Delirium क्या है? डेलीरियम का कारण, लक्षण, जटिलताएं, नर्सिंग मैनेजमेंट और निदान?

Delirium क्या है? डेलीरियम का कारण, लक्षण, जटिलताएं?
Rate this post

delirium meaning:- प्रलोप , सन्निपात या mental disease 

delirium definition in Hindi। डेलीरियम का परिभाषा :–


यह एक तीव्र कायिक मानसिक विकार है जिसमें विवेकशील में बदलाव, स्थितीभ्रांति तथा संवेदनाओं में परिवर्तन एवं बैचनी होती है। दूसरे शब्दों में कहें तो, Delirium एक acute Organic mental disorder है, जिसमें attention, concentration एवं consciousness, में कमी होती है तथा thinking और perception disturb होता है। Delirium एक अस्थाई OMD है जिसका मुख्य लक्षण cloudy consciousness, disorientation, तथा psychosomatic abnormality होती है । इसे acute Organic brain syndrome भी कहते है।

Delirium Causes। डेलीरियम के कारण:–


1) वाहिकीय ( vascular)
• Arteriosclerosis
• intracranial hemorrhage
2) संक्रमण ( infection)
• Encephalitis (मस्तिष्कशोध)
• Meningitis (मस्तिष्कावराणशोध)
3) नवोत्पादित (neoplastic)
4) मादकता या नशा ( intoxication) 
• alcohol या sedatives, digitalis या quinidine, anticonvulsants, methyl alcohol, tricyclic antidepressant
5) चोटग्रस्त ( traumatic )–
•दृढ़तानिका के नीचे वा ऊपर
•कन्फ्यूजन लैक्रेशन
6) विटामिन की कमी
7) heat स्ट्रोक
8) मेटाबोलिक डिसऑर्डर जैसे:–hypoxia, hepatic encephalopathy, liver disorder, water and electrolyte, imbalance, metabolic alkalosis, hypoglycemia, uremia, diabetic coma, metabolic acidosis.
9) anoxia जैसे –
• एनीमिया, कार्डियक फेलियर/ कंजेस्टिव हार्ट फेलियर
10)high fever in children’s को भी इसके कारणों में शामिल किया जाता है

डेलीरियम का लक्षण । delirium symptoms in Hindi:–


  • चेतना अवस्था में परिवर्तन।
  •  वातावरण के प्रति जागरूक कम होना।
  • रोगी को समय वा स्थान का सही ज्ञान न होना।
  •  प्रतिबोधन के विकार जैसे – illusion, hallucinations ।
  •  मेमोरी लॉस
  • एकाग्रता में कमी
  •  बुद्धिमती में बदलाव
  • आकस्मिकता
  • भावनात्मक अस्थिरता
  • रोगभ्रम या चितोन्माद ( Hypochondriasis )
  • उतेजना , उग्रता ( violent )
  • गाली देना
  • तोड़फोड़ करना
  • आक्रमक व्यवहार
  • निद्रालोप ( insomnia )
  •  सांय काल रोगी के लक्षण तीव्र हो जाया करती है।

Delirium होने पर कौन-कौन जांच होती है। Investigation of Delirium in Hindi:–


  •  Blood ESR, Blood Urea, Electrolyte, VDRL, urine sugar and protein
  • test for memory
  •  x-ray of skull
  • brain skull
  • electroencephalography
delirium का उपचार । delirium treatment | delirium tremens :-

  • स्नायू को प्रभावित करने वाली औषधि ( sedative and hypnotics )
    Ex –phenobarbitone 1/2–1gm TDS
  • Neuroleptics
    Ex – chlorpromazine 85–50 mg TDS
  •  विटामिन बी 1, B 6, B 12
    Ex  – Administer I/V fluid
delirium and dementia difference | Delirium और Dementia में अंतर | delirium and dementia
प्रलाप या Delirium और मनोभ्रांश या डिमेंशिया में क्या अंतर है ?

Delirium के लक्षणों का कारण अन्य स्वास्थ्य दिक्कतें हो सकती है। Delirium और मनोभ्रंश के बीच का अंतर बताना थोड़ा कठिन होता है। Delirium वैसे लोगो को होता है जिन्हे डिमेंशिया या मनोभ्रंश हो। डिमेंशिया में दिमागी cells की नष्ट की वजह से व्यक्ति की याददाश्त कमजोर हो जाती है। और उसकी सोचने की शक्ति कम हो जाती है। डिमेंशिया का सबसे ज्यादा कारण अल्जाइमर रोग होता है।

delirium and dementia difference | Delirium और Dementia के लक्षणों में कुछ अंतर :-

  • शुरुआत में – Delirium की शुरुआत कम समय में हो जाती है, लेकिन dementia को शुरू होने में अधिक समय लगता है । इसके शुरुआती लक्षण मामूली होते है जो टाइम के साथ बढ़ जाता है।
  •  एकाग्रता– Delirium में लोगों की ध्यान देने की शक्ति कम हो जाता है। डिमेंशिया की शुरुआती में व्यक्ति सजग रहता है।
  • लक्षणों में ऊपर नीचे– Delirium के लक्षण पर दिन एक जैसा नहीं रहता है। मनोभ्रंश के लक्षणों को गंभीरता कम या अधिक हो सकती है। लेकिन उनकी याददाश्त और सोचने की शक्ति एक ही स्तर पर बनी रहती है।

इसे भी देखें :– डिमेंशिया क्या है? डिमेंशिया के लक्षण ,कारण ,परहेज सावधानियां ?

delirium का बचाव |delirium nursing diagnosis । Management and prevention of Delirium:–


Delirium के कारणों डेलीरियम के मैनेजमेंट पर की निर्भरता होती है ।
Aims of management –

  •  कारणों में कमी लाना
  • Delirium के कारण होने वाली जटिलताओं को रोकना।
  • Management :– रोगी को महत्वपूर्ण क्रियाओं को बनाए रखना चाहिए।
  • Fluid तथा इलेक्ट्रोलाइट इंबैलेंस को सही करना।
  •  रोगी के कक्ष का वातावरण शांत रखना।
  • रोगी की डाइट हाई कैलोरी, हाई प्रोटीन, एवं विटामिनयुक्त होना चाहिए।
  • Delirium के कारण एवं मेडिकल डिसऑर्डर को ठीक करना चाहिए।
  •  इसे औषधी जिससे रोगी को illusion हो सकता है रोगी को नहीं देना चाहिए।
  • जिस रोगी में psychotic लक्षण हो, उनको mild antipsychotic ड्रग्स देना चाहिए जैसे – haloperidol, chlorpromazine.
  • रोगी के आहार में Tyramine युक्त पदार्थ हो, जैसे – caffeine, cola, beer आदि।

Delirium के जोखिम जटिलताएं । Delirium Rick’s and complication in Hindi:–


जिस लोगो को क्रोनिक बीमारियां है उनके लिए Delirium से पहले जैसे सोचना और काम करने की क्षमता को वापिस लाना कठिन हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति को अन्य गंभीर बीमारियां तो निम्न स्थितिया बन सकती है।

  • जान जाने का खतरा ।
  • अस्पताल चिकित्सा की जरूरत ।
  • सर्जरी के बाद भी रिकवर न कर पाना ।
  •  व्यक्ति के स्वास्थ्य में खराबी ।

Delirium के उपचार में नर्स की भूमिका । delirium nursing diagnosis :–


  • मरीज का शारीरिक परीक्षण करना चाहिए।
  • डेलीरियम के कारणों का पता लगाना चाहिए।
  • ऐसी औषधी जिससे भ्रामक की संभावना हो उसे मरीज के लिए न दें।
  • रोगी के भोजन में Tyramine युक्त पदार्थ नहीं होना चाहिए। Eg: cola
  •  रोगी को उच्च कैलोरी, उच्च विटामिन युक्त भोजन दें।
  • रोगी को एवं रोगी के रिश्तेदार को बीमारी की जटिलता को बताना चाहिए।
  • व्यवसायिक वा मनोरंजन चिकित्सा देनी चाहिए।

इसे भी पढ़े :- सिजोफ्रेनिया के ,कारण, लक्षण, प्रकार, ट्रीटमेंट, नर्सिंग management, घरेलू इलाज क्या है?

QNA : Delirium  से जुरे सवाल और जबाब 

Q Delirium का हिंदी meaning क्या है? | delirium meaning in hindi?

Ans:– Delirium का हिंदी में “प्रलोप” कहते है।

Q 2) Delirium disorder किस area में होता है?

Ans:–Delirium मेंटल disorder है।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *