Eye flu के कारण, लक्षण, पहचान, उपचार और सावधानियां

Eye flu के कारण, लक्षण, पहचान, उपचार और सावधानियां
Rate this post

Eye flu in hindi

आज के आर्टिकल Eye flu in Hindi में हम बात करेंगे की Eye flu क्या है । Eye flu कैसे फैलता है।Eye flu के लक्षण। Eye flu के इलाज। Eye flu से बचने के उपाय। Eye flu होने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इनसे जुड़ी हरेक जानकारी तो आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Eye flu से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी किसी प्रकार की आंख में एलर्जी, सूजन जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो सभी लोग आंख को लेकर ज्यादा ही चिंतित होने लगते है क्योंकि आंख है एक सेंसेटिव ऑर्गन ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की drop, टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है ।इन सब के आलावा eye flu में विशेष ध्यान रखना होता है अपने आप को सुरक्षित रखना तो इसी के बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Eye flu के बारे में

Eye flu आंख से संबंधित ऐसी बीमारी होती है जो की बरसात के मौसम में ज्यादातर देखने को मिलती है क्योंकि बरसात के मौसम में Eye Flu का इंफेक्शन तेजी से स्प्रेड होता है । जिसे Conjunctivitis भी कहा जाता है यह एक आंखों की एक बीमारी है, इसलिए इसे आंख आना, आंखों का गुलाबी होना या पिंक आई भी कहते हैं।

यह परेशानी बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग में हो रही हैं। ऐसे में आई फ्लू के संक्रमण के लक्षण और बचाव से जुड़े इन सभी के बारे में हर किसी को ज्ञान होना चाहिए।

आई फ्लू क्या है?

आई फ्लू जिसे कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) भी कहा जाता वह एक तरह का आंख संक्रमण है, जो कंजंक्टिवा की सूजन की वजह से बनता है। कंजंक्टिवा साफ परत है, जो आंखों के व्हाइट भाग और पलकों के अंदर की लेयर को कवर करती है। बता दे बरसात के मौसम में तापमान गिरने और ज्यादा नमी की वजह से बैक्टीरिया, वायरस और एलर्जी बढ़ने लगती है। और इसी एलर्जि की वजह से आंख में भी संक्रमण होने लगती है।

Eye Flu को पिंक आईज क्यों कहते हैं?

आई फ्लू को पिंक आई और कंजंक्टिवाइटिस भी कहा जाता है। चूंकि कंजंक्टिवा पलक के अंदर की लेयर और आंखों के सफेद भगा को ढकने वाले लेयर में सूजन हो जाती है ।और सूजन को वजह से आंखों का यही सफेद हिस्सा गुलाबी या लाल हो जाता है, इसलिए इसे पिंक आई कहते हैं।

Eye flu के कारण, लक्षण, पहचान, उपचार और सावधानियां

आई फ्लू के लक्षण क्या होता हैं? | Eye flu symptoms in Hindi

  • आंखों का लाल होना या गुलाबी होना
  • आंखों से पानी गिरना
  • सफेद चिपचिपा पदार्थ आंखों से निकलना
  • आंखों में सूजन, खुजली, जलन
  • लाइट में परेशान होना
  • आंख में दर्द बना रहना

Eye Flu कैसे फैलता है । How spread eye flu in Hindi

  • चूंकि यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने वाला होता है इसलिए अगर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो यह वायरस आपके आंख तक भी फैल सकता है।
  • यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले वॉटर के कॉन्टैक्ट में आने से भी हो सकता है।
  • इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के खांसने चिकने के दौरान निकलने वाले पानी के छींटे से भी संक्रमण फैल सकता है।
Eye FLU से बचने के उपाय । Prevention and Care tips of eye flu in Hindi
  • अगर eye flu एक आंख में हो गया है तो दूसरे आंख को संक्रमित होने से बचाने के लिए या फिर घर के और भी मेंबर को संक्रमण से बचने के लिए ध्यान रखे निम्न बातों को
  • अगर आपके पास एवलेबल है काला चश्मा तो उसे पहनकर ही बाहर जाएं।
  • जिनलोगो को आई संक्रमण हो रखा है उन से आई कांटेक्ट बनाने से बचें।
  • संक्रमित व्यक्त के बेड, तौलिया या कपड़े उपयोग न करें और टीवी मोबाइल से दूरी बनाए रखें ।
  • इससे बचने के लिए थोड़े-थोड़े समय पर अपने हाथों की सफाई करें।
  • आंखों को बार बार छूने की कोशिश न करे।
  • अपने आसपास साफ सफाई रखें।
  • अपनी आंखों को समय-समय पर धोते रहे।
  • आंखों में हो रहे दर्द दूर करने के उपाय।

अगर आंख में दर्द हो रही है तो इससे राहत पाने के लिए निम्न बातों का रखे ख्याल –

  • थोड़ी थोड़ी देर पर सदा ठंडे पानी से आंख साफ करे।
  • गुलाब जल भी आंख के लिए बहुत सही रहता है चूंकि गुलाब जल से आंख धोने से आंखों का इन्फेक्शन कम हो जाता है और आंखों की गंदगी हट जाती है।
  • कितने दिन में ठीक होता है आई फ्लू।
  • आई फ्लू ठीक होने में आपको लगभग 5 से 10 दिन का समय लग सकता है।
  • Eye flu होने पर क्या करें ।
  • अगर आपको आई फ्लू हो जाए तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह ले क्योंकि आंख एक सेंसेटिव ऑर्गन है।
  • आंखों के इंफेक्शन होने पर काले चश्मे का ही उपयोग करें, भूलकर भी लेंस आंख में न लगाएं ।
  • डॉक्टर के कहे अनुसार नियमित दवा लें।
  • अपनी उपयोग की चीजें, जैसे- तौलिया और रूमाल किसी के साथ साझा न करें।
  • कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण से राहत पाने के लिए क्या करे।
  • आंखों में किसी प्रकार जलन और खुजली होने पर दवा डालें।और डॉक्टर के कहे अनुसार दवाई का युज करे।
  • किसी भी तरह के साबुन का उपयोग अपने चेहरे पर न करे।
  • कभी भी गंदे हाथों से आंख को रगड़ने की कोशिश न करे।
  • अपने आंखो को हाथों को समय समय पर साफ करते रहे।
  • आई ड्रॉप डालने से पहले भी अपने हाथ को अच्छे प्रकार से साफ कर लें।

इसे भी पढ़े :

निष्कर्ष :

Eye flu in Hindi आर्टिकल में हमने Eye flu बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Eye flu क्या है, इससे कैसे बच सकते है,आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Eye flu in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *