Aptivate syrup uses in Hindi । एप्टिवेट सिरप के फायदे एवं नुकसान :
Table of Contents
- 1 Aptivate syrup uses in Hindi । एप्टिवेट सिरप के फायदे एवं नुकसान :
- 2 एप्टिवेट सिरप के बारे में जानकारी | Aptivate syrup uses in Hindi :
- 3 एप्टिवेट सिरप क्या है । What is Aptivate syrup in Hindi :
- 4 एप्टिवेट सिरप की सामग्री । What is chemical composition Aptivate syrup in Hindi :
- 5 एप्टिवेट सिरप कैसे काम करता है । How does work Aptivate syrup in Hindi :
- 6 एप्टिवेट सिरप का उपयोग । Aptivate syrup Uses in Hindi :
- 7 एप्टिवेट सिरप के लाभ यानी फायदा । Aptivate syrup benefits in Hindi :
- 8 एप्टिवेट सिरप के साइड इफेक्ट । Aptivate syrup Side Effects in Hindi :
- 9 एप्टिवेट सिरप की खुराक क्या है? | Aptivate syrup doses in Hindi :
- 10 एप्टिवेट सिरप का उपयोग कैसे करें? | How to Aptivate syrup in Hindi :
- 11 एप्टिवेट सिरप लेने से जुड़ी सावधानियां । Aptivate syrup Contraindications in Hindi :
- 12 एप्टिवेट सिरप के लिए अन्य विकल्प । Aptivate syrup other drugs in Hindi :
- 13 Aptivate syrup की सावधानियां क्या है । Aptivate syrup prevention in Hindi :
- 14 FAQ : एप्टिवेट सिरप से जुड़े सवाल जवाब?
- 15 Related
आज के आर्टिकल Aptivate syrup uses in Hindi में हम बात करेंगे की Aptivate syrup क्या है । Aptivate syrup कैसे काम करता है । Aptivate syrup का उपयोग क्या है । Aptivate syrup का सामान्य dose क्या है । Aptivate syrup के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको एप्टिवेट सिरप से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी बच्चे में भूख नहीं लगती है बदहजमी बनी रहती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट,सिरप,क्रीम बैगराह लिखते है जिसमें से एक है एप्टिवेट सिरप जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे। इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के साथ इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
एप्टिवेट सिरप के बारे में जानकारी | Aptivate syrup uses in Hindi :
जैसा की आप लोगों को सभी को पता है आजकल के खाने में वो पोषक तत्व नहीं है, जो पहले के खाने में होते थे। क्योंकि पहले के अनाज भी शुद्ध होते थे अभी तो हरेक चीज में किसी न किसी रूप में केमिकल होता है जिसके कारण लोगो में प्रतिरक्ष तंत्र कमजोर पड़ता जा रहा है। और हमारे शरीर की अधिकतम परेशानियों का कारण हमारे शरीर की इम्युनिटी यानी प्रतिरक्षा तंत्र का कम होना ही होता है। चाहे वो जैसे भी परेशानी हो सर से लेकर पैरो तक अगर हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति स्वस्थ है, तो हम ज्यादातर बीमारियों से तो वैसे ही बच सकते है।
इसी सब को सोचते हुए ऐसे समस्या को दूर करने के लिए इम्युनिटी बूस्टर के रूप में एक सिरप लाया गया है। Aptivate syrup एक आयुर्वेदिक सिरप है, जो आपके शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाता है और साथ में पाचन से जुड़ी समस्याओं में भी राहत देता है।
- दवा का प्रकार ( drugs type ) : Aayurved
- Aptivate syrup का निर्माता (Manufacturer) : Lupin Ltd है।
एप्टिवेट सिरप क्या है । What is Aptivate syrup in Hindi :
Aptivate syrup बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली आयुर्वेदिक दवा है, जो मुख्यतः भूख न लगना, बदहजमी के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा एप्टिवेट का उपयोग कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। एप्टिवेट सिरप के मुख्य घटक हैं गिलोय, जीरा, सौंफ, नगरामुस्ताका, पिप्पली, विडंग, कुटकी है।
इसे भी पढ़े :
एप्टिवेट सिरप की सामग्री । What is chemical composition Aptivate syrup in Hindi :
Aptivate syrup निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो मुख्य रूप से आयुर्वेद का कॉम्बिनेशन ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- Guduchi(Tinospora cordifolia) – 75 mg
- Saunf(Foeniculum vulgare) – 37.50 mg
- Kutki(picrorhiza kurroa) – 37.50mg
- Vidang(embelia ribes) – 18.75 mg
- Nagarmotha(cyperus rotundus) – 18.75 mg
- Jeera(cuminumcyminum) – 18.75mg
- Pippali(piper longum) – 18.75 mg
- Yavani(Trachyspermum ammi) – 18.75 mg
- Sodium benzoate – 0.2%
- Sodium methylparaben – 0.12%
- Sodium propylparaben – 0,02% in a flavored syrup base
अतः इन सभी घटक को एक उचित अनुपात में मिलाकर Aptivate syrup बनाया जाता है।
एप्टिवेट सिरप कैसे काम करता है । How does work Aptivate syrup in Hindi :
Aptivate syrup इम्मुनिटी यानी प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बेहतर करके काम करती है। इसमें उपस्थित सामग्री अपना अपना affort डालकर पाचन और इम्युनिटी को बेहतर करने का काम करती है।अर्थात,
एप्टिवेट सिरप का उपयोग कम वजन वाले बच्चों में भूख बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसमें प्रयोग किए जाने वाले घटकों का पेप्टिक रस अग्नाशयी और आंतों पर एक उत्तेजक प्रभाव डालता है। इस प्रकार यह पाचन में सहायता करता है। वे लार और गैस्ट्रिक ग्रंथियों के स्राव को बढ़ाते हैं, जिससे भूख अधिक लगती हैं। यह पाचन शक्ति को भी बढ़ाता हैं। साथ ही यह कब्ज और गैस की समस्या से राहत देकर पेट साफ करने में भी मदद करता है। इसमें प्रयोग किए जाने वाले तत्व इस प्रकार हैं।
एप्टिवेट सिरप का उपयोग । Aptivate syrup Uses in Hindi :
Aptivate syrup का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य लाभ में Aptivate syrup का उपयोग निम्न है:
- भूख न लगना
- बदहजमी
अन्य लाभ में Aptivate syrup का उपयोग निम्न है:
- पाचन तंत्र के रोग ।
- आंतों के कीड़े को नष्ट करती है ।
- वजन बढ़ाने में मददगार ।
- कफ कम करती है ।
- कब्ज से राहत दिलाने में मददगार ।
एप्टिवेट सिरप के लाभ यानी फायदा । Aptivate syrup benefits in Hindi :
- कब्ज़ जैसे परेशानी से राहत देना।
- ये सिरप आंतों के कीड़े, आंतों की गैस को नष्ट करता है और जमाव से भी राहत देता है।
- ये सिरप भूख भी बढ़ाता है।
एप्टिवेट सिरप के साइड इफेक्ट । Aptivate syrup Side Effects in Hindi :
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Aptivate syrup के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे एप्टिवेट सिरप के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं
- सिरदर्द (Headache)
- फड़कन (Palpitations)
- उनींदापन (Drowsiness)
- कब्ज
- पेट दर्द
- दस्त
- लाल चकत्ते
- पेट की गैस
- अपच
- थकान
- एलर्जी
- चक्कर आना (Dizziness)
- मत्तली (Nausea)
- उल्टी (Vomiting)
वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है क्योंकि यह आयुर्वेद से बनी होती है लेकिन अगर उपरोक्त में से कोई भी सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
इसे भी पढ़े :
एप्टिवेट सिरप की खुराक क्या है? | Aptivate syrup doses in Hindi :
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे इसका नॉर्मल खुराक–
व्यस्क में :
- मात्रा: डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक का उपयोग करें
- खाने के बाद या पहले: खाने से आधा घंटा पहले
- अधिकतम मात्रा: 2 छोटी चम्मच
- आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है): दिन में दो बार
ओवरडोज की कंडिशन में : डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
खुराक भूल जाने पर : अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
एप्टिवेट सिरप का उपयोग कैसे करें? | How to Aptivate syrup in Hindi :
Aptivate syrup का इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखें
- हमेशा अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई Aptivate syrup की खुराक लेनी चाहिए।
- एप्टिवेट सिरप को डॉक्टर की सलाह के अनुसार सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इसके लिए आप दवा के लेबल पर छपे दिशा निर्देशों को भी पढ़ सकते हैं। सिरप के डोज में स्वयं बदलाव ना करें।
- एप्टिवेट सिरप का सेवन करने के लिए दवा को उपयुक्त चम्मच से जरूर मापें। डोज लेने के लिए घरेलू चम्मच का इस्तेमाल ना करें। प्रत्येक डोज को पीने से पहले बोतल को अच्छे से हिला लें।
- दवा को खाना खाने से पहले या खाना खाने के साथ भी ले सकते हैं। अगर दवा खाने से आपका पेट खराब हो रहा है तो इसे खाने के साथ ही लें।
- इसे डॉक्टर की निर्देशित किए गए अवधि तक लेना चाहिए। यदि शुरुआती दिनों में ही बच्चों में इसके उपयोग से लक्षणों से राहत मिल जाती है तो सिरप का सेवन बंद ना करें।
- बिना डॉक्टर की सलाह के एपोटिनेट सिरप को शिशुओं को न दें। ऐसा ना करने पर यह आपके बच्चों के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है।
- दवा को 7 दिनों तक लेने के बाद यदि शिशु के लक्षण में किसी तरह का कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है तो इस संबंध में डॉक्टर से सलाह लें।
- यदि आपकी कोई सर्जरी होने वाली है और आप किसी अलग समस्या के लिए दवा ले रहे हैं, तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर दें।
- इस syrup को खाना खाने से पहले या खाना खाने के बाद भी ले सकते हैं।लेकिन, अधिक फायदे के लिए खाने से आधा घंटा पहले और दवाई को एक बराबर समय अवधि या कहें तो fix time-gap में ही ले। जिससे यह syrup अपना ज्यादा से ज्यादा असर दिखा सके।
एप्टिवेट सिरप लेने से जुड़ी सावधानियां । Aptivate syrup Contraindications in Hindi :
Aptivate syrup का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Aptivate syrup को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद एप्टिवेट सिरप ले सकते हैं
- एलर्जी
- आंतरिक रक्तस्राव।
- मुंह में छाले ।
- पेट में अल्सर।
- बड़ी आंत में सूजन।
- इन बीमारियों में एप्टिवेट सिरप का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
इसे भी पढ़े :
एप्टिवेट सिरप के लिए अन्य विकल्प । Aptivate syrup other drugs in Hindi :
जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Aptivate syrup कुछ विकल्प है जैसे की अगर एप्टिवेट सिरप नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं।
एप्टिवेट सिरप के अन्य विकल्प है –
- Digene syrup
इसके आलावा भी Aptivate syrup के जगह पर अन्य कई syrup का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
एप्टिवेट सिरप का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Aptivate syrup other drugs with interaction in Hindi :
गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–
गंभीर रिएक्शन निम्न मेडिसिन से हो सकता है :
- Azathioprine
- Acetaminophen
- Fexofenadine
- Carbamazepine
- Ciprofloxacin
- Fluconazole
- Amiodarone
- Amitriptyline
- Basiliximab
- Erythromycin
- अगर आप जब Aptivate syrup का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।
Aptivate syrup की सावधानियां क्या है । Aptivate syrup prevention in Hindi :
एप्टिवेट सिरप इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- एक्सपायरी : Aptivate syrup को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- प्रेगनेंसी : इस चीजों पर कोई खास जानकारी नहीं है, इसलिए प्रेगनेंसी जैसे संवेदनशील बातों पर आप अपने डॉकटर की सलाह के अनुसार ही उपयोग करे।
- स्तनपान : इस चीजों पर कोई खास जानकारी नहीं है, इसलिए स्तनपान जैसे संवेदनशील बातों पर आप अपने डॉकटर की सलाह के अनुसार ही उपयोग करे।
- ड्राइविंग और मशीन : इस दवाई से चक्कर नहीं आते है, इसलिए आप इसके उपयोग के बाद ड्राइविंग कर सकते है। अधिक जानकारी के आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते है।
- गुर्दा (किडनी) : कोई जानकारी उपलब्ध नही, इसलिए कृपया डॉक्टर की सलाह ले।
- लिवर : कोई जानकारी उपलब्ध नहीं, इसलिए कृपया डॉक्टर की सलाह ले।
- दिल : कोई जानकारी उपलब्ध नहीं, इसलिए कृपया डॉक्टर की सलाह ले।
- खान-पान : ऐसे की विशेष जानकारी नहीं है, इसलिए आप आपने रोज का खाना ही खाये।
- अल्कोहल : एप्टिवेट सिरप के साथ एल्कोहॉल के सेवन करने को लेकर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसके साथ विशेष आहार और एल्कोहॉल को सेवन करने को लेकर चिकित्सक सलाह लें।
- अगर आपको डॉक्टर ने एप्टिवेट सिरप लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Aptivate syrup uses in Hindi)
- अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Aptivate syrup का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।
- एप्टिवेट सिरप को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
- मनोवैज्ञानिक विकार या मानसिक समस्याओं के इलाज में Aptivate syrup इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- एप्टिवेट सिरप को खाना खाने के आधा घंटा पहले लेना ज्यादा अच्छा होगा।
एप्टिवेट सिरप की कीमत कितनी होती है।
एप्टिवेट सिरप लगभग 115 रूपए में 175 ml का बोतल मिल जाती है।जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Aptivate की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
एप्टिवेट सिरप को स्टोर कैसे करे।
एप्टिवेट सिरप दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। एप्टिवेट सिरप को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
Aptivate syrup को कब लेना चाहिए?
- इस दवा को खाना खाने के आधा घंटा पहले ले सकते हैं। वैसे इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर करें।
Aptivate syrup कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- Aptivate syrup को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े :
FAQ : एप्टिवेट सिरप से जुड़े सवाल जवाब?
Q) एप्टिवेट सिरप का उपयोग कैसे करें?
Ans– एप्टिवेट सिरप की 2 चम्मच खाना खाने से पहले ले।
Q) क्या एप्टिवेट सिरप सुरक्षित हैं?
Ans– हाँ, एप्टिवेट सिरप पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
Q) भूख बढ़ाने का सबसे अच्छा सिरप कौन सा है?
Ans– भूख बढ़ाने का सबसे अच्छे सिरप Aptivate और ओलीपोन है।
Q) क्या एप्टिवेट सिरप की लत लग सकती है?
Ans– नहीं, एप्टिवेट सिरप की लत लग सकती है।
Q) एप्टीवेट सिरप क्या काम करता है?
Ans– एप्टिवेट सिरप स्वस्थ प्रतिरक्षा क्षमता और पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करता है।
निष्कर्ष : Aptivate syrup uses in Hindi आर्टिकल में हमने Aptivate syrup बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Aptivate syrup के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Aptivate syrup uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)