बालों में सरसों तेल लगाने के 5 अद्भुत फायदे: बालों को मजबूत और चमकदार बनाएं

बालों में सरसों तेल लगाने के 5 अद्भुत फायदे: बालों को मजबूत और चमकदार बनाएं
Rate this post

बालों में सरसों तेल के मुख्य फायदे । Mustard Oil Benefits For Hair

सरसों का तेल हमारे दादी नानी के समय से ही बालों के भी फेमस है । बता दें आजकल बालों के टूटने-झड़ने, ड्राई, डल और डैंड्रफ की समस्या से काफी लोग परेशान रहते है। बता दे ऐसा होने के कारण है बालों की प्रॉपर केयर ना करने, बालों में केमिकल युक्त शैम्पू,तेल और अलग अलग प्रोडक्ट का अधिक इस्तेमाल करने से बाल जड़ से कमजोर हो जाते हैं और बालों की ग्रोथ रुकने के आलावा बाल झड़ने भी लगती है। बालों को मजबूत बनाने के लिए कई तरह के तेल लोग लगाते हैं,लेकिन सरसों का तेल सबसे उपयोगी और लाभकारी वर्षों से है। हालांकि, इस तेल का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए भी बहुत होता है। सरसों का तेल बाल को बढ़ाने, बालों को जल्दी लंबा, काला और घना बनाना है इन सभी में काफी यूजफुल होता है।

बालों में सरसों का तेल लगाने के फायदे

बालों में बेहतरीन हेयर टॉनिक में – ऐसा माना जाता है सरसों के तेल में लिनोलिक और ओलिक एसिड होते हैं, जो सरसों के तेल को एक बेहतरीन हेयर टॉनिक बनाते हैं।

बालों के आम समस्या होने से बचाता है – बता दे प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड बालों के प्रमुख सामग्री हैं और ये दोनो गुण सरसों के तेल में प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं। और इसी के कारण, यह तेल आपके स्कैल्प और बालों की आम समस्याओं से बचाने में मदद करती है।

बाल को जड़ से मजबूत बनाती है – बालों के वृद्धि के लिए बता दे सरसों के तेल में लगभग 60% ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड होते हैं, जो बालों को भरपूर पोषण देते हैं जिससे बाल के जड़ों में मजबूती बनी रहती है।

बालों को घना करने में मदद करता है – सरसों के तेल में ग्लूकोसाइनोलेट में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो आपके स्कैल्प को स्वस्थ रखने के साथ साथ बालो को घना बनाए रखता है।

बालों को विकास करने में – सरसों का तेल एक उद्दीपन यानी उत्तेजक के रूप में भी काम करता है। यह स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखता है और बालों के वृद्धि को तेज करता है।

डैंड्रप होने से बचाता है – सरसों के तेल में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल का गुण पाया जाता है जिससे स्कैल्प में फंगल जैसी समस्या नहीं होने देती है और बालों में रूसी फंगल के कारण ही होता है। सरसों तेल एक नेचुरल कंडीशनर की तरह भी काम करता है। इसे रेगुलर रूप से लगाने ने बाल डल, ड्राई और बेजान नहीं रहेंगे। बालों को भरपूर पोषण मिलेगा। और डैंड्रफ की समस्या दूर होगी और बाल जल्दी बढेंग भी।

Disclaimer:–

इस आर्टिकल में एक्सप्लेन किए गए बात सलाह और सुझाव जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। वैसे कोई भी समस्या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह ले।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *