बालों के लिए एलोवेरा के फायदे । Benefits of Aloe Vera for Hair in Hindi :
Table of Contents
बाल न केवल मानव शरीर का एक हिस्सा हैं, बल्कि व्यक्ति की सुंदरता का अहम भी हैं। यही वजह है कि महिला हो या फिर पुरुष सभी मजबूत, घने और मुलायम बालों की चाह रखते हैं। ऐसे में एलोवेरा इन समस्याओं को कम करने में काफी मदद करती है। सबसे पहले एलो वेरा हेयर के लिए अच्छा है या नहीं, यह जान लेते हैं।
एलोवेरा गुणों को खजाना है। ये बालों को लंबे, घने और सिल्की बनाने में मदद करता है। बालों के स्वस्थ रहने से ये चेहरे की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। एलोवेरा बालों को बढ़ाने और रूखे बालों को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है। एलोवेरा का इस्तेमाल आप बालों पर कंडीशनर के रूप में कर सकते हैं। एलोवेरा जेल इसकी पत्तियों के अंदर मौजूद होता है। इसे बालों पर लगाते तो बहुत लोग हैं, लेकिन इसका सही फायदा तभी मिलता है, जब आप इसे बालों पर सही तरीके से लगाते हैं। यहां जानिए बालों पर एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका।
बालों का विकास में : यह बालों को जरूरी पोषण प्रदान करने का काम कर सकता है। साथ ही यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर बालों को मजबूत बनाने का काम कर सकता है। इस तरह एलोवेरा बालों के विकास को बढ़ावा दे सकता है । इसी वजह से एलोवेरा बालों के लिए उपयोगी है और बालों के विकास में सहायक साबित हो सकता है। एलोवेरा जेल बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे बालों को पोषक तत्व मिलते हैं और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
डैंड्रफ और स्कैल्प से खुजली दूर करने में : एलोवेरा में एंटीडैंड्रफ का गुण पपाया जाता है। इस कारण इसे हेयर कन्डीशनर और शैम्पू में मुख्य घटक के रूप में इस्तेमाल में लाया जाता है। इसके साथ ही यह स्किन से संबंधित खुजली को दूर करने में भी सहायक हो सकता है। क्योंकि एलोवेरा में विटामिन बी1, बी2, बी6 और बी12 होता है। जो की बालों में इन विटामिन के साथ साथ विटामिन-सी अहम भूमिका निभाते हैं । ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजली में एलोवेरा मददगार हो सकता है। रूसी की समस्या खत्म होगी । आजकल बालों में रूसी की समस्या काफी बढ़ गई है। इसको खत्म करने के लिए 1 घंटे के लिए एलोवेरा जेल अपने बालों पर लगाकर रखिए। उसके बाद नॉर्मल पानी से सिर को वॉश करें। रूसी की समस्या जल्द दूर होगी।
बालों को चमकदार बनाए : एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से बाल सिल्की बने रहते हैं। बाल सफेद होने की समस्या भी एलोवेरा जेल लगाने से कम होती है। इसे लगाने से बालों का नैचुरल कलर बना रहता है।
बालों को स्ट्रेट करता है : बाल धोने के बाद एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बालों के लिए बहुत लाभदायक होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए शैंपू करने के बाद एलोवेरा जेल लेकर बालों और बालों के जड़ों पर लगाइए और मसाज कीजिए। ऐसा करने के कुछ देर बाद बालों को पानी से वॉश कर लें। ध्यान रखें जब भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किसी भी तरह अपने बालों पर करें, तो पहले एक बार पैच अवश्य कर लें। दिक्कत ह
बालों को गिरने और झड़ने से बचाए : एलोवेरा का इस्तेमाल बालों को गिरने और झड़ने से रोकने का काम भी कर सकता है। एलोवेरा में मौजूद सिस्टीन (Cysteine) और लाइसिन (Lysine) नाम के मुख्य तत्व भी पाए जाते हैं, जो बाल कम होने की समस्या को रोकने में सहायक होते हैं । साथ एलोवेरा बालों और स्कैल्प को गहराई से साफ करता है। इसमें किसी प्रकार का हानिकारक केमिकल नहीं होने के कारण ये बालों को पोषक तत्व देकर उन्हें मजबूत बनाता है। शैंपू करने के समय भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल के उपयोग से बाल अच्छे से साफ होंगे और झड़ना कम होंगे।
एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण : एलोवेरा एंटीबैक्टीरियल प्रभाव से भी समृद्ध होता है । वहीं, इसमें छह तरह के एंटीसेप्टिक एजेंट पाए जाते हैं, जिनमें ल्यूपेओल, सैलिसिलिक एसिड, यूरिया नाइट्रोजन, सिन्नामोनिक एसिड, फिनोल और सल्फर शामिल हैं। इन सभी की मौजूदगी के कारण यह स्कैल्प पर होने वाले इन्फेक्शन से बचाव करने में सक्षम हो सकता है। इसके साथ ही, यह बालों की नमी बरकरार रखता है और इसलिए इसे कंडीशनर के तौर पर भी उपयोग किया जा सकता है।
बालों में किस तरह लगाएं एलोवेरा :
- एलोवेरा के पौधे से एक मोटी पत्ती तोड़ ले। इस पत्ती को तोड़ने के बाद इसे साफ पानी से वॉश कर लें।
- एलोवेरा के उपर की पर्त या स्किन को चाकू की मदद से हटाएं।
- इसके बाद जेल को एक कटोरी में रख लें।
- अब इस जेल को सीधे अपने बालों और स्कैल्प पर लगा सकते हैं।
- इसे लगाने के बाद बालों को जूड़ा बना लें।
- करीब 30 मिनट तक बालों में एलोवेरा जेल लगा रहने दें।
- इसके बाद शैंपू से बालों को वॉश करें।
- आप बालों पर एलोवेरा जेल सप्ताह में 2 बार लगा सकते हैं।
- ध्यान रखें अगर आपके बाल रूखे हैं, तो एलोवेरा जेल के साथ आप इसमें नारियल तेल मिलाकर लगाएं।
बचाव :
एलोवेरा जेल बालों में कैसे लगाएं, साथ ही आप ये जान चुके हैं की बाल में एलोवेरा लगाने के क्या फायदे है।अब इससे जुड़ी सावधानी की बात करें, तो ऊपर दिए गए किसी नुस्खे को लगाने के बाद अगर स्कैल्प में खुजली या जलन हो, तो उसे तुरंत धो दें, क्योंकि हो सकता है कि स्कैल्प ज्यादा संवेदनशील हो।
इसे भी पढ़े :
- जानिए महिला में बाल झड़ने की समस्या क्यों उत्पन्न होती है, और इसे किस प्रकार से रोका जा सकता हैं।
- केश किंग तेल के फायदे और नुकसान, उपयोग करने का तरीका ? एक सप्ताह में कितने बार इस तेल को लगाना चाहिए?
Bsc Nursing ( 2 year Experience)