जब प्राइवेट पार्ट में खुजली हो जाती हैं तो अपनाएं 10 घरेलू नुस्खे जानें कौन कौन सी है।

जब प्राइवेट पार्ट में खुजली हो जाती हैं तो अपनाएं 10 घरेलू नुस्खे जानें कौन कौन सी है।
5/5 - (1 vote)

प्राइवेट पार्ट में खुजली क्या है

प्राइवेट पार्ट में खुजली को लोग हल्के में ले लेते हैं लेकिन यह साधारण बीमारी नहीं है बहुत सी बीमारियों में से सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बीमारी है। जब इससे लोग परेशान हो जाते हैं तब जाकर इसका इलाज खोजते हैं।

हमारे शरीर में त्वचा सबसे बड़ी आंग और संवेदनशील होती हैं। जब किसी कारण बस त्वचा पर एलर्जी हो जाती है जिससे खुजली होने लगती है इस स्थिति में लोगो को हमेशा खुजलाने की इच्छा होती रहती है और जब हम खुजलाते हैं तो यह विकराल रूप ले लेती है। खुजली त्वचा के किसी हिस्से में भी हो सकती है। आमतौर पर प्राइवेट पार्ट और गर्भावस्था में खुजली ज्यादा देखने को मिलती हैं।

प्राइवेट पार्ट में खुजली के प्रकार :

प्राइवेट पार्ट में खुजली मुख्य रूप से 2 प्रकार की होती है

  1. दानों वाली खुजली
  2. बिना दानों वाली खुजली
  • दानों वाली खुजली : यह खुजली ज्यादातर किसी अन्य बीमारी के संक्रमण से होती है यह नाम से ही स्पष्ट होता है कि अगर खुजली में दाना–दाना जैसा दिख रहा है तो हुआ दाने वाली खुजली है।
  • बिना दानों वाली खुजली : यह खुजली अधिकतर गंदे कपड़ा पहनें रहने से होता है साथ ही धूल-मिट्टी, प्रदूषण, से भी होती है।

प्राइवेट पार्ट में खुजली होने के कारण :

प्राइवेट पार्ट में खुजली होने के बहुत से कारण हो सकते हैं जिसमें से आइए कुछ कारणों पर हम बात करते हैं।

  • जब किसी बीमारी में कोई दवा का सेवन करते हैं तो उसके साइड इफेक्ट के कारण भी खुजली हो सकती है।
  • गीले कपड़े पहनने के कारण भी खुजली हो सकती है।
  • कुछ लोगों में एलर्जी की समस्या होती है जिससे भी खुजली हो सकती है।
  • एक धूल मिट्टी या वायु प्रदूषण के संपर्क में भी आने से खुजली हो सकती है।
  • अक्सर देखा गया है जिन व्यक्ति का त्वचा सूखी रहती है उन व्यक्ति में खुजली की समस्या हमेशा बनी रहती है।
  • जब आप अपने मन से किसी भी दवा या क्रीम केमिकलयुक्त रहती है उसका सेवन करते हैं तो भी खुजली हो सकती है इसलिए जो भी दवा या क्रीम का उपयोग करें तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लिया करें।
  • किसी तरह के कोई जहरीले कीड़े का काटने से भी खुजली हो सकती हैं।
  • मोटे या गर्म कपड़े पहनने से या फिर गर्म पानी से बार-बार नहाने के कारण भी खुजली हो सकती है।

प्राइवेट पार्ट में खुजली के लिए घरेलू उपचार :

प्राइवेट पार्ट में खुजली से छुटकारा पाने में घरेलू उपचार काफी मदद करता है। यह यह वात एवं कफ को प्राकृत अवस्था में पता है जिससे लोगों को खुजली से छुटकारा मिलता है। यदि खुजली से छुटकारा चहिए तो परहेज करना पड़ेगा। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। चलिए अब जानते है प्राइवेट पार्ट में खुजली के लिए घरेलू उपचार क्या क्या हो सकता हैं।

  1. मुल्तानी मिट्टी
  2. आम और बबूल के पेड़ का छाल
  3. नीम के पत्तों का लेप
  4. नारियल तेल का इस्तेमाल
  5. गंधक का इस्तेमाल
  6. तुलसी के पत्ता का लेप
  7. मॉइस्चराइजर लगाएं
  8. एलोवेरा का इस्तेमाल
  9. गिलोय के रस का सेवन
  10. केले का करें सेवन

1. मुल्तानी मिट्टी : त्वचा को मुलायम बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद फायदामंद होता है। आपको 3 से 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और साथ में कुछ बूंदें गुलाब जल मिलाकर लगाए, उसके बाद आप अपने खुजली वाले जगह पर लगाए लगाने के 20 मिनट बाद धो लें।

2. आम और बबूल के पेड़ का छाल : 25 से 30g आम और बबूल के पेड़ की छाल को 500g पानी में उबाल लें फिर उसके बाद पानी को अपने खुजली वाली जगह पर भाप लें जिससे आपको राहत मिलेंगी।

3. नीम के पत्तों का लेप : हरे नीम के पत्तों को अच्छे से पीसकर उसका लेप खुजली वाले जगह पर लगाए इससे जो भी कीड़े होगे वह सभी खत्म हो जाएगा।

4. नारियल तेल का इस्तेमाल : नारियल तेल को शुष्क करके त्वचा पर मालिश करें, जिससे आपकी त्वचा सुखी नही रहेगी और खुजली आगे नहीं फैलेगी।

5. गंधक का इस्तेमाल : गंधक का दुसरा नाम सल्फर है गंधक का लेप भी खुजली मे बेहद फायदामंद होता है।

6. तुलसी के पत्ता का लेप : 10 से 15 तुलसी के पत्तों को पीसकर नारियल तेल में मिलाकर उसके बाद गर्म करके तेल से खुजली वाले जगह पर लगाए। घरेलू इलाज बहुत पुराना और असरदार है।

7. मॉइस्चराइजर लगाएं : जैसा कि मैं ऊपर ही बात किया था की खुजली की समस्या सुखी त्वचा के कारण भी हो सकता है इसलिए त्वचा पर आपको मॉइस्चराइजर जरूर लगाना चाहिए। जिससे खुजली काम होगी और खुजली से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।

8.एलोवेरा का इस्तेमाल : सुबह के समय खाली पेट 40–50 ml एलोवेरा का जूस पीने से खुजली से राहत मिलेगी और स्किन पर निखार आएगा। और एलोवेरा के पल्प को खुजली वाले जगह पर लगाए जिससे खुजली वाले जगह से राहत मिलेगी।

9. गिलोय के रस का सेवन : जैसा कि आपको पता ही है शुगर वाले पेशेंट को स्किन डिजीज जैसी समस्या ज्यादा उत्पन्न होती है। इसीलिए आप गिलोय के रस का सेवन करें जिससे आपको खुजली किसी समस्या कम होगी और इससे छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।

10. केले का करें सेवन : केले के अंदर पोटेशियम की मात्रा भरपूर होती है जिससे खुजली जैसी समस्या को दूर करने में मदद करती है और साथ ही साथ हिस्टामिन की मात्रा को कम करने के लिए मैग्नीशियम और विटामिन सी भी होती है।

इसे भी पढ़े :- 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *