Zerodol th 4 tablet uses in hindi Meaning :–
Table of Contents
- 1 Zerodol th 4 tablet uses in hindi Meaning :–
- 2 zerodol th 4 tablet uses in hindi आइए विस्तारपूर्वक देखते है :–
- 3 zerodol th 4 tablet का उपयोग । zerodol th 4 tablet uses in hindi :–
- 4 zerodol th 4 tablet का खुराक । zerodol th 4 tablet dose in hindi :–
- 5 किन परिस्थितियों में zerodol th 4 tablet का उपयोग नहीं करना चाहिए?
- 6 zerodol th 4 tablet का साइड इफेक्ट । zerodol th 4 tablet side effects in Hindi :–
- 7 Zerodol th 4 tablet का लाभ । zerodol th 4 tablet benifits in Hindi:–
- 8 Related
zerodol th 4 tablet uses in hindi एक नॉन स्टेरॉयडल एंटी इंफ्लेमेटरी क्लास की दवाई है जो एनाल्जेसिक प्रवृत्ति रखती है जिससे दर्द में आराम मिलता है । zerodol th 4 tablet कई दवाओं से मिलकर बना है मुख्य रूप से दो दवाई का कॉम्बिनेशन होता है पहला, Aceclofenac जो की पेंकिलर है और दूसरा Thiocolchicoside जो की muscles relaxent यानी मांसपेशी को रिलैक्स करके दर्द यानी पीड़ा को कम करती है । Zerodol th 4 tablet uses in hindi यह डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली दवा है, जो कैप्सूल,टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। Zerodol th 4 tablet use in hindi यह दवा का उपयोग विशेष रूप से ऑस्टियोआर्थराइटिस, मांसपेशियों में दर्द का इलाज करने के लिए किया जाता है। इस दवाई Zerodol th 4 tablet use in hindi अन्य समस्या में भी काम लिया जा सकता है।
zerodol th 4 tablet uses in hindi आइए विस्तारपूर्वक देखते है :–
zerodol th 4 tablet uses in hindi Aceclofenac और Thiocolchicoside ये दोनो कॉम्बिनेशन होकर एक ब्रांड दावा बनता है जिसका नाम zerodol th 4 tablet है जो की आजकल काफी लोकप्रिय है। जिसका इस्तेमाल मांसपेशियों में ऐंठन से होने वाले दर्द के इलाज में किया जाता है । यह मांसपेशियों की हलचल को बढ़ता है । और मांसपेशी की ऐंठन से जुड़े दर्द और पीड़ाओं से राहत प्रदान करता है।
zerodol th 4 tablet का स्ट्रैंथ:–
- zerodol th 4 का दो अलग अलग स्ट्रेंथ है–
पहला में, - Aceclofenac –100mg
- Thiocolchicoside – 4mg
दूसरा में, - Aceclofenac –100mg
- Thiocolchicoside – 8mg
इस टेबलेट के कुछ पॉपुलर ब्रांड नाम जैसे :–
- Zerodol th 4 tablet,
- HIFENAC TH tablet,
- MIOFRCE A tablet,
- Thiospas A tablet,
- BAKFLEX A tablet
- ये सभी टेबलेट easily कहीं पर भी मिल जाती है।
इसे भी देखे :– टीबी बीमारी के कारण , लक्षण , रोकथाम , उपचार घरेलू और आयुर्वेदिक?
zerodol th 4 tablet का मूल्य । zerodol th 4 tablet uses in hindi price:–
- पहला स्ट्रैंथ वाला यानी,
- Aceclofenac –100mg
Thiocolchicoside – 4mg
तो, उसका मूल्य 20 से 30 ₹ / टेबलेट होता है। - दूसरा स्ट्रैंथ वाला यानी,
- Aceclofenac –100mg
Thiocolchicoside – 8mg
तो, उसका मूल्य 30 से 35 ₹/ टेबलेट होता है।
zerodol th 4 tablet का उपयोग । zerodol th 4 tablet uses in hindi :–
- Zerodol th 4 tablet uses in hindi बॉडी के कोई भी हिस्सा के मांशपेशियो में दर्द, spasm, खिंचाव हो रहा हो तो zerodol th 4 tablet का उपयोग किया जाता है।
- सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस :– इसमें होता क्या है जो नेक रीजन वाला हिस्सा होता है उसके अंदर स्टीफनेस आ जाती है जिससे गर्दन को हिलाने में भी दर्द होने लगता है तो इसको ट्रीट करने के लिए zerodol th 4 tablet का उपयोग किया जाता है।
- बॉडी की कोई हिस्सा में चोट लगने पर स्वैलिंग होने पर उसको इलाज करने के लिए zerodol th 4 tablet का उपयोग किया जाता है।
- लंबर स्पॉन्डिलाइटिस :– लंबर स्पोंडिलाइटिस में जैसे कमर के पास निकले नसों में दबाव आ जाती है तो उसको ट्रीट करने में zerodol th 4 tablet का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है।
- शोल्डर यानी कंधो के दर्द में किया जाता है।
- कमर दर्द किसी भी प्रकार का हो उसमे में zerodol th 4 tablet का उपयोग किया जाता है।
- हड्डियों के दर्द में, सूजन के इलाज में ।
- मुख्य रूप से घुटनों में दर्द तथा घुटनों के सूजन को ट्रीट करने में zerodol th 4 tablet का उपयोग किया जाता है।
zerodol th 4 tablet का खुराक । zerodol th 4 tablet dose in hindi :–
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। कोई भी दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम, एमएल और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। जीरोडोल टीएच की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाए तो परिणाम बेहतर और जल्दी दिखाई देते हैं। इस दवा की खुराक मरीज के इलाज की स्थिति, उम्र और रोग पर आधारित होती है।वैसे कुछ इस प्रकार से है:–
एडल्ट में पहला स्ट्रैंथ
- Aceclofenac–100mg
Thiocolchicoside – 4mg
इसको खाना खाने के बाद एक सुबह एक शाम में खाना चाहिए।
दूसरा स्ट्रैंथ
- Aceclofenac –100mg
Thiocolchicoside – 8mg
इसको तभी use करना चाहिए जब पहले स्ट्रेंथ वाले दवाई से आराम न मिला हो और इसका भी सेवन खाना खाने के बाद एक सुबह एक शाम में करना चाहिए। 7 दिनो तक।
इसे भी देखे :– पतंजलि आमला जूस के फायदे , नुकसान , खुराक क्या है?
किन परिस्थितियों में zerodol th 4 tablet का उपयोग नहीं करना चाहिए?
- आपको zerodol th 4 tablet uses in hindi इस दवा को लेने से कब बचना चाहिए :-
- आपको इस दवा या अन्य एंटी-इंफ्लेमेटरी दर्द निवारक से एलर्जी है।
- आपको हृदय की समस्या है या किडनी या लिवर की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है।
- आप गर्भवती हैं या स्तनपान कराने वाली महिला हैं।
- आपको उच्च रक्तचाप या रक्त के थक्के जमने की समस्या है। अतः इन सभी एस्थितियो में zerodol th 4 tablet का उपयोग नहीं करें।
zerodol th 4 tablet का साइड इफेक्ट । zerodol th 4 tablet side effects in Hindi :–
zerodol th 4 tablet uses in hindi में इससे होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट नॉर्मल ही होता है । डॉक्टर की सलाह लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती है और नियमित रूप से दवा का सेवन करने से साइट इफेक्ट अपने आप समाप्त हो जाते हैं अगर साइड इफ़ेक्ट बने रहते हैं या लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- मिचली आना
- उल्टी
- सीने में जलन
- पेट दर्द/एपिगैस्ट्रिक दर्द
- भूख में कमी
- डायरिया (दस्त)
- Constipation
- उल्टी
- पेट में जलन
- पेट दर्द
- सिर चकड़ाना
- मस्तिष्कावरण शोथ
- दस्त
- सांस लेने में कठिनाई
- सूजन
- दृश्यात्मक बाधा
- खुजली या जलन
- भूख में कमी
- पीलिया
- त्वचा के लाल चकत्ते
- पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द
- गैस्ट्रिक जलन
Zerodol th 4 tablet में इसका निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव | Zerodol Th Severe Interaction with Other Drugs in Hindi :–
Zerodol th 4 tablet को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –
- Captopril
- Angiopril 25 Tablet
Captopril Tablet
Aceten 12.5 Mg Tablet
Aceten 25 Mg Tablet - Amiloride
- Amifru 40 Tablet
Amifru Plus Tablet
Frumide Tablet
Biduret Tablet (10) - Digoxin
- Lanoxin Tablet
Lanoxin Syrup
Dixin Tablet
Zerodol Th 4 tablet यह अपना काम कैसे करती है?
Zerodol th 4 Tablet हमारे ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड के बीच उपस्थित ऐसे सेंटर होता है जिसको अफेक्ट करके मेडिसिन अपना प्रभाव दिखाता है यह दवा प्रोस्टाग्लैंडिंस दर्द, इन्फ्लेमेशन, सूजन और बुखार के लिए जिम्मेदार होते हैं। यह मस्तिष्क में साईक्लोऑक्सीजीनेज़ की कार्रवाई को रोकता है जो प्रोस्टाग्लैंडिंस के उत्पादन में शामिल है। थियोकोलचीकोसाइड (Thiocolchicoside), यह एक प्रकार का सिंथेटिक सल्फर डेरीवेटिव है। इस दवा में जी-एमिनोब्यूट्रिक एसिड रिसेप्टर्स के लिए एक उच्च संबंध है। यह GABA पथ को सक्रिय करता है और मांसपेशियों contractures पर कार्य करता है।
Zerodol th 4 tablet का लाभ । zerodol th 4 tablet benifits in Hindi:–
- zerodol th 4 tablet का लाभ निम्न है आइए नीचे कुछ zerodol th 4 tablet का लाभ देखते है
तो इसका लाभ कुछ इस प्रकार है जैसे– - इस टेबलेट लेने के बाद G.I रिलेटेड कोई प्राब्लम होने की खतरा बहुत कम होता है।
- कार्डियक वैस्कुलर सेफ्टी है इस दवाई का।
- यह मेडिसिन कार्टिलेज को नुकसान नहीं पहुंचाता है इस तरह से ये मेडिसिन लाभकारी सिद्ध होता है।
- सबसे महत्वपूर्ण लाभदायक है यह नॉन सीडेटिव होता है जिससे नींद, डिजिनेज, चक्कर आदि जैसे चीजों में।
इसे भी पढ़ें :– बच्चों को बार बार उल्टी क्यों होती है?
FAQ : zerodol th 4 tablet से जुरे सवाल और जबाब
Q) zerodol th 4 दवा का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
Ans:– zerodol th 4 tablet (ज़िरोडोल टीएच 4टैबलेट) मूत्र के द्वारा बाहर होता है और इसका प्रभाव 12 से 16 घंटे तक रहता है।
Q) zerodol th 4 tablet का असर कब से शुरू होता है?
Ans:–मुंह के द्वारा लेने के बाद 1.5 से 3 घंटे में इस दवा का प्रभाव देखा जा सकता है।
Q) क्या गर्भावस्था में Zerodol th 4 Tablet को लेना चहिए?
Ans:– नहीं गर्भवती महिलाओं के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है।
Q) क्या Zerodol th 4 Tablet की लत लग सकती है?
Ans:– नहीं लत लगने की कोई प्रवृत्ति नहीं बताई गई।
Q) क्या स्तनपान कराने वाली महिला के लिए Zerodol th 4 Tablet सम्बंधित कोई चेतावनी है?
Ans:– हां,स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए ज़िरोडोल टीएच 4टैबलेट (Zerodol Th 4 Tablet) अनुशंसित नहीं है।
Q) क्या Zerodol th 4 Tablet दवा के साथ शराब का सेवन कर सकते है?
Ans:– नही, दवा अल्कोहल के साथ सुरक्षित नहीं है। यदि आप कुछ लक्षणों का अनुभव करते हैं जैसे कि पेट में रक्तस्राव या अल्सर, तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करनी चाहिए।
Q) क्या Zerodol th 4 tablet use in Hindi उपयोग कर वाहन चलाना सुरक्षित है?
Ans:– हां, आप Zerodol Th 4 Tablet को लेने के बाद गाड़ी चला सकते हैं।
Q) क्या Zerodol th 4 tablet use in Hindi, से किडनी फंक्शन पर प्रभाव पड़ता है?
Ans:–जिन रोगियों के किडनी का कार्य में पहले से कोई प्राब्लम है तो, उन्हें यह गोली नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इससे किडनी की अधिक समस्याएं हो सकती हैं।
Q) क्या Zerodol th 4 Tablet लीवर फंक्शन को प्रभावित करती है?
Ans:– जिन रोगियों के लिवर का काम पहले से खराब है, उन्हें यह गोली नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इससे लिवर फेलियोर सहित अनेक समस्याएं हो सकती हैं।
इसे भी देखे :– neurobion forte tablet का उपयोग लय क्या है?

Hello I am the author and founder of Self Care. I have been blogging since 2020. I am a pharmacist. I have good knowledge related to medicine, so I can give information about medicine to people like:- Use of medicine, benefits, side effects, how it works, and what is the normal dosage. I share all this. If you have any questions or suggestions, you can connect with us through the Contact Us page.