खुजली होने पर कौन तेल लगाना चाहिए? जानिए इस्तेमाल करने का तारिका नही तो बढ़ सकती हैं खुजली

खुजली होने पर कौन तेल लगाना चाहिए? जानिए इस्तेमाल करने का तारिका नही तो बढ़ सकती हैं खुजली
5/5 - (1 vote)

खुजली क्या है? । What is itching :

खुजली को कच्छु या कांडू के नाम से जाना जाता है यह एच माइट के द्वारा फैलता है। खुजली हमेशा ढीली स्किन वाले जगह पर होती है। जैसे : अंगुलियों की त्वचा, जांघों वा जोड़ो के स्थान इत्यादि। खुजली शरीर के किसी भी भाग में हो सकती है। शुरूआत में त्वचा में जलन होती हैं जिसको लोग अक्सर खरोंच देते है जिससे यह फैल जाता हैं।

खुजली होने के मुख्य कारण । Causes of scabies or itching in Hindi:–

  • सारकोप्टस इस रोग का प्रमुख कारण है।
  • खुजली ग्रीष्म ऋतु में अधिक होती हैं।
  • सफाई के अभाव मे खुजली होती हैं।
  • प्राइवेट पार्ट के सफाई के अभाव मे हो जाती हैं।
  • एलर्जी उत्पन्न करने वाली औषधियां से
  • डायबिटीज वाले लोगों को अक्सर खुजली की समस्या होती है
  • आचार, तेल, मसाला, मिर्च, इमली आदि के अधिक सेवन से

अब हमनें जान लिया की खुजली क्या है और खुजली कैसे होती है आगे अब बात करेंगे खुजली होने पर क्या क्या करना चाहिए क्या आपको लगाना चाहिए और क्या नहीं लगाना चाहिए।

खुजली होने पर कौन तेल लगाना चाहिए? । Home remedies oils for itching :–

कपूर के तेल :

  • शरीर में खुजली हो रही तो करें कपूर का इस्तेमाल तुरंत मिलेगा आराम।
  • नारियल तेल में कपूर को मिलाकर अच्छी तरह से मिला लेनी है उसके बाद स्किन पर लगाना चाहिए, लेकिन एक बात का ध्यान रखें आपको यह पता लगा लेना है कि आपको कपूर से एलर्जी भी है

लौंग का तेल :

  • लौंग में एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो की आपको खूजली मे काफी मदद कर सकता हैं। क्योंकि यह एक प्रकार के दवा का काम करता है।

बादाम तेल :

  • बादाम तेल में कपूर को अच्छी तरह से मिलाकर, उसके बाद खुजली वाले जगह पर लगाना चाहिए, या नहाने से कुछ देर पहले लगाना चाहिए। जिससे आपको खुजली में शांति महसूस होगी।
  • तेल से खूजली की राहत की बात कर लिए, आगे हम बात करते है की तेल के आलावा और क्या उपयोग करना चाहिए।

खुजली का घरेलू उपचार । Home remedies of itching :

  • नीम : नीम की पत्ती को पीसकर उसका लेप बना लेते हैं, फिर खुजली वाले भाग पर लगाया जाता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है जोकि खुजली से राहत दिलाने की काम करती है यह बेहद लाभदायक होता है।
  • हल्दी : नीम के तेल में हल्दी को मिलाकर उसका पेस्ट बनाया जाता है और इस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर लगाएं। जिससे आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगी।
  • एलोवेरा : खूजली वाले जगह पे एलोवेरा लगाने पर ठंडा महसूस होती है। और खुजली को कम करने में मदद करता है। एलोवेरा को खुजली वाले जगह पर लगाए और उसे 30 min तक छोड़ देना चाहिए। आप इसे रोजाना 2-3 बार इसे लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़े : 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *