Akt-4 Kit uses in Hindi । Akt-4 Kit के फायदे एवं नुकसान :
आज के आर्टिकल Akt-4 Kit uses in Hindi में हम बात करेंगे की Akt-4 Kit क्या है । Akt-4 Kit कैसे काम करता है । Akt-4 Kit का उपयोग क्या है । Akt-4 Kit का सामान्य dose क्या है । Akt-4 Kit के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । अर्थात Akt-4 Kit से जुड़ी हरेक जानकारी के बारे में
जब भी कभी आपको TB होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से छुटकारा पाने के लिए इस Akt-4 Kit को एडवाइस करते है जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
Akt-4 Kit के बारे में जानकारी । Akt-4 Kit uses in Hindi :
Table of Contents
- 1 Akt-4 Kit के बारे में जानकारी । Akt-4 Kit uses in Hindi :
- 2 Akt-4 Kit क्या है । What is Akt-4 Kit in Hindi :
- 3 Akt-4 Kit की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Akt-4 Kit in Hindi :
- 4 Akt-4 Kit कैसे काम करता है । How Akt-4 Kit works in Hindi :
- 5 Akt-4 Kit का उपयोग । Akt-4 Kit Uses in Hindi :
- 6 Akt-4 Kit के फायदा यानी लाभ । Benefits Akt-4 Kit in Hindi :
- 7 Akt-4 Kit के नुकसान या दुष्प्रभाव। T Akt-4 Kit side effects in Hindi :
- 8 Akt-4 Kit की खुराक क्या है? | Akt-4 Kit doses in Hindi :
- 9 Akt-4 Kit लेने से जुड़ी सावधानियां । Akt-4 Kit Contraindications in Hindi :
- 10 Akt-4 Kit के लिए अन्य विकल्प । Akt-4 Kit other drugs in Hindi :
- 11 Akt-4 Kit की सावधानियां क्या है । Akt-4 Kit prevention in Hindi :
- 12 FAQ : Akt 4 kit के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- 13 Related
Akt-4 Kit डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। इसे मुख्यतः टीबी के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। TB बीमारी जो फेफड़ों के एक काफी गंभीर समस्या है। यह बैक्टीरिया द्वारा इंसानो से इंसानी में खांसी और छींक द्वारा फैलती है। जो फेफड़ों के साथ कई और अंगों को भी प्रभावित करती है।
एक्ट-4 किट एक संयोजन दवा है जो टीबी उपचार में नियोजित है। यह संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया के विकास को रोककर रक्षा करता है। चूंकि यह टीबी जीवों को मारता है, इसलिए इसका उपयोग ख़राब बीमारी के उपचार में किया जाता है।
यह बैक्टीरिया के कारण होने वाले इंफेक्शन की वृद्धि को रोकता है तथा मारता है, जिससे इंफेक्शन के इलाज में मदद मिलती है. इसे डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई खुराक और अवधि में लें। संक्रमण पूरी तरह से ठीक होने से पहले ही आपके लक्षणों में सुधार हो सकता है। अपने डॉक्टर से सलाह लिए बिना इसे लेना बंद न करें क्योंकि ऐसा करने से इन्फेक्शन वापस आ सकता है या और बिगड़ सकता है। अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए अपने डॉक्टर के निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करें।
- निर्माता जो है (Manufacturer) : ल्यूपिन लिमिटेड।
- एक्सपायरी : बनाए जाने की तारीख से 24 महीने तक।
- दवा का प्रकार : anti tuberculosis
Akt-4 Kit क्या है । What is Akt-4 Kit in Hindi :
ल्यूपिन लिमिटेड द्वारा निर्मित, एक्ट-4 किट (Akt-4 Kit) में 3 टैबलेट और एक कैप्सूल शामिल है। इन 3 गोलियों में से, पहली गोली एथमबुटोल और आइसोनियाज़िड का संयोजन है, दो गोलियां पाइराज़िनमाइड की होती हैं और कैप्सूल में रिफैम्पिसिन होता है, जो टीबी के उपचार और रोकथाम के लिए उपयोग किया जाता
इसे भी पढ़े :
- डायबिटीज के मरीज अगर करेंगे ये 5 फल और सब्जियों का इस्तेमाल तो होगी डायबिटीज कंट्रोल
- Anomaly scan in Hindi। क्या होता है एनॉमली स्कैन ? और क्यों जरूरी है ये टेस्ट, सम्पूर्ण जानकारी?
Akt-4 Kit की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Akt-4 Kit in Hindi :
Akt-4 Kit निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Akt-4 Kit में मुख्य रूप से आइसोनियाज़िड, रिफैम्पिसिन, एथमब्यूटॉल, पायराज़ीनेमाइड ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है। जो इस प्रकार से होता है–
- आइसोनियाज़िड – 300मि.ग्रा
- रिफैम्पिसिन – 450मि.ग्रा
- एथमब्यूटॉल – 800मि.ग्रा
- पायराज़ीनेमाइड – 750मि.ग्रा
इन सभी घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद Akt-4 Kit का निर्माण किया जाता है।
Akt-4 Kit कैसे काम करता है । How Akt-4 Kit works in Hindi :
इसे प्रो-ड्रग के रूप में जाना जाता है क्योंकि एक्ट-4 किट (Akt-4 Kit) दवा एक निष्क्रिय यौगिक है। बैक्टीरिया के उत्प्रेरक का उपयोग यौगिक को सक्रिय करने के लिए किया जाता है। दवा एक बार सक्रिय होने के बाद माइकोलिक एसिड के संश्लेषण को रोकती है। यह बैक्टीरिया के विकास को रोकता है जो टीबी की सुविधा देता है, बैक्टीरिया के कारण संक्रमण की एक विशाल श्रृंखला को मारता है और बैक्टीरिया की कोशिका दीवार के विकास को भी रोकता है। चूंकि दवा एक प्रिस्क्रिप्शन की दवा है, इसलिए इसे डॉक्टर के परामर्श के बाद ही लेना चाहिए। अर्थात साफ शब्दों में कहें तो,
आइसोनियाज़िड टीबी के बैक्टीरिया को अपना खुद का सुरक्षात्मक आवरण बनाने से रोककर काम करता है, जबकि रिफैम्पिसिन बैक्टीरियल एंजाइम (आरएनए-पॉलीमरेज़) को निष्क्रिय करके काम करता है, टीबी के बैक्टीरिया को आवश्यक प्रोटीन बनाने और प्रजनन करने के लिए इस एंजाइम की आवश्यकता होती है. साथ में, ये बैक्टीरिया को खत्म करते हैं और इन्फेक्शन को ठीक करते हैं। दूसरी ओर एथमब्यूटॉल और पायराज़ीनेमाइड, इन बैक्टीरिया की वृद्धि को धीमा करके काम करते हैं।
Akt-4 Kit का उपयोग । Akt-4 Kit Uses in Hindi :
Akt-4 Kit का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य लाभ में Akt-4 Kit का उपयोग:
- टीबी के रोग में।
Akt-4 Kit के फायदा यानी लाभ । Benefits Akt-4 Kit in Hindi :
- ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) यह एक संक्रामक रोग है, जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है और साथ में शरीर के कई अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है।
- यह टेबलेट आपके फेफड़ो को राहत देकर टीबी जैसी बीमारी का इलाज करती है।
- यह एक एंटीबायोटिक की तरह भी काम करती है। ऐसे ये टेबलेट बैक्टीरिया से होने वाले इंफेक्शन की विकास और कार्य को रोकता है, जिससे इंफेक्शन जैसे समस्याओं के इलाज में काफी मदद मिलती है
Akt-4 Kit के नुकसान या दुष्प्रभाव। T Akt-4 Kit side effects in Hindi :
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Akt-4 Kit के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे Akt-4 Kit के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- सिरदर्द (Headache)
- एलर्जी।
- मत्तली (Nausea)
- उल्टी (Vomiting)
- रैश (Rash)
- बुखार (Fever)
- गहरे रंग का मूत्र (Dark Colored Urine)
- पसीना (Sweating)
- लार निकालना (Salivation)
- आँखों में पानी आना (Watery Eyes)
- पेरिफेरल न्यूरोपैथी (Peripheral Neuropathy)
- लिवर एंजाइम बढ़ना (Increased Liver Enzymes)
- पीलिया (Jaundice)
- वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।
Akt-4 Kit की खुराक क्या है? | Akt-4 Kit doses in Hindi :
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है
Common Dosage for Akt-4 Kit in Hindi | Akt-4 Kit की सामान्य खुराक:
इसकी खुराक हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेना चाहिए है।
- ओवरडोज की कंडिशन में : यदि रोगी ओवरडोज़ करता है, तो डॉक्टर से तुरंत परामर्श किया जाना चाहिए और जल्द से जल्द चिकित्सा ध्यान दिया जाना चाहिए।
- खुराक भूल जाने पर : रोगी को जल्द से जल्द मिस्ड खुराक लेना चाहिए और यदि निर्धारित समय के अनुसार अगली खुराक का समय हो तो खुराक को छोड़ देना चाहिए। खुराक दोगुना करना उचित नहीं है।
How to Take Akt-4 Kit in Hindi | Akt-4 Kit कैसे इस्तेमाल करें :
- हमेशा Akt-4 Kit मलहम दवा लेने से पहले और बाद में हाथ धोएं।
- रोगी को सलाह दी जाती है कि दवा को कैसे रखना है, इसकी बेहतर समझ रखने के लिए पैकेज के अंदर लीफलेट को पढना चाहिए।
- इस गोली को आपको खाली पेट लेना चाहिए। अर्थात् खाने से 1–2 घंटा पहले लेना चाहिए
Akt-4 Kit लेने से जुड़ी सावधानियां । Akt-4 Kit Contraindications in Hindi :
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो एक्ट-4 किट को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद एक्ट-4 किट ले सकते हैं –
- मिर्गी
- गठिया
- गुर्दे की बीमारी
- शुगर
- एचआईवी-एड्स
- आंखों की बीमारी
- दवाई या इसके किसी घटक से एलर्जी
- इन सारे बीमारियों में एक्ट-4 किट का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Akt-4 Kit के लिए अन्य विकल्प । Akt-4 Kit other drugs in Hindi :
जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से एक्ट-4 किट कुछ विकल्प है जैसे की अगर एक्ट-4 किट नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–
- Akt 4 Kit ₹21
- Forecox Kit ₹22
- Afb 4 Kit ₹14
- RF 4 Kit ₹13
- Ac 4 Kit Tabcap ₹15
- Cox 4 Kit ₹14
- Coxina 4 Kit ₹11
- Monto 4 Combipack ₹11
- Scc Kit ₹10
- Pyrazinamide + Ethambutol + Isoniazid + Rifampicin Kit – ₹22
- इसके आलावा भी एक्ट-4 किट के जगह पर अन्य कई टैबलेट कैप्सूल का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
Akt-4 Kit का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Akt-4 Kit other drugs with interaction in Hindi :
गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे।
Simvastatin–
- Polycap Capsule
- Simvotin 10 Tablet
- Arstatin 40 Mg Tablet
- Simvastol 20 Tablet
Voriconazole–
- Voritek 200 Mg Tablet
- Voritrol Tablet
- Voritrop 200 Tablet
- Vorier Tablet
Disulfiram–
- Esperal Tablet
- Deadict 500 Tablet
- Dizone 500 Tablet
- Disulfiram 250 Tablet
Zidovudine–
- Duovir N Tablet
- Duovir Tablet
- Healthvit High Absorption Magneed B6 Tablet
- Zidohope 100 Tablet
Stavudine–
- Nevilast 30 Tablet
- Lamostad 30 Tablet
- Lamistar 30 Tablet
- Lamistar 40 Tablet
अगर आप जब Akt-4 Kit का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का उपयोग न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।
Akt-4 Kit की सावधानियां क्या है । Akt-4 Kit prevention in Hindi :
- एक्ट-4 किट को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- प्रेगनेंसी : प्रेग्नेंट महिलाओ के लिए यह टेबलेट हानिकारक है, इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के इस टेबलेट का उपयोग बिलकुल न करे।
- स्तनपान : स्तनपान कराने वाली महिलाओ के लिए यह टेबलेट हानिकारक है, इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के इस टेबलेट का उपयोग बिलकुल न करे।
- ड्राइविंग और मशीन : ड्राइविंग के दौरान ये टेबलेट सुरक्षित है।
- गुर्दा (किडनी) : इस टेबलेट के गुर्दे पर कुछ मामूली दुष्प्रभाव पढ़ सकते है, लेकिन ये बहुत मामूली होते है जिनमे चिंता की कोई बात नहीं है।
- लिवर : लिवर पे इस टेबलेट के दुष्प्रभाव पढ़ते है, इसलिए आपको अपने डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।
- दिल : इस टेबलेट के दिल पर कुछ मामूली दुष्प्रभाव पढ़ सकते है, लेकिन ये बहुत मामूली होते है जिनमे चिंता की कोई बात नहीं है।
- शराब : इस बात का ध्यान रखे, की शराब के साथ इस टेबलेट का सेवन हानिकारक होता है।
- खान-पान : कैफीन, परिष्कृत चीनी और आटा, सोडियम, और बोतलबंद सॉस आदि जैसे पदार्थो को न खाए।
- लत : एक्ट-4 किट को लेने के बाद आपको इसकी आदत नहीं पड़ती है।
- मानसिक : मनोवैज्ञानिक विकार या मानसिक समस्याओं के इलाज में Akt-4 Kit इस्तेमाल नहीं की जा सकती है।
- वाहन : वाहन चलाने के अलावा मशीनों के बीच काम करने में सतर्कता की जरूरत होती है, ऐसे में आप एक्ट-4 किट का सेवन करके भी इन कामों को आसानी से कर सकते हैं।
- एलर्जी : hypersensitivity यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
- अगर आपको डॉक्टर ने एक्ट-4 किट लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने टीबी के लिए किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें। ( Akt-4 Kit uses in Hindi)
- अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। एक्ट-4 किट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
- खुराक में बदलाव से बचें : जब तक डॉक्टर द्वारा न कहा जाए, तब तक दवा में बदलाव से बचना चाहिए।
एक्ट-4 किट की कीमत कितनी होती है।
- एक्ट-4 किट ₹21 के लगभग मिलती है जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि एक्ट-4 किट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
एक्ट-4 किट को स्टोर कैसे करे।
- एक्ट-4 किट को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। एक्ट-4 किट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
इसे भी पढ़े :
- लूज सिरप के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें?
- लिमसी टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें?
FAQ : Akt 4 kit के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. ) Akt 4 टैबलेट कैसे खाएं?
Ans– इस टेबलेट डॉक्टर से निर्देशानुसार ले। जिसे खाली पेट और निश्चित समय अवश्य में लेना ज्यादा फ़ायदेमन्द रहता है।
Q.) क्या Akt 4 tablet सुरक्षित हैं?
Ans– हाँ, अगर डॉक्टर की निगरानी में आप इस एक्ट-4 किट का उपयोग करते है, तो ये पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
Q.) Akt 4 tablet का सेवन कब करना चाहिए?
Ans– एक्ट-4 किट का उपयोग खाने से पहले ही करना चाहिए ।
निष्कर्ष :- एक्ट-4 किट आर्टिकल में हमने एक्ट-4 किट बारे में जानकारी प्राप्त की है जैसे कि एक्ट-4 किट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि।(Akt-4 Kit uses in Hindi) तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा एक्ट-4 किट आर्टिकल पसंद आया हो। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)