चारकोल फेस मास्क के फायदे । ब्लैकहेड्स की होगी छुट्टी तो निखरेगी त्वचा मिनटों में :
एक्टिवेटेड चारकोल (Activated Charcoal) को ब्यूटी वर्ल्ड में बहुत बाद में प्रसिद्धि मिली है। कुछ सालों पहले तक लोग इसके उपयोग के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे। लेकिन आज ऐसी स्थिति नहीं है। आज आपको मार्केट में एक्टिवेटेड चारकोल युक्त फेशियल क्लेंजर, शैंपू, साबुन और स्क्रब तक मिल जाएंगे। क्योंकि यह स्किन से बैक्टीरिया और गंदगी को बाहर निकाल सकता है।
आपलोग तो जरूर ही चारकोल का नाम सुने होंगे जो की फूली ब्लैक कलर का होता है । चारकोल यानी कोयला काला तो जरूर है लेकिन ये काला करने का काम नहीं करता है बल्कि खूबसूरती लाने का काम करती है। चारकोल फेस मास्क के फायदे बहुत है साथ ही स्किन की कई समस्याओं को भी दूर करते हैं। साथ ही चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करते हैं। अक्सर फेसवॉश जैसी चीजों में एक्टिवेटेड चारकोल जैसे शब्द लिखा होता है। जो की यह चारकोल आपकी खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है। यह स्किन की कई समस्याओं को भी दूर करता है। लेकिन, चारकोल फेस मास्क का उपयोग कितना किया जाना चाहिए और एक्टिवेटेड चारकोल मास्क कैसे बनाना चाहिए आप जानेंगे आगे डिटेल से।
एक्टिवेटेड चारकोल क्या है?
एक्टिवेटेड चारकोल काले रंग का गंधहीन और स्वादहीन बारीक पाउडर होता है। चारकोल को एक्टिवेटेड कार्बन (Activated Carbon) भी कहा जाता है।
कच्चे कोयले को प्रोसेस करके एक्टिवेटिड चारकोल बनाया जाता है। त्वचा की गंदगी को अवशोषित करने के साथ-साथ एक्सफोलिएट गुण भी एक्टिवेटेड चारकोल में होते हैं। इसलिए, एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल फेस मास्क (face mask), फेस वॉश, स्क्रब्स और साबुन के तौर पर किया जाता है।
चारकोल फेस मास्क का इस्तेमाल पुरुष और महिलाएं दोनों ही कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो मिल सकता है। साथ ही आपके डल और बेजान चेहरे में निखार आ सकता है। इन चारकोल फेस मास्क में किसी भी तरह का हानिकारक केमिकल नहीं है। ये लगभग हर तरह की स्किन के लिए सूटेबल है।
चारकोल मास्क के फायदे । Benefits Of Charcoal Mask in Hindi :
असल में, एक्टिवेटेड चारकोल से स्किन को होने वाले फायदों पर बहुत कम वैज्ञानिक रिसर्च की गई हैं। इसलिए चारकोल मास्क से होने वाले फायदे ज्यादातर व्यक्तिगत अनुभवों पर ही आधारित हैं न ही किसी ठोस वैज्ञानिक रिसर्च के आधार पर। लेकिन,
ब्लैकहेड्स की समस्या को दूर करने के लिए चारकोल फेस मास्क बहुत ही कारगर साबित होता है। यह चेहरे की अंदर तक जाकर सफाई करके ब्लैकहेड्स को जड़ से खत्म करता है। साथ ही निम्न चीजों में इसका उपयोग किया जाता है–
स्किन से अशुद्धियों को हटा सकता है : क्योंकि एक्टिवेटेड चारकोल में शरीर के बैक्टीरिया और टॉक्सिन को सोखने की क्षमता पाई जाती है। चारकोल फेस मास्क स्किन से अशुद्धियों को बाहर निकाल सकता है। चारकोल फेस मास्क स्किन में जमी गंदगी और बैक्टीरिया को हटाकर हेल्दी और क्लीन स्किन देने में मदद कर सकता है।
एक्ने या मुंहासों को ठीक करता है : एक्ने या मुंहासे होने का कारण, स्किन के रोमछिद्र में डेड स्किन कोशिकाओं, प्राकृतिक तेल जिसे सीबम भी कहते है और बैक्टीरिया का जमा हो जाना है। तो इन सभी समस्याओं को ठीक करती है एक्ने के बैक्टीरिया के कारण पिंपल या अन्य जलन, खुजली, लालिमा और सूजन आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
पॉल्यूशन से करता है बचाव : पॉल्यूशन के प्रभाव से त्वचा को बचाने के लिए चारकोल सबसे अच्छा ऑप्शन है। चारकोल फेस मास्क के फायदे में एक यह है कि वह स्किन से टॉक्सिन को खींच लेता है। इससे स्किन में मौजूद अतिरिक्त तेल भी बाहर निकल जाता है और आपको साफ और हेल्दी स्किन मिलती है।
डीप क्लीनिंग : डीप क्लीनिंग से यह स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया को साफ करता है, त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। इससे बड़े पोर्स भी छोटे होते हैं और स्किन के pH स्तर को भी संतुलित करता है।
कीड़ों के काटने को ठीक करता है : बरसात के मौसम में अक्सर कीड़ों के काटने की वजह से सूजन और खुजली की समस्या हो जाती है। ऐसा कुछ मामलों में देखा गया है की चारकोल किसी कीड़े के काटने पर डंक को बाहर निकाल सकता है। चारकोल को अगर घाव पर लगाया जाए तो वह कीड़े के काटने से फैलने वाले जहर को सोखकर उसके प्रभाव को खत्म कर सकता है।
इसे भी पढ़े :
- अपनाएं ये 10 घरेलू नुस्खे आपकी भी स्किन चमकेगी या फिर ग्लोइंग होगी, शिल्पा शेट्टी की तरह
- कब्ज को जड़ से दूर करने के 5 असरदार घरेलू नुस्खे

Bsc Nursing ( 2 year Experience)