Pantoprazole uses in Hindi : पैंटोप्राजोले टेबलेट का उपयोग, फ़ायदा और साइड इफ़ेक्ट क्या है?

Pantoprazole uses in Hindi : पैंटोप्राजोले टेबलेट का उपयोग, फ़ायदा और साइड इफ़ेक्ट क्या है?
Rate this post

pantoprazole uses in hindi :-

Pantoprazole uses in Hindi गैस्ट्रिक एसिड के बनने को रोकती है । चिकित्सा क्षेत्र का एक बहुत ही उपयोगी घटक हैं, जिसे कई माध्यमों के जरिए मरीजों में उपभोग किया हैं। Pantoprazole एक Proton Pump Inhibitor (प्रोटॉन पंप अवरोधक) हैं, जिसका उपयोग पेट में ज्यादा एसिड उत्पादन की वजह से पैदा हुई बीमारियों के इलाज हेतु किया जाता हैं। ये आमाशय एसिड की मात्रा एवं सांद्रता को कम करती है।

आमाशय की म्यूकोसा में उपस्थित पैराइटल कोशाएं जब हिस्टामिन, एसीटाइल कोलीन, चिंता या अन्य किसी कारण H 2 ग्राही आंगो के माध्यम से उत्तेजित होती है, तो अधिक आमाशयिक अम्ल का स्राव करती है जो पेप्टिक अल्सर का सबसे प्रमुख कारण हैं। H 2 रोधी मेडिसिन और H 2 ग्राही आंगो के उतेजनशीलता को कम करती है, pantoprazole uses in hindi जिसके फलस्वरूप आमाशय के पैराइटल कोशिकाओं द्वारा आमाशियिक अम्लो का स्त्राव बहुत कम हो जाता है और आमाशय या डियोडिनम की दीवार की कोई क्षति नहीं पहुंचा पाता है जिससे पेप्टिक अल्सर धीरे धीरे ठीक हों जाता है

यह आमाशय के प्रोटीन पंप को दबा देती है और अल्सर को घाव भरने में सहायक होता है। यह omeprazole तथा लैंसप्रजोल से अधिक प्रभावी है। यह अल्सर का घाव भरने के साथ साथ हैलीकोबैक्टर पायलोरी अल्सर तथा गेस्ट्राइटिस का प्रमुख कारक है। अतः इसके ठीक होने से अल्सर का घाव अपने आप ठीक होने लगता है।

इसे भी पढ़े :- विटामिन बी 12 की कमी से होने वाले रोग, कारण, लक्षण, इलाज और जाच?

पैंटोप्राजोल का उपयोग । pantoprazole uses in hindi :-

  • gastroesophageal reflux disease :- इसके अलावा पेट की कुछ मामूली समस्याओं जैसे जलन, कठिनाई, पेप्टिक अल्सर, अम्लीय क्षति, लगातार खांसी, अन्नप्रणाली का कैंसर, पेट की गैस आदि में भी pantoprazole का उपयोग किया जाता है।
  • इरोसिव ऐसोफैगाइटिस erosive esophagitis :- इरोसिव एसोफेगिटिस के उपचार में 40 मिलीग्राम मौखिक रूप से दिन में एक बार 8 सप्ताह तक डॉक्टर के (pantoprazole uses in hindi) निर्देशानुसार उपयोग करना होता है ! हालांकि 8 सप्ताह से ज्यादा उन रोगियों को दिया जाता है ! जो प्रारंभिक उपचार के बाद ठीक नहीं हुए हैं ।
  • गैस्ट्रोएसोफागीयल रिफ्लक्स gastroesophageal reflux :- रोगी को 7 से 10 दिनों के लिए दिन में एक बार 40 मिलीग्राम, 15 मिनट की अवधि में अंतःशिरा जलसेक के माध्यम से प्रशासित है । (pantoprazole uses in hindi) ही रोगी मौखिक चिकित्सा को फिर से शुरू करने में सक्षम हो, अंतःशिरा चिकित्सा बंद कर दी जानी चाहिए ।
  • ड्योडनल अल्सर duodenal ulcer :- एक दिन में एक बार 40 मिलीग्राम, 28 हफ्ते के लिए खुराक प्रसन्नसित की गई है ! खुराक को 80 मिलीग्राम बढ़ाकर 120 मिलीग्राम प्रति दिन कर दिया गया था !
  • गैस्ट्रिक अल्सर gastric ulcer :- पेंटाप्राजोल टैबलेट दिन में एक बार 40 मिलीग्राम मौखिक रूप से सेवन करना होता है । 40 मिलीग्राम की दैनिक खुराक के साथ मोनोथेरेपी अप करने में पूरा गैस्ट्रिक अल्सर चिकित्सा के साथ जुड़ा हुआ है । जो 4 से 8 सप्ताह तक की अवधि तक चल सकता है । (pantoprazole uses in hindi)
  • • हेलीकोबेक्टर पाइलोरी संक्रमण helicobacter pylori infection सात दिनों के लिए प्रतिदिन 40 मिलीग्राम मौखिक रूप से पैंटोप्राजोल टेबलेट का सेवन किया जाता है । हेलोकोबैक्टर पाइलोरी को मिटाने के लिए (pantoprazole uses in hindi) एमोक्सिसिलिन या मेट्रोनिडाजोल के साथ पैंटोप्राजोल टेबलेट 28 दिनों तक मौखिक रूप से एक बार 40 मिलीग्राम का सेवन अनुशंसित है ।
  • जोलिसन एलेंजर सिंड्रोम में Pantoprazole का उपयोग होता है। syndrome पैरेंट्रल स्थिति में हर 12 घंटे में 80 मिलीग्राम, 15 मिनट तक नस में जलसेक द्वारा लागू है ।15 मिनट के जलसेक द्वारा समान रूप से विभाजित खुराक में प्रशासित 240 मिलीग्राम से अधिक दैनिक खुराक, या 6 दिनों से अधिक के लिए लागू नहीं किया गया है ।
  • पेप्टिक अल्सर peptic ulcer के इलाज में उपयोग किया जाता है। (pantoprazole uses in hindi)
    अल्सर रक्तस्राव के प्रोफिलैक्सिस उपचार में 15 मिनट की अवधि में एक इन्फ्यूजन के रूप में प्रतिदिन 80 मिलीग्राम तथा 240 मिलीग्राम की अधिकतम दैनिक खुराक में लागू है ।

इसे भी पढ़े :-शीघ्रपतन की दवा का उपयोग, साइड इफेक्ट्स, खुराक क्या है?

पैंटोप्राजोल का निषेध। Pantoprazole contraindication in Hindi :-

  • Hypersensitivity
  • पैंटोप्राजोल उपलब्धता :– टैबलेट रूप में अधिक प्राप्त इसके साथ ही साथ सामान्यतः यह तीनों रूपों में उपलब्ध होता हैं: टैबलेट, निलंबन और इंजेक्शन

पेंटाप्राजोल का खुराक। Pantoprazole doses in Hindi :-

व्यस्क एक टैबलेट 40 mg एक बार प्रतिदिन दो से छः सप्ताह तक।

Pantoprazole tablet दिन में एक बार ही लेना काफी है वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शारीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दीया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दीया जाता है लिकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधर होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता ।

आवस्था खुराक (Dose)
किशोरावस्था
  • बीमारी: gastroesophageal reflux disease, erosive esophagitis,ड्योडनल अल्सर etc..
  • दवा का प्रकार:tablet, liquid, इंजेक्शन etc..
  • मात्रा: 1 tablet (डॉक्टर की सलाह अनुसार)
  • खाने के पहले या बाद  : खाने  के बाद
  • दवा लेने का माध्यम: मुँह से
वियास्कआवस्था
  • बीमारी: gastroesophageal reflux disease, erosive esophagitis,ड्योडनल अल्सर etc..
  • दवा का प्रकार: tablet, liquid, इंजेक्शन etc..
  • मात्रा: 1 tablet (डॉक्टर की सलाह अनुसार)
  • खाने के पहले या बाद  : खाने  के बाद
  • दवा लेने का माध्यम: मुँह से
बुजुर्ग आवस्था 
  • बीमारी: gastroesophageal reflux disease, erosive esophagitis,ड्योडनल अल्सर etc..
  • दवा का प्रकार: tablet, liquid, इंजेक्शन etc..
  • मात्रा: 1 tablet (डॉक्टर की सलाह अनुसार)
  • खाने के पहले या बाद  : खाने  के बाद
  • दवा लेने का माध्यम: मुँह से

पेंटाप्राजोल का दुष्प्रभाव। Pantoprazole side effects in Hindi :–

निम्न साइड एफ़ेक्ट्स Pantoprazole के कारण हो सकते है। आमतौर पर साइड एफ़ेक्ट्स Pantoprazole से शरीर की अलग प्रतिक्रिया व गलत खुराक से होते है और सबको एक जैसे साइड एफ़ेक्ट्स नहीं होते है। अत्यंत Pantoprazole से दुष्प्रभाव में डॉक्टर की सहायता लें। इनके अलावा भी अन्य साइड एफ़ेक्ट्स Pantoprazole से हो सकते है।

इसे भी पढ़े :-जानिए नसों में दर्द कारण, लक्षण, बचाव, और 5 बेस्ट मेडिसिन कौन-कौन है?

पैंटोप्राजोल से सावधानी:–

  • गर्भावस्था और दुग्धवस्था में इस medicine का उपयोग सावधानी से करे।
  • वृद्धावस्था में औषधि का उपयोग में कोई दिक्कत नहीं है। बल्कि बाल्यावस्था में इसका उपयोग ना करें।
  • एलर्जी और मैग्नीशियम की कमी (Hypomagnesemia) के मामलों में इस दवा के सेवन से पूरी तरह बचा जाना चाहिए।
  • Pantoprazole युक्त अधिकतर दवाइया शैड्यूल-H वर्ग में आती है। जिन्हें खरीदने और उपयोग से पहले डॉक्टर की पर्ची जरूरी है।
  • इसे दवा के रूप में बच्चों से लेकर बूढों तक में इस्तेमाल किया जा सकते हैं। Gastroesophageal Reflux Disease (GERD) और ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम से जुड़े सभी दर्दनाक लक्षणों को दूर करने में भी यह दवा पूर्णतया सक्षम हैं।

कौन कौन दवाई के साथ Pantoprazole को नहीं लेना चाहिए। Pantoprazole medicine interaction in Hindi:-

पेंटोप्रजोल कुछ मेडिसिन जैसे :-

  • Digoxin H 2 ग्राही अंग रोधी :–
    टेट्रसाइक्लिन
    फिनोटाइन
    वारफेरिन आदि के अवशोषण का काम करता है। अतः इन सभी मेडिसिन को पेंटाप्रोजोल के साथ नहीं लेना चाहिए।
  • एंटासिड सिरप को पेंटाप्राजोल के एक घंटा पहले या एक घंटा बाद लेना चाहिए।
  • पेंटाप्राजोल + डॉम्परीडोन
  • यह अल्सर रोधी मेडिसिन है। यह आमाशय के प्रोटीन पंप को दबा देती है और अल्सर का घाव भरने में सहायक होती है।
  • उपयोग :–
  1. अमशायिक अल्सर (gastric ulcer)
  2. ड्यूडिनल अल्सर
  3. zollinger ellison syndrome
  4. gastroesophageal reflux disease
  • उपलब्धता :– सामान्यतः यह तीनों रूपों में उपलब्ध हैं: टैबलेट, निलंबन और इंजेक्शन लेकिन Capsule रूप में अधिक मिलता है।
  • मात्रा :– व्यस्क एक कैप्सूल या टैबलेट पेंटाप्राजोल (pantoprazole uses in hindi) 40 mg तथा डॉम्परीडोन 10 mg दिन में एक बार।

इसे भी पढ़े :- हार्ट अटैक के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार क्या है ?

इसके कुछ अलग अलग ब्रांड नाम से भी Pantoprazole medicine मिलते है जैसे की निम्न है :–

  1. नॉस्टोर्म टेबलेट 40mg
  2. पागीरो टेबलेट 20 से 40 mg
  3. पेनिव इंजेक्शन 40 mg
  4. पेंटेक टैबलेट
  5. पेंटोसिड टैबलेट
  6. पेंटोडेक टैबलेट
  7. पेंटोलूप टैबलेट
  8. पेंटास्टार टैबलेट
  9. प्रलॉक टैबलेट

Pantoprazole (pantoprazole uses in hindi) से जुड़े सवाल जवाब?

Q. Pantoprazole कैसे काम करती है?

Ans :– यह दवा गैस्ट्रिक कोशिकाओं में एंजाइमों का आदान-प्रदान होने से रोकती हैं, जिससे एसिड के ज्यादा उत्पादन और इससे पैदा अम्लीय लक्षणों पर रोक लगती हैं। (pantoprazole uses in hindi) कुछ गंभीर स्थितियों के बचाने हेतु यह यौगिक अलग ढंग से करता हैं। यह पेट की अम्लीयता के साथ संपर्क कर तेजी से सल्फानामाइड समूह में बदल जाता हैं, जो एक सक्रिय रूप हैं। इसके बाद यह समूह प्रोटॉन पंप के SH समूह के साथ साझा कर आपसी बंध बनाता हैं और बिना परिवर्तित हुए प्रोटॉन पंप को अवरुद्ध करता हैं। जिससे एसिड उत्पादन नियंत्रित होता हैं। इस प्रकार से pantoprazole का उपयोग किया जाता है।

Q) पैंटोप्राजोल टेबलेट क्या काम करती है?

Ans :– Pantoprazole Tablet, पैंटोप्राज़ोल का ब्रांड है। ये एक प्रिस्‍किप्‍शन दवा है जोकि प्रोटोन पंप इंहिबिटर दवाओं के समूह से संबंधित है। Pantoprazole Tablet से अल्‍प अवधि के लिए पेप्टिक अल्‍सर, गैस्‍ट्रोईसोफेगल रोग, ज़ोलिंगर एलिसन सिंड्रोम और अन्‍य एसिडिटी से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाता है।

Q) क्या pantop 40 गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित है?

Ans :– Pantop 40 Injection को गर्भावस्था के दौरान लेने पर प्रभाव सुरक्षित होता है और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए इसका प्रभाव शील है।

Q) क्या मैं पैंटोप्राजोल दिन में दो बार ले सकता हूं?

Ans :– Pantoprazole मुख्य रूप से दिन में एक बार लिया जाता है। उन स्थितियों के उपचार के लिए जहां पेट बहुत अधिक एसिड पैदा करता है।

इसे भी पढ़े :-v ph capsules का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, डोज और कैसे काम करता है?

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *