Naprosyn Tablet uses in Hindi
आज के आर्टिकल Naprosyn Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की नैप्रोसीन टैबलेट क्या है । नैप्रोसीन टैबलेट कैसे काम करता है । Naprosyn Tablet का उपयोग क्या है । नैप्रोसीन टैबलेट का सामान्य dose क्या है । नैप्रोसीन टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है साथ ही आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Naprosyn Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी किसी प्रकार की दर्द,बुखार, सूजन जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Naprosyn Tablet इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
नैप्रोसीन टैबलेट के बारे में जानकारी
नैप्रोसीन टैबलेट डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है निर्धारित की जाने वाली दवा है, जो किसी भी मेडिकल स्टोर से सस्पेंशन, टैबलेट दवाओं के रूप में आसानी से मिल जाती है। इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से रूमेटाइड आर्थराइटिस, स्पॉन्डिलाइटिस जैसी समस्याओं के इलाज करने के लिए किया जाता है। इसके आलावा भी नैप्रोसीन टैबलेट को अन्य दिक्कतों में भी काम लिया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
बात करे खुराक की तो कोई भी दवा रोगी के तीन चीजों पर निर्भर करती है जो है मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य संबंधी पिछली जानकारी उसी के आधार पर ही Naprosyn की खुराक आधारित होती है।
नैप्रोसीन टैबलेट दवा को लेने से कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स भी उत्पन्न हो सकते हैं। जैसे की पेट के निचले हिस्से में दर्द, उल्टी, एलर्जी और हाई बीपी है। यदि डॉक्टर द्वारा निर्धारित और देख रेख में नियमित खुराक में इस दवा का सेवन किया जाता है, तो यह दवा तीन माह तक की गर्भावस्था से भी बचा जा सकती है।
बात करे गर्भवती महिलाओं के लिए तो गर्भवती महिलाओ पर नैप्रोसीन टैबलेट दवा का प्रभाव होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर भी इस दवा का प्रभाव है।इसके अलावा अगर बात करे नैप्रोसीन टैबलेट से जुड़ी चेतावनी कि इसका लिवर, हार्ट और किडनी और अन्य बीमारियां पर क्या असर होता है, इसके बारे में नीचे डिटेल से बताया गया है।
इसे भी पढ़े :
Naprosyn Tablet price in Hindi :
- Naprosyn 500 Mg Tablet – 1 पत्ते जिसमे 15 टैबलेट होती है जिसकी कीमत ₹79 होती है।
- 60 ML सस्पेंशन – 1 बोतल जिसकी कीमत ₹33 होती है
- Naprosyn 250 Mg Tablet – 1 पत्ते जिसमे 15 टैबलेट होती है जिसकी कीमत ₹29 होती है।
- Naprosyn 750 Mg tablet – 1 पत्ते जिसमे 10 टैबलेट होती है जिसकी कीमत ₹ 57 होती है।
नैप्रोसीन टैबलेट
दवा के नाम | नैप्रोसीन टैबलेट |
निर्माता | Rpg Life Sciences Ltd |
सामग्री / साल्ट | Naproxen (500mg) |
कीमत | 250 mg 15 टैबलेट की कीमत ₹79 |
एक्सपायरी | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक। |
नैप्रोसीन टैबलेटt क्या है | What is Naprosyn Tablet in Hindi
नैप्रोसीन टैबलेट एक प्रकार का दर्द निवारक दवा है। जिसका उपयोग विशेष कर ऑस्टियोआर्थराइटिस, रुमेटॉइड आर्थराइटिस, एंकीलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस, गाउट और जुवेनाइल आर्थराइटिस जैसी कंडीशन में दर्द और इन्फ्लेमेशन से आराम देता है। यह मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द, सिरदर्द, दांत दर्द और मासिक धर्म की ऐंठन से आराम दिलाने में भी सहायता करता है।।
नैप्रोसीन टैबलेट की सामग्री यानी घटक | Ingredients or, chemical composition Naprosyn Tablet
Naprosyn Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Naprosyn Tablet में मुख्य रूप से Naproxen ही होता जिससे मिलकर Naprosyn Tablet बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- Naproxen – 125 mg
अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Naprosyn Tablet बनाया जाता है।
इसे भी पढ़े :
नैप्रोसीन टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work Naprosyn in Hindi
नैप्रोसीन टैबलेट नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इन्फ्लामेटरी ड्रग्स (NSAID) नामक दवाओं के एक ग्रुप से सम्बन्ध रखता है। यह कुछ विशेष प्रकार के केमिकल यानी रासायनिक संदेशवाहकों के स्राव को रोकती है जिस वजह से बुखार, दर्द व सूजन होती है। इस तरह से यह दवा इस केमिकल को रोककर दर्द, बुखार और सूजन जैसी समस्या से आराम दिलाकर अपना काम पूरा करती है।
Naprosyn Tablet का उपयोग । Naprosyn Tablet uses in hindi
नैप्रोसीन टैबलेट का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
Naprosyn टैबलेट का मुख्य उपयोग निम्न है:
- रूमेटाइड आर्थराइटिस
- एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस
नैप्रोसीन टैबलेट का अन्य उपयोग निम्न है:
- बुखार
- सिरदर्द
- जोड़ों में दर्द
- ऑस्टियोआर्थराइटिस
- गाउट
- छाती में फ्रैक्चर
- कॉलरबोन में फ्रैक्चर
- कोहनी में फ्रैक्चर
- आंखों के सॉकेट में फ्रैक्चर
- उंगली में फ्रैक्चर
- वृषण में दर्द
- टेंडन में चोट
- कंधा अलग होना
- पैर में फ्रैक्चर
- हाथ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर
- हाथ में फ्रैक्चर
- कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर
- जबड़े में फ्रैक्चर
- टांग के निचले हिस्से में फ्रैक्चर
- नाक में फ्रैक्चर
- पसलियों में फ्रैक्चर
- पैर की उंगली में फ्रैक्चर
- हाथ के ऊपरी हिस्से में फ्रैक्चर
- ऊपरी टांग में फ्रैक्चर
- पसली में सूजन
- पैर की हड्डी बढ़ना
- टांगों में दर्द
- बर्साइटिस
- कमर दर्द
- स्लिप डिस्क
- पैरों में दर्द
- साइटिका
- टखने में फ्रैक्चर
- हड्डी टूटना
- रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर
- पसली में दर्द
- रीढ़ की हड्डी में दर्द
- मांस फटना
- नस दबना
- कलाई की हड्डी का टूटना
- मोच
- एड़ी में दर्द
- स्पोंडिलोसिस
- वैरीकोसेल
- माइग्रेन
- सर्वाइकल दर्द
- हड्डियों में दर्द
इनके अलावा भी Naprosyn Tablet का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
इसे भी पढ़े :
नैप्रोसीन टैबलेट के फायदे या लाभ । Naprosyn Tablet Benefits in Hindi
Naprosyn Tablet से निम्नलिखित फायदे होते है।
- नैप्रोसीन 500 टैबलेट का उपयोग जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द, जलन और सूजन से राहत के लिए कम समय के किया जाता है।
- यह दवा ब्रेन से रिलीज होने वाले कुछ ऐसे रसायनों को ब्लॉक करती है, जिनसे दर्द और बुखार उत्पन्न होते हैं।
- यह रूमेटॉयड आर्थराइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी समस्या को दूर करने में सहायता करती है।
- अधिक फायदे के लिए इसे डॉक्टर के बताए अनुसार ही सेवन करे जरूरत से ज्यादा खुराक या लंबे समय तक इसका सेवन ना करें क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है।
नैप्रोसीन टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Naprosyn Tablet Side Effects in Hindi
रिसर्च के आधार पे Naprosyn Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Naprosyn Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे Naprosyn Tablet की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–
- सांस लेने मे तकलीफ
- चक्कर आना
- बाधित मासिक धर्म चक
- हाई ब्लडप्रेशर
- गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया
- एक्ने
- पेट दर्द
- स्तन कोमलता
- अनिद्रा
- मिचली आना
- Neck में गर्माहट
- उल्टी
- पेट में क्रैम्प
- सुस्ती
- सिरदर्द
- ड्राई माउथ
- दस्त
- घबराहट
- चक्कर आना इत्यादि।
- वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
- वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
इसे भी पढ़े :
नैप्रोसीन टैबलेट की खुराक क्या है? | Naprosyn Tablet doses in Hindi
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,
व्यस्क,बुजुर्ग किशोरावस्था के लिए खुराक है:
- बीमारी – अगर बुखार है तो,
- खाने के बाद या पहले लेना है – तो इसे खाने के बाद लेना है।
- अधिकतम मात्रा यानी खुराक – 500 mg है।
- आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – तो इस दवा को 2 बार लेनी है।
- दवा लेने की अवधि यानी समय – लगभग 2 हफ्ते है
- अन्य निर्देश और जानकारी – डॉक्टर के निर्देशानुसार
- ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में Naprosyn Tablet में लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
- खुराक भूल जाने पर– अगर नैप्रोसीन टैबलेट की खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
नैप्रोसीन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करे | Naprosyn Tablet How to Use in Hindi
- नैप्रोसीन टैबलेट को डॉक्टर के सलाह पर मुंह से पानी के साथ ले सकते हैं।
- नैप्रोसीन टैबलेट को कुचले और चबाए नहीं सीधे पानी के साथ निगल लें।
- पेट खराब होने से बचने के लिए इसे भोजन या दूध के साथ लें।
- डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार ही इसका सेवन करें।लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल करने से पेट में ब्लीडिंग एवं किडनी से जुड़े रोगों जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
- उपयोग करने के पहले लेवल की जांच कर लें। फिर इसे अपने इस्तेमाल के लिए सेवन करे।
- नैप्रोसीन टैबलेट को खाने के खाने के बाद लेना हैं, लेकिन ध्यान यह रखना होगा कि इसे एक निर्धारित समय पर लिया जाए।
- हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Naprosyn Tablet को सेवन करे।
- Naprosyn लेने से पहले दवा के ऊपर लगे लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
नैप्रोसीन टैबलेट से जुड़ी सावधानियां । Naprosyn Tablet Contraindications in Hindi
नैप्रोसीन टैबलेट का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Naprosyn Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद नैप्रोसीन टैबलेट ले सकते हैं –
- एलर्जी
- हृदय रोग
- गुर्दे की बीमारी
- लिवर रोग
- दमा
- इडियोपैथिक थ्रॉम्बोसाइटोपेनिक पुरपुरा
- एनीमिया
- इन बीमारियों में Naprosyn Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
नैप्रोसीन टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी । Naprosyn Tablet Related Warnings in Hindi
Naprosyn Tablet का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- एक्सपेयरी – नैप्रोसीन टैबलेट को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- गर्भावस्था – नैप्रोसीन टैबलेट गर्भवती महिलाओं पर बहुत असर कर सकती है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
- स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी नैप्रोसीन टैबलेट को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
- किडनी – किडनी के लिए नैप्रोसीन टैबलेट नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
- जिगर (लिवर) – नैप्रोसीन टैबलेट लिवर से प्रोब्लम वाले भी ले सकते हैं। इसका विपरीत असर लीवर पर बहुत ही कम पड़ता है। वैसे इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
- ह्रदय – ह्रदय रोगी Naprosyn Tablet को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- लत – नैप्रोसीन टैबलेट की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
- गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस आने लगती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
- अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं है।
- सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
- मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में नैप्रोसीन टैबलेट का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
- अन्य बीमारी – अन्य विकारों में नैप्रोसीन टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
इसे भी पढ़े :
नैप्रोसीन टैबलेट का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव । Naprosyn Tablet Severe Interaction with Other Drugs in Hindi
Naprosyn Tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की
Warfarin–
- Warf 5 Tablet
- Warf 1 Tablet
- Uniwarfin 1 Tablet
- Warf 2 Tablet
Ketorolac–
- Ketoflam SR Tablet
- Dentaforce DT Tablet
- Ketanov Tablet
- Ketorol DT Tablet
Prednisolone–
- Omnacortil 10 Tablet DT
- Omnacortil 2.5 Tablet DT
- Kidpred Syrup
- Omnacortil 20 Tablet DT
Amikacin–
- Mikacin 500 mg Injection
- Mikacin 250 mg Injection
- Mikacin 100 mg Injection
- Alfakim 250 Mg Injection
- Amlodipine,Atorvastatin
Ramipril–
- Cardace 2.5 Tablet
- Cardace 10 Tablet
- Cardace 1.25 Tablet
- Cardace 1.25 tablet
उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Naprosyn Tablet के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।
नैप्रोसीन टैबलेट के अन्य विकल्प
अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Naprosyn Tablet के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास नैप्रोसीन टैबलेट उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–
- Naprosyn 500 Mg Tablet ₹75
- Neprohexa Tablet ₹135
- Proxidom 250 Tablet ₹36
- Movibon Tablet ₹37
- Naproxen Tablet ₹32
- Artagen Tablet ₹34
- Naxen CR 750 Mg Tablet ₹29
- Naproz Tablet ₹34
- Napexar 750 Mg Tablet ₹27
- Arthopan 250 Mg Tablet ₹62
- Arthopan 500 Mg Tablet ₹85
- लेकिन फिर भी याद रखें कि Naprosyn Tablet का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।
नैप्रोसीन टैबलेट को स्टोर कैसे करे।
- Naprosyn Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Naprosyn Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
खास टिप्स
- नैप्रोसीन टैबलेट का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
- नैप्रोसीन टैबलेट का प्रभाव कितने देर रहता है इसकी जानकारी अज्ञात है।
- नैप्रोसीन टैबलेट असर कब शुरू होता है?
- नैप्रोसीन टैबलेट का असर आधा से एक घंटे में स्टार्ट हो जाता है।
नैप्रोसीन टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
नैप्रोसीन टैबलेट को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े :
ONA : नैप्रोसीन टैबलेट से जुरे सवाल और जबाब
Q) नैप्रोसीन टैबलेट क्या है?
Ans – नैप्रोसीन टैबलेट पेट में ऐंठन, ज्वरनाशक, उल्टी, जैसे अननोन कारण से बच्चों को गठिया, और आइड्योपैथिक या मधुमेह जठरांत्र से जुड़े लक्षणों जैसे स्थितियों का इलाज करती थी। इसमें सक्रिय तत्व के रूप में डोमेरपिडोन और नेपरोक्सन शामिल हैं।
Q) नैप्रोसीन टैबलेट के क्या उपयोग हैं?
Ans – नैप्रोसीन टैबलेट का उपयोग क्रोनिक मस्कुलो स्केलेटल दर्द, गाउटी आर्थराइटिस, एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस, सोरियाटिक अर्थराइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस और रुमेटीइड आर्थराइटिस जैसी बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है।
निष्कर्ष –
Naprosyn Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Naprosyn Tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Naprosyn Tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Naprosyn Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)