Minocycline क्या है? मिनोसाय्कलिन क्या है?
Table of Contents
- 1 Minocycline क्या है? मिनोसाय्कलिन क्या है?
- 2 minocycline tablets के द्वारा गंभीर कील मुहांसे की इलाज:–
- 3 मिनोसाइक्लिन टेबलेट का बेसिक उपयोग क्या है | minocycline tablet uses in Hindi :–
- 4 मिनोसाइक्लिन टेबलेट कैसे काम करता है । minocycline mechanism of action in Hindi :–
- 5 Dose of Minocycline tablet in Hindi। मिनोसाइक्लिन टेबलेट का खुराक कितना है:–
- 6 Side effects of Minocycline tablet in Hindi ।मिनोसाइक्लिन टेबलेट का साइड इफेक्ट्स यानी दुष्प्रभाव क्या है?:–
- 7 Minocycline tablet contraindication and precautions in Hindi :–
- 8 मिनोसाइक्लिन दवा के साथ अन्य दवाएं का इंटरेक्शन:–
- 9 Related
Minocycline टेट्रासाइक्लिन एंटीबायोटिक दवाइयां के नाम से जाने वाली दवाओं के एक वर्ग के अंतर्गत आता है। यह विभिन्न तरह के संक्रमणों जैसे कि मूत्र पथ के संक्रमण , टिक बुखार , क्लैमाइडिया , गोनोरिया , त्वचा संक्रमण आदि से लड़ने और इलाज करने में मदद करता है। यह अनिवार्य रूप से शरीर में बैक्टीरिया से लड़ता है और इसके प्रसार और विकास को रोकता है।
minocycline tablets के द्वारा गंभीर कील मुहांसे की इलाज:–
Minocycline ऐसे क्लास का मेडिसिन है जिसको हम एंटिबायोटिक कहते है। Minocycline लाइम रोग का इलाज करता है जो बैक्टीरिया के कारण होता है तथा टिक नामक जीव द्वारा फैलता है। इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के इन्फेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है जिसमें गंभीर मुँहासे होते हैं जो त्वचा के तेल के साथ संयोजन और बाल के रोम का मृत त्वचा कोशिकाओं के कारण होता है।इसका उपयोग MRAS के इलाज के लिए भी किया जाता है – जो ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया के कारण होता है, जो अस्पतालों, नर्सिंग होम और जेल आदि जैसे सार्वजनिक स्थानों पर होता है । इसका ब्रांड नाम CNN100 है इसके अंदर साल्ट कंटेंट देखे तो Minocycline है और Minocycline 100 mg जितना उपस्थित होता है। Minocycline डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। यह दवाई विशेष कर बैक्टीरियल संक्रमण के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है।
Minocycline Manufacture :– इसका मैन्युफैक्चर IPCA लैबोरेट्रीज LTD है इसका हेड ऑफिस मुंबई है।
Minocycline टेट्रासाइक्लिन एंटीबायोटिक क्लास का ड्रग है और इसे Broad स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक भी कहा जाता है क्योंकि बहुत सारे ग्राम पॉजिटिव as well as ग्राम निगेटिव दोनो टाइप के बैक्टीरिया इन्फेक्शन को ट्रीट करने में Minocycline एंटीबायोटिक ड्रग उपयोग किया जाता है।
Minocycline tablet के लेवल के बारे में :–
यह एक प्रेस्क्रिपेशन base medicine है। minocycline hydrochloride जो उसका शॉर्ट कंटेंट 100 mg इतना टेबलेट के अंदर उपस्थित रहता है।
मिनोसाइक्लिन टेबलेट का बेसिक उपयोग क्या है | minocycline tablet uses in Hindi :–
- चेस्ट इन्फेक्शन :– चेस्ट में हुए इंफेक्शन को ट्रीट करने के लिए Minocycline का उपयोग किया जाता है।
- स्किन इंफेक्शन :– स्किन में फैले हुए संक्रमण को ट्रीट करने में इस दावा का उपयोग किया जाता है।
- Rosacea।
- प्लेग :– प्लेग फैलने से रोकने के Minocycline का उपयोग किया जाता है।
- डेंटल संक्रमण :– दांतो में उपस्थित संक्रमण को ट्रीट करने मे Minocycline का उपयोग किया जाता है।
- sexually transmitted infection :– इसमें जैसे गोनोरोहिया, सिफ्लीस आदि को ट्रीट करने में उपयोग किया जाता है Minocycline क्लास के मेडिसिन को।
- vaginal white discharge में Minocycline मेडिसिन का उपयोग किया जाता है।
- मलेरिया से बचाव और ट्रीट करने में Minocycline medicine का उपयोग किया जाता है।
- रॉकी माउंटेंड स्पॉटेड फीवर को ट्रीट करने में Minocycline मेडिसिन का उपयोग किया जाता है ।
- टायफस फीवर यानी सालमोना टायफी बैक्टीरिया द्वारा होने वाले बुखार से बचाव के लिए उपयोग किया जाता है।
- क्यू फीवर में उपयोग किया जाता है।
- tick fever को ट्रीट करने में Minocycline medicine का उपयोग किया जाता है।
- respiratory tract infection के ट्रीट में Minocycline मेडिसिन का यूज किया जाता है।
- urinary tract infection में भी ट्रीट करने में Minocycline मेडिसिन का उपयोग किया जा सकता है।
मिनोसाइक्लिन टेबलेट कैसे काम करता है । minocycline mechanism of action in Hindi :–
Minocycline मेडिसिन भी सभी टेट्रासाइक्लिन के तरह 30 years ribosomes पर टारगेट करती है। जिसको कारण बैक्टीरिया को प्रोटीन synthesis की प्रोसेस नही हो पाता है और प्रोटीन synthesis न होने के कारण बैक्टीरिया आगे सरवाइव नही कर पाता है मतलब ये मेडिसिन प्रोटीन synthesis को inhibit कर अपना काम पूरा करता है। प्रोटीन न बनने के कारण बैक्टीरिया का जो growth होती है वो inhibit हो जाती है इसलिए जब ये मेडिसिन लेते है तो शरीर के अंदर जो बैक्टीरिया होती है वो धीरे धीरे निष्क्रय हो जाता है।
इसे भी पढ़े :- बच्चो में बार-बार उल्टी क्यों होता है?
Dose of Minocycline tablet in Hindi। मिनोसाइक्लिन टेबलेट का खुराक कितना है:–
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शारीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। कोई भी दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम, एमएल और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वैसे 100 mg में जो एवलेबल होता है वो दिन में एक बार से दो बार खा सकते है लेकिन ध्यान रखे दो बार मेडिसिन लेने वाले 8 से 12 घंटे का समय अंतराल रखे।
• इसे orally लिया जाता है।
• इस मेडिकेशन को self medication के base पर न ले।
आवस्था | खुराक (Dose) |
बुजुर्ग आवस्था |
|
वियास्क आवस्था |
|
Side effects of Minocycline tablet in Hindi ।मिनोसाइक्लिन टेबलेट का साइड इफेक्ट्स यानी दुष्प्रभाव क्या है?:–
Normal side effects :–
- Nausea
- vomiting
- diarrhea
- loss of appetite यानी भूख में कमी।
Serious side effects :–
- मुंह में छाले
- ब्लैक hairy tongue
- डिजिनेस
- सिर में दर्द
- रेक्टल discomfort आदि Minocycline का कुछ साइड इफेक्ट्स है इसलिए ओवर डोज से बचे।
इसे भी पढ़े :- गठिया रोग क्या है? इसके कारण, लक्षण, प्रकार, बचाव कैसे करे?
Minocycline tablet contraindication and precautions in Hindi :–
- hypersensitivity हो सकती है स्किन रिलेटेड एलर्जी।
- renal डिजीज हो तो Minocycline मेडिसिन न ले।
- लिवर से रिलेटेड कोई भी बीमारी हो तो इस टेबलेट को अवॉइड करे।
- बच्चे में इसका उपयोग नहीं करे ।
- ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाओं को नहीं लेना चाहिए क्योंकि छोटे बच्चे पर इसका बुरा असर कर सकता है।
- चिल्ड्रेन below 8 years age वाले को Minocycline मेडिसिन से दूर रखे।
- ओवर डोज लेने से इस मेडिसिन से दांत खराब यानी दांत का कलर चेंज कर सकता है ।
- slow down ग्रोथ of bones में इसे अवॉइड करे।
- टेट्रासाइक्लिन या फिर Minocycline जो ड्रग होती है वो दूध के साथ नही लिया जाता है या फिर कैल्शियम सप्लीमेंट के साथ यूज नहीं करे। क्योंकि दूध, कैल्शियम साथ Minocycline इंटरेक्शन करता है।
मिनोसाइक्लिन दवा के साथ अन्य दवाएं का इंटरेक्शन:–
एक से अधिक दवा लेते हैं या इसे किसी अन्य खाद्य या पीने पदार्थों के साथ मिलने पर इंटरैक्शन होने का खतरा रहता हैं।
दवाओं के साथ इंटरैक्शन कुछ इस प्रकार हैं :–
सुक्रामैल सस्पेंशन (Sucramal Suspension)
सुफ्रेटओ सस्पेंशन (Sufrate O Suspension)
ऐप्सोलिन 50एमजी/2एमएल इंजेक्शन (Epsolin 50Mg/2Ml Injection)
मिनोसाइक्लिन दवा का कोई खुराक छूट जाए तो क्या करना चाहिए?
कोई खुराक छूट जाती है तो याद आने पर जल्दी से जल्दी खुराक का सेवन करें। यदि आपकी अगली खुराक का समय निकट है तो छूटी हुई खुराक छोड़ दें और अपने खुराक का शिड्यूल दोबारा शुरू करें। छूटी हुई खुराक की भरपाई करने के लिए अतिरिक्त दवा का सेवन ना करें। यदि हाल में आपने कई खुराकें छोड़ दी हैं तो छूटी हुई दवाओं की भरपाई के लिए समय में परिवर्तन और नए समय के बारे में डॉक्टर से संपर्क करें।
Minocycline tablet storage :– Minocycline को dry place तथा sun light के बचाव में रखे।
Minocycline tablet के सारे विकल्प | Substitutes for Minocycline in Hindi :-
Substitutes For Minocycline | Price |
Minoz ER 65 Tablet | ₹380.0 |
Minoz ER 45 Tablet | ₹232.8 |
Minoz 50 Tablet | ₹ |
Minolox 100 Tablet | ₹368.6 |
Minolox 50 Tablet | ₹223.3 |
Minoz 100 Tablet | ₹403.8 |
Minotas 45 Tablet ER | ₹198.72 |
Minotas 65 Tablet ER | ₹277.44 |
Minym ER 65 Tablet | ₹356.3 |
Minym 45 Mg Tablet ER | ₹225.6 |
Cnn 100 Tablet | ₹330.0 |
Cnn 50 Tablet | ₹210.0 |
Minova Tablet | ₹47.85 |
Minonex Tablet ER | ₹208.0 |
Divaine 100 Tablet | ₹345.4 |
Divaine 50 Tablet | ₹252.2 |
इसे भी पढ़े :- एसिक्लोफेनाक का उपयोग, लाभ, खुराक, साइड इफेक्ट्स क्या है?
Minocycline का कुछ विशेष बात का ध्यान रखे :-
- यदि आप गर्भवती हैं तो इसे नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि इससे जन्मजात बच्चे को संभावित नुकसान हो सकता है। यह बच्चे में दांत और हड्डियों के विकास को नुकसान पहुंचा सकता है और यह भी स्तन के दूध में गुजरता है। मिनोसाय्कलिन (Minocycline) एंटासिड्स, कैल्शियम और आयरन की खुराक और मल्टीविटामिन को ले जाने के 2 घंटे पहले या बाद में ले जाना चाहिए। अपने चिकित्सक को बताएं कि क्या आपके पास सल्फाइट एलर्जी है या अस्थमा है।
- एक गिलास पानी के साथ पूरे टेबलेट को निगलना चिकित्सक द्वारा निर्धारित अनुसार इसे ठीक से लिया जाना चाहिए। इसे भोजन के साथ अथवा बिना लिया जा सकता है। अगर आप बेहतर महसूस कर रहे हों तो भी खुराक मत छोड़ें, यह केवल संक्रमण प्रतिरोधी होगा
- यदि आपको एक गंभीर एलर्जी की प्रतिक्रिया , गुर्दा, यकृत, अग्न्याशय की समस्याएं और सूजन है, तो तत्काल एक डॉक्टर ढूंढें। अधिक आम साइड इफेक्ट्स रेश्स , त्वचा की मलिनकिरण और एक सूजन वाली जीभ है
QNA : Minocycline tablet से जुड़े सवाल जवाब ?
Q.)Minocycline का दूसरा नाम क्या है?
Ans:–मिनोसाइक्लिन निम्नलिखित विभिन्न ब्रांड नामों से बाजार में उपलब्ध है जैसे: डायनासिन, मिनोसिन किट, सोलोडिन और ज़िमिनो ।
Q.)क्या Minocycline टेबलेट का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?
Ans:– Minocycline गर्भवती महिलाओं के लिए ठीक नहीं है। क्योंकि गर्भवती महिलाओं पर इसका प्रभाव बुरा पड़ता है। इसलिए डॉक्टर के आदेश के बिना न उपयोग करे।
Q.)क्या ह्रदय पर Minocycline का बुरा प्रभाव पड़ता है?
Ans:– नहीं Minocycline को ले सकते हैं। यह पूरी से आपके हृदय के लिए सुरक्षित है।
Q.) क्या Minocycline का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए ठीक है?
Ans:– स्तनपान कराने वाली महिलाओं को Minocycline लेने के बाद कई तरह के दुष्प्रभावों का भी सामना करना पड़ता है। इसीलिए डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही आपको इसका सेवन करना चाहिए।
Q.) Minocycline tablet का प्रभाव गुर्दे पर क्या होता है?
Ans:–Minocycline से किडनी या गुर्दे पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
Q.) Minocycline tablet का जिगर (लिवर) पर क्या असर होता है?
Ans:–Minocycline का दुष्प्रभाव आपके लीवर पर बेहद कम पड़ेगा। आप इसे डॉक्टर से बिना सलाह लिए भी ले सकते हैं।

Hello I am the author and founder of Self Care. I have been blogging since 2020. I am a pharmacist. I have good knowledge related to medicine, so I can give information about medicine to people like:- Use of medicine, benefits, side effects, how it works, and what is the normal dosage. I share all this. If you have any questions or suggestions, you can connect with us through the Contact Us page.