केश किंग तेल के फायदे: बालों को बढ़ाएं और बालों की समस्याओं से छुटकारा पाएं

केश किंग तेल के फायदे और नुकसान, उपयोग करने का तरीका ? एक सप्ताह में कितने बार इस तेल को लगाना चाहिए?
4.2/5 - (5 votes)

केश किंग तेल के फायदे :-

केश किंग तेल आयुर्वेदिक और नेचुरल रूप से बनाया हुआ तेल है। केश किंग तेल आयुर्वेदिक औषधियों के मदद से बनता है। और इस तेल के काफी सारे फायदे होते हैं। यह तेल बालों के लिए (केश किंग तेल के फायदे) इस्तेमाल किया जाता है, और काफी फायदेमंद साबित रहा।

मुझे अपने अनुभव के हिसाब से इसके नाम कि केश किंग यानी कि बालों का राजा सही रखा गया है। में अपने अनुभव के हिसाब से आज केश किंग तेल के बारे में रिव्यू कर रही हूं। मैं तो केश किंग तेल को तीन साल से उपयोग कर रही हूं और मेरे लिए काफी फायदेमंद साबित रही तो आइए इसके बारे में detail से जानते है।

केश किंग तेल किन प्रकार की वनस्पतियों पेड़ों पौधों की मदद से बनता है?

केश किंग तेल करीब 20 से 25 आयुर्वेदिक सामग्रियों की से बनाया जाता है। जैसे कि :– आमला, मेथी ,जटामांसी, ब्राह्मणी ,भृंगराज, जपा, लोधरा ,गोक्षुरा ,हरिताकी , भीभीकिता , नीम, करी पत्ता, हिना, कोला, नगर मोटा ,तुलसी, करंज बीज ,मंडूकापरनी,मंजिस्था, नागकेसर, स्टुलाइला ,यष्टि , नारियल का तेल इत्यादि प्रकार की जड़ी बूटियों से केश किंग तेल को बनाते हैं। जो पूरे तरीके से नेचुरल होता है। इसमें किसी भी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

इसे भी पढ़े :–पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे और नुकसान और सेवन करने के तरीका और समय?

केश किंग तेल के फायदे :–

विशेष रूप से बालों की जड़ों और खोपड़ी की गहरी पोषण के लिए उपयोग करते हैं, बालों के झड़ने की जाँच करता है, बालों का समय से पहले बंद हो जाता है, रूसी, सफेदी, बाल, अनिद्रा और सिरदर्द के regrowth से रोकता है।
आयुर्वेदिक Kesh राजा का तेल 16 शुद्ध kwath जड़ी बूटी एक टॉनिक की तरह काम करता है और मैट्रिक्स कोशिकाओं जो कमजोर आंतरिक जड़ों के अंदर हैं उसको पोषण देता है और उन्हें ऐक्टिव रखने में सहायता मिलती है। ये सक्रिय मैट्रिक्स कोशिकाओं कमजोर बाल फाइबर बाहर ले और नए बाल फाइबर, जिसके द्वारा हमारे बाल मजबूत, अब और घना हो जाता है हलचल करने में मदद करता है।

केश किंग तेल के फायदे । केश किंग तेल का लाभ:–

  • जैसे कि ऊपर की जानकारी में हमने आपको केश किंग तेल कैसे बनता है। ठीक उसी प्रकार आपको केश किंग तेल के फायदे किस प्रकार के होते हैं अपने अनुभव के हिसाब से बता रही हूं ये तेल सबसे बेस्ट है बालो के लिए चलिए आज जानते है केश किंग तेल का उपयोग हमारे लिए किस प्रकार फायदेमंद रहा।
  • सबसे पहले, मैंने अपने बालों में जो बदलाव देखी वो था बालों का झड़ना रुक गया अतः केश किंग तेल लगाने से बालों को झड़ने से बचा सकते हैं |
  • दूसरी मेरी बालों की लंबाई बढ़ने लगी मैं तो हरेक डेढ़ मंथ पर बाल शॉर्ट करवाती हूं। अतः बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए केश किंग तेल सबसे बढ़िया और असरदार तरीके से उपाय करता है।
  • चुकी जैसे ही बालों का झड़ना बंद हो जाता है वैसे ही बालों में बदलाव शुरू हो जाती है इसलिए केश किंग तेल घने और काले बालों को लाने में उपयोग कर सकते है और आपको 100% केश किंग तेल का परिणाम अच्छा मिलेगा।
  • मुख्य रूप से तो केश किंग तेल आपके बालों के जड़ तक जाकर आपके बालों को मजबूती दिलाता है।
  • केश किंग तेल लगाने से किसी भी प्रकार के हानि नहीं होते हैं, क्योंकि यह पूरे तरीके से नेचुरल और आयुर्वेदिक रूप से बनाया जाता है।
  • सबसे अच्छी बात तो यह है कि केश किंग तेल किसी भी प्रकार के बालों पर लगा सकते हैं, कोई भी इसे इस्तेमाल कर सकता है अपने बालों के लिए।
  • केश किंग तेल लगाने से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। अपने एक्सप्रियंस से जब से इस तेल का उपयोग कर रही हूं मेरी बाल तो बहुत ही सॉफ्ट हो गई है।
  • केश किंग तेल लगाने से बालों को मजबूती मिलती है, जो कि बाल झड़ने की समस्या को दूर कर देता है।
  • केश किंग तेल सफेद हो रहे बालों को भी रोकने में हेल्पफुल होता है।
  • इस तेल को बालों में उपयोग करने से डेंड्राप यानी रूसी को बाल से साफ करता है और रूसी होने से बचाता है।

इसे भी पढ़ें– पतंजली आंवला जूस के फायदा और नुकसान?

केश किंग तेल बालों में कैसे लगाते हैं ? | Dosages और उपयोग कैसे करें:–

केश किंग तेल यह बालों पर डायरेक्ट लगाते हैं जैसे कि तेल को हाथ पर ना लेकर बल्कि उसमें धारीनुमा cap बना होता उससे डायरेक्ट बालों में लगा लेते है। और धीरे-धीरे वालों की मसाज करें केश किंग तेल लगाने के बाद 15 मिनट तक आपको रोजाना बालों की मसाज करनी है।

सोने के पहले केश किंग तेल लगाते हैं, और उसी से अपने बालों की चंपी करते हैं,तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।रात में सोने से पहले एक छोटा सा खुला मुँह कंटेनर में तेल डाल दें। तेल को उतना ही मात्रा में उपयोग करे जितना की लंबाई और अपने बालों का घनत्व के अनुपात में हो ताकि पूरा बालों पर अच्छे से लग जाए।

अगर हाथ से अपने बालों पर तेल को आपलाय करना हो तो अपनी उंगलियों की नोक पर तेल लागू करें और अपने बालों की जड़ों में घुसा कर इसे सक्रिय करने के लिए अपने बालों के जड़ पर धीरे रगड़ें। अपनी हथेलियों पर लागू करते हैं और इसे सख्ती से रगड़के बाल में लगाते है तो यह कमजोर बाल उखाड़ सकता है। धीरे धीरे बालों में लगाना और बालों की मालिश ही बेहतर परिणाम होगा।

तेल धीरे-धीरे बालों की जड़ों में रिसता है और पूरी रात के लिए उन्हें पोषण मिलता हैं। तेल लगाने के बाद नेचुरल शैम्पू जो रसायन शामिल नहीं है उससे बालों की धुलाई के साथ सुबह में हटा लें। दो महीने के लिए Kesh राजा तेल का सबसे अच्छा परिणाम नियमित रूप से उपयोग प्राप्त करने के लिए वांछनीय है।

आवश्यक निर्देश व चेतावनी केश किंग तेल के:–

  • गीले बालों पर कंघी सख्ती या तौलिया का प्रयोग न करें।
  • धूप के लिए बालों को सुखाना हानिकारक है।
  • धूल वातावरण में बालो को बचाकर रखें।
  • आदेश में बालों में वांछनीय नमी बनाए रखने के लिए। थोड़ा सा तेल दैनिक दिन के समय के दौरान लागू किया जा सकता है।
  • रसायन वाला शैंपू का प्रयोग न करें। हमेशा ध्यान रखे की नेचुरल शैंपू का ही उपयोग करे।
  • हमेशा हल्के हाथों से कंघी का उपयोग करें।
  • सोने से पहले तेल को एक खुले मुह वाले छोटे बर्तन में रखें।
  • यह सुनिश्चित कर लें कि ली गई तेल की मात्रा आपके बालों की लंबाई और घनत्व के अनुपात में हो। जिससे आपके बाल तेल से अच्छी तरह ढक जाएं।
  • हमेशा अपनी सिर की मालिश उंगलियों से धीमे-धीमे करें। तलवों से घिसने पर बाल टूटने की अधिक संभावना होती है।

इसे भी पढ़े :– v ph capsules का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, डोज और कैसे काम करता है?

केश किंग तेल को ही क्यों लगाये ? | Why to Choose Kesh King Oil?

आज मार्केट में हजारों प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। सभी बालों को सुंदर और आकर्षक बनाने का दावा करते हैं। (केश किंग तेल के फायदे) लेकिन कुछ ही ऐसे उत्पाद हैं, जिनके उपयोग से साइड इफेक्ट्स नहीं होते। उनमें से एक है केश किंग हेयर ओईल। क्योंकि यह naturally बनाया जाता है यह उत्पाद आपके बालों को प्राकृतिक रूप से पोषण प्रदान करता है। लगातार 2 महीने केश किंग तेल का उपयोग करने से बालों में काफी फायदेमंद देखने को मिलती है जैसे बाल झड़ना काफ़ी कम हो जाता है।

कंपनी के दावे के अनुसार यह 100% आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है। जिसे सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ सर्विस द्वारा मान्यता दी गई है।बालों का झड़ना रोकने के अलावा, यह डैंड्रफ, बालों का सफेद होना, सिरदर्द और नींद न आने जैसी समस्याओं का भी उपचार करता है। एवं आपके बालों को चमकदार और मज़बूत बनाता है।

केश किंग तेल की कीमत | What is the price of Kesh King Hair Oil:-

केश किंग तेल की कीमत नीचे बताई गई है :-

रेटिंग :– केश किंग तेल को ऑनलाइन साइट्स पर उपभोक्ताओं द्वारा 5 में से (4.2 – 4.6) की रेटिंग दी गई है।

इसे भी पढ़े :–जानिए बॉर्नविटा पिने से बच्चों में क्या फ़ायदा और नुकसान होता है?

केश किंग तेल के नुकसान। केश किंग तेल के फायदे और नुकसान :–

वैसे तो इस तेल का साइड इफेक्ट्स नहीं के बराबर है क्योंकि नेचुरली 21 ज़रूरी हर्ब को मिलाकर बनाए जाने के कारण, इसका उपयोग सभी के लिए सुरक्षित और फायदेमंद होता है। वैसे तो कुछ मामलों में यह अन्य उपायों की तुलना में थोड़ा पीछे कहा जा सकता है।

  • ज्यादातर कस्टमर्स द्वारा यह शिकायत आती है कि केश किंग की खुशबू अच्छी नहीं होती।
  • केश किंग को मुख्य से रूप से महिलाओं के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इससे बाल बहुत जल्दी बढ़ते हैं और लंबे हो जाते हैं। यदि पुरुष इसका उपयोग करते हैं, तो यह उनके लिए समस्या का कारण हो सकता है।
  • यह तेल आपके बालों का झड़ना हमेशा के लिए नहीं समाप्त करता है। उपयोग छोड़ने के बाद आपके बाल वापस से झड़ना शुरू हो सकते हैं।

केश किंग ऑयल रिव्यु | Kesh King Oil Review in Hindi :-

केश किंग तेल के फायदे (kesh king oil benefits in hindi) और केश किंग तेल के नुकसान (kesh king oil side effects in hindi) जानने के बाद यह कहा जा सकता हैं की यह एक बेहतरीन हेयर ऑयल हैं। अगर आप झड़ते व टूटते बालों से परेशान हैं और बालों से जुड़ी कई अन्य समस्याओं से भी जूझ रहे हैं तो फिर आपको इस ऑयल का इस्तेमाल एक बार अवश्य करके देखना चाहिए।

लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें की किसी भी हेयर ऑयल या हेयर प्रोडक्ट के इस्तेमाल के साथ-साथ खानपान पर ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता हैं। बिना खानपान पर ध्यान दिए आप कोई सा भी हेयर ऑयल इस्तेमाल कर लें उसका आपको कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।

FAQ :केश किंग तेल से जुड़े सवाल जवाब?

Q) केश किंग तेल कहां पर मिलेगा ?

Q)क्या केश किंग तेल लगाने से बाल मुलायम होते हैं ?

Q)केश किंग तेल एक सप्ताह में कितने बार लगाना चाहिए?

Ans :– सप्ताह में कम से कम तीन बार तो अवश्य ही उपयोग करे क्युकी धूल, मिट्टी बाल में चिपकती रहती है इसलिए बाल को टाइम से धुलते रहना चाहिए।

इसे भी पढ़े :– पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदा और नुकसान?

Spread the love

1 thought on “केश किंग तेल के फायदे: बालों को बढ़ाएं और बालों की समस्याओं से छुटकारा पाएं”

  1. भाई आपने केश किंग ऑयल के फायदे और नुकसान बहुत अच्छे से समझाए, और भी बहुत से आर्टिकल्स मैंने आपकी वेबसाइट पर पढ़े हैं, उनमें बहुत अच्छी जानकारी दी गई है, बहुत-बहुत धन्यवाद इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *