Schizophrenia को हिंदी में विखंडित या मनोविदिता कहते है Schizophrenia यह एक मनोरोग स्थिति है जिसमें स्पष्ट सचेत मस्तिष्क के साथ सोच , भावना एवं संवेदना में बदलाव ही जाता है ।
शब्द संगठन संबंधी विकार ( associated disturbance ) :– यह सोच विकार है इसमें व्यक्ति illogical बातो के बारे में सोचता है और इस विचार से दूसरे के विचार से कोई संबंध नहीं होता है जैसे :– रानी आ रही है। , आसमान नीला है । • स्वपरायण सोच ( autistic thinking ) :– यह भी सोच विकार है जिसमें व्यक्ति काल्पनिक एवं अपने मे ही ध्यान केन्द्रित करता है , दिवास्वपन्न देखता है और उसे बाहर की जगत से कोई मतलब नही होता है • भाव अभिव्यक्ति में विकार ( affect disorder ) :– यह भाव विकार है जिसमे स्थिति को समझ नहीं पाता है । एवं दुखी वातावरण में हंसने लगता है तथा खुशी वातावरण में रोने लगता है। • उभयवृति विकार ( ambivalence ) :– इस प्रकार के लक्षण में रोगी किसी वस्तु के प्रति दो प्रकार का विचार करता है । जैसे प्यार और नफरत ।
Schizophrenia को ICD–10 के अनुसार निम्न भागो में विभाजित किया गया है – F20–0–paranoid सिजोफ्रेनिया – F20–1–hebephrenic सिजोफ्रेनिया – F20–2–catatonic सिजोफ्रेनिया – F20–3–undifferentiated सिजोफ्रेनिया – F20–4–post सिजोफ्रेनिया डिप्रेशन सिजोफ्रेनिया – F20–5–residual सिजोफ्रेनिया – F20–6–simple सिजोफ्रेनिया – F20–7–otherसिजोफ्रेनिया – F20–8–सिजोफ्रेनिया unspecified
1) आनुवंशिक कारण (Genetic causes) 2) जैव रासायनिक कारण (biochemical causes) 3) मनोवैज्ञानिक कारण (psychological cause) • माता पुत्र संबंध • पारिवारिक तंत्र का विखंडन • विकृत संप्रेषण 4) सामाजिक कारण (social factor) • विघटित परिवार • सांस्कृतिक कारक 5) organic theory 6) विटामिन की कमी से
मनोचिकित्सा hospitalization pharmacotherapy physical therapy Psycho social Rehabilitation E .C .T (Electro convulsive therapy)