Amlokind-At Tablet uses in Hindi
आज के आर्टिकल Amlokind-At Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट क्या है । अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट कैसे काम करता है । Amlokind-At Tablet का उपयोग क्या है । Amlokind-At Tablet का सामान्य dose क्या है । अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेटt के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी किसी प्रकार की हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Amlokind-At Tablet इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
Amlokind-At Tablet के बारे में जानकारी
Table of Contents
- 1 Amlokind-At Tablet के बारे में जानकारी
- 2 अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट क्या है | What is Amlokind-At Tablet in Hindi
- 3 अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट की सामग्री यानी घटक | Chemical composition Amlokind-At Tablet in Hindi
- 4 अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work Amlokind-At Tablet in Hindi
- 5 अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट का उपयोग । Amlokind-At Tablet uses in hindi
- 6 अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट के फायदे या लाभ । Amlokind-At Tablet Benefits in Hindi
- 7 अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव | Amlokind-At Tablet Side Effects in Hindi
- 8 अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट की खुराक क्या है | Amlokind-At Tablet Doses in Hindi
- 9 अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करे । Amlokind-At Tablet How to Use in Hindi
- 10 अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट से जुड़ी सावधानियां । Amlokind-At Tablet Contraindications in Hindi
- 11 अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी । Amlokind-At Tablet Related Warnings in Hindi
- 12 FAQ : अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- 13 Related
Amlokind-AT tablet डॉक्टर के लिखे गए पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। और इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से हाई बीपी यानी हाइपरटेंशन, एनजाइना पेक्टोसिस का इलाज करने के लिए किया जाता है।
बात करे खुराक की तो कोई भी दवा रोगी के तीन चीजों पर निर्भर करती है जो है मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य संबंधी पिछली जानकारी उसी के आधार पर ही Amlokind-At की खुराक आधारित होती है। और यह खुराक मरीज की परेशानी और दवा देने के तरीके पर भी निर्भर करती है। इन सब के आलावा खुराक नीचे किए गए वर्णन में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया है।
इन सब के आलावा कुछ कुछ अन्य साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं, क्योंकी जिसके कुछ लाभ होते है उसके कुछ नुकसान भी होता है जो नीचे दिए गए हैं। लेकिन Amlokind-At के दुष्प्रभाव बहुत जल्द ही खत्म हो जाते हैं और अगर आपको ये दुष्प्रभाव और ज्यादा बिगड़ जाते हैं ज्यादा समय तक रहता है या जल्दी ठीक नहीं होते तो अपने डॉक्टर से तुरंत बात करें।
बात करे गर्भवती महिलाओं के लिए तो गर्भवती महिलाओ पर अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट दवा का प्रभाव मध्यम ही होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर भी इस दवा का प्रभाव मध्यम है।इसके अलावा अगर बात करे Amlokind AT tablet से जुड़ी चेतावनी कि इसका लिवर, हार्ट और किडनी और अन्य बीमारियां पर क्या असर होता है, इसके बारे में नीचे डिटेल से बताया गया है।
इसे भी पढ़े :
Amlokind-At Tablet
दवा के नाम | Amlokind-At Tablet |
निर्माता | Zydus Cadila Ltd |
उपयोग | हाई ब्लड प्रेशर एनजाइना |
दवा का प्रकार | ओपियाइड |
एक्सपायरी | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक। |
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट क्या है | What is Amlokind-At Tablet in Hindi
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट 10’s कॉम्बिनेशन दवा के एक क्लास से संबंधित है जिसे एंटी–हाइपरटेन्सिव कहा जाता है जिसका यूज मेनली रूप से उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। उच्च रक्तचाप ऐसी कंडीशन है जिसमें धमनी यानी आर्टरी की दीवारों पर ब्लड का दवाब अधिक हो जाता है। जिससे रक्त वाहिकाओं को क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाती है जिससे हाइपरटेंशन के आलावा अन्य हृदय रोग, स्ट्रोक, गुर्दे की बीमारी और अन्य कई समस्याएं हो सकती हैं।
