dytor 10 uses in hindi । डायटोर 10 टैबलेट का उपयोग, फायदा और नुकसान क्या हैं?

dytor 10 uses in hindi । डायटोर 10 टैबलेट का उपयोग, फायदा और नुकसान क्या हैं?
Rate this post

dytor 10 uses in hindi :–
हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे dytor 10 uses in hindi के बारे में, जिसमें हम जानेंगे की dytor 10 tablet क्या हैं? । dytor 10 tablet का उपयोग और फ़ायदा क्या हैं। dytor 10 tablet का सामान्य डोज क्या हैं। dytor 10 tablet के साईड इफेक्ट क्या हैं। और dytor 10 tablet से जुड़ी सावधानी और चेतावनी क्या है। तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे। तो चलिए जानते हैं।

dytor 10 tablet uses in hindi :–

डायटोर 10 टैबलेट एक प्रकार का डाईयूरेटिक्स टैबलेट हैं। जिसका उपयोग किडनी और लिवर रोग से पीड़ित व्यक्ति करते हैं। जैसे जब कोई व्यक्ति के शारीर में अधिक पानी हो जाता है जिसके कारण सूजन हो जाती हैं तो उसको कम करने में dytor 10 tablet का उपयोग किया जाता हैं। और भी कई कारण है। जैसे ब्लडप्रेशर को कम करने मे भी इस दवा का उपयोग किया जाता हैं।

डायटोर 10 टैबलेट Cipla company द्वारा बनाया जाता है। जिसके अंदर 1 स्टिप में 15 गोली होता है। इसके अंदर सामग्री होती है टॉर्सिमाइड 10mg। जिसका उपयोग high BP में उपयोग किया जाता हैं। और भी बहुत उपयोग है जिसके बारे में आगे बात करेंगे।

dytor 10 क्या है । What is dytor 10 uses in hindi :–

dytor 10 एक वॉटर टैबलेट है। जो की डाक्टर की पर्ची पर ही दिया जाता है। इसका उपयोग लिवर, किडनी जैसी समस्या और हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में उपयोग किया जाता है। इस दवाई को मूत्रवर्धक नाम से भी जाना जाता है और जिन लोग का ब्लड प्रेशर अधिक रहता है। यह दवाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए एक बेहतरीन है।

dytor 10 tablet में कौन कौन सामग्री या घटक होता है । dytor 10 tablet ingredients in Hindi :–

dytor 10 tablet को बनाने में उपयोग किए जाने वाले सामग्री या द्रव्य घटक का नाम नीचे दिए गए हैं।

  • Torsemide 10 mg

dytor 10 tablet कैसे काम करता है? | How does dytor 10 tablet work in Hindi :–

जैसा कि ऊपर में बताया गया आपको की dytor 10 मे उपयोग होने वाले मुख्य घटक के रूप में Torsemide का उपयोग किया जाता है। Torsemide शरीर के अंदर मे जाकर किडनी के ऊपर प्रभाव डालता है। और यूरिन के लेवल को कम करने का कार्य करता है। जिससे शरीर में बना सूजन कम हो जाता हैं। इस प्रकार dytor 10 tablet काम करता है।

dytor 10 tablet का उपयोग और फ़ायदा । dytor 10 tablet uses in hindi :–

dytor 10 tablet का उपयोग मुख्य रूप से निम्नलिखित बीमारियों के इलाज अथवा रोकथाम के लिए किया जाता है। जैसे :–

dytor 10 tablet के साइड इफेक्ट्स । Side effects of Dytor 10 Tablet in Hindi :–
dytor 10 tablet के साईड इफेक्ट या दुष्प्रभाव निम्नलिखित है।

  • सिरदर्द
  • कब्ज
  • निम्न रक्तचाप
  • प्यास
  • उल्टी
  • चक्कर आना
  • उनींदापन
  • दस्त
  • मांसपेशियों में ऐंठन

इत्यादि अगर आपको इसमें से कोई भी लक्षण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श ले।

dytor 10 tablet की डोज, खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका । dytor 10 tablet Dosage in Hindi :

dytor 10 tablet डोज की बात करे तो आपको पता ही होगा कोई भी दावा दिए जाता है। तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1.प्रोब्लम
2.आयु
3.रोगी का बीमारी कितना गंभीर है।
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट या कैप्सूल के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दीया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दीया जाता है लिकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधर होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता है।
डायटोर 10 टैबलेट को खाने के साथ या भूखे पेट भी ले सकते हैं
अगर आप डायटोर टैबलेट लेना भूल जाएं तो?
अगर आप डायटोर 10 टैबलेट निर्धारित समय पर लेना भूल गए हैं तो जितनी जल्दी हो सके इसे ले लें.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *