lupisulide p tablet uses in hindi :
आज के आर्टिकल Lupisulide p Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Lupisulide p Tablet क्या है । Lupisulide p Tablet कैसे काम करता है । Lupisulide p Tablet का उपयोग क्या है । Lupisulide p Tablet का सामान्य dose क्या है । Lupisulide p Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Lupisulide p Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।
जब भी कभी दर्द होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की कैप्सूल, टैबलेट, मल्टीविटामिन, टैबलेट,सिरप,ड्रॉप्स लिखते है जिसमें से एक है Lupisulide p इसका उपयोग इन सभी समस्याओं को दूर करने के इलाज में उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
Lupisulide p Tablet के बारे में जानकारी :
Table of Contents
- 1 Lupisulide p Tablet के बारे में जानकारी :
- 2 Lupisulide p टैबलेट क्या है । What is Lupisulide p tablet in Hindi :
- 3 Lupisulide p Tablet की सामग्री । chemical composition Lupisulide p Tablet :
- 4 Lupisulide p Tablet कैसे काम करता है । How does work Lupisulide p Tablet :
- 5 Lupisulide p Tablet का उपयोग । Lupisulide p Tablet Uses in Hindi :
- 6 Lupisulide p Tablet का फायद | Lupisulide p Tablet benefits :
- 7 Lupisulide p Tablet के साइड इफेक्ट | Lupisulide p Tablet Side Effects :
- 8 Lupisulide p टैबलेट की खुराक | Lupisulide p tablet Doses :
- 9 Lupisulide p tablet लेने से जुड़ी सावधानियां :
- 10 Lupisulide p tablet के लिए अन्य विकल्प । Lupisulide p tablet other drugs :
- 11 Lupisulide p tablet का अन्य दवाओं के साथ रिएक्शन :
- 12 Lupisulide p tablet की सावधानियां क्या है
- 13 FAQ : Lupisulide p tablet Uses in Hindi से जुड़े सवाल जवाब?
- 14 Related
lupisulide p tablet uses in hindi एक प्रकार का कॉम्बिनेशन यानी मिश्रण दवा है जो किसी प्रकार के दर्द से राहत देने में मदद करती है। इसका उपयोग रूमेटॉइड आर्थराइटिस, एंकीलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी परिस्थिति में दर्द और सूजन से राहत पाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके आलावा इसका उपयोग बुखार, मसल्स पेन, पीठ दर्द, दांत के दर्द या कान और गले के दर्द से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता है।
सीक्लूक्सीजेन्सेस जैसा की यह एक प्रकार का एंजाइम है जो प्रोस्टाग्लैंडीन नामक यौगिक का निर्माण करता है। जो शरीर में प्रोस्टाग्लैंडीन का काम होता है जोड़ों में सूजन, और दर्द पैदा करना और जैसा की यह दवा एक सीक्लूक्सीजेनसे अवरोधक है, इसलिए यह इन लक्षणों को प्रभावी रूप से कम कर देता है। जैसा की लुपिसलीड पी टैबलेट एंटी-इंफ्लेमेटरी और दर्द निवारक दवा है जो एक गैर-स्टेरायडल टैबलेट भी है। जिसके कारण इसका उपयोग तीव्र दर्द, मासिक धर्म ऐंठन से संबंधित दर्द, पीठ दर्द, पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस और बुखार के ट्रीटमेंट के लिए किया जा सकता है।
Lupisulide p Tablet के उत्पादक | ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd) |
Lupisulide p Tablet दवा के प्रकार | गैर-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी |
एक्सपायरी तारीख | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक |
Lupisulide p tablet Price | लगभग 49 रूपए |
Lupisulide p टैबलेट क्या है । What is Lupisulide p tablet in Hindi :
Lupisulide P Tablet डॉक्टर द्वारा लिखे गए पर्चे की सहायता से मिलने वाली दवा है, जो की टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। लुपिसलीड पी टैबलेट एक ही क्लास से संबंधित दो दवाओं का कॉम्बिनेशन है, जो की NSAID यानी गैर-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं है। यह मेडिसिन मुख्य रूप से साइक्लोऑक्सीजिसेस को रुकावट डाल कर करके कार्य करती है जो वास्तविक रूप से हमारे शरीर में दर्द संकेत का निर्माण करती है।
यह लुपिन फार्मा कंपनी द्वारा निर्माण किया जाता है, इसमें सक्रिय सामग्री में निमेसुलीड और पैरासिटामोल मेडिसिन होती है।
इसे भी पढ़े :
Lupisulide p Tablet की सामग्री । chemical composition Lupisulide p Tablet :
Lupisulide p Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Lupisulide p Tablet में मुख्य रूप से Nimesulide और Paracetamol का ही मिलावट होता है जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- Nimesulide – 100 mg
- Paracetamol – 500 mg
अतः इन सभी सामाग्री को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Lupisulide p Tablet बनाया जाता है।
Lupisulide p Tablet कैसे काम करता है । How does work Lupisulide p Tablet :
Lupisulide p Tablet कैसे काम करता है । How does work Lupisulide p Tablet in Hindi
- Lupisulide p Tablet में उपस्थित सभी सामाग्री अपना अपना काम कंप्लीट करती है।
- लुपिसलीड पी टैबलेट सीक्लूक्सीजेन्सेस और प्रोस्टाग्लैंडिंस के निर्माण को रोक करके रोगी की कंडीशन में सुधार करती है जिससे दर्द और सूजन से राहत मिलती है।
- सीक्लूक्सीजेन्सेस जैसा की यह एक प्रकार का एंजाइम है जो प्रोस्टाग्लैंडीन नामक यौगिक का निर्माण करता है। जो शरीर में प्रोस्टाग्लैंडीन का काम होता है जोड़ों में सूजन, और दर्द पैदा करना और जैसा की यह दवा एक सीक्लूक्सीजेनसे अवरोधक है, इसलिए यह इन लक्षणों को प्रभावी रूप से कम कर देता है।
- अतः इस प्रकार से Lupisulide p टैबलेट अपना काम करती है।
इसे भी पढ़े :
Lupisulide p Tablet का उपयोग । Lupisulide p Tablet Uses in Hindi :
Lupisulide p Tablet का उपयोग । Lupisulide p Tablet Uses in Hindi
Lupisulide p Tablet का उपयोग निम्न समस्याओं के इलाज में किया जाता है –
मुख्य लाभ में Lupisulide p Tablet का उपयोग निम्न है :
- रूमेटोइड गठिया
- एंकिलोज़िंग स्पोंडिलिटिस
अन्य लाभ में Lupisulide p Tablet का उपयोग निम्न है :
- गाउट यानी गठिया
- कमर दर्द
- ऑस्टियोआर्थराइटिस
- दांत में दर्द
- बुखार
- सिरदर्द
- बदन दर्द
- दर्द
- जोड़ों में दर्द
Lupisulide p Tablet का फायद | Lupisulide p Tablet benefits :
Lupisulide p Tablet का लाभ यानी फायद । Lupisulide p Tablet benefits in Hindi
- रूमेटोइड गठिया में : यहगठिया, एक ऑटोइम्यून और स्वेलिंग संबंधी बीमारी है, जिसका अर्थ आपकी इम्यूनिटी सिस्टम गलती से आपके शरीर में healthy कोशिकाओं पर आक्रमण करती है, जिससे शरीर के प्रभावित हिस्सों में दर्द के साथ सूजन हो जाती है। जिससे निम्न लक्षण उत्पन्न होते हैं–
- एक से अधिक ज्वाइंट में दर्द और सुजन ।
- एक से अधिक ज्वाइंट में अकड़न ।
- एक से अधिक ज्वाइंट में कोमलता।
- शरीर के दोनों साइड पर समान लक्षण जैसे की दोनों हाथों या दोनों घुटनों में ।
- वजन घटना।
- बुखार ।
- थकान या चक्कर आना ।
- कमजोरी।
- तो ऐसी स्थिति में ये दवा का उपयोग किया जाता है और इससे राहत पाने में मदद करने के लिए काफी फायदेमंद होता है।
- एंकिलोज़िंग स्पोंडिलिटिस – एंकिलोज़िंग स्पोंडिलिटिस एक रूप से गठिया का प्रकार है जो main रूप से रीढ़ में स्वैलिंग उत्पन्न करके पीठ, पसली के पिंजरे और गर्दन को कठोर और दर्दनाक बनाकर प्रभावित करता है। तो इसमें भी यह टैबलेट बहुत अधिक हेल्पफुल साबित होता है।
- ऑस्टियोआर्थराइटिस – ऑस्टियोआर्थराइटिस गठिया का सबसे सामान्य रूप है, जो लाखों लोगों को प्रभावित करता है। जिससे कई लक्षण उत्पन्न होता है जैसे – दर्द, अकड़न, सुजन, झंझनी सनसनी, कोमलता तो ऐसे में यह टैबलेट इन सभी समस्या को दूर करने में मददगार होता है।
- इन सभी के आलावा भी और कई फायदे हैं इस टैबलेट की तो आप इस टैबलेट का सेवन डॉक्टर के बताए अनुसार करे।
Lupisulide p Tablet के साइड इफेक्ट | Lupisulide p Tablet Side Effects :
Lupisulide p Tablet के साइड इफेक्ट। Lupisulide p Tablet Side Effects in Hindi
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Lupisulide p Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां फिर कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। नीचे यहाँ इस दवा के कुछ अनुमानित दुष्प्रभाव दिए गये हैं। रिसर्च के आधार पे Lupisulide p टैबलेट के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- सिरदर्द
- त्वचा में खुजली
- मुंह का सूख जाना
- भूख के स्तर में बदलाव
- कब्ज
- चक्कर आना
- घबराहट
- चिड़चिड़ापन
- यूरिन पास करने में जलन
- कमजोरी
- पैर में ऐंठन आदि
- वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
इसे भी पढ़े :
Lupisulide p टैबलेट की खुराक | Lupisulide p tablet Doses :
Lupisulide p टैबलेट की खुराक क्या है? Lupisulide p tablet doses in Hindi
जैसा की कोई भी दवा दिए जाता है तो डोज 3 चीज पर ही डिपेंड करता है।
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
इसलिए दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Lupisulide p टैबलेट का खुराक –
किशोरावस्था ( 13 से 18 वर्ष ) के लिए खुराक:–
- बीमारी– गाउट
- खाने के बाद या पहले– खाने के बाद
- मात्रा– 1 टैबलेट दो बार एक सुबह एक शाम
व्यस्कों और बुजुर्गों के लिए खुराक :–
- बीमारी– गाउट
- खाने के बाद या पहले– खाने के बाद
- मात्रा– 1 टैबलेट दो बार एक सुबह एक शाम
डॉक्टर की आदेश के बिना खुराक को लंबे समय तक कभी भी अधिक उपयोग न करें।
लक्षणों में सुधार या हालत खराब होने के मामले में तुरंत डॉक्टर से मिले।
- ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
- खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
Lupisulide p टैबलेट कैसे लें?
How to Take Lupisulide p tablet in Hindi । Lupisulide p टैबलेट कैसे लें?
- हमेशा अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई Lupisulide p टैबलेट की खुराक लेनी चाहिए।
- जल्द result के लिए, इसे हर समय शरीर में कुछ मात्रा में Lupisulide p बनाए रखने के लिए हमेशा एक निश्चित समय पर और समान अंतराल समय पर (यदि एक दिन में 1 से अधिक टैबलेट लेना) लिया जाना ।
- यदि ओवर-द-काउंटर उत्पाद के रूप में लिया जाता है, तो इस Lupisulide p को लेने से पहले उत्पाद के पैकेज पर लिखें सभी निर्देशों को पढ़ें।
- Lupisulide p टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें फोड़े नहीं। इसे पूरी तरह से निगल लें।
- Lupisulide p टैबलेट को खाने के बाद लेनी चाहिए जिससे दवा का अवशोषण अच्छे से होता है।
Lupisulide p tablet लेने से जुड़ी सावधानियां :
Lupisulide p tablet लेने से जुड़ी सावधानियां । Lupisulide p tablet Contraindications in Hindi
Lupisulide p tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
- नीचे दिए गए में से अगर कोई बीमारी हो तो Lupisulide p tablet को न लें क्योंकि इससे स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Lupisulide p tablet ले सकते हैं–
- ड्रग एलर्जी
- लिवर रोग
- गुर्दे की बीमारी
- इन बीमारियों में Lupisulide p tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Lupisulide p tablet के लिए अन्य विकल्प । Lupisulide p tablet other drugs :
Lupisulide p tablet के विकल्प । Lupisulide p tablet Substitute in Hindi
जैसा की हम सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प जरूर ही होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Lupisulide p tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर लुपिसलीड पी टैबलेट नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–
- Sumo Tablet (15) ₹118
- Nizer P 100 Mg/500 Mg Tablet ₹45
- Nock 2 Tablet ₹67
- Nimpar Plus Tablet ₹32
- Nimelide Plus Tablet ₹5
- Nemu P Tablet ₹33
- Need Fast PD Tablet ₹30
- Nimusia Tablet ₹36
- Nimek Para Tablet ₹95
- Nimugesic P Tablet ₹6
- Nipra P Tablet ₹23
- Nimica Plus 100mg/325mg Tablet ₹58
इसके आलावा भी लुपिसलीड पी टैबलेट के जगह पर अन्य कई दवा का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन अच्छा होगा किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
इसे भी पढ़े :
Lupisulide p tablet का अन्य दवाओं के साथ रिएक्शन :
गंभीर प्रतिक्रिया नीचे दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–
Methotrexate–
- Trexjoy Gel
- Folitrax 10 Mg Tablet
- Folitrax 7.5 Mg Tablet
- Mext 7.5 Tablet
Ketoconazole–
- Danclear Shampoo 90ml
- Candid KZ Soap
- Zykt Soap
- Danfree 1% Shampoo
Phenytoin–
Eptoin Suspension 200ml
Dilantin Oral Suspension
Epsolin 100 Tablet
Epsolin ER 200 Tablet
Leflunomide–
- Lefno 20 Tablet
- Lefumide 20 Tablet
- Rumalef 20 Tablet
- Lefno 10 Tablet
Warfarin–
- Warf 1 Tablet
- Warf 5 Tablet
- Warf 2 Tablet
- Warf 3 Tablet
अगर आप जब लुपिसलीड पी टैबलेट का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।
Lupisulide p tablet की सावधानियां क्या है
Lupisulide p tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- एक्सपेयरी – लुपिसलीड पी टैबलेट को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- बच्चे – 6 मंथ से कम बच्चे में इसका उपयोग बिल्कुल नहीं करे। बिना डॉक्टर सलाह की।
- किडनी लीवर रोगी – किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस लुपिसलीड पी टैबलेट का असर पड़ है। इसलिए डॉक्टर से सलाह लिए बिना न सेवन करे।
- गर्भवती – गर्भवती महिलाओं पर लुपिसलीड पी टैबलेट का असर क्या होगा इस बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए इसकी सही जानकारी मौजूद नही है।
- स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर लुपिसलीड पी टैबलेट के अच्छे या बुरे प्रभावों के बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है, इसलिए इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। अतः आप डॉक्टर की सलाह पर ही इसको लें।
- पेट – Lupisulide p tablet का पेट पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।
- अगर आपको डॉक्टर ने लुपिसलीड पी टैबलेट लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Lupisulide p tablet uses in Hindi)
- एलर्जी – अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Lupisulide p tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
- लत – लुपिसलीड पी टैबलेट को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
- वाहन – लुपिसलीड पी टैबलेट को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
- मनोवैज्ञानिक विकार – मानसिक समस्याओं के इलाज में Lupisulide p tablet इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- लुपिसलीड पी टैबलेट को खाने के बाद लेना सुरक्षित है।
लुपिसलीड पी टैबलेट को स्टोर कैसे करे।
- लुपिसलीड पी टैबलेट दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Lupisulide p tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
इसे भी पढ़े :
FAQ : Lupisulide p tablet Uses in Hindi से जुड़े सवाल जवाब?
Q) क्या Lupisulide P से पेट दर्द का इलाज हो सकता है?
Ans – जी नहीं पेट दर्द में लुपिसलीड पी टैबलेट नहीं ले सकते हैं क्योंकि लुपिसलीड पी टैबलेट के दस्त, जी मिचलाना और उल्टी जैसे गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल प्रभाव हो सकते हैं।
Q) स्थितियों में सुधार देखने से पहले कितने समय तक लुपिसलीड पी टैबलेट उपयोग करने की जरुरत होती है?
Ans– स्थितियों में सुधार देखने से पहले आपको 1 या 2 दिन लगते हैं।
Q) Lupisulide P से जुकाम और गले की खराश का इलाज हो सकता है?
Ans – जुकाम और गले की खराश के इलाज के लिए मुख्य रूप से Lupisulide P नहीं दी जाती है। Lupisulide P सिर्फ जुकाम से संबंधित लक्षणों जैसे कि बुखार, सिरदर्द, कान में दर्द और जोड़ों के दर्द से राहत दिला सकती है खांसी और बंद नाक से आराम पाने में मदद नहीं दिलाती है।
Q) क्या डेंगू में Lupisulide P दे सकते हैं?
Ans– डेंगू का पता चलने के बाद रोगी को Lupisulide P नहीं देनी चाहिए। क्योंकि Lupisulide P के कारण शरीर में अंदरूनी रक्त स्राव बढ़ सकती है जो कि डेंगू के दौरान खतरनाक साबित हो सकती है।
Q) क्या खुद अपनी मर्जी से डॉक्टर की सलाह के बिना
Ans – अपनी मर्जी से Lupisulide P खाना बंद नहीं करना चाहिए ।
निष्कर्ष :-
Lupisulide P tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने लुपिसलीड पी टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि लुपिसलीड पी टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Lupisulide P tablet Uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)