Darolac Capsule uses in Hindi । Darolac Capsule के उपयोग व फायदे :-
हैलो दोस्तों Darolac Capsule uses in Hindi आर्टिकल में हम बात करेंगे की Darolac Capsule क्या है। Darolac Capsule कैसे काम करता है । Darolac Capsule का उपयोग क्या है । Darolac Capsule का सामान्य dose क्या है । Darolac Capsule के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप आर्टिकल हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Darolac Capsule से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।
डैरोलैक कैप्सूल के बारे में। Darolac Capsule in hindi :–
डैरोलैक एक डॉक्टर के पर्चे की दवा है जिसे डायरिया (दस्त) के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है।यह दवा एक प्रोबायोटिक है और यह आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बनाए रखने का काम करती है जो एंटीबायोटिक के इस्तेमाल के बाद या आंतों के संक्रमण के कारण बिगड़ सकते हैं।
डैरोलैक कैप्सूल क्या है? | what is Darolac Capsule in Hindi :-
Table of Contents
- 1 डैरोलैक कैप्सूल क्या है? | what is Darolac Capsule in Hindi :-
- 2 डैरोलैक कैप्सूल की सरंचना या सामग्री । Darolac Capsule ingredients in hindi :–
- 3 डैरोलैक कैप्सूल कैसे काम करती है? | how Darolac Capsule work in Hindi :-
- 4 डैरोलेक कैप्सूल के फायदे और उपयोग । Darolac Capsule Benefits & Uses in Hindi :–
- 5 डैरोलेक कैप्सूल की खुराक । Darolac Capsule Dosage in Hindi :-
- 6 डैरोलैक कैप्सूल के नुकसान या दुष्प्रभाव। Darolac Capsule side effect in Hindi :-
- 7 डैरोलैक कैप्सूल के अन्य विकल्प |Substitutes for Darolac Capsule in Hindi :-
- 8 डैरोलैक कैप्सूल का सेवन करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? | How does Darolac Capsule work in Hindi :-
- 9 Darolac का इस्तेमाल कैसे करे?
- 10 डैरोलैक कैप्सूल के चिकित्सीय उपयोग । Darolac Capsule medicine Uses in Hindi :-
- 11 FAQ : डैरोलैक कैप्सूल से जुड़े सवाल जवाब ?
- 12 Related
डैरोलैक कैप्सूल ( Darolac Capsule uses in hindi ) एक प्रकार का एंटीबॉयोटिक क्लास का ड्रग यानी दवा है। इस दवा के सेवन से हमे कई तरह के दर्द की समस्या से छुटकारा मिलता है। यह मुख्य रूप से कब्ज और दस्त ( डायरिया) जैसी आँतों सम्बन्धित परेशानियों को नियंत्रण या इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। इसकी ज्यादा खुराक लेने पर पेट दर्द और तीव्र विषाक्तता प्रमुख दुष्प्रभाव होते हैं।
डैरोलैक कैप्सूल ना सिर्फ एंटीबायोटिक का कार्य करती है, बल्कि यह हमारे पाचन तंत्र को भी सुचारू रूप से चलाने का कार्य करती है। इस दवा के सेवन से आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है। यह दवा आपके गैस की समस्या में भी काफी लाभदायक सिद्ध होता है।
डैरोलैक कैप्सूल की सरंचना या सामग्री । Darolac Capsule ingredients in hindi :–
अब हम जानेंगे डैरोलैक कैप्सूल को बनाने में किन किन सामग्री यानी चीजों का उपयोग किया जाता है। तो चलिए जानते है,
- Lactobacillus Acidophilus ( लैक्टोबैसिलस एसिडोफिलस)
- Saccharomyces Boulardii ( सक्रोमायसेस बुलार्डी )
- Lactobacillus Rhamnosus ( लैक्टोबैसिलस रहमनोसिस )
- लैक्टोबैसिलस हम्नोसस ।
- बिफीडोबैक्टीरियम लोंगम ।
डैरोलैक कैप्सूल कैसे काम करती है? | how Darolac Capsule work in Hindi :-
सबसे पहले तो डैरोलैक कैप्सूल ( Darolac Capsule uses in Hindi ) एंटीबायोटिक के रूप में कार्य करती है। Darolac Capsule में पाये जाने वाले सामग्री जो है जैसा की मैं ऊपर सामग्री के बारे में बता चुकी हूं। जो है Longum लोंगम, Lactobacillus Acidophilus, Lactobacillus Rhamnosus, Saccharomyces Boulardii ये सभी मुख्य रूप से Darolac Capsule जो है शरीर में पैदा होने वाले हानिकारक जीवाणु की वृद्धि को नियंत्रण करने या फिर उनको मारने का काम करता है। यह हमारे शरीर के लिए हानिकारक जीवाणुओं को बढ़ने से रोकता है और शरीर के लिए लाभदायक जीवाणुओं को नष्ट होने से रोकने में मदद करता है। तो इस तरह से Darolac Capsule काम करती है।
डैरोलैक कैप्सूल के निर्माण के बारे में :–
अगर इस दवा के निर्माण की बात करे, तो डैरोलैक कैप्सूल का निर्माण Aristo Pharmaceuticals Ltd एरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है। एंटीबायोटिक होने के कारण यह हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। किसी भी तरह के संक्रमण को एंटीबायोटिक खत्म करने का कार्य करता है।
डैरोलेक कैप्सूल के फायदे और उपयोग । Darolac Capsule Benefits & Uses in Hindi :–
Darolac Capsule का उपयोग निम्न रोगों के उपचार में किया जाता है:
- खुजली
- आंत्रशोथ
- कोलाइटिस
- दस्त
- अपच
- वेंटीलेटर-संबंधी निमोनिया (VAP)
- आंत जीवों को सामान्य करता है
- आंतों का उपकला
- एंटीबायोटिक से संबंधित दस्त
- मूत्र मार्ग में संक्रमण
- शिशुओं में साल्मोनेलोसिस
- योनि में खमीर संक्रमण
- बच्चों में रोटावायरस दस्त
- नवजात में नेक्रोटाइज़िंग एंटरोकोलाइटिस
- लैक्टोज असहिष्णुता आदि में उपयोग किया जाता है।
इसे भी पढ़े :-
- Nise tablet uses in Hindi । नाइस 100 mg टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान क्या है?
- dytor 10 uses in hindi । डायटोर 10 टैबलेट का उपयोग, फायदा और नुकसान क्या हैं?
- Zincovit Tablet uses in Hindi । जिंकोविट टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान क्या है?
डैरोलेक कैप्सूल की खुराक । Darolac Capsule Dosage in Hindi :-
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो nise tablet uses in Hindi फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । लेकिन कुछ मामलों में खुराक कुछ इस प्रकार होता है–
Darolac कैप्सूल को आप दिन में एक बार ले सकते हैं। अधिक प्रोब्लम होने पर 12 घंटे के अंतराल में दिन में दो बार उपयोग कर सकते है। Darolac Capsule का उपयोग आप भोजन करने के बाद या उसके पहले भी कर सकते हैं। यह मरीज के रोग पर निर्भर करता है। इस दवा के अवशोषण भोजन के सेवन से नहीं जुड़ा है। किन्तु यदि आपको गैस्ट्रिक की समस्या है तो आपको इस दवा को भोजन करने के बाद ही लेना चाहिए।
आपको इस दवा के प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
डैरोलैक कैप्सूल के नुकसान या दुष्प्रभाव। Darolac Capsule side effect in Hindi :-
यदि आप किसी दवा का प्रयोग कर रहे हैं तो उसके फायदों के साथ ही उससे होने वाले दुष्प्रभवों के लिए भी तैयार रहना चाहिए। यह अक्सर नहीं होते हैं परन्तु जब भी आपको निम्न में से कुछ लक्षणों का पता चले तो आपको तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए और उन्हें इन साइड इफेक्ट के बारे में विस्तार से बताना चाहिए।
- शरीर में सूजन
- पेट फूलना
- तेज बुखार
- सिर का चकराना
- मतली या उल्टी आना
- थोड़ी—थोड़ी देर में पेट फूलना
- बेचैनी
- खुजली होना
- लगातार खांसी
- सांस लेने में परेशानी
- चेहरे का सूज जाना
- ठंड लगना
- शरीर में लाल चकते निकलना आदि हो सकते है।
डैरोलैक कैप्सूल के अन्य विकल्प |Substitutes for Darolac Capsule in Hindi :-
Darolac Capsule के आलावा मार्केट में और भी कई अन्य दवाई उपलब्ध हैं, जिसका सेवन आप इन समस्याओं में कर सकते है, लेकिन आपको किसी भी दवा का सेवन किसी भी रोग में करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लेनी है। नीचे उन सभी दवाइयों के नाम दिए गए, जिसका उपयोग आप डैरोलैक कैप्सूल के जगह दूसरे कैप्सूल के विकल्प के रूप में कर सकते है।
- Darolac Plus Tabet
- Darolac Plus Sachet
- Darolac Capsule
अन्य दवाओं के साथ डैरोलैक कैप्सूल के नकारात्मक प्रभाव। Darolac Capsule Severe Interaction with Other Drugs in Hindi :–
इन दवाओं के साथ डैरोलैक कैप्सूल का सेवन करने से हमे कई तरह के रोगों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए darolac का उपयोग करने के टाइम निम्न दवाई का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- Diamox Tablet
- Epsolin 100 Tablet
- Epsolin ER 300 Tablet
- Eptoin 300 ER Tablet
- Epsolin 300 Tablet
- Iopar SR Capsule
- Acetamide 250 Mg Tablet
- AC Mox Tablet
- Ascoril C Syrup
- Codistar 4 Mg/10 Mg Syrup
- Grilinctus CD Syrup
- Tossex Antitussive Cough Syrup
डैरोलैक कैप्सूल का सेवन करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? | How does Darolac Capsule work in Hindi :-
- लीवर या गुर्दे में किसी तरह का समस्या होने पर आपको पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। उनके अनुसार ही इस दवा का सेवन करना चाहिए।
- डैरोलैक कैप्सूल का सेवन बच्चों को कराने से पहले आपको किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के अनुमति के इस दवा का बच्चों को ना कराएं।
- अगर आप किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे है, तो निसिप टैबलेट का सेवन करने से पहले आपको इस दवा के अन्य दवा के रिएक्शन के बारे में जान लेना चाहिए।
- गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिला को इस दवा का सेवन करने से पूर्व डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।
इसे भी पढ़े :-
- Albendazole tablet uses in Hindi। अल्बेंडाजोल टैबलेट के उपयोग, फायदा और नुकसान?
- Zerodol SP Tablet के फायदा, नुकसान और उपयोग? | Zerodol SP Tablet uses in Hindi
- omee tablet uses in hindi | ओमी टैबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान क्या है?
Darolac का इस्तेमाल कैसे करे?
- आप कैप्सूल को सीधे किसी तरल पदार्थ जैसे पानी, दूध के साथ सीधे निकल लें इसे चबाने से बचें।
- यदि आप इसका सिरप प्रयोग कर रहे हैं तो याद रहे की इसको पीने से पहले सिरप की बोलत को अच्छी तरह से हिला लें।
- यदि आप Darolac Capsule का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको डॉक्टर द्वारा बताये गये निर्देशों को पालना करना चाहिए और इस कोर्स को भी पूरा करना चाहिए तभी आपको इस दवा के सभी फायदे हो सकते हैं।
- यदि आपको किसी दवा से एलर्जी है तो आपको इस दवा के प्रयोग से पहले डॉक्टर को उस बारे में बताना चाहिए।
- आप यह सुनिश्चित करें कि आप इस दवा का कोर्स पूरा करें। यदि आपको इस दवा के प्रयोग से कुछ साइड इफेक्ट हो रहे हैं तो तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें।
- इस दवा का प्रयोग करने वाले रोगी को डॉक्टर द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए। इसकी अधिक या कम मात्रा का सेवन न करें जितनी मात्रा डॉक्टर द्वारा बताई गई है उतनी ही मात्रा का आपको सेवन करना चाहिए।
किन रोगों से ग्रस्त व्यक्ति को डैरोलैक कैप्सूल का सेवन नहीं करना चाहिए | Darolac Capsule Contraindications in Hindi :-
- कई प्रकार के रोग में इस दवा का सेवन करने से बचना चाहिए. इससे आपको फायदा के जगह नुकसान भी हो सकता है. अगर आप नीचे दिए गए रोग में इस दवा का इस्तेमाल करते है, तो आपको पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. ऐशा ना करने से मरीज को कई अन्य समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
- एलर्जी :– डैरोलैक कैप्सूल का सेवन उन लोगो को नहीं करना चाहिए, जिनको इस दवा में मौजूद किसी भी घटक से एलर्जी हो। क्यूंकि इससे इनमे मौजूद किसी घटक आपके शरीर में जाकर रिएक्शन कर जाते हैं, जिससे उल्टे के साथ साथ कई तरह के अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।
- आईबीडी :– यह ( Inflammatory bowel disease ) समस्या में हमारे पाचन तंत्र में सूजन हो जाता है। इस समस्या को क्राउन disease के नाम से भी जाना जाता है। इस समस्या से ग्रस्त व्यक्ति को डैरोलैक कैप्सूल का सेवन करने से बचना चाहिए।
- डिप्रेशन :– अगर कोई डिप्रेशन का मरीज डैरोलैक कैप्सूल का उपयोग करता है, तो उस मरीज को पहले डॉक्टर से इसकी जानकारी लेनी चाहिए। क्यूंकि डिप्रेशन के मरीज के लिए यह खतरनाक साबित होते है। यह मरीज की समस्या को कम करने की जगह ज्यादा कर सकते है।
डैरोलैक कैप्सूल के चिकित्सीय उपयोग । Darolac Capsule medicine Uses in Hindi :-
डैरोलैक कैप्सूल ( Darolac Capsule uses in Hindi ) का उपयोग कई प्रकार के चिकित्सीय रोग में किया जाता है।
- डस्ट :– डस्ट को हम डायरिया या लूज मोशन के नाम से भी जानते है। इसमें हमार शरीर से बार बार मल त्यागना पड़ता है। इसमें हमारे शरीर से पानी की तरह पतला मल निकलता है। बाजार में इस समस्या के अनेक दवा उपलब्ध है। लेकिन ज्यादातर मामलों में इस समस्या में मरीज को दवा खाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- यह अपने आप ठीक हो जाती है। लेकिन कई बार समस्या के अधिक बढ़ जाने से दवा खाना ही पड़ता है, जिससे हम समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा पा सकें। डैरोलैक कैप्सूल इस समस्या से छुटकारा दिलाने की एक बेहतरीन औषधि है। इस दवा से आपको बहुत जल्द इस समस्या में राहत मिलती है।
- हाई ब्लड प्रेशर :– यह महिला और पुरषों मैं होने वाले एक सामान्य समस्या है। इसमें हमारी धमनियों में वक्त के साथ दबाव बढ़ता है। यह धीरे धीरे इतना बढ़ जाता है, कि आगे चलकर कई तरह की समस्याओं को जन्म देता है।
- डैरोलैक कैप्सूल हमारे ब्लड प्रेशर की नियंत्रित करने का भी कार्य करता है। लेकिन इस दवा का उपयोग केवल उन मरीजों को ही करना चाहिए, जिनका ब्लड प्रेशर अधिक हो। कम ब्लड प्रेशर वाले लोगों को इस दवा का सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह आपके ब्लड प्रेशर को और भी कम कर सकता है।
- एडीएचडी :– ADHD एक तरह का मानसिक विकार है, जिसमे मनुष्य एक काम पर अधिक देर तक ध्यान नहीं दे पाता है।इसमें और भी कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसमें आपका व्यवहार भी चिड़चिड़ा सा हो जाता है। यह समस्या सबसे अधिक बच्चों और किशोर में अधिक होती है।बुजुर्ग में यह समस्या नहीं होती है। यह एक ऐसी समस्या होती है, जिसमे हमारे मन में अनेक तरह के विचार उत्पन्न होते रहता है, जिसपर हमारा किसी तरह का नियंत्रण नहीं होता है। डैरोलैक कैप्सूल हमारे मन को स्थिर कर इन रोगों से छुटकारा दिलाने का कार्य करता है।
डैरोलैक कैप्सूल का मूल्य । Darolac Capsule price in Hindi :–
- Darolac Capsule के मूल्य की बात करे, तो इस दवा के एक स्ट्रिप की कीमत ₹97 रुपए होता है जिसमे 10 गोलियां उपलब्ध होती है।
- इस दवा पर भारत में किसी तरह का प्रतिबन्ध नहीं है, जिसके वजह से इसे आप आसानी से खरीद सकते है। इस दवा के बिक्री पर भी किसी तरह का प्रतिबन्ध नहीं है। लेकिन इस दवा का सेवन 12 साल से कम उम्र के बच्चो को डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन कराना चाहिए।
Darolac किन किन रूप में उपलब्ध होता है?
आपको बाजार में Darolac तीन रूपों मिलती है
- कैप्सूल,
- पाउच
- सिरप
- इन तीनों में से आप किसी भी एक का सेवन कर सकते हैं।
Darolac Tablet का स्टोर कैसे करे?
- Darolac Tablet को स्टोर स्वच्छ और सूखे जगह पर रखे । लाइट से दूर रखे। बच्चे और जानवरों से भी इसे दूर रखें। Date को एक्सपायर होने से पहले उपयोग करे। इधर उधर नहीं फेंके।
FAQ : डैरोलैक कैप्सूल से जुड़े सवाल जवाब ?
1. डैरोलैक कैप्सूल का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए?
Ans :– डैरोलैक कैप्सूल ( Darolac Capsule uses in Hindi ) का सेवन आपको तब तक करना चाहिए जब तक आप समस्या से छुटकारा ना पा लें। लेकिन अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
2. डैरोलैक कैप्सूल का सेवन कब करना चाहिए?
Ans :– डैरोलैक कैप्सूल का सेवन आप खाना खाने के बाद दूध या हल्के गुनगुने पानी के साथ कर सकते । इसका सेवन आपको एक दिन में 2 बार करना चाहिए।
3. क्या डैरोलैक कैप्सूल के सेवन से मुझे इसकी लत लग सकती है?
Ans :– नहीं, डैरोलैक कैप्सूल का सेवन करने से लत लगने की समस्या उत्पन्न नहीं होती है।
4. क्या डैरोलैक कैप्सूल सेवन शराब के साथ किया जा सकता है?
Ans :– नहीं, डैरोलैक कैप्सूल ( Darolac Capsule uses in Hindi ) का सेवन शराब के साथ नहीं किया जाना चाहिए।
5. क्या डैरोलैक कैप्सूल का सेवन बच्चो के लिए सुरक्षित है?
Ans :– नहीं, डैरोलैक कैप्सूल का सेवन बच्चो को कराने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लेना चाहिए।
6. क्या Darolac कैप्सूल आंतो में इलेक्ट्रोलाइट्स के अत्यधिक स्त्राव को कम करता है?
Ans :– हां, Darolac कैप्सूल आंतो में इलेक्ट्रोलाइट्स के अत्यधिक स्त्राव को कम करता है। यह हमारे शरीर पोषक तत्वों की वृद्धि करता है, जिससे हमारा पाचन तंत्र मजबूत हो जाता है । यह इलेक्ट्रोलाइट्स हमारे उल्टी होने की प्रक्रिया को सक्रिय कर देता है। और डिटेल में जानने के लिए आर्टिकल को पढ़े।
7. डैरोलैक शरीर का वजन बढ़ाने में सहायक हैं?
Ans :– डैरोलैक कैप्सूल ( Darolac Capsule uses in Hindi ) का सेवन करने से हमारा शरीर पूरी तरह से रोग मुक्त हो जाता है, इस दवा के आपके वजन का कोई लेना देना नहीं है।
8. क्या डैरोलैक कैप्सूल का सेवन हमारे शरीर के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है?
Ans :– हां, डैरोलैक कैप्सूल का सेवन हमारे शरीर के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है, अधिक जानकारी ले लिए आप किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते है।
9. क्या मानसिक समस्याओं के इलाज में डैरोलैक कैप्सूल का इस्तेमाल किया जा सकती है?
Ans :– नहीं, आप कभी भी डैरोलैक कैप्सूल का सेवन मानसिक समस्याओं के इलाज में नहीं कर सकते है।
10. ह्रदय पर डैरोलैक कैप्सूल का क्या का प्रभाव पड़ता है?
Ans :– ह्रदय पर इस दवा का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है इसलिए डैरोलैक कैप्सूल सेवन आपके हृदय के लिए सामान्य है।लेकिन आपको इस दवा का सेवन करने के बाद किसी तरह की असहजता महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।
11. क्या Darolac Capsule की बिक्री भारत में लीगल तरीके से होती है?
Ans :– इस दवा की बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है।
12. क्या Darolac Capsule से मासिक धर्म में कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है?
Ans :– नहीं. मासिक धर्म में इसकी प्रक्रिया सामान्य है। लेकिन अगर आप मासिक धर्म के दौरान इस दवा का सेवन कर रहे है, तो आपको पहले किसी मासिक धर्म के विशेषज्ञ से परामर्श कर लेना चाहिए।
13. Darolac Capsule की गोलियों के सेवन के बीच समय का अंतर क्या होना चाहिए?
Ans :– आप जिस भी वक्त इस दवा का सेवन करें, उससे कम से कम 6 घंटे बाद दूसरे गोली का सेवन करे।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)
Your information is good, Thank you.