Fennel Seeds Benefits : सौंफ के ये अनोखे फायदे जानकर आप भी हो जाओगे हैरान

Fennel Seeds : जानिए सौंफ उपयोग करने के 21 फायदे, अगर सही तरीके से नहीं किया उपयोग तो हो सकते है नुकसान
5/5 - (1 vote)

सौंफ के मुख्य फायदे । सौंफ के अनोखे फायदे जानकर आप भी हो जाओगे हैरान । Fennel Seeds Benefits in Hindi :

सौंफ का उपयोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में खुशबू लाने के लिए किया जाता है। साथ ही सौंप का पाउडर बनाकर सेवन किया जाता है। भारतीय लोग चाय में सौंफ के बीज डालकर पीना पसंद करते हैं। हालांकि, सौंफ का इस्तेमाल सिर्फ व्यंजनों में खुशबू व स्वाद लाने के लिए नहीं बल्कि कई घरेलू उपचारों में भी किया जाता है।

त्वचा को निखारेने में । Fennel Seeds Improve skin in Hindi :

सौंफ के गुण में त्वचा का ध्यान रखना भी शामिल है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीएलर्जिक गुण त्वचा की सुंदरता बनाए रखने में मददगार साबित हो सकते हैं। मसलन, सौंफ की भाप चेहरे के स्किन टैक्सचर को बनाए रख सकती है। इसके लिए एक लीटर उबलते पानी में एक चम्मच सौंफ डालें। उसके बाद तौलिये से अपने सिर को गले तक कवर करके पांच मिनट तक भाप लें। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से त्वचा की चमक बढ़ सकती है।

वजन कम करने में मददगार । Fennel Seeds help weight loss in Hindi :

फाइबर से भरपूर सौंफ बढ़ते वजन को नियंत्रित करने में भी लाभदायक हो सकती है। यह न सिर्फ वजन कम करने में सहायक होती है, बल्कि शरीर में अतिरिक्त वसा को बनने से भी रोकती है। कोरिया में हुए एक शोध के मुताबिक सौंफ की एक कप चाय पीने से भी बढ़ते वजन को रोका जा सकता है।

  • कॉलेस्ट्रोल : सौंफ में फाइबर भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करने में लाभदायक होता है। फाइबर, कोलेस्ट्रोल को खून में घुलने से रोकता है और इस प्रकार दिल की बीमारियों से भी बचाव कर सकता है।
  • कफ से निजात : सर्दी में कफ की समस्या आम हो जाती है और आमतौर पर छोटे बच्चों को इससे कुछ ज्यादा ही परेशानी होती है। ऐसे में किचन में रखी सौंफ इस समस्या से आसानी से छुटकारा दिला सकती है। सौंफ में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कफ जैसी छोटी-मोटी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।
  • मस्तिष्क के लिए फायदेमंद : सेहतमंद शरीर के लिए मस्तिष्क का चुस्त-दुरुस्त होना भी आवश्यक है और इसमें सौंफ बड़ी भूमिका निभा सकती है। सौंफ में विटामिन-ई और विटामिन-सी पाए जाते हैं। विटामिन-सी ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है, जिससे बढ़ती उम्र में मस्तिष्क की समस्याएं काफी हद तक कम हो सकती है। वहीं, विटामिन-ई एंटीऑक्सीडेंट के तौर पर काम करता है और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से कोशिकाओं को क्षति पहुंचने से रोक सकता है।

मधुमेह से बचाने में | Fennel Seeds Improve Digestion in Hindi :

एक शोध के अनुसार सौंफ में पाया जाने वाला तेल मधुमेह रोगियों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है। यह खून में शर्करा की मात्रा को कम कर मधुमेह के खतरे को भी कम कर सकता है । सौंफ में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण भी कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकते हैं।

सेहतमंद लीवर के लिए । Fennel Seeds Improve liver problems in Hind :

वैज्ञानिक खोज के अनुसार, सौंफ का उपयोग प्राचीन समय से चिकित्सा के रूप में किया जा रहा है। लिवर की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी सौंफ का इस्तेमाल किया जा सकता है। सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट और अन्य मिनरल्स पाए जाते हैं, जो लीवर को सेहतमंद बनाए रखने में मददगार साबित होते हैं। सौंफ में सेलेनियम की मात्रा भी पाई जाती है, जो लीवर की क्षमता को बढ़ाता है और शरीर से हानिकारक तत्वों को निकालने में सहायक हो सकता है।

सौंफ का उपयोग लाए पाचन शक्ति में सुधार । Fennel Seeds Improve Digestion in Hindi :

पाचन व चयापचय यानी मेटाबॉलिज्म में सुधार सौंफ में पाया जाने वाला विशेष फाइबर (Dietary Fiber) कब्ज जैसी समस्याओं को कम करता है, जिससे पाचन प्रणाली को सामान्य रूप से कार्य करने में मदद मिलती है। सौंफ में विटामिन बी6 भी पाया जाता है, जो कार्बोहाइड्रेट्स को ग्लूकोज और प्रोटीन को अमीनो एसिड में तोड़कर शरीर को ऊर्जा व शक्ति प्रदान करता है।

सौंफ बीज के लाभ दिलाएँ मासिक धर्म दर्द से राहत । Fennel for Irregular Periods in Hindi :

मासिक धर्म में लाभ मासिक धर्म के दौरान सौंफ के तेल या सौंफ के पौधे का रस निकालकर उसका सेवन करने से दर्द को कम किया जा सकता है। जिन महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान अधिक दर्द होता है, वे डॉक्टर से अनुमति लेकर सौंफ का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बच्चे के पेट में कोलिक दर्द में लाभ : स्तनपान करने वाले जिन शिशुओं को कोलिक का दर्द हो रहा है उनके लिए सौंफ का सेवन लाभदायक हो सकता है। सौंफ में मौजूद तत्व कोलिक के दर्द को कम करने में मदद करते हैं, जिससे बच्चे को राहत मिल पाती है। वैसे आपको कितनी मात्रा में सौंफ देना है वह बच्चों के डॉक्टर से संपर्क करें।

उच्च रक्तचाप कम करने में । Fennel Seeds Improve low BP in Hind :

जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है उनके लिए भी सौंफ एक लाभदायक घरेलू उपचार बन सकता है। सौंफ में पोटेशियम, कैल्शियम और मैगनिशियम समेत कई आवश्यक तत्व पाए जाते हैं, जो बढ़े हुए रक्तचाप को कम करने में मदद करते हैं।

सौंफ का फायदा हड्डियों के लिए :

हड्डियों को मजबूत बनाने में सौंफ में मौजूद विटामिन और मिनरल हड्डियों का निर्माण करने और उन्हें शक्ति देने में मदद करते हैं। सौंफ में मौजूद पोटेशियम हड्डियों को संरचना प्रदान करता है। हड्डियों में मौजूद विटामिन के हड्डियां टूटने के खतरे को कम करता ।

बालों का चमकदार बनाने में : सौंफ में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-माइक्रोबियल जैसे गुण बालों की विभिन्न समस्याओं से छुटकारा दिला सकते है। बालों में डैंड्रफ, सिर में खुजली और बालों का गिरना ये कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जिनसे निजात दिलाने में सौंफ कारगर साबित हो सकती है। इसके लिए सौंफ का मिश्रण तैयार करना होगा और उससे अपने बालों को धोना होगा। इससे बालों की उम्र लंबी हो सकती है। नीचे बताई गई विधि के अनुसार इस मिश्रण को तैयार किया जा सकता है।

  • सामग्री : दो कप पानी , तीन चम्मच सौंफ का पाउडर।
  • बनाने की विधि : सौंफ के पाउडर को पानी में डालकर अच्छी तरह से मिला लें। मिश्रण तैयार होने के बाद उसे 15 मिनट के लिए रख दें।
  • कैसे उपयोग करें : बालों को अच्छी तरह से शैंपू करने के बाद तैयार किए गए मिश्रण से बालों को धोएं। ऐसा करने से बालों के गिरने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

सौंफ के फायदे जानने के बाद चलिए अब जानते हैं कि इसमें कौन-कौन से पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं।

इसे भी पढ़े : 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *