Amoxicillin tablet uses in Hindi: एमोक्सिसिलिन का उपयोग,लाभ,खुराक,साइड इफेक्ट्स और मूल्य क्या है?

Amoxicillin uses in Hindi
Rate this post

Amoxicillin tablet 

Amoxicillin tablet एक एंटीबॉयोटिक क्लास का मेडिसिन है जिसको बीटा लैक्टम एंटीबॉयोटिक कहते है Amoxicillin tablet prescription base मेडिसिन है। जो की बहुत सारे बैक्टरियल इन्फेक्शन को ट्रीट करने में उपयोग किया जाता है। एमोक्सिसिलिन का उपयोग बैक्टीरिया के संक्रमण की इलाज के लिए किया जाता है। यह दवा एक पेनिसिलिन-प्रकार की एंटीबायोटिक है। जो बैक्टीरिया की वृद्धि को रोकने का काम करता है।

यह एंटीबायोटिक केवल बैक्टीरिया के संक्रमण का इलाज करता है। यह वायरल संक्रमण जैसे कि सामान्य सर्दी, फ्लू के लिए काम नहीं करती। किसी भी एंटीबायोटिक का उपयोग जब इसकी आवश्यकता के बिना किया जाता है, तो यह भविष्य के संक्रमण के लिए काम नहीं कर सकता है।
Amoxicillin tablet का उपयोग अन्य दवाओं के साथ भी किया जाता है, जो बैक्टीरिया H pyloric के कारण आंतों के अल्सर का इलाज करता है और अल्सर को वापस दुबारा होने से रोकता है।

Amoxicillin क्या है 

एमोक्सीसिलिन एक पेनिसिलिन एंटीबायोटिक दवा है, जो कि मुख्य रूप से बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए निर्धारित है। यह दवा मुख्य रूप से बैक्टीरिया में कोशिका की दीवारों के संश्लेषण को अवरुद्ध करती है और उसे बढ़ने से रोकती है।

यह दवा मध्य कान, साइनस और मूत्र पथ के संक्रमण के इलाज के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का प्रयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।

यह दवा  मूत्र पथ संक्रमण, ओटिटिस मीडिया, गले का इंफेक्शन, गोनोरिया, टाइफाइड बुखार, पेट के अल्सर, दंत रोग, एंडोकार्डिटिस आदि के इलाज में भी बेहद कारगर साबित होती है। लेकिन ध्यान रहे इस दवा का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।

Amoxicillin tablet का उपयोग और लाभ। Amoxicillin tablet uses in Hindi:–

मिडिल ear infection– जब कान में संक्रमण होता है और दर्द काफी बढ़ जाता है तब Amoxicillin tablet का उपयोग कर सकते हैं।

  • Tooth infection :– इसमें दांतो के अंदर केविटी होती है जिसके कारण इन्फेक्शन अंदर तक फैल जाती है इससे पिल दांतो के अंदरूनी हिस्से धीरे धीरे डैमेज होने लगती है जिससे दर्द, सूजन आदि लक्षण दिखाई देने लगता है अतः इन सभी चीजों को ट्रीट करने में एमोक्सिसिलिन टेबलेट provide किया जाता है।
  • Pneumonia :– निमोनिया में रेस्पिरेटरी tract infected होता है इसलिए जब किसी को निमोनिया होता है तो इस वक्त भी एमोक्सिसिलिन टेबलेट prescribe किया जाता है।
  • स्किन इन्फेक्शन :– जब किसी को त्वचा में किसी तरह के इन्फेक्शन होता है तो इससे भी निजात पाने के लिए Amoxicillin tablet provide किया जाता है।
  • urinary tract infection :– जब मूत्र नली में इन्फेक्शन होती है तो उसको ट्रीट करने के लिए Amoxicillin capsule prescribe किया जाता है।
  • Typhoid fever मियादी बुखार को ठीक करने में एमोक्सिसिलिन टेबलेट ले सकते है।
  • nasal साइनस इन्फेक्शन के कंट्रोल करने में एमोक्सिसिलिन टेबलेट लिया जाता है।
  • मुंह में छाले यानी स्ट्रैप थ्रोट इंफेक्शन में एमोक्सिसिलिन टेबलेट का उपयोग किया जाता है।

Amoxicillin tablet का स्ट्रैंथ:–

  • 250mg और 500mg स्ट्रैंथ में एवलेबल होती है।
  • इसमें Rx लिखा होता है जिसका मतलब होता है डॉक्टर के आदेश के बिना इस मेडिसिन का सेवन न करे यानी self medication नहीं करे।
  • Amoxicillin medicine का जेनेरिक नाम है बाजार में अलग अलग ब्रांड नाम से भी मिलता है।

Amoxicillin tablet कैसे काम करता है? । Mechanism of Amoxicillin tablet in Hindi

Amoxicillin tablet जो है बैक्टीरिया के अंदर जाकर उसका सेल वॉल में सिंथेसिस होता है उसको inhibit करता है inhibit हो जाने के बाद बैक्टीरिया आगे चलकर सरवाइव नही करता है क्योंकि बैक्टीरिया के सेल वॉल को Amoxicillin damage कर देती है और बैक्टीरिया को धीरे धीरे आगे चलकर death हो जाता है इस तरह से एमोक्सिसिलिन टेबलेट बैक्टीरियासिडल एक्शन देता है। और अपना फार्माकोलॉजिकल एक्शन पूरा करता है।

Cell wall synthesis कैसे होता है :–

एमोक्सिसिलिन टेबलेट जो है बीटा लैक्टम क्लास का एंटीमाइक्रोबियल antibiotic है जिससे ये transpeptidation की जो प्रक्रिया होती है उनको inhibit करवा देता है ये कुछ इस प्रकार करवाता है जो बीटा लैक्टम बाइंड हाेती है पेनिसिलिन binding प्रोटीन से और inhibit कर देता है। Transpeptidation जरूरी होता है क्रॉस लिंकिंग प्रोसेस सेल वॉल synthesis के अब ये प्रोसेस को होने से एमोक्सिसिलिन टेबलेट रोकता है इस प्रकार से पेनिसिलिन बाइंडिंग से और आगे जाके सेल वॉल से बाइंड होकर नष्ट करा देता है ।

Amoxicillin tablet का खुराक । Dose of Amoxicillin tablet in Hindi:–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शारीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधर होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता ।

  • Child dose (0–2 months)– maximum dose 30mg/kg/day।
  • child dose (3months–12yrs)– typical dosage is 25mg /kg/day in divided dose every 12 hrs.
  • 12 से 17 yrs – 250mg once par day for 10 day प्रत्येक 8 घंटे पर 250 mg दिन में तीन बार खाना खाने के बाद।
  • above 18 yrs– 750 mg once per day for 10 day प्रत्येक 8 घंटे पर 250mg दिन में 3 बार खाना खाने के बाद।

इसे भी देखें:– जानिए बच्चो को बार बार उल्टी क्यों होती है?

Amoxicillin tablet का दुष्प्रभाव। Side effects of Amoxicillin tablet in Hindi:–

एमोक्सिसिलिन टेबलेट का साइड इफेक्ट्स निम्न है–

  • कॉमन साइड इफेक्ट्स :-
  • Nausea
  • vomiting
  • diarrhea
  • loss of appetite यानी भूख में कमी।
  • सिर दर्द
  • चक्कर आना
  • पेट दर्द
    Serious side effects :–
  • मुंह में छाले
  • ब्लैक hairy tongue
  • डिजिनेस
  • निगलने में परेशानी
  • bile flow में ब्लॉकेज होना
  • रैशेज त्वचा पर
  • रेक्टल discomfort आदि Amoxicillin tablet का कुछ साइड इफेक्ट्स है इसलिए ओवर डोज से भी बचे।

एमोक्सिसिलिन का मूल्य भारत में :– 104.6 रुपये में 250 मि.ग्रा. के 100 कैप्सूल की डिब्बी मिल जाती है।

एमोक्सिसिलिन का उपयोग कैसे करे? | Amoxicillin tablet 500 uses in Hindi :-
  • एमोक्सिसिलिन गोलियों के रूप में मिलता है जिसे रोजाना पानी के साथ मुंह द्वारा लिया जाता है।
  • भोजन के साथ या बाद में इस दवा को लेना सबसे सही है क्योंकि भोजन के साथ इसे लेने पर दवा का अवशोषण अच्छी प्रकार होता है।
  • अच्छे परिणाम पाने के लिए एमोक्सिसिलिन 500 को समान समय के अंतराल पर लेना चाहिए।
  • टैबलेट को पूरी तरह से निगलकर ही लेना चाहिए|
  • एमोक्सिसिलिन 500 का उपयोग तब तक जारी रखें जब तक कि इसकी तय की गयी खुराक खत्म न हो जाए फिर भले ही सारे लक्षण गायब ना हो जाएं।
  • हर बार उपयोग करने से पहले सिरप की बोतल को अच्छी तरह से हिला लें। दवा की सही खुराक का उपयोग करने के लिए नापने वाले चम्मच का उपयोग करें।

Amoxicillin का Uses क्या है?

एमोक्सीसिलिन एक पेनिसिलिन एंटीबायोटिक दवा के रूप में अपना काम ऐसे में इस दवा का उपयोग बैक्टीरियल इन्फैक्शन के उपचार लिए मुख्य रूप से किया जाता है।

Amoxicillin tablet को कुछ दवाओं के साथ इंटरेक्शन:–

डॉक्सीसाइक्लिन (Doxycycline) :- एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) के साथ डॉक्सीसाइक्लिन के उपयोग से बचा जाना चाहिए। साथ ही अन्य एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग के लिए डॉक्टर को सूचित करना चाहिए।

• मिथोट्रेक्सेट (Methotrexate) :- मेथोट्रेक्सेट या और कीमोथेरेपी दवाओं के साथ इन दोनों दवाओं को लेते समय विषाक्तता के लक्षणों के साथ शरीर में मेथोट्रेक्सेट के स्तर की बारीकी से निगरानी की जानी चाहिए।

• वार्फरिन (Warfarin) :- वारफेरिन एक प्रकार का ब्लड क्लोटिंग दवाई है इसके साथ एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) का उपयोग डॉक्टर को बताया जाना चाहिए।। क्लोट समय का तुरंत निरीक्षण किया जाना चाहिए। लक्षणों में वृद्धि से रक्तस्राव, सूजन , चक्कर आना और कमजोरी जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत सूचित किया जाना चाहिए।

• एथीनील ऐस्ट्राडिओल (Ethinyl Estradiol) :- Amoxycillin का उपयोग एथिनल एस्ट्रॅडियल के गर्भनिरोधक गोलियों की प्रभावशीलता घट जाती है, जिसके परिणामस्वरूप अनियोजित गर्भधारण हो सकती है।

इसे भी पढ़े :– Minocycline का उपयोग और इससे जुड़े साइड इफेक्ट्स क्या है

Amoxicillin tablet का contraindication and precautions in Hindi :–

  • hypersensitivity हो सकती है स्किन रिलेटेड एलर्जी।
  • renal डिजीज हो तो Amoxicillin capsule मेडिसिन न ले।
  • लिवर से रिलेटेड कोई भी बीमारी हो तो इस टेबलेट को अवॉइड करे।
  • बच्चे में इसका उपयोग dose के मुताबिक ही करे ।
  • ओवर डोज लेने से इस मेडिसिन से दांत खराब यानी दांत का कलर चेंज कर सकता है।
  • आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Amoxicillin Capsule को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Amoxicillin Capsule ले सकते हैं जैसे– दमा, एक्जिमा, अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा, पित्ती, गुर्दे की बीमारी, शुगर आदि।

Amoxcilline के कुछ विशेष बात।

Amoxcilline के कुछ विशेष बात।

इस दवा का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
इस दवा का प्रभाव कार्रवाई की शुरुआत के बाद 1.5 से 2 घंटे के औसत के लिए रहता है।

इसका असर कब शुरू होता है?
इस दवा का प्रभाव इसको लेने के 1-2 घंटे के भीतर देखा जा सकता है।

क्या इसकी आदत पड़ती है?
कोई आदत न बनाने की प्रवृत्तियों की सूचना दी गई है।

क्या इसका उपयोग कर वाहन चलाना सुरक्षित है?
यह पाया गया है कि यह दवा उन दुष्प्रभावों के कारण रोगी की सतर्कता को प्रभावित कर सकती है जो इसके कारण हो सकते हैं, इस प्रकार इस दवा को लेने से ड्राइविंग से बचने का सुझाव दिया गया है।

क्या इससे किडनी फंक्शन पर प्रभाव पड़ता है?
किडनी की हानि की गंभीरता के आधार पर, दवा की खुराक को संशोधित किया जाना चाहिए।

क्या यह लीवर फंक्शन को प्रभावित करती है?
लिवर की बीमारी वाले मरीजों को सावधानी बरतनी चाहिए। खुराक समायोजन की आवश्यकता हो सकती है। इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर सलाह लें।

एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) कहां – कहां स्वीकृत है?

India

United States

Japan।

QNA : एमोक्सिसिलिन टेबलेट से जुड़े सवाल जवाब

Q.)क्या एमोक्सिसिलिन टेबलेट का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?
Ans:– एमोक्सिसिलिन टेबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए ठीक नहीं है। क्योंकि गर्भवती महिलाओं पर इसका प्रभाव बुरा पड़ता है। इसलिए डॉक्टर के आदेश के बिना न उपयोग करे।

Q.)क्या ह्रदय पर एमोक्सिसिलिन टेबलेट का बुरा प्रभाव पड़ता है?
Ans:– नहीं एमोक्सिसिलिन टेबलेट को बिना डॉक्टर से पूछे नहीं ले सकते हैं।

Q.) क्या एमोक्सिसिलिन टेबलेट का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए ठीक है?
Ans:– स्तनपान कराने वाली महिलाओं को एमोक्सिसिलिन टेबलेट लेने के बाद कई तरह के दुष्प्रभावों का भी सामना करना पड़ता है। इसीलिए डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही आपको इसका सेवन करना चाहिए।

Q.) Aएमोक्सिसिलिन टेबलेट का प्रभाव गुर्दे पर क्या होता है?
Ans:–एमोक्सिसिलिन टेबलेट से किडनी या गुर्दे पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।

Q.) एमोक्सिसिलिन टेबलेट का जिगर (लिवर) पर क्या असर होता है?
Ans:–एमोक्सिसिलिन टेबलेट का दुष्प्रभाव आपके लीवर पर भी असर करता है इसलिए आप इसे डॉक्टर से बिना सलाह लिए नहीं ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े :– खुजली  क्या है? , 5 सबसे अच्छा मेडिसिन खुजली के लिए कौन है?

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *