Ranitidine tablet uses in Hindi। Ranitidine tablet Hindi :–
Table of Contents
- 1 Ranitidine tablet uses in Hindi। Ranitidine tablet Hindi :–
- 2 Ranitidine tablet 150 mg कैसे काम करता है? | How Ranitidine works in hindi :–
- 3 Ranitidine tablet का उपयोग | Ranitidine tablet uses in Hindi :-
- 4 Ranitidine tablet का खुराक | Ranitidine tablet dose in Hindi :–
- 5 Ranitidine tablet का उपयोग :-
- 6 Related
Ranitidine tablet बिना प्रिस्क्रिप्शन के भी उपलब्ध है इसकी उपलब्धता टेबलेट तथा इंजेक्शन के रूप में होता है इसका उपयोग पेट में बहुत अधिक एसिड (अपच) के कारण होने वाले दिक्कतों को रोकने और इलाज करने के लिए किया जाता है। अगर इस दवा का उपयोग बिना किसी डॉक्टर के सलाह से कर रहे हैं, दवा के पैकेज पर लिखे गए निर्देशों को ध्यान देख लिया करे। ये दवाई गैस्ट्रिक एसिड के बनने को रोकता हैं। ये आमाशय एसिड की मात्रा एवं संद्रता को कम करती है।
रेनिटिडाइन के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। रेनिटिडाइन को कभी भी ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में रेनिटिडाइन के अलग-अलग ब्रांड है, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं।
जब भी रेनिटिडाइन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। बिना निर्देश के रेनिटिडाइन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
उपलब्धता– टेबलेट तथा इंजेक्शन के रूप में।
इसे भी पढ़े :- लो ब्लड प्रेशर के कारण, लक्षण, बचाव और इलाज क्या है?
Ranitidine tablet 150 mg कैसे काम करता है? | How Ranitidine works in hindi :–
तो Ranitidine जो है वो आमाशय की म्यूकोसा में स्थित पैराइटल कोशाएं जब histamine, एसिटाइल कोलीन, चिंता या अन्य कारण से H 2 ग्राही अंगों के माध्यम से उत्तेजित होती है, तो अधिक आमाशयिक अम्ल का स्राव करती है जो पेप्टिक अल्सर का सबसे बड़ा कारण है H 2 रोधी दवाई H 2 ग्राही अंगों की उतेजनशीलत कम करती है, फलस्वरूप आमाशय की पैराइटल कोशिकाओं द्वारा आमाशयिक अम्ल का स्राव बहुत कम हो जाता है और आमाशय अम्ल कम मात्रा होने के कारण आमाशय वा डियोडिनम की वॉल को कोई क्षति नहीं पहुंचा पाता है, जिससे पेप्टिक अल्सर धीरे धीरे ठीक हो जाता है।
Ranitidine tablet का उपयोग | Ranitidine tablet uses in Hindi :-
अगर आप इस दवा का उपयोग कर रहे हैं, तो नियमित तौर पर इसका सेवन करें क्योंकि, नियमित सेवन करने पर ही इसका अधिक लाभ मिल सकता है। साथ ही बिना डॉक्टर की सलाह के अपनी खुराक न बढ़ाएं। रेनिटिडाइन (Ranitidine) को खाली पेट या खाने के साथ खाना चाहिए। अगर इस दवा को नियमित तौर पर खाते हैं तो शाम के भोजन के बाद या सोने से पहले खा सकते हैं।
किसी व्यस्क को इस दवा का सेवन कब तक करना चाहिए यह आपकी सेहत पर निर्भर करता है। हालांकि, बच्चों के लिए इसकी मात्रा उनके शरीर के वजन के आधार पर तय की जाती है। इसलिए जब भी इस दवा का सेवन करें अपने डॉक्टर से इसकी सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़े :- एसीलॉक 150 mg टैबलेट का उपयोग,साइड इफ़ेक्ट,लाभ?
Ranitidine tablet uses in Hindi :-
- इस मेडिसिन का उपयोग निम्नलिखित है तो चलिए जानते है।
- गैस्ट्रिक और ड्यूडेनल अल्सर।
- गेस्ट्रोइसोफेजियल रिफ्लक्स एवं इरोसिव इसोफेजाइटिस,
- स्ट्रेस ।
- अल्सर ।
- जोलिंजर इलीसन सिंड्रोम ।
- बिनाइन गैस्ट्रिक अल्सर।
- पोस्ट ऑपरेटिव गैस्ट्रिक अलसरेसन।
- हाइपर एसिडिटी सिंड्रोम।
Ranitidine tablet का खुराक | Ranitidine tablet dose in Hindi :–
दवाई का खुराक डॉक्टर के अनुसार ही लेना चाहिए वैसे जानने के लिए,अपने दवाई का डोज यानी खुराक कुछ इस प्रकार से लेना चहिए जैसे की एक गिलास पानी के साथ इसकी एक गोली का सेवन करें। लेकिन ध्यान रखें कि भोजन खाने या कोई पदार्थ पीने से 30-60 मिनट पहले ही इसका सेवन करना चाहिए। इसकी मात्रा जो रहेगी वो–
डेड्यूनल अथवा बिनाइन गैस्ट्रिक अल्सर 150 mg दिन में दो बार। या फिर 300 mg रात को सोते समय 4– 8 सप्ताह तक। जोलिंजर इलीसन सिंड्रोम 600–900mg नित्य विभाजित मात्राओं में। मेंटेनेंस डोज 150 mg रात को सोते समय। बच्चो में इसकी मात्रा कम से कम दे। 60 साल से ऊपर व्यक्ति को इस मेडिसिन से कोई परेशानी नहीं है।
निषेध :– इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो Ranitidine न लें या सावधानी बरतें
अगर इनमें से कोई भी रोग है तो, Ranitidine को न लें क्योंकि इससे आपकी हालत और बिगड़ सकती है।
- गुर्दे की बीमारी
- लिवर रोग
- पोरफाइरिया
- हृदय रोग
- ड्रग एलर्जी
- हाइपरसेंसिटिवि।
- हाइपोकालेमिया।
- क्रोनिक रिनल डिजीज।
इसे भी पढ़े :- विटामिन बी 12 की कमी से होने वाले रोग, कारण, लक्षण, इलाज और जाच?
Ranitidine tablet का उपयोग :-
गर्भावस्था यानी प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान रेनिटिडाइन (Ranitidine) लेना सुरक्षित है?
इसका उपयोग प्रेग्नेंसी में घटी हुई डोज में आवश्यक है तो ले सकते है लेकिन प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसका इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहलेअपने चिकित्सक से परामर्श करें।
Ranitidine tablet side effects in Hindi। रेनिटिडाइन टेबलेट का दुष्प्रभाव:–
इसका साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित है:
- सीने में दर्द,।
- बुखार।
- सांस लेने में तकलीफ।
- हरे या पीले बलगम के साथ खांसी।
- खून बहना, असामान्य कमजोरी।
- तेज या धीमी हृदय गति।
- नजर का धुंधला होना।
- भूख में कमी,
- गहरे रंग का मूत्र,
- मिट्टी के रंग का मल।
- स्किनपर दाने या दादोरा पड़ना।
- सिर दर्द।
- गले का सूखना।
- चक्कर ।
- पीलिया ।
- मितली, पेचिस, दस्त।
- कब्ज।
- नींद नहीं आना।
- मानसिक अवसाद यानी डिप्रेशन।
- मानसिक भ्रम।
- स्तनों में वृद्धि।
- अत्यधिक शारीरिक सक्रियता आदि ।
- ये सब कुछ ऐसे लक्षण है जिससे renitidin medicine को लेने से हो सकता है। वैसे इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं,तो अपने डॉक्टर से बात करें।
इसे भी पढ़े :- पैंटोप्राजोले टेबलेट का उपयोग, फ़ायदा और साइड इफ़ेक्ट क्या है?
