Regestrone Tablet के उपयोग, फायदा और नुकसान क्या है संपूर्ण जानकारी?

Regestrone Tablet के उपयोग, फायदा और नुकसान क्या है संपूर्ण जानकारी?
Rate this post

Regestrone Tablet uses in Hindi

आज के आर्टिकल Regestrone Tablet uses in Hindi में बात करेंगे रेजेस्ट्रोन टैबलेट क्या है । रेजेस्ट्रोन टैबलेट कैसे काम करता है । Regestrone Tablet का उपयोग क्या है । रेजेस्ट्रोन टैबलेट का सामान्य dose क्या है । रेजेस्ट्रोन टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको रेजेस्ट्रोन टैबलेट से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी किसी प्रकार की एंडोमेट्रिओसिस जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगरह लिखते है जिसमें से एक है Regestrone Tablet जिसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Regestrone Tablet के बारे में जानकारी

Table of Contents

  • Regestrone Tablet डॉक्टर द्वारा लिखे गए पर्चे पर मिलने वाली दवा है। यह दवाई टैबलेट के रूप में मिलती है। इस टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से एंडोमेट्रिओसिस, पीरियड्स में दर्द, एब्नार्मल यूटराइन ब्लीडिंग के इलाज के लिए किया जाता है। इतना ही नहीं इस दवाई यानी Regestrone टैबलेट को अन्य दिक्कतों में भी उपयोग किया जा सकता है, जिसके बारे में नीचे विस्तृत से बताया गया है।
  • बात करे खुराक की तो कोई भी दवा रोगी के तीन चीजों पर निर्भर करती है जो है मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य संबंधी पिछली जानकारी उसी के आधार पर ही Regestrone की खुराक आधारित होती है। और यह खुराक मरीज की परेशानी और दवा देने के तरीके पर भी निर्भर करती है। इन सब के आलावा खुराक नीचे किए गए वर्णन में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया है।
  • इन सब के आलावा कुछ कुछ अन्य साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं, क्योंकी जिसके कुछ लाभ होते है उसके कुछ नुकसान भी होता है जो नीचे दिए गए हैं। लेकिन Regestrone के दुष्प्रभाव बहुत जल्द ही खत्म हो जाते हैं और अगर आपको ये दुष्प्रभाव ज्यादा बिगड़ जाते हैं ज्यादा समय तक रहता है या जल्दी ठीक नहीं हो तो अपने डॉक्टर से तुरंत बात करें।
  • प्रेग्नेंसी महिलाओं पर Regestrone का प्रभाव क्या होता है और ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाओं पर इस दवा का प्रभाव क्या रहता है और Regestrone टैबलेट से जुड़ी चेतावनी कि इसका लिवर, हार्ट और किडनी पर क्या असर होता है, इसके बारे में नीचे डिटेल से बताया गया है।

Regestrone Tablet

दवा के नामRegestrone Tablet
निर्माताNovartis India Ltd
उपयोगपीरियड्स के दर्द में
एब्नार्मल यूटराइन ब्लीडिंग की कंडीशन में
कीमत10 टैबलेट 57 रूपए
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

Regestrone Tablet क्या है | What is Regestrone Tablet in Hindi

Regestrone Tablet जो है वह एक मानव निर्मित हार्मोन है जो प्रोजेस्टेरोन नामक प्राकृतिक फिमेल हार्मोन के समान प्रभाव दर्शाता है। एस्ट्रोजन नामक हार्मोन जो महिलाओं में पाया जाता है उस के असर का सामना करता है और पीरियड के दौरान दर्द और ऐंठन को कम करता है। मुख्य रूप से, यह दवा मासिक धर्म के दौरान किसी भी समय उपयोग में लाई जाती है। और तेज दर्द से राहत पाने के लिए आपको पेनकिलर (nsaids) का भी इस्तेमाल भी करना पड़ सकता है। और आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछें कि सबसे अच्छा कौन सा टैबलेट है। अर्थात् साफ शब्दों में कहें तो,

रेजेस्ट्रोन टैबलेट का उपयोग मासिक धर्म प्रॉब्लम्स की कई समस्याओं के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है, मासिक धर्म में समस्या जैसे पेट दर्द, भारी या अनियमित पीरियड्स, प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (PMS), और एंडोमेट्रिओसिस शामिल है। यह नेचुरल फीमेल सेक्स हॉर्मोन प्रोजेस्टेरोन का एक मानव निर्मित रूप है।

इसे भी पढ़े :

रेजेस्ट्रोन टैबलेट की सामग्री यानी घटक | Chemical composition Regestrone Tablet in Hindi

Regestrone Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Regestrone में मुख्य रूप से Norethisterone का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर Regestrone टैबलेट बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Regestrone Tablet बनाया जाता है।

रेजेस्ट्रोन टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work Regestrone Tablet in Hindi

Regestrone Tablet किस प्रकार काम करता है।

  • रेजेस्ट्रोन टैबलेट में प्रोजेस्टोरोन का सिंथेटिक रूप होता है जिसे नोरिथिस्टरोन हार्मोन के नाम से जाना जाता है। और ये नोरिथिस्टरोन हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के लिए वर्क करता है क्योंकि यह यूटरस में मौजूद एस्ट्रोजन की मात्रा को बदल देता है।नोरिथिस्टरोन प्रोजेस्टेरोन की जगह लेता है और मासिक धर्म को प्रेरित यानी एक्साइटेड करने में मदद करता है और साथ ही गर्भावस्था के मामलों को रोकता है।
  • इस प्रकार से Regestrone टैबलेट अपना काम पूरा करती है।

इसे भी पढ़े :

रेजेस्ट्रोन टैबलेट का उपयोग । Regestrone Tablet uses in hindi

Regestrone Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य उपयोग Regestrone Tablet का निम्न है:

एंडोमेट्रियोसिस की स्थिति में – एंडोमेट्रिओसिस एक ऐसी कंडीशन है जिसमें गर्भाशय की वॉल यानी दीवार जो की उत्तक जिसे टिश्यू भी बोला जाता है वह दूसरे स्थानों पर वृद्धि करना शुरू कर देते हैं। जिससे आपको कई मुख्य लक्षण दिखने लगते है जैसे आपके निचले पेट या निचली पीठ में दर्द, मासिक धर्म का दर्द, सेक्स के दौरान और बाद में दर्द, कब्ज़, दस्त और भी बीमार जैसा महसूस होने लगते हैं यह गर्भधारण को कॉम्प्लिकेटेड बना सकता है।

  • पीरियड्स के दर्द में
  • एब्नार्मल यूटराइन ब्लीडिंग की कंडीशन में

अन्य उपयोग रेजेस्ट्रोन टैबलेट का निम्न है:

  • मासिक धर्म का न आना
  • गर्भधारण से बचने के उपाय में आदि
  • इनके अलावा भी रेजेस्ट्रोन टैबलेट का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

रेजेस्ट्रोन टैबलेट के फायदे या लाभ । Regestrone Tablet Benefits in Hindi

Regestrone Tablet से निम्नलिखित फायदे होते है।

  • माहवारी में ज्यादा ब्लीडिंग का इलाज करने में मदद करता है।
  • पीरियड या माहवारी में होने वाला दर्द को कम करने में उपयोग किया जाता है।
  • एंडोमेट्रिओसिस की प्रोब्लम से राहत पाने में यह टैबलेट लाभदायक होता है।
  • प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (पीएमएस) की इलाज में लाभदायक होता है।इनके आलावा भी इसके कई लाभ हो सकते हैं लेकिन बिना डॉक्टर के सलाह का सेवन न करे।

रेजेस्ट्रोन टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स । Regestrone Tablet Side Effects in Hindi

रिसर्च के आधार पे रेजेस्ट्रोन टैबलेट के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Regestrone Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे रेजेस्ट्रोन टैबलेट की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–

  • सांस लेने मे तकलीफ
  • चक्कर आना
  • स्तन कोमलता
  • मिचली आना
  • योनि में दाग
  • उल्टी
  • पेट में क्रैम्प
  • सुस्ती
  • सिरदर्द
  • ड्राई माउथ
  • दस्त
  • बुखार (फीवर)
  • घबराहट
  • अनिद्रा
  • चक्कर आना इत्यादि।
  • वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :

रेजेस्ट्रोन टैबलेट की खुराक | Regestrone Tablet Doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,

व्यस्क, किशोरावस्था के लिए खुराक

  • बीमारी – एंडोमेट्रोसिस हो तो,
  • खाने के बाद या पहले – तो खाने के बाद या पहले कभी भी लिया जा सकता है।
  • अधिकतम मात्रा का डोज – 1 टैबलेट
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – तो दवा 2 बार लेना है।
  • दवा लेने की अवधि यानी समय – डॉक्टर की सलाह अनुसार ही ले।
  • अन्य निर्देश – डॉक्टर के सलाह अनुसार ही ले।
  1. ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में रेजेस्ट्रोन टैबलेट में लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर– अगर Regestrone Tablet की खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
रेजेस्ट्रोन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करे | Regestrone Tablet How to Use in Hindi
  • Regestrone टैबलेट को डॉक्टर के सलाह पर मुंह से पानी के साथ ले सकते हैं।
  • रेजेस्ट्रोन टैबलेट भोजन के बाद ही लेना चाहिए है। लेकिन खाली पेट या खाने के बाद कभी भी इनका उपयोग कर सकते हैं।
  • रेजेस्ट्रोन टैबलेट को कभी भी कुचलकर या चबाकर ना खाएं।
  • रेजेस्ट्रोन टैबलेट को लेने से पहले फार्मासिस्ट द्वारा दिए गये सूचना पत्रक को पढ़े और प्रश्नों को अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछें।
  • हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर रेजेस्ट्रोन टैबलेट को सेवन करे।
  • दवा लेने से पहले दवा के ऊपर लगे लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
रेजेस्ट्रोन टैबलेट से जुड़ी सावधानियां । Regestrone Tablet Contraindications in Hindi

Regestrone Tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Regestrone Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद रेजेस्ट्रोन टैबलेट ले सकते हैं –

  • ड्रग एलर्जी
  • शुगर
  • ब्रेस्ट कैंसर
  • दमा
  • डिप्रेशन
  • हृदय रोग
  • लिवर रोग
  • गुर्दे की बीमारी
  • इन बीमारियों में Regestrone Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
रेजेस्ट्रोन टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी | Regestrone Tablet Related Warnings in Hindi

Regestrone Tablet का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – रेजेस्ट्रोन टैबलेट को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • गर्भावस्था – रेजेस्ट्रोन टैबलेट गर्भवती महिलाओं पर बुरा असर कर सकती है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
  • स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी रेजेस्ट्रोन टैबलेट को लेने से गंभीर दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
  • किडनी – किडनी के लिए रेजेस्ट्रोन टैबलेट नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
  • जिगर (लिवर) – रेजेस्ट्रोन टैबलेट लिवर से प्रोब्लम वाले भी ले सकते हैं। इसका विपरीत असर लीवर पर बहुत ही कम पड़ता है। वैसे इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
  • ह्रदय – ह्रदय रोगी रेजेस्ट्रोन टैबलेट को बिना घबराए ले सकते हैं। यह पूरी तरह से आपके हृदय के लिए सुरक्षित है।
  • लत – Regestrone की लत नहीं लगती, लेकिन फिर भी आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
  • गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना तो सुरक्षित है लेकिन फिर भी अगर आपको कुछ uncomfortable महसूस हो तो सावधान हो जाएं। रेजेस्ट्रोन टैबलेट को लेने के बाद आपको चक्कर या नींद नहीं आती है, तो आप वाहन को चलाने व मशीन पर काम करने का काम भी कर सकते हैं।
  • सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह न मनजरूर लें।
  • मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में रेजेस्ट्रोन टैबलेट का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
  • अन्य बीमारी – सुनने की समस्या और हृदय संबंधी विकारों में Regestrone Tablet का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।

इसे भी पढ़े :

रेजेस्ट्रोन टैबलेट का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव । Interaction with Other Drugs in Hindi

Regestrone Tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की

Codeine–

  • Rexcof DX Syrup
  • Grilinctus CD Syrup
  • Ascoril C Syrup
  • Phensedyl DMR Syrup 100ml

Caffeine–

  • Crocin Pain Relief Tablet
  • Pacimol Active Tablet
  • Imol Plus Tablet
  • Capnea Oral Solution

Acitretin–

  • Actoid 10 Capsule
  • Acrotac 10 Capsule
  • Aceret 25 Mg Capsule
  • Actoid 25 Capsule

Amprenavir–

  • Amprenavir Capsule
  • Armodafinil
  • Armod 50 Tablet
  • Waklert 100 Mg Tablet
  • Waklert 150 Mg Tablet
  • Waklert 250 Mg Tablet

Atazanavir–

  • Synthivan Tablet
  • Atavir Capsule
  • Atazor 200 Capsule
  • Atazor 300 Capsule

Azithromycin–

  • Azee 100 Mg Dry Syrup 15 ml
  • Azee DT 100 Mg Tablet
  • Azee 250 Mg Tablet (6)
  • Azee 1000 Mg Tablet

उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Regestrone Tablet के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।

Regestrone Tablet substitute in Hindi | रेजेस्ट्रोन टैबलेट के अन्य विकल्प

अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Regestrone Tablet के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास रेजेस्ट्रोन टैबलेट उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–

  • Regestrone 5 Tablet ₹54
  • Regestrone CR 15 Tablet ₹111
  • Regestrone CR 10 Tablet ₹165
  • Nostra CR 15 Mg Tablet ₹124
  • Nostra CR 10 Mg Tablet ₹204
  • Riconor 5 Tablet ₹35
  • Gynaset 5 Mg Tablet ₹56
  • Nortas CR Tablet ₹145
  • Crina NCR 10 Tablet ₹204
  • Crina N 15 Mg Tablet ₹131
  • Sysron NCR 15 Tablet ₹70
  • Sysron N Tablet ₹43
  • Normonal CR Tablet ₹181
  • Florina L Tablet ₹99

लेकिन फिर भी याद रखें कि Regestrone Tablet का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।

रेजेस्ट्रोन टैबलेट की कीमत कितनी होती है?

  • रेजेस्ट्रोन टैबलेट की कीमत एक पत्ता जिसमे 10 टैबलेट्स होती है जिसकी कीमत ₹ 57 रूपए के लगभग होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि रेजेस्ट्रोन टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

रेजेस्ट्रोन टैबलेट को स्टोर कैसे करे?

  • रेजेस्ट्रोन टैबलेट दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। रेजेस्ट्रोन टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

रेजेस्ट्रोन टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • रेजेस्ट्रोन टैबलेट को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : रेजेस्ट्रोन टैबलेट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q) क्‍या रेजेस्ट्रोन टैबलेट के कारण गर्भपात हो सकता है?

Ans– बता दे आपको रेजेस्ट्रोन टैबलेट के कारण गर्भपात नहीं होता है। लेकिन फिर भी गर्भावस्‍था के दौरान रेजेस्ट्रोन लेने की सलाह नहीं दी जाती है।

Q) रेजेस्ट्रोन टैबलेट कैसे काम करती है?

Ans– रेजेस्ट्रोन अंडाणु और शुक्राणुओं द्वारा अंडे के निषेचन को रोकने का काम करती है। इसके अलावा रेजेस्ट्रोन टैबलेट गर्भाशय से निषेचित अंडे को जुड़ने से भी रोकती है।

Q) क्‍या रेजेस्ट्रोन टैबलेट के कारण पेट खराब हो सकता है?

Ans– रेजेस्ट्रोन टैबलेट के कारण पेट खराब हो सकता है। और ये इस दवा का सबसे नॉर्मल हानिकारक प्रभाव है। अगर रेजेस्ट्रोन लेने के बाद बहुत ज्‍यादा पेट खराब हो रहा है तो तुरंत अपने डॉक्‍टर से इस बारे में बात करें।

Q) क्‍या रेजेस्ट्रोन टैबलेट के साथ लेवोथायरोक्सिन ले सकते हैं?

Ans– जी हां, रेजेस्ट्रोन टैबलेट के साथ लेवोथायरोक्सिन ले सकते हैं। इन दोनों दवाओं को एक साथ लेने पर अब तक वैसे कोई हानिकारक प्रभाव सामने नहीं आए हैं। लेकिन अगर आपको रेजेस्ट्रोन और लेवोथायरोक्सिन एक साथ लेने के बाद कोई दुष्प्रभाव महसूस हो रहा है या कोई दुष्‍प्रभाव नज़र आ रहा है तो तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें।

निष्कर्ष –

Regestrone Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने रेजेस्ट्रोन टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि रेजेस्ट्रोन टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Regestrone Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *