Anafortan tablet uses in hindi
आज के आर्टिकल Anafortan tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Anafortan टैबलेट क्या है । Anafortan टैबलेट कैसे काम करता है । Anafortan tablet का उपयोग क्या है । Anafortan टैबलेट का सामान्य dose क्या है । Anafortan टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है इन सब के बारे में । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Anafortan tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी किसी प्रकार की पेट में ऐठन, दर्द जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगरह लिखते है जिसमें से एक है Anafortan tablet इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
Anafortan tablet के बारे में जानकारी
Anafortan टैबलेट डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है जो एंप्यूल्स, टैबलेट, सिरप, सस्पेंशन, ड्रॉप के रूप में मिलता है। इसके अलावा भी Anafortan टैबलेट का उपयोग कुछ अन्य प्रोब्लेम्स के लिए भी किया जा सकता है। जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
Anafortan टैबलेट की एक विशेष खुराक मरीज की उम्र, लिंग और उसके स्वास्थ्य संबंधी पिछली कंडिशन पर निर्भर करता है। इसकी डोज रोगी की समस्या और दवा देने के तरीके पर भी आधारित की जाती है। जिसके बारे में आगे विस्तार से बताया गया है। इन सब के अलावा Anafortan के कुछ और भी कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दिया गया है ।
इसे भी पढ़े :
Anafortan tablet
दवा के नाम | Anafortan tablet |
निर्माता | Abbott India Ltd। |
उपयोग | पेट के निचले हिस्से में दर्द स्मूथ मस्ल स्पास्म |
कीमत | 124 रूपए के 15 टैबलेट |
एक्सपायरी | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक। |
Anafortan टैबलेट क्या है | What is Anafortan tablet in Hindi
Table of Contents
- 1 Anafortan टैबलेट क्या है | What is Anafortan tablet in Hindi
- 2 Anafortan टैबलेट की सामग्री यानी घटक। Chemical composition Anafortan tablet in Hindi
- 3 Anafortan tablet किस प्रकार काम करता है | How does work Anafortan tablet in Hindi
- 4 Anafortan tablet का उपयोग । Anafortan tablet uses in hindi
- 5 Anafortan tablet के फायदे या लाभ । Anafortan tablet Benefits in Hindi
- 6 Anafortan tablet के दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Anafortan tablet Side Effects in Hindi
- 7 Anafortan tablet की खुराक क्या है? | Anafortan tablet doses in Hindi
- 8 Anafortan tablet का इस्तेमाल कैसे करे । Anafortan tablet How to Use in Hindi
- 9 Anafortan tablet से जुड़ी सावधानियां
- 10 Anafortan tablet से सम्बंधित चेतावनी । Anafortan tablet Related Warnings in Hindi
- 11 FAQ : Anafortan tablet के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- 12 Related
Anafortan tablet एक कॉम्बिनेशन यानी मिलावट दवा है जिसका उपयोग मुख्य रूप से पेट दर्द के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। यह टैबलेट पेट और आंत की मांसपेशियों को राहत देकर दर्द और ऐंठन को कम करने के लिए बहुत ही अच्छे से काम करता है। दर्द और बुखार का कारण बनने वाले कुछ केमिकल मैसेंजर को भी यह ब्लॉक यानी रोका करता है ।
Anafortan टैबलेट की सामग्री यानी घटक। Chemical composition Anafortan tablet in Hindi
Anafortan tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Anafortan tablet में मुख्य रूप से Camylofin,Paracetamol का ही कॉम्बिनेशन होता जिसको मिलकर Anafortan tablet बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- Camylofin – 50 mg
- Paracetamol – 250 mg
अतः ये सारे कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Anafortan tablet बनाया जाता है।
इसे भी पढ़े :
Anafortan tablet किस प्रकार काम करता है | How does work Anafortan tablet in Hindi
Anafortan tablet किस प्रकार काम करता है।
- जैसा की Anafortan tablet दो दवाओं से मिलकर बना होता है, जो मांसपेशियों को relaxant देने वाली और NSAID की, कॉम्बिनेशन मिलावट है।
- पहली दवा Camylofin – मांसपेशियों की रिलेक्सेंट से कार्यक्रम का कारण बनती है और एंटीकोलिनर्जिक कार्रवाई भी प्रोवाइड करती है। फॉस्फोडिएस्टरेज़ प्रकार IV का निषेध, दवा के उपयोग के फलस्वरूप होता है। यह शरीर में साइटोसोलिक कैल्शियम के लेवल को भी कम करता है।
- दूसरी ओर पैरासिटामोल – टैबलेट में उपस्थित गुण पैरासिटामोल बाद वाली दवा COX एंजाइम को रोकती है, इसलिए सूजन के लक्षणों और बुखार को कम करती है।
- इस प्रकार से यह टैबलेट अपना काम पूरा करती है।
Anafortan tablet का उपयोग । Anafortan tablet uses in hindi
Anafortan tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य लाभ Anafortan tablet का निम्न है:
- पेट के निचले हिस्से में दर्द (Abdominal Pain)
अन्य लाभ Anafortan tablet का निम्न है:
- स्मूथ मस्ल स्पास्म (Smooth Muscle Spasm)
- इनके अलावा भी Anafortan का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
Anafortan tablet के फायदे या लाभ । Anafortan tablet Benefits in Hindi
Anafortan tablet से निम्नलिखित फायदे होते है।
- पेट में दर्द का इलाज में लाभकारी होता है – Anafortan tablet पेट और आंत में दर्द या अचानक मांसपेशियों में ऐंठन या संकुचन से प्रभावी रूप से राहत देता है, जिससे मांसपेशियों को आराम मिलता है और भोजन पाचन करने में सुधार होता है। यह टैबलेट पेट में दर्द और ऐंठन, पेट फूलना इन सभी समस्याओं के इलाज में मदद करता है।
- इसके अलावा भी और कई सारे फायदे हो सकते है । लेकिन कोई भी समस्या में इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से एडवाइस ले।
इसे भी पढ़े :-
Anafortan tablet के दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Anafortan tablet Side Effects in Hindi
रिसर्च के आधार पे Anafortan tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Anafortan tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे Anafortan tablet की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–
- लाल चकत्ते
- अतालता
- सांस लेने मे तकलीफ
- तेज धड़कन (सीने का फड़फड़ाना)
- हृदय दर में वृद्धि
- त्वचा में लालिमा
- जलन
- शुष्क त्वचा
- रक्तचाप कम होना
- सिरदर्द
- मतली या उलटी
- चिंता
- चक्कर आना इत्यादि।
- वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
- वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
Anafortan tablet की खुराक क्या है? | Anafortan tablet doses in Hindi
वैसे कोई भी दावा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक।
व्यस्क, बुजुर्ग और किशोरावस्था(13 से 18 वर्ष) इन सभी के लिए खुराक –
- बीमारी – अगर पेट में दर्द है।
- खाने के बाद या पहले – तो खाने से पहले लेना है।
- अधिकतम मात्रा – अधिक से अधिक 1 टैबलेट।
- दवा का प्रकार – टैबलेट है।
- दवा लेने का माध्यम – मुँह द्वारा।
- आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – तो 3 बार लेनी है सुबह, दोपहर, शाम।
- डॉक्टर निर्देश के अनुसार ले अधिकांश प्रतिकूल प्रभाव अत्यधिक उपयोग से संबंधित हैं। भोजन या दूध के साथ लें।
- Anafortan tablet का उपयोग करते समय, शराब और अन्य नुस्खे या ओटीसी दवाओं से बचें जिसमें एसिटामिनोफेन कॉम्बिनेशन होता है।
- पर्याप्त जलयोजन बनाए रखें (तरल पदार्थ का 2-3 लीटर दिन जब तक कि तरल पदार्थ के सेवन को रोक करने का निर्देश न दिया जाए)।
- एनाफोर्टान टैबलेट सूजन को कम नहीं करेगी। यदि आवश्यक हो, तो एंटी-इंफ्लेमेटरी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
- ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में Anafortan tablet में लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
- खुराक भूल जाने पर– अगर Anafortan tablet की खुराक भूल गए हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
Anafortan tablet का इस्तेमाल कैसे करे । Anafortan tablet How to Use in Hindi
- Anafortan tablet की खुराक और सेवन की अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- इसे सीधे निगल ले इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं।
- Anafortan tablet को खाने के साथ या भूखे पेट भी ले सकते हैं, लेकिन बेहतर यह होगा कि इसे एक निश्चित समय पर लिया जाए।
- हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर इस टैबलेट को सेवन करे।
- दवा लेने से पहले दवा के ऊपर लगे लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
इसे भी पढ़े :-
Anafortan tablet से जुड़ी सावधानियां
Anafortan tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Anafortan tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Anafortan tablet ले सकते हैं –
- काला मोतियाबिंद
- फेफड़ों के रोग
- शॉक
- लिवर रोग
- शराब की लत
- ड्रग एलर्जी
- गुर्दे की बीमारी
- फेनिलकीटोन्यूरिया
- न्यूट्रोपेनिया
- इन बीमारियों में Anafortan tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Anafortan tablet से सम्बंधित चेतावनी । Anafortan tablet Related Warnings in Hindi
Anafortan tablet का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- एक्सपेयरी – Anafortan tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- बच्चे – बच्चे में Anafortan tablet उपयोग सेफ नहीं है। 12 साल से कम age वाले बच्चों के लिए इसलिए डॉक्टर से संपर्क किए बिना इसका उपयोग नहीं करे।
- लत लगना – लत हो सकती है, Anafortan tablet की लत लग सकती है इसलिए डॉक्टर के देख रख में इसका उपयोग करें।
- ऐल्कोहॉल – शराब और Anafortan tablet की साथ में प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी अज्ञात है।
- प्रेग्नेंट महिला – Anafortan tablet से प्रेग्नेंट महिला के शरीर पर कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ऐसा आपके साथ भी हो तो आप दवा ना लें और आपने डॉक्टर से पूछने के बाद ही इसको फिर से शुरू करें।
- स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Anafortan tablet का उपयोग करने से हो सकते हैं। ऐसे में अगर विपरीत प्रभाव आप महसूस करें तो दवा का उपयोग में न करें और डॉक्टर से इस बारे में बात जरूर करें।
- किडनी – किडनी रोगी डॉक्टर के आदेशानुसार Anafortan tablet को ले सकते हैं।
- लिवर – Anafortan tablet का सेवन आप डॉक्टर कि सलाह के अनुसार कर सकते हैं और ये दवा आपके लीवर की सेहत को हानि बहुत कम पहुंचती है।
- हृदय – हृदय पर कुछ ही मामलों में Anafortan tablet का साइड इफेक्ट पड़ता है। लेकिन यह प्रभाव बहुत कम होता है, जिससे कोई परेशानी नहीं होती है। लेकिन बिना डॉक्टर के सलाह का उपयोग न करें।
- अन्य बीमारी – सुनने की समस्या और हृदय संबंधी विकारों में Anafortan tablet का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
Anafortan tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव
Anafortan tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की
Metamizole –
- Novalgin RC Injection
- Andep 0.25 Mg Tablet
- Andep 0.5 Mg Tablet
- Bral 500 Tablet
Oxyphenbutazone –
- Sioril Tablet
- Oxyphenbutazone Tablet
Leflunomide–
- Lefno 20 Tablet
- Lefumide 20 Tablet
- Lefno 10 Tablet
- Cleft 20 Mg Tablet
Pilocarpine–
- Wheezal Renal Forte Drop
Pilocar 2% Eye Drop - Iotim Plus Eye Drop 5ml
- Pilomax Tablet
Ethanol–
- Ethanol Liquid
- Imatinib Mesylate
- Chemotinib 100 Capsule
- Imatib 400 Mg Tablet
- Veenat 400 Tablet
- Imat 400 Tablet
Isoniazid–
- Akt 2 Tablet
- Akurit Kid Tablet
- Solonex DT Tablet
- Solonex Tablet
Lamotrigine–
- Lametec 25 DT Tablet
- Lamepil 100 Mg Tablet
- Lametec 100 DT Tablet
- उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Anafortan tablet के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।
Anafortan tablet के अन्य विकल्प
अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Anafortan tablet के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास Anafortan tablet उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है
- Anafortan MF Tablet ₹90
- Anafortan Tablet ₹120
- Anafortan Tablet ₹54
- Anafortan DS Tablet ₹77
- Camylofin + Paracetamol Tablet ₹40
- लेकिन फिर भी याद रखें कि Anafortan tablet का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।
Anafortan tablet की कीमत कितनी होती है?
Anafortan tablet की कीमत एक पत्ता जिसमे 15 टैबलेट्स होती है जिसकी कीमत ₹124 रूपए के लगभग होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Anafortan tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
Anafortan tablet को स्टोर कैसे करे?
Anafortan tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Anafortan tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
Anafortan tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
Anafortan tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े :
FAQ : Anafortan tablet के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q) Anafortan tablet क्या है?
Ans– Anafortan tablet एक दवा है जिसमें कैमिलोफिन और पैरासिटामोल, एक्टिव तत्व के रूप में उपस्थित हैं। यह दवा त्वचा में ब्लड फ्लो को बढ़ाती है, गर्मी कम करती है और पसीना बहाती है, कुछ केमिकल्स और एंजाइमों को रोक कर करती है और इस प्रकार मांसपेशियों के संकुचन को कंट्रोल करती है।
Q) Anafortan tablet किसके लिए उपयोग किया जाता है?
Ans– Anafortan tablet का उपयोग प्रसव पीड़ा, ऐंठन दर्द (Spasm pain), पित्तज शूल (Biliary colic), वृक्क शूल (Renal colic), मासिक धर्म में दर्द, अग्नाशयशोथ, जोड़ों का दर्द, सेफालजिया, डिसमेनोरिया, बुखार और दांत दर्द जैसी स्थितियों के ट्रीटमेंट और बचाने के लिए किया जाता है।
Q) क्या खाली पेट, खाने से पहले या खाने के बाद कब टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए?
Ans – गैस्ट्रिक रिफ्लक्स और पेट की बीमारियों से बचने के लिए, भोजन के बाद इस टैबलेट खाने की सलाह दी जाती है।
निष्कर्ष
Anafortan tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Anafortan tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Anafortan tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Anafortan tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तोआप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)