रेनिटिडाइन का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव | Ranitidine Severe Interaction with Other Drugs in Hindi :-
Ranitidine tablet को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं
गंभीर प्रभाव पड़ सकता निम्न में से कोई टेबलेट लेने से।
- Atazanavir , Synthivan Tablet , Atazor R Tablet , Virataz R Tablet
- Qvir Kit , Budesonide , Budamate 200 Transhaler
- Foracort 400 Rotacap (30) , Delavirdine , Lomitapide
- Juxtapid 5 mg , Efavirenz , Viraday Tablet , Vonavir Tablet
- Trioday Tablet , Clotrimazole , Abzorb Dusting Powder 100gm
- Candid Mouth Paint , Surfaz SN Cream 10gm , Metformin
- Amaryl MV 2mg Tablet SR , Glimiprex MF 2/500 Tablet SR
- Ziglim Plus 2 Tablet , Gluconorm PG 1 Tablet PR
मध्यम प्रभाव पड़ सकता है निम्न टेबलेट से–
- Gefitinib , Gefticip Tablet , Geftinat Tablet
- Chemofit 250 Mg Tablet
बहुत कम प्रभाव पड़ता है जैसे की निम्न दवाई है–
- Paracetamol , Hifenac D Tablet , Ultracet Semi Tablet (15)
- Zerodol P Tablet , Nucoxia P Tablet
इसे भी पढ़े :- पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे और नुकसान सेवन करने के तरीका और समय?
रेनीटिडीन+ डॉम्परीडोन :-
यह मेडिसिन भी अल्सर रोधी है यह दवाई योग रोगी के आमाशय वा ग्रहणी में स्थित अल्सर के घाव भरने में भी सहायक होता ही है और साथ में वमन की भी रोकता है। ये मिश्रण टेबलेट के रूप में बाजार में मिलता है।
रेनीटिडीन+ डॉम्परीडोन का उपयोग। Ranitidine domperidone uses in Hindi :–
• अति अम्लीय संरक्षण।
• जोलिंजर इलीसन सिंड्रोम।
• ऑपरेशन के बाद आमाशय अल्सर में।
• तनाव जनित अल्सर ।
• ग्रहणी का अल्सर।
• अल्सर के साथ वमन का होना।
• पेट का इन्फेक्शन।
• एंटीमेलेरियल दवाई जैसे क्लोरोक्विन, रिमोडार आदि के साथ।
• पीड़ाहारी दवाईयों के साथ।
अतः इन सब में से कोई भी लक्षण हो तो आप रेनीटिडीन+ डॉम्परीडोन के मिश्रण वाले मेडिसिन ले सकते हैं।
रेनीटिडीन+ डॉम्परीडोन का खुराक।
रेनीटिडीन+ डॉम्परीडोन का खुराक कुछ इस प्रकार से होता है व्यस्क में एक टेबलेट दो से तीन बार प्रतिदिन।
बच्चे में यानी 10 से 12 वर्ष वाले को एक से दो टेबलेट दिन में दो बार। वैसे कोई भी दवाई का उपयोग बिना डॉक्टर से पूछे सेवन नहीं करना चाहिए।
इसे भी पढ़े :- केश किंग तेल के फायदे और नुकसान, उपयोग करने का तरीका ?
Ranitidine tablet से जुड़े सवाल जवाब ?
Q) Ranitidine tablet का प्रभाव किडनी पर क्या होता है?
Ans–Ranitidine का बुरा प्रभाव किडनी पर कम होता है, क्योंकि ये नुकसानदायक नहीं है।
Q) Ranitidine tablet का जिगर (लिवर) पर क्या असर होता है?
Ans–Ranitidine का सेवन पर बहुत ही कम प्रभाव पड़ता है।
Q) क्या ह्रदय पर Ranitidine tablet का प्रभाव पड़ता है?
Ans– Ranitidine हृदय के लिए पूरी तरह से ठीक है।
Q) इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?
Ans–इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।ओवरडोज की स्थिति में– अधिकतर सुरक्षित । एमेसिस, गैस्ट्रिक लावेज ।
Q) क्या करना चाहिए अगर Ranitidine tablet का एक खुराक लेना भूल जाएं?
Ans–अगर रेनिटिडाइन की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो, तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
Q) क्या Ranitidine tablet तुरंत काम करता है?
Ans– हां जरूरत के हिसाब के काम से करती है।
इसे भी पढ़े :- टाइप 1 डायबिटीज क्या है, डायबिटीज कारण, लक्षण, उपचार क्या है?
Bsc Nursing ( 2 year Experience)