Cor 3 Tablet Uses in Hindi। प्रेगनेंसी में कोर 3 टेबलेट के फायदे एवं नुकसान

Cor 3 Tablet Uses in Hindi। प्रेगनेंसी में कोर 3 टेबलेट के फायदे एवं नुकसान
5/5 - (2 votes)

Cor 3 Tablet के फायदे एवं नुकसान :

आज के आर्टिकल Cor 3 Tablet uses in Hindi में हम जानेंगे की Cor 3 Tablet क्या है । Cor 3 Tablet कैसे काम करता है । Cor 3 Tablet का उपयोग क्या है । Cor 3 Tablet का सामान्य dose क्या है । Cor 3 Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है इन सब के बारे में । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Cor 3 Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।

जब भी कभी एनीमिया जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की कैप्सूल, टैबलेट, मल्टीविटामिन,सिरप,ड्रॉप्स लिखते है जिसमें से एक है Cor 3 Tablet इसका उपयोग इन सभी समस्याओं को दूर करने के इलाज में उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Cor 3 tablet uses in Hindi :

ब्लड हमारे बॉडी के लिए कितना महत्वपूर्ण है इससे लगभग हर लोग वाकिफ है जैसा की हम सभी को पता है कि हमारे शरीर का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा ब्लड होता है। और ब्लड ही ऑक्सीजन और पोषक पदार्थों को हमारे जरूरत अंगो के पास ले जाने का काम करता है। क्योंकि इसके कमी से बहुत सारे लक्षण देखने को मिलने लगते हैं जैसे की

  1. हाथ पीले पड़ने लगना
  2. दम घुटना
  3. कमजोरी जैसे लक्षण।

ऐसे में आपको अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए, क्योंकि खून की कमी से एनीमिया के आलावा और कई रोग भी होने लगता है, जो आगे चलकर एक गंभीर समस्या बन सकती अगर अच्छी दवाई का इस्तेमाल सही समय पर न किया जाए।

Cor 3 Tablet Uses

Cor 3 Tablet के उत्पादक Corona Remedies Pvt Ltd
Cor 3 Tablet दवा के प्रकार आयरन सप्लीमेंट
एक्सपायरी निर्माण की तारीख से 24 महीने तक
Cor 3 tablet कीमतRs 240 रूपया

Cor 3 tablet क्या है | What is Cor 3 tablet :

Cor 3 Tablet डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध है इसका मुख्य उपयोग एनीमिया के इलाज में किया जाता है और कोर 3 टैबलेट फोलेट का निम्न स्तर, खून की कमी, close (arteries) धमनियां, तंत्रिका संबंधी विकारों में किसी प्रकार का दर्द, उच्च कोलेस्ट्रॉल, शॉक और झुनझुनी होना, दिल की बीमारी, और इसके आलावा कई अन्य समस्याओं में भी किया जाता है जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

यह एक supplement tablet है, जो की शरीर में आयरन की मात्रा को बढ़ाकर खून को बनाने में मदद करती है।

इसे भी पढ़े :

Cor 3 tablet की सामग्री । What is chemical composition Cor 3 tablet :

Cor 3 tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Cor 3 tablet में मुख्य रूप से मिथाइलकोबलामिन, एल-मेथाइल फोलेट, विटामिन बी 6 का ही कॉम्बिनेशन होता जिसको मिलाकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • L-Methylfolate – 1 MG
  • Methylcobalamin – 1500 MCG
  • Pyridoxine – 0.5 MG
  • अतः इन सभी सामाग्री को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Cor 3 tablet बनाया जाता है।

Cor 3 tablet कैसे काम करती है । How working Cor 3 tablet :

जैसा की आपने ऊपर सामग्री में देखे Cor 3 tablet टैबलेट में मुख्य रूप से तीन सामग्रियां है जो की बॉडी में Vitamin B 12 और folate acid की कमी हो गई है उसको पूरा करते है। और ये सामग्री हमारे शरीर में RBC बनाने के लिए काफी इंपोर्टेंट है।इसकी उपलब्धता के बाद शरीर में खून सही मात्रा में बनने लगता है। जिससे एनीमिया जैसी बीमारी दूर हो जाती है । जैसे की–

  • L-methylfolate : एलमेथाइल फोलेट यह एक प्रकार का सप्लीमेंट है, जो folic acid वर्ग से संबंधित है। यह शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) का बनाने में मदद करता है।
  • Methylcobalamin : ये भी विटामिन B12 का एक एक्टिव पार्ट है, जो शरीर में कई पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है।
  • Pyridoxine : यह भी विटामिन B12 के वर्ग से संबंधित है इस टैबलेट में उपस्थित यह सामग्री मेनली अनाज, लिवर तेल और खमीर (yeast) में पाई जाती है, जो की रंगहीन solid होती है। साथ ही यह असंतृप्त फैटी एसिड को पचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

तो इस प्रकार से यह टैबलेट अपना काम पूरा करती है।

Cor 3 tablet का उपयोग । Cor 3 tablet Uses in Hindi :

बिना देर किए अब जानते है Cor 3 tablet uses in pregnancy के बारे में

कोर 3 टैबलेट का उपयोग निम्न बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और छुटकारा पाने के लिए किया जाता है–

मुख्य लाभ :

  • Pernicious anemia : यह एनीमिया विटामिन B 12 की कमी से होने वाला रोग है जिसमें खून की मात्रा बॉडी से कम जाती है। जिससे शरीर पर्याप्त मात्रा में RBC (Red blood cells) नहीं निर्माण कर पाता है। जिसमे कुछ लक्षण दिखने लगता है जैसे की शरीर पीलापन, बार बार चक्कर आना आदि।
  • RBC cells की मात्रा को बढ़ाने के लिए।
  • infant spinal cord birth defects से बचाव में : यह एक ऐसी बीमारी है जो pregnancy वाली महिलाओं में पाई जाती है। इसमें बच्चे के जो spinal cord होता है वो सही से विकास नहीं हो पाता है इसलिए इसके सही से विकास करने के लिए इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है।

अन्य लाभ :

  • निम्न फोलेट का स्तर
  • खून की कमी
  • स्तब्ध ( शॉक) और झुनझुनी होना
  • तंत्रिका की क्षति
  • बंद धमनियाँ
  • तंत्रिका संबंधी विकारों में दर्द
  • उच्च कोलेस्ट्रॉल
  • दिल की बीमारी
  • इन सभी बीमारियां में इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है।

Cor 3 tablet का लाभ | Cor 3 tablet benefits in pregnancy in hindi :

Cor 3 tablet के ज्यादा लाभ तो है ही, लेकिन कुछ लाभ है जैसे

  • इस टैबलेट में विटामिन बी 12 भरपुर होता है तो यह टैबलेट बॉडी में हो रहे पोषक तत्वों की कमी को पुरा करता है। और यह टैबलेट RBC सही मात्रा में बनाने लगती है। जिससे खून की कमी पूरी हो जाती है।इस तरह से हेल्पफुल होता है बॉडी के लिए।
  • प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए यह टैबलेट काफी फायदेमंद होता है क्योंकी pregnant महिलाओं में होने वाली खून की कमी को भी पूरा करने में मदद करती है।
  • यह टैबलेट Infant spinal cord birth defect जैसी एक गंभीर pregnancy वाली बीमारी का इलाज भी करती है। जिसमे बच्चे का spinal cord सही ढंग से विकास नहीं हो पाता है। स्पाइनल कॉर्ड को रीढ़ की हड्डी कहा जाता है।
  • यह टैबलेट anemia जैसी बीमारी को ठीक करने के आलावा याददाश्त रखने की क्षमता को बढ़ाती है, उच्च एकाग्रता और ऊर्जावान बनाए के लिए काफी फायदेमंद है।
  • निम्न folate level को भी maintain रखने में हेल्प करती है यह टैबलेट।
  • उपरोक्त लाभ के अलावा अन्य कामों में Cor 3 tablet का भी उपयोग किया जा सकता है जो की काफी लाभदायक होता है।

इसे भी पढ़े :

Cor 3 tablet के साइड इफेक्ट | Cor 3 tablet Side Effects :

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Cor 3 tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहां पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गए हैं ।रिसर्च के आधार पे Cor 3 tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • सिरदर्द
  • त्वचा में खुजली
  • यूरिन पास करने में जलन
  • भूख के स्तर में बदलाव
  • कब्ज
  • चक्कर आना
  • चिड़चिड़ापन
  • वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
Cor 3 tablet की खुराक क्या है? | Cor 3 tablet Doses :

वैसे कोई भी दवा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है।

प्रोब्लम यानी समस्या
आयु (age)
शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Cor 3 tablet का खुराक –

सामान्यत एक दिन में वयस्को एक टैबलेट लेना चाहिए।

  • ओवरडोज की कंडिशन में : डॉक्टर द्वारा दिए गए खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर : अगर खुराक भूल गए हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
Cor 3 tablet कैसे लें?
  • हमेशा अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई Cor 3 टैबलेट की खुराक लेनी चाहिए।
  • Cor 3 tablet गोलियां आम तौर पर मुंह से ली जाती हैं और भोजन के बाद खाना चाहिए।
  • अच्छे परिणामों के लिए, इसे हर समय शरीर में कुछ मात्रा में दवा बनाए रखने के लिए हमेशा एक निश्चित समय पर और समान अंतराल पर (यदि एक दिन में 1 से अधिक टैबलेट लेना) लिया जाना ।
  • यदि ओवर-द-काउंटर उत्पाद के रूप में लिया जाता है, तो इस दवा को लेने से पहले उत्पाद के पैकेज पर लिखें सभी निर्देशों को पढ़ें।
  • टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। इसे पूरी तरह से निगल लें।

Cor 3 लेने से जुड़ी सावधानियां :

Cor 3 का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Cor 3 को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Cor 3 tablet ले सकते हैं –

  • गुर्दे की बीमारी
  • ब्रेस्ट कैंसर
  • ड्रग एलर्जी
  • इन बीमारियों में Cor 3 tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

Cor 3 tablet के लिए अन्य विकल्प :

Cor 3 tablet के विकल्प । Cor 3 tablet Substitute in Hindi

  • जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Cor 3 tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Cor 3 tablet नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–
  • Livogen z tablet
  • इसके आलावा भी Cor 3 tablet के जगह पर अन्य कई दवा का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

Cor 3 tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन :

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

  • Aminosalicylic acid
  • Antibiotics
  • Fluorouracil
  • H2 blockers
  • Ibuprofen
  • Carbamazepine
  • Chloramphenicol
  • Cholestyramine
  • Colchicine
  • Colestipol
  • अगर आप जब कोर 3 टैबलेट का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।
Cor 3 tablet की सावधानियां क्या है | Cor 3 tablet prevention :

Cor 3 tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • अल्कोहल : Alcohol को दवा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Cor 3 tablet Uses in Hindi)
  • एक्सपेयरी : कोर 3 टैबलेट को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी लीवर रोगी : किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • स्तनपान : स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
  • किडनी : यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे । बिना डॉक्टर से पूछे न लें।
  • अगर आपको डॉक्टर ने कोर 3 टैबलेट लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Cor 3 tablet in Hindi)
  • एलर्जी : अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। कोर 3 टैबलेट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  • लत : कोर 3 टैबलेट को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
  • वाहन : कोर 3 टैबलेट को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
  • मनोवैज्ञानिक विकार : मानसिक समस्याओं के इलाज में कोर 3 टैबलेट इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • कोर 3 टैबलेट को खाने के साथ लेना सुरक्षित है।
  • गर्भावस्था : यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो पहले डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले। वैसे तो प्रेगनेंट महिला के लिए सेफ है।

कोर 3 टैबलेट को स्टोर कैसे करे।

  • कोर 3 टैबलेट दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। कोर 3 टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

कोर 3 टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • कोर 3 टैबलेट को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : कोर 3 टैबलेट से जुड़े सवाल जवाब?

Q) क्या Cor 3 tablet लेना सुरक्षित हैं?

Ans – जी हाँ, अगर डॉक्टर की निगरानी में आप इस Cor 3 tablet का उपयोग करते है, तो ये पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Q) क्या Cor 3 tablet की लत या आदत लग सकती है?

Q) Cor 3 tablet का सेवन कब करना चाहिए?

Q) इस दवा को प्रभावी होने में कितना समय लगता है?

निष्कर्ष :

Cor 3 tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने कोर 3 टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि कोर 3 टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Cor 3 tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *