Astyfer xt tablet uses in Hindi । अस्टिफर एक्सटी का उपयोग व फायदे और नुकसान :
आज के पोस्ट Astyfer xt tablet uses in Hindi आर्टिकल में हम जानेंगे की Astyfer xt tablet क्या है । Astyfer xt tablet कैसे काम करता है । Astyfer xt tablet का उपयोग क्या है । Astyfer xt tablet का सामान्य dose क्या है । Astyfer xt tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Astyfer xt tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी किसी प्रकार के एनीमिया या विटामीन की कमी या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, सिरप लिखते है जिसमें से एक है Astyfer xt tablet इसका उपयोग इसके उपचार में किया जाता है। एनीमिया दूर करने के लिए इस मेडिसिन का उपयोग किया जाता जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
अस्टिफर एक्सटी टेबलेट के बारे में जानकारी । Astyfer xt tablet uses in Hindi :
जब हमलोग ऑक्सीजन लेते हैं, लेकिन इसके बाद ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड को शरीर के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचता है और यह काम हमारा रक्त और उसमे उपस्थित RBC यानि की लाल रक्त कोशिकाएं करती है। इसलिए, अगर इनकी संख्या कम हो जाए, तो शरीर में ऑक्सीजन सही तरह से नहीं पहुंच पायेगा, और इससे कमजोरी, एनीमिया जैसी कई समस्याएं पैदा हो सकती है। इसलिए, इस पोस्ट में हम हम जानेंगे की RBC की मात्रा को बढ़ाने वाली Astyfer xt tablet के डिटेल।
लेकिन, इस्तेमाल से पहले, हम recommend करते हैं, कि आप इस टेबलेट के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, डोज़, बचाव, खान-पान, खुराक भूल जाने याअधिक लेने पर क्या करें और इसके विकल्प आदि की जानकारी जरूर लें। जो की आगे बताया गया है।
प्रपत्र | टैबलेट |
मूल्य | 241 रुपये में 15 टैबलेट के एक पत्ता। |
Astyfer xt टैबलेट का निर्माता | इंडिया Limited द्वारा किया गया है। |
Astyfer xt tablet Drug Type | multivitamin |
एक्सपायरी | बनने की तारीख से 36 महीने तक |
अस्टिफर एक्सटी क्या है । What is Astyfer xt tablet in Hindi–
Table of Contents
- 1 अस्टिफर एक्सटी क्या है । What is Astyfer xt tablet in Hindi–
- 2 अस्टिफर एक्सटी टेबलेट की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Astyfer xt tablet in Hindi :
- 3 अस्टिफर एक्सटी टेबलेट कैसे काम करता है । How Astyfer xt tablet works in Hindi :
- 4 अस्टिफर एक्सटी टेबलेट का उपयोग । Astyfer xt tablet Uses in Hindi :
- 5 अस्टिफर एक्सटी टेबलेट के फायदा । Astyfer xt tablet benefits in Hindi :
- 6 अस्टिफर एक्सटी टेबलेट के साइड इफेक्ट । Astyfer xt tablet Side Effects in Hindi :
- 7 अस्टिफर एक्सटी टेबलेट की खुराक क्या है? | Astyfer xt tablet doses in Hindi :
- 8 अस्टिफर एक्सटी टेबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Astyfer xt tablet Contraindications in Hindi :
- 9 अस्टिफर एक्सटी टेबलेट के लिए अन्य विकल्प । Astyfer xt tablet other drugs in Hindi :
- 10 अस्टिफर एक्सटी टेबलेट का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Astyfer xt tablet other drugs with interaction in Hindi :
- 11 अस्टिफर एक्सटी टेबलेट की सावधानियां क्या है । Astyfer xt tablet prevention in Hindi :
- 12 Related
- एस्टीफर एक्सटी टैबलेट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा बनाई गई दवा है। इस दवा के साल्ट कम्पोजीशन को देखें तो इसमें मिली है लौह एस्कॉर्बेट and फोलिक एसिड, ग्लाइसीन, एल-हिस्टिडाइन, एल-लाइसिन, मेकोबोलामिन पाइरिडोक्सीन और जस्ता सल्फेट शामिल हैं।
- Astyfer xt tablet में उपस्थित लोहे पूरे शरीर में ऑक्सीजन का स्थान लेता है और लाल रक्त कोशिकाओं का रखरखाव करता है, इस प्रकार एक व्यक्ति को ऊर्जावान महसूस करता है और एनीमिया को रोकना पड़ता है।
- Astyfer xt tablet में उपस्थित फोलिक एसिड न्यूक्लियोटाइड बायोसिंथेसिस से लेकर होमोकिस्टीन के रीमेलेटिलेशन तक कई शारीरिक कार्यों के लिए आवश्यक है। यह तेजी से सेल डिवीजन और विकास की अवधि के दौरान विशेष रूप से महत्वपूर्ण है दोनों बच्चों और वयस्कों को फोलिक एसिड को स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करने और एनीमिया को रोकने की आवश्यकता होती है।
- अस्टिफर एक्सटी में उपस्थित विटामिन बी यानी मेथिलकोबलमैनिन(बी12) और पियरेडोसिन( B 6)– रक्त कोशिकाओं की आरंभ और परिपक्वता को बढ़ावा देता है
- गर्भावस्था के दौरान सामान्य भ्रूण की वृद्धि और दूध उत्पादन के लिए जस्ता आवश्यक है। गर्भावस्था और स्तनपान में जस्ता और कैल्शियम की आवश्यकताएं बढ़ जाती हैं।
इसे भी पढ़े :
अस्टिफर एक्सटी टेबलेट की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Astyfer xt tablet in Hindi :
Astyfer xt tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Astyfer xt में मुख्य रूप से Vitamin b12, Vitamin b 6, Zinc, होता है जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- Elemental iron – 50 mg
- Folic acid –20 mg
- Glycine – 3 mg
- L-histidine – 100 mcg
- L-lysine – 1500 mcg
- Mecobalamin Pyridoxine – 10 mcg
- Zinc sulphate – 15 mg
- अतः इन सभी घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद Astyfer xt tablet का निर्माण किया जाता है।
अस्टिफर एक्सटी टेबलेट कैसे काम करता है । How Astyfer xt tablet works in Hindi :
यह गोली एक प्रकार का सप्लीमेंट है, जिसमे आयरन, फोलिक एसिड जैसे कई पोषक तत्व हैं। यह सभी पोषक तत्व RBC और खून की कमी जैसी जरूरतों को पूरा करते हैं। ऐसे शरीर में खून की मात्रा बढ़ जाती है, और इससे ऑक्सीजन बेहतर तरीके से शरीर में संचारित होता है। और ऑक्सीजन के सही से संचारित होने से कमजोरी और थकान जैसी समस्याओं भी दूर हो जाती हैं। अर्थात,
- आयरन : इस टैबलेट में उपस्थित आयरन ऑक्सीजन संचारित करने में मददद करता है, और Red blood cells की मात्रा भी बढ़ाता है। इससे बच्चे या बड़े दोनों फुर्तीला महसूस करने लगते हैं, और एनीमिया का शिकार नही होते हैं।
- फोलिक एसिड : फोलिक एसिड शरीर की कई प्रक्रियाओं के लिए जरूरी है, चाहे वो nucleotide biosynthesis हो या remethylation of homocysteine। यह कोशिकाओं की बढ़ोतरी में भी काफी मदद करता है, इसलिए फोलिक एसिड भी एनीमिया और Red blood cells के लिए काफी जरूरी है।
- Methylcobalamin और Pyridoxine : ये दोनो विटामिन रक्त कोशिकाओं के निर्माण और विकास में मदद करते हैं।
- जिंक : जिंक प्रेगनेंसी के दौरान काफी फायदेमंद होता है, क्यूंकि यह फीटस के विकास और गर्भावस्था के दौरान दूध उत्पादन में मदद करता है।
- इस प्रकार इसमें उपस्थित सामग्री अपना अपना पूरा करती है और यह टेबलेट आपको एनीमिया और खून की कमी जैसी समस्याओं से आराम देती है।
अस्टिफर एक्सटी टेबलेट का उपयोग । Astyfer xt tablet Uses in Hindi :
लूज सिरप का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य उपयोग में Astyfer xt tablet का उपयोग:
- एनीमिया (Anemia)
अन्य उपयोग उपयोग में Astyfer xt tablet का उपयोग:
- आयरन (Iron) की कमी
- RBC कोशिकाओं में कमी
- इन सभी समस्या के आलावा भी Astyfer xt tablet का उपयोग अन्य कई परिस्थितियों को ट्रीट करने साथ ही मुख्य रूप से पोषण की कमी की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।
अस्टिफर एक्सटी टेबलेट के फायदा । Astyfer xt tablet benefits in Hindi :
Astyfer xt tablet आयरन जैसे पोषक तत्व की पूर्ती करके आपको कई फायदे प्रदान करती है। जैसे –
- सबसे पहले यह एनीमिया नामक खून की बीमारी का इलाज करती है, जो RBC कोशिकाओं की कमी की वजह से होती है।
- इस प्रकार यह टेबलेट ऑक्सीजन और कार्बन डाईऑक्साइड के संचारण में मदद करती है।
- यह आयरन, फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्वों की कमी को भी पूरा करती है।
- साथ ही यह गोली खून की कमी को भी पूरा करती है। इस वजह से यह कमजोरी और थकान को दूर करती है,
- इन सबसे साथ यह टेबलेट प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली खून की कमी के लिए भी फायदेमंद है।
- आदि इन सारे चीजों में Astyfer xt tablet काफी फायदेमंद होता है।
अस्टिफर एक्सटी टेबलेट के साइड इफेक्ट । Astyfer xt tablet Side Effects in Hindi :
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Astyfer xt tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे Astyfer xt tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- अतिसंवेदनशीलता
- पेट की गैस
- पेट दर्द
- झटके या ठंड लगना
- काला मल
- जी मचलना
- खुजली
- खट्टी डकार
- पेट फूलना
- डायरिया
- फ्लशिंग
- Astyfer xt tablet के इस्तेमाल से उपरोक्त साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।
अस्टिफर एक्सटी टेबलेट की खुराक क्या है? | Astyfer xt tablet doses in Hindi :
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । Astyfer xt tablet खुराक कुछ इस प्रकार होता है–
- आयुवर्ग : Astyfer xt tablet का प्रयोग सिर्फ व्यस्क लोगो को करना चाहिए।
- मात्रा : अस्टिफर एक्सटी टेबलेट की 1 टेबलेट दिन में 1 बार।
- इस टेबलेट का उपयोग आप खाने के साथ या खालीपेट भी कर सकते है।
- ओवरडोज की कंडिशन में : डॉक्टर द्वारा दिये गए खुराक के डोज से अधिक लेने पर साइड इफेक्ट उत्पन्न हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले और ज्यादा देर तक बने रहे तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
- खुराक भूल जाने पर : अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
इसे भी पढ़े :
अस्टिफर एक्सटी टेबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Astyfer xt tablet Contraindications in Hindi :
Astyfer xt tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Astyfer xt tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Astyfer xt tablet ले सकते हैं –
- लिवर रोग
- अतिसंवेदनशीलता
- अनियमित दिल की धड़कन
- निर्जलीकरण
- गुर्दे की बीमारी
- गुर्दे की पथरी
- इन सारे बीमारियों में Astyfer xt tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
अस्टिफर एक्सटी टेबलेट के लिए अन्य विकल्प । Astyfer xt tablet other drugs in Hindi :
जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Astyfer xt tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Astyfer xt tablet नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–
- Livogen-XT Tablet
- Astyfer Z Capsule
इसके आलावा भी Astyfer xt tablet के जगह पर अन्य कई सिरप का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
अस्टिफर एक्सटी टेबलेट का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Astyfer xt tablet other drugs with interaction in Hindi :
गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ उपयोग न करे–
- Cholestyramine
- Caffeine
- Furosemide
- Doxepin
- Imipramine
- Amitriptyline
- Warfarin
अगर आप जब Astyfer xt tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते है।
अस्टिफर एक्सटी टेबलेट की सावधानियां क्या है । Astyfer xt tablet prevention in Hindi :
- Alcohol : अल्कोहल को tablet के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है।
- एक्सपायर : Astyfer xt tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- गर्भावस्था : अस्टिफर एक्सटी टेबलेट किसी भी प्रेंग्नेंट महिला के लिए सुरक्षित होती भी और नहीं भी इसलिए डॉक्टर से एक बार सलाह मशवरा जरूर लें।
- स्तनपान : स्तनपाान कराने वाली महिलाओं को इस टैबलेट को सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- किडनी : अस्टिफर एक्सटी टेबलेट किडनी के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है। फिर भी बिना डॉक्टर आदेश के सेवन नहीं करना चाहिए।
- लिवर : Astyfer xt tablet का सेवन आप बिना डॉक्टर कि सलाह के भी कर सकते हैं । फिर भी बिना डॉक्टर आदेश के सेवन नहीं करना चाहिए।
- मशीनरी और वाहन : आप अस्टिफर एक्सटी टेबलेट को लेने के बाद वाहन चलाने या उद्योग में मशीन के पास भी काम कर सकते हैं। क्योंकी इस दवा को लेने के बाद चक्कर नहीं आती है अगर चक्कर आती है तो कही भी जाने से या कोई भी काम करने से बचे।
- मानसिक : अस्टिफर एक्सटी टेबलेट किसी भी तरह के दिमागी विकार का इलाज नहीं कर पाती है।
- hypersensitivity यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
- अगर आपको डॉक्टर ने अस्टिफर एक्सटी टेबलेट लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने इस के लिए किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Astyfer xt tablet uses in Hindi)
- अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। अस्टिफर एक्सटी टेबलेट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
इसे भी पढ़े :
FAQ :
Q. Astyfer xt tablet को स्टोर कैसे करे।
Astyfer xt tablet को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Astyfer xt tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
Q. Astyfer xt tablet की शुरुआत का समय क्या है ?
इस टैबलेट को लेने के कुछ घंटे के भीतर ही इसका प्रभाव देखा जा सकता है।
Q.Astyfer xt tablet का प्रभाव कब तक रहता है?
इसका प्रभाव हरेक व्यक्ति पर अलग अलग रहता है।
Q. एनीमिया में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए
- आयरन
- सीफ़ूड
- बीन्स
- नट्स और सीड्स
- किशमिश
- ब्रेड और सीरियल्स
- मीट
- मछली
- अंडा
- डेरी प्रोडक्ट्स
- चॉकलेट
- हरी सब्जियां
- टमाटर
- चाय और कॉफी
क्या न खाएँ –
- अंगूर
- भुट्टा
- ब्राउन राइस
- ग्लूटेन
- ऑक्सेलिक एसिड, जैसे – मूंगफली, पालक, अजवाइन।
Q. क्या Astyfer xt tablet आपके लिए सुरक्षित है?
Ans – हाँ, अगर डॉक्टर की निगरानी में इसे लिया जाए तो यह टेबलेट पूरी तरह से सुरक्षित है।
Q. क्या Astyfer xt tablet की लत या आदत लग सकती है?
Ans – नहीं
Q. अस्टिफर एक्सटी टैबलेट किस काम आती है?
Ans – यह टैबलेट एक सप्लीमेंट है, जो आयरन, जिंक आदि पोषक तत्वों की कमी को पूरा करके, एनीमिया और खून की कमी जैसी समस्याओं को दूर करती है।
निष्कर्ष :–
Astyfer xt tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Astyfer xt tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Astyfer xt tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। आशा करती हूं कि आपको हमारा Astyfer xt tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)