Codeine syrup uses in hindi
आज के आर्टिकल Codeine syrup uses in Hindi में हम बात करेंगे की कोडीन सिरप क्या है । कोडीन सिरप कैसे काम करता है । Codeine syrup का उपयोग क्या है । कोडीन सिरप का सामान्य dose क्या है । कोडीन सिरप के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको कोडीन सिरप से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी किसी प्रकार की दर्द,खांसी जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Codeine syrup इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
कोडीन सिरप के बारे में जानकारी
Table of Contents
- 1 कोडीन सिरप के बारे में जानकारी
- 2 कोडीन सिरप क्या है | What is Codeine syrup in Hindi
- 3 कोडीन सिरप की सामग्री यानी घटक | Chemical composition Codeine syrup in Hindi
- 4 कोडीन सिरप किस प्रकार काम करता है | How does work Codeine syrup in Hindi
- 5 Codeine syrup का उपयोग । Codeine syrup uses in hindi
- 6 कोडीन सिरप के फायदे या लाभ | Codeine syrup Benefits in Hindi
- 7 कोडीन सिरप के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स | Codeine syrup Side Effects in Hindi
- 8 Codeine syrup की खुराक क्या है? | Codeine syrup doses in Hindi
- 9 कोडीन सिरप का इस्तेमाल कैसे करे | Codeine syrup How to Use in Hindi
- 10 कोडीन सिरप से जुड़ी सावधानियां | Codeine syrup Contraindications in Hindi
- 11 कोडीन सिरप से सम्बंधित चेतावनी | Codeine syrup Related Warnings in Hindi
- 12 Codeine syrup substitute in Hindi | कोडीन सिरप के अन्य विकल्प
- 13 FAQ : कोडीन सिरप के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- 14 Related
Codeine Phosphate डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो liquid के रूप में उपलब्ध होती है। यह दवाई मुख्य रूप से दर्द, खांसी के इलाज के लिए उपयोग की जाती है। Codeine Phosphate का उपयोग कुछ अन्य समस्याओं के लिए भी उपयोग किया जा सकता है, जिनके बारे में डिटेल से नीचे बताया गया है।
बात करे खुराक की तो कोई भी दवा रोगी के तीन चीजों पर निर्भर करती है जो है मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य संबंधी पिछली जानकारी उसी के आधार पर ही Codeine की खुराक आधारित होती है। और यह खुराक मरीज की परेशानी और दवा देने के तरीके पर भी निर्भर करती है। इन सब के आलावा खुराक नीचे किए गए वर्णन में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया है।
इन सब के आलावा कुछ कुछ अन्य साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं, क्योंकी जिसके कुछ लाभ होते है उसके कुछ नुकसान भी होता है जो नीचे दिए गए हैं। लेकिन Regestrone के दुष्प्रभाव बहुत जल्द ही खत्म हो जाते हैं और अगर आपको ये दुष्प्रभाव और ज्यादा बिगड़ जाते हैं ज्यादा समय तक रहता है या जल्दी ठीक नहीं होते तो अपने डॉक्टर से तुरंत बात करें।
बता दे आपको तो गर्भवती महिलाओं पर Codeine Phosphate का प्रभाव बहुत ही गंभीर होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर भी इस दवा का प्रभाव बहुत गंभीर है। इसके अलावा अगर बात करे Codeine Phosphate से जुड़ी चेतावनी कि इसका लिवर, हार्ट और किडनी और अन्य बीमारियां पर क्या असर होता है, इसके बारे में नीचे डिटेल से बताया गया है।
इसे भी पढ़े :
Codeine syrup
दवा के नाम | Codeine syrup |
निर्माता | Zydus Cadila Ltd |
उपयोग | दर्द खांसी |
दवा का प्रकार | ओपियाइड |
एक्सपायरी | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक। |
कोडीन सिरप क्या है | What is Codeine syrup in Hindi
Codeine syrup ओपिओइड ग्रुप से बिलॉन्ग करती है साथ ही हल्के से लेकर गंभीर स्तर वाले दर्द से राहत के लिए कोडीन का उपयोग एक ओपिओइड के रूप में किया जाता है। यह मॉर्फीन और हाइड्रोकोडोन के जैसे समान है, यह दवा खांसी सप्रेसेंट के रूप में काम करता है। कोडीन मस्तिष्क में रिसेप्टर्स के साथ बंधता है जो hole body में दर्द की फीलिंग को संचारित करने के लिए सहायक हैं।
यह बेचैनी को कम करता है, और हो रहे दर्द के प्रति सहिष्णुता को बढ़ाता है। कोडीन सिडेटिव के रूप में भी काम करता है और सांस को थोड़ा धीमा कर देता है। कोडीन (Codeine) का यूज कम डोज़ में एंटीट्यूसिव के रूप में भी किया जाता है। कोडीन में उपस्थित डेक्सट्रोमेथोर्फेन में संतुलन एंटीट्यूसिव गतिविधि होती है अगर किसी तरह से आकस्मिक ओवरडोज हो जाता है तो ऐसे मामले में टॉक्सिक कम होती है। यह 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए निर्धारित नहीं किया जाना चाहिए।
कोडीन सिरप की सामग्री यानी घटक | Chemical composition Codeine syrup in Hindi
Codeine syrup निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो कोडीन सिरप में मुख्य रूप से CODEINE PHOSPHATE का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर Codeine syrup बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- PROMETHAZINE HYDROCHLORIDE 6.25 mg in 5 mL
- CODEINE PHOSPHATE
- अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Codeine syrup बनाया जाता है।
कोडीन सिरप किस प्रकार काम करता है | How does work Codeine syrup in Hindi
Codeine syrup किस प्रकार काम करता है।
जैसा कि यह दवा एंटीट्यूसिव गुणों के साथ एक ओपिओइड एनाल्जेसिक के रूप में काम करती है जो सीएनएस(CNS) यानी ब्रेन के सेंट्रल नर्वस सिस्टम में ओपिओइड रिसेप्टर्स के लिए अवरोधक है। मुख्य रूप से, यह म्यू-प्रकार, कप्पा-प्रकार और डेल्टा-प्रकार के ओपिओइड रिसेप्टर्स के साथ बंधता है और जीएबीए(GABA), पदार्थ पी, एसिटाइलकोलाइन जैसे दर्द उत्तेजनाओं के प्रसरण के लिए जिम्मेदार न्यूरोट्रांसमीटर के सेक्रेशन को रोकता है।
इस प्रकार से कोडीन सिरप अपना काम पूरा करती है।
इसे भी पढ़े :
Codeine syrup का उपयोग । Codeine syrup uses in hindi
Codeine syrup का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य उपयोग कोडीन सिरप का निम्न है:
- दर्द
- खांसी
अन्य लाभ कोडीन सिरप का उपयोग निम्न है:
- दस्त
- इनके अलावा भी Codeine syrup का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
कोडीन सिरप के फायदे या लाभ | Codeine syrup Benefits in Hindi
Codeine syrup से निम्नलिखित फायदे होते है।
- धीमे से तेज होता दर्द का इलाज करने में लाभकारी है यह टैबलेट।
- कोडेइन फॉस्फेट लिन्क्टस से, दांतों में दर्द, सिर दर्द जैसे धीमे से तेज होता दर्द , या जोड़ों और मांसपेशियों को प्रभावित करने वाली डिजीज से आराम दिलाने में मदद मिलती है।
- यह ब्रेन में कुछ ऐसे केमिकल्स को ब्लॉक करती है, जिनसे दर्द और बुखार उत्पन्न होते हैं और जैसे ही यह मेडिसिन ब्रेन केमिकल को ब्लॉक करता है वैसे ही दर्द बुखार से राहत मिलती है।
- यह रूमेटॉयड आर्थराइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस के दर्द को दूर करने में सहायक हो सकती है।
कोडीन सिरप के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स | Codeine syrup Side Effects in Hindi
रिसर्च के आधार पे Codeine syrup के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Codeine syrup के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे कोडीन सिरप की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–
- सांस लेने मे तकलीफ
- चक्कर आना
- स्तन कोमलता
- मिचली आना
- योनि में दाग
- उल्टी
- पेट में क्रैम्प
- सुस्ती
- सिरदर्द
- ड्राई माउथ
- दस्त
- बुखार (फीवर)
- घबराहट
- अनिद्रा
- चक्कर आना इत्यादि।
- वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
- वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
इसे भी पढ़े :
Codeine syrup की खुराक क्या है? | Codeine syrup doses in Hindi
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,
व्यस्क, बुजुर्ग के लिए खुराक
- बीमारी– अगर खांसी हो।
- खाने के बाद या पहले – तो खाने के बाद लेना है।
- अधिकतम मात्रा – अधिक से अधिक 20 mg।
- दवा लेने का माध्यम – मुँह द्वारा है।
- आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – 6 हर घंटे में।
- दवा लेने की अवधि – 7 दिन होती है।
- अन्य निर्देश – डॉक्टर के सलाह अनुसार ही ले।
- ओवरडोज़ की स्थिति में – यदि आपने अधिक मात्रा में कोडीन सिरप में लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
- खुराक भूल जाने पर – अगर Codeine syrup की खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
कोडीन सिरप का इस्तेमाल कैसे करे | Codeine syrup How to Use in Hindi
- Codeine syrup को डॉक्टर के सलाह पर मुंह से पानी के साथ ले सकते हैं।
- इस दवा की खुराक और अनुपान की अवधि के लिए अवश्य डॉक्टर से सलाह लें।
- उपयोग करने के पहले लेवल की जांच कर लें। फिर इसे मापने वाले कप से मापें और फिर पिएं। सेवन करने के पहले अच्छी तरह से हिलायें।
- कोडीन फॉस्फेट लिन्क्टस को खाने के साथ या फिर भूखे पेट भी ले सकते हैं, लेकिन ध्यान यह रखना होगा कि इसे एक निर्धारित समय पर लिया जाए।
- हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Codeine cough syrup को सेवन करे।
- दवा लेने से पहले दवा के ऊपर लगे लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
इसे भी पढ़े :
कोडीन सिरप से जुड़ी सावधानियां | Codeine syrup Contraindications in Hindi
Codeine syrup का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Codeine syrup को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद कोडीन सिरप ले सकते हैं –
- संक्रमण
- हाइपोथायरायडिज्म
- लिवर रोग
- नशे की लत
- लो ब्लड प्रेशर
- गुर्दे की बीमार
- अनियमित दिल की धड़कन
- इन बीमारियों में Codeine syrup का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
कोडीन सिरप से सम्बंधित चेतावनी | Codeine syrup Related Warnings in Hindi
Codeine syrup का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- एक्सपेयरी – कोडीन सिरप को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- गर्भावस्था – कोडीन सिरप गर्भवती महिलाओं पर बहुत बुरा असर कर सकती है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
- स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी कोडीन सिरप को लेने से गंभीर दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
- किडनी – किडनी के लिए कोडीन सिरप नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
- जिगर (लिवर) – कोडीन सिरप लिवर से प्रोब्लम वाले भी ले सकते हैं। इसका विपरीत असर लीवर पर बहुत ही कम पड़ता है। वैसे इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
- ह्रदय – ह्रदय रोगी कोडीन सिरप को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- लत – Codeine syrup की लत लगती, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
- गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नही है क्योंकि इसका सेवन के बाद कुछ uncomfortable महसूस हो सकता है।
- अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं है।
- सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह न मनजरूर लें।
- मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में कोडीन सिरप का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
- अन्य बीमारी – अन्य विकारों में कोडीन सिरप का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
कोडीन सिरप का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव
कोडीन सिरप को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की
Fentanyl –
- Fent Injection
- Trofentyl Injection
- Durogesic 25 Patch
- Durogesic 50 Patch
Aripiprazole–
- Arip MT 5 Tablet
- Arip MT 2 Tablet
- Arip MT 10 Tablet
- Arpizol 2 Tablet
Baclofen–
- Baclof OD 20 Tablet ER
- Baclof Liquid Strawberry
- Baclof 25 Tablet
- Baclof 10 Tablet
Morphine–
- Koxma Tag Syrup
- Morcontin 10 Tablet
- Morcon Tablet
- Morphine Injection
Alprazolam–
- Alprax 0.25 Tablet SR
- Alprax 0.5 Tablet
- Alprax 1 Tablet
- Alzolam 0.5 Mg Tablet
उपरोक्त दवाइयों का उपयोग कोडीन सिरप के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।
इसे भी पढ़े :
Codeine syrup substitute in Hindi | कोडीन सिरप के अन्य विकल्प
अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Codeine syrup के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास Codeine syrup उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–
- Codeine Phosphate Linctus ₹62
- Cozin Liquid
- Oxymark Cd Tablet
- Codomolindon 500 Mg/10 Mg Tablet
- Alkof Dx 4Mg/10Mg Syrup
- Montokuf Plus 15Mg Syrup
- Cosydryl Syrup
- Phensedyl 4Mg/10Mg Expectorant
- Carion 4 Mg/10 Mg Syrup
- Paracod Tablet
- Narcogin Forte Tablet
- लेकिन फिर भी याद रखें कि Codeine syrup का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।
Codeine syrup की कीमत कितनी होती है।
- Codeine syrup की कीमत 60 ml टैबलेट्स होती है जिसकी कीमत ₹62 रूपए के लगभग होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि कोडीन सिरप की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
कोडीन सिरप को स्टोर कैसे करे।
- कोडीन सिरप दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Codeine syrup को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
कोडीन सिरप कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- कोडीन सिरप को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े :
FAQ : कोडीन सिरप के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q) कोडीन सिरप को भोजन के साथ या बिना भोजन के सेवन करना चाहिए?
Ans– कोडीन की इफैक्ट भोजन पर निर्भर नहीं करती है, इसे किसी भी तरह से लिया जा सकता है। भोजन के पहले या बाद।
Q) क्या अचानक कोडीन लेना बंद करना सुरक्षित है?
Ans – कई हफ्तों तक लेने के बाद अचानक से कोडीन को लेना बंद न करने की सलाह दी जाती है, वैसे डॉक्टर से इसके बारे में राय जरूर लें।
Q) कोडीन को कैसे प्रशासित किया जाता है?
Ans– कोडीन को orally और आंतरिक रूप से प्रशासित किया जा सकता है।
निष्कर्ष –
Codeine syrup uses in Hindi आर्टिकल में हमने Codeine syrup बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Codeine syrup के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Codeine syrup uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)