झुर्रियों से छुटकारा पाने की ज़बरदस्त सीरम: चमकदार और युवा दिखने के लिए

झुर्रियों से छुटकारा पाने की ज़बरदस्त सीरम: चमकदार और युवा दिखने के लिए
Rate this post

झुर्रियां हटाने वाली सीरम | home made serum :

जैसा की आपको पता है सीरम कितना मंहगा मे मिलता है मार्केट में, इसलिए लोग सीरम का उपयोग नहीं करते है। लेकिन आज इस लेख में आपको बताया जाएगा की आप अपने घर में भी एंटी-एजिंग सीरम तैयार कर सकती हैं यह सीरम आपके स्किन को काफी फायदा देती है।

स्किन के झुर्रियों से छुटकारा

जब आपकी उम्र बढ़ेगी तो झुर्रियां तो आयेगी ही स्किन के उपर, लेकिन कुछ लोगो में ऐसा भी होता है जिनकी उम्र इतनी ज्यादा नहीं होती लेकिन झुर्रियां आ जाती है स्किन के उपर, ऐसा तब होता है जब लोग अपने स्किन को सही से देख बहाल नहीं करते है तो इस स्थिति में झुर्रियां आने लगती है। इस स्थिति मे जो झुर्रियां आती है उसे आप सीरम को लगा कर हटा सकते है। आप चाहे तो एंटी-एजिंग सीरम को घर पे बना सकते है। इन सीरम का उपयोग करने के बाद त्वचा निखारने से लेकर फाइन लाइंस हटाने तक में असर नजर आयेगा।

झुर्रियों से छुटकारा पाने की ज़बरदस्त सीरम: चमकदार और युवा दिखने के लिए

DIY एंटी-एजिंग सीरम | DIY Anti Aging Serum

चावल के पानी का सीरम

चावल के पानी का सीरम में एंटी-एजिंग गुण भरपूर होता है। इसको बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको थोड़ा सा चावल का पानी को लेना है

बनाने की विधि :

  • एक एक कटोरी में 2 चम्मच चावल का पानी
  • एक चम्मच एलोवेरा जैल लेकर मिला लें
  • इसमें विटामिन ई की 2 कैप्सल डाल लें
  • फिर इसको अच्छी तरह से मिला ले
  • उसके बाद उंगलियों में लेकर चेहरे पर लगाएं
  • और काम से काम 5 मिनट तक मसाज करें

एलोवेरा का सीरम

एलोवेरा का सीरम मे भी एंटी-एजिंग गुण भरपूर होता है। इसको बनाने के लिए आपको गुलाबजल, एलोवेरा जैल, एलोवेरा और विटामिन ई की जरूरत पड़ने वाली है।

बनाने की विधि :

  • सबसे पहले आपको 4 से 5 चम्मच एलोवेरा जैल को एक बर्तन में डाले।
  • फिर इसमें 3 विटामिन ई की कैप्सूल को मिलाए।
  • उसके बाद फिर इसमें थोड़ा सा गुलाब जल को डाले।
  • उसके बाद 1 चम्मच ग्लिसरीन का मिलाएं।
  • इस सीरम को आप अपने स्किन पर सुबह या शाम लगाए

हल्दी का सीरम

इसको बनाना काफी आसान है इसमें काफी मात्रा मे एंटी-एजिंग गुण होती है। इसमें आपको एलोवेरा जैल और हल्दी की जरूरत लगने वाली है।

बनाने की विधि :

  • इसको बनाने के लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जैल लेना होगा।
  • उसके बाद आप आधा चम्मच हल्दी को मिला लें
  • फिर इसको अच्छी तरह से मिला ले
  • उसके बाद आप अपने चेहरा पर लगाए

Disclaimer :

यह लेख आपको समान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श करें। यह लेख ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

इसे भी पढ़े :

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *