Pan D Capsule Uses in Hindi
Pan D Capsule मेडिसन खासकर नॉसिया , वोमैटिंग , हर्ट बर्न को रिलीज करने के काम आता है ये ऐसे क्लास का मेडिसन है जिसके अंदर दो प्रकार के Composition Domperidone (30mg) + Pantoprazole (40mg) होते है| pan d capsule का manufacturer Alkem laboratories Ltd.
pan d capsule price | pan d 15 capsule price :-
Pan D Capsule का price 190 रुपया है जिसमे आपको 15 कैप्सूल यानी एक स्ट्रिप मिलते है|
Pan D Capsule benefits in hindi | Pan D Capsule का लाभ
Pan D Capsule का लाभ क्या है ?
पंटोप्रजोल 40mg या Pan D कैप्सूल जो है वो प्रोटोन पंप इन्हिबिटर्स क्लास का मेडिकेशन है । पंटोप्रजोले के बारे में जब फार्माकोलॉजी में अध्ययन करते है ये प्रोटोन पंप इन्हिबिटर्स जिसको हम शॉर्ट में PPI भी कहते है
इस क्लास के मेडिसन स्पेशली:–
- आपके शरीर के अंदर जो एसिड की मात्रा बढ़ती उसको कम करने की काम करती है
- ऐसे मेडिसन है जो को डिक्रीज करती है stomach में एसिड प्रोडक्शन को ।
- खासकर जो एसिडिटी रिलेटेड प्रोब्लम होती है या एसिड रिफ्लिक्स की प्रोब्लम होती है तो उसको ट्रीट करती है पंटाप्रजोल ।
Pan D Capsule Dose | Pan D Capsule की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका:–
Table of Contents
- 1 Pan D Capsule Dose | Pan D Capsule की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका:–
- 2 Pan D Capsule Uses in hindi | Pan D Capsule का उपयोग
- 3 Pan D Capsule का उपयोग कहा कहा किया जाता है? :-
- 4 Pan D Capsule Side Effects | Pan D Capsule के साइड इफ़ेक्ट क्या-क्या है :–
- 5 Pan D Capsule से सावधानी एवं चेतावनी :-
- 6 Pan D Capsule Uses कब ना करना चाहिए | Pan D Capsule का उपयोग कब नहीं करे :-
- 7 Related
Pan D Capsule दिन में एक बार ही लेना काफी है वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शारीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दीया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दीया जाता है लिकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधर होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता ।
आवस्था | खुराक(Dose) |
किशोरावस्था |
|
वियास्कआवस्था |
|
बुजुर्ग आवस्था |
|
इसे भी पढ़े :- benadon 40 mg uses (बेनाडोन टैबलेट) का उपयोग क्या है और कैसे करें?
Pan D Capsule Uses in hindi | Pan D Capsule का उपयोग
Pan D Capsule जो है वो खासकर नॉसिया, वोमेटिंग, छाती में जलन को रोकने के लिए दिया जाता है Pan D कैप्सूल के अंदर Domperidone 30mg साथ ही Pantoprazole 40mg स्ट्रैंथ में Pan D कैप्सूल के अंदर उपस्थित होता है ये कैप्सूल लंबे समय तक बॉडी में रिलीज़ होती है । Pan D जो है यह Pan D Capsule का ब्रांड नाम है ।
- डॉम्परीडोन :- Pan D कैप्सूल डॉम्परीडोन को एंटी sickness मेडिसन भी कहा जाता है जो नॉसिया वोमेटिंग को ट्रीट करता है
- D2 receptor antagonist:– Pharmacologically वो D2 receptor antagonist dopamine की जो टाईप–2 रिसेप्टर होती है उनको ब्लॉक करके अपना फार्माकोलॉजी collection देती है
- Comed undar antiematic class:– Pan D कैप्सूल एंटीमैटिक भी कहा जाता है जो नॉसिया, वोमेटिंग को प्रीवेंट करता है Pan D कैप्सूल sickness की फीलिंग को रोकने में भी मदद करता है।
Pan D Capsule का उपयोग कहा कहा किया जाता है? :-
- वोमेटिंग या नॉसिया में उपयोग किया जता है।
- peptic ulcer disease को Pan D कैप्सूल ट्रीट करती है ।
- gastro esophageal reflux disease ( GERD ), इसका जो प्रोब्लम होता है जो पेट के अंदर गैस बनता है वो पेट के ऊपर यानी एसोफेजियल की ओर आना । जिसके कारण सीने में जलन होती है , खट्टे डकार आती है तो ये सभी कंडिशन को ट्रीट करने के लिए Pan D कैप्सूल का उपयोग किया जाता है ।
- excess acid पेट के अंदर बन रहा है तो उस वक्त ये कॉम्बिनेशन यानी Pan D कैप्सूल काफी असरदार साबित होता है ।
- Zollinger ( Zollinger ) Ellison सिंड्रोम में Pan D कैप्सूल use किया जाता है ।
- Relieve symptoms of acid reflux :– acid reflux के symptoms को रिलीव करने में Pan D कैप्सूल का उपयोग किया जाता है।
- डुडेनल अल्सर के बचाव में Pan D कैप्सूल का उपयोग किया जाता है।
- गैस्ट्रिक एसिड रिलेटेड जो भी प्रोब्लम होती है उसमें Pan D कैप्सूल का उपयोग कर सकते हैं ।
- हार्टबर्न यानी छाती में जलन के समय Pan D कैप्सूल ले सकते है ।
- difficulty swallowing यानी निगलने में परेशानी आ रही है तो Pan D कैप्सूल का उपयोग कर सकते है ।
- परसिस्टेंट कफ के वक्त Pan D कैप्सूल असरदार होता है
- Pan D कैप्सूल मदद करती है healing of the stomach और पेट में गैस के कारण एसोफेगस डैमेज में।
- ulcer को बचाने में Pan D कैप्सूल मदद करता है।
- लंबे समय तक एसिड रिफ्लक्स होने के कारण एसोफैगस में कैंसर हो सकती है इसलिए एसिड रिफ्लक्स की समस्या को दूर करने के लिए Pan D कैप्सूल का उपयोग किया जाता है एसिड रिफ्लक्स की समस्या दूर हो जाने के बाद कैंसर का भी इलाज हो जाता है।
- ये सभी Pan D कैप्सूल का बेसिक यूज है।
Pan D Capsule Route | पैन डी कैप्सूल का Route :-
Pan D Capsule orally लिया जाता है ।और prescription base self medication नहीं करना चाहिए ।
Pan D Capsule Mechanism | Pan D Capsule कैसे काम करता है:-
Pan D Capsule मेडिसन के अंदर जो प्रोटोन पंप होता है वो स्पेशली H+ जो गैस्ट्रिक area के अन्दर पम्प करने का काम करती है और वहां पर जो क्लोरोन उपस्थित होता है वो दोनो के कॉम्बिनेशन से Hcl बनता है जो हमारा स्टमक एसिड है तो इस तरह से जो स्टमक के parietal cell होता है वो हाइड्रोक्लोरिक एसिड या गैस्ट्रिक एसिड या स्टमक एसिड बनाती है तो उस वक्त ये पंप H+, K+, ATPAS पंप भी कहलाता है शॉर्ट में इसे प्रोटोन पंप कहा जाता है तो Pan D कैप्सूल मेडिकेशन प्रोटोन पंप को इन्हिबिटर कर देता है अगर प्रोटोन पंप काम नहीं करेगा तो जो H+ आ रहा है वहा पर आना बंद हो जायेगा और बिना H+ के सिर्फ क्लोराइड ही बच जायेगा सिर्फ क्लोराइड से hcl नही बनेगा और स्टमक एसिड का प्रोडक्शन धीरे धीरे कम हो जाता है और साथ ही डॉपमेरिडोन जो है वो एंटीमैटिक्स के तौर पर काम करती है और नॉसिया , वोमेटिंग के feels को कम कर देती है और डोंपरीडोन रिसेप्टर्स को ब्लॉक कर देती है तो इस तरह से Pan D कैप्सूल मेडिसन काम करती है ।
Pan D Capsule Side Effects | Pan D Capsule के साइड इफ़ेक्ट क्या-क्या है :–
- पेट खराब होना
- कांस्टीपेशन यानी कब्ज होना
- पेट दर्द होना
- सिर दर्द
- नॉसिया, वोमेटिंग
- Dizziness
- Felling being sick
- किडनी डैमेज
Pan D Capsule से सावधानी एवं चेतावनी :-
Pan D Capsule Uses कब ना करना चाहिए | Pan D Capsule का उपयोग कब नहीं करे :-
- जब डायरिया हुआ है और डायरिया का रीजन क्लोस्ट्रीडियम डिफिसिल बैक्टीरिया हो उस वक्त आप Pan D कैप्सूल का यूज न करे ।
- अगर आपके शरीर में विटामिन B12 की कमी हो तो ऐसी कंडिशन में Pan D कैप्सूल को avoide करे ।
- अगर ब्लड में low ammount में मैग्नीशियम हो तो Pan D कैप्सूल से दूर ही रहे ।
- अगर आपके पास Interstital नेफ्राइटिस या किडनी inflammation जैसी समस्या हो तो Pan D कैप्सूल अवॉइड करे ।
- सब क्यूटेनियस लुपुस erythematosus an autoimmune disease में Pan D कैप्सूल से दूर रहे ।
- osteoporosis या broken bone में भी ये Pan D कैप्सूल से दूर रहें ।
क्या प्रेग्नेंसी के दौरान Pan D Capsule को लेना चहिए :-
Pan D Capsule प्रेग्नेंसी में recommended नहीं है क्योंकि प्रॉपर इसकी सेफ्टी का कोई एविडेंस नहीं है लेकिन प्रेग्नेंसी में nausea, वोमेटिंग तो आप ओमेप्राजोल यूज कर सकते हैं या फिर एंटासिड सिरप आती है उसका उपयोग कर सकते है ।
इसे देखें :– Anti d injection का उपयोग,साइड इफ़ेक्ट,लाभ,खुराक और गर्भावस्था में योगदान क्या है ?
QNA Pan D Capsule से जुरे सवाल और जबाब
Q. ) Pan D का प्रभाव गुर्दो यानी किडनी पर क्या होता है ?
Ans:– Pan D से किडनी पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है इसलिए दावा के सेवन से पहले डॉक्टर से संपर्क करें ।
Q. ) Pan D का लीवर पर क्या असर होता है ?
Ans:– Pan D लीवर पर बुरा असर डाल सकती है इसलिए दावा लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें ।
Q. ) क्या Pan D कैप्सूल स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए ठीक है ?
Ans:– स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर घातक प्रभाव कर सकती है pan D कैप्सूल। इसलिए डॉक्टर से संपर्क करें फिर कोई भी मेडिसन लें।
Q. ) ह्रदय पर Pan D का प्रभाव क्या होता है ?
Ans:–ह्रदय पर कुछ ही मामलों में Pan D का विपरीत प्रभाव पड़ता है लेकिन यह प्रभाव बहुत कम होता है जिससे कोई परेशानी नहीं होती है।

Hello I am the author and founder of Self Care. I have been blogging since 2020. I am a pharmacist. I have good knowledge related to medicine, so I can give information about medicine to people like:- Use of medicine, benefits, side effects, how it works, and what is the normal dosage. I share all this. If you have any questions or suggestions, you can connect with us through the Contact Us page.