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट में Amlodipine उपस्थित होता है जो एक कैल्शियम चैनल ब्लॉकर है और Atenolol जो होता है वह एक बीटा-ब्लॉकर होता है। Amlodipine संकुचित ब्लड वेसल्स को आराम और चौड़ा करके फंक्शन करता है। यह अंततः दिल के क्रियाक्रम को कम करता है। और हॉल बॉडी में रक्त पंप करने में हृदय को अधिक सफल बनाता है। और एटेनोलोल एड्रेनालाईन और एपिनेफ्रिन जैसे तनाव हार्मोन को रुकावट करके काम करता है, जिससे हार्ट रेट में वृद्धि धीमी हो जाती है। इस प्रकार, यह सामूहिक रूप से ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है, जिससे दिल का दौरा या स्ट्रोक की आशंका कम हो जाती है।
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट की सामग्री यानी घटक | Chemical composition Amlokind-At Tablet in Hindi
Amlokind-At Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Amlokind-At Tablet में मुख्य रूप से Amlodipine, Atenolol का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर Amlokind-At Tablet बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- Amlodipine – 5 mg
- Atenolol – 50 mg
अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट बनाया जाता है।
इसे भी पढ़े :
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work Amlokind-At Tablet in Hindi
Amlokind-At Tablet किस प्रकार काम करता है।
एम्लोकाइंड-एटी टैबलेट जैसा की दो दवाओं का मिलावट है जो है एमलोडिपाइन और एटेनोलोल, जो की ब्लड प्रेशर को कंट्रोल से कम करता है । Amlokind AT टैबलेट में Amlodipine जो एक कैल्शियम चैनल ब्लॉकर है और Atenolol जो होता है वह एक बीटा-ब्लॉकर होता है। साथ में, वे हृदय को पूरे शरीर में रक्त पंप करने में अधिक कुशल बनाते हैं।
इस प्रकार से Amlokind-At Tablet अपना काम पूरा करती है।
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट का उपयोग । Amlokind-At Tablet uses in hindi
Amlokind-At Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य उपयोग अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट का निम्न है:
- हाई ब्लड प्रेशर
- एनजाइना
- इनके अलावा भी Amlokind-At Tablet का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट के फायदे या लाभ । Amlokind-At Tablet Benefits in Hindi
Amlokind-At Tablet से निम्नलिखित फायदे होते है।
ये दवा मुख्य रूप से उच्च रक्तचाप के ट्रीटमेंट के लिए लिया जाता है। अमलोकाइंड एटी टैबलेट 10 हृदय के कार्यक्रम को कम करता है जिससे हृदय पूरे शरीर में रक्त पंप करने और रक्त वाहिका को आराम और चौड़ा करने में अधिक सफल हो जाता है। इस प्रकार यह ग्रुपिज्म रूप से उच्च रक्तचाप को कम करने में मदद करता है, जिससे दिल का दौरा या स्ट्रोक की संभावना कम हो जाती है।
इसे भी पढ़े :
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव | Amlokind-At Tablet Side Effects in Hindi
रिसर्च के आधार पे Amlokind-At Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Amlokind-At Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–
- सांस लेने मे तकलीफ
- चक्कर आना
- स्तन कोमलता
- मिचली आना
- Neck में गर्माहट
- उल्टी
- पेट में क्रैम्प
- सुस्ती
- सिरदर्द
- ड्राई माउथ
- दस्त
- बुखार (फीवर)
- घबराहट
- अनिद्रा
- चक्कर आना इत्यादि।
- वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
- वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट की खुराक क्या है | Amlokind-At Tablet Doses in Hindi
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,
किशोरावस्था(13 से 18 वर्ष), व्यस्क, बुजुर्ग सभी के लिए खुराक –
- बीमारी अगर – हाई ब्लड प्रेशर हो तो।
- खाने के बाद या पहले – तो खाने के बाद लेना है।
- अधिकतम मात्रा – अधिक से अधिक 1 टैबलेट।
- दवा का प्रकार है – वो है टैबलेट
- दवा लेने का माध्यम यानी रास्ता – मुँह द्वारा लिया जाता है
- आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – तो दवा 1 बार लेनी है।
- दवा लेने की अवधि यानी समय – डॉक्टर की सलाह अनुसार
- ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में Amlokind-At Tablet में लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
- खुराक भूल जाने पर– अगर Amlokind-At Tablet की खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
इसे भी पढ़े :
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करे । Amlokind-At Tablet How to Use in Hindi
- Amlokind-At Tablet को डॉक्टर के सलाह पर मुंह से पानी के साथ ले सकते हैं।
- इस दवा को कुचले और चबाए नहीं सीधे पानी के साथ निगल लें।
- उपयोग करने के पहले लेवल की जांच कर लें। फिर इसे अपने इस्तेमाल के लिए सेवन करे।
- Amlokind-At Tablet को खाने के साथ या फिर भूखे पेट भी ले सकते हैं, लेकिन ध्यान यह रखना होगा कि इसे एक निर्धारित समय पर लिया जाए।
- हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट को सेवन करे।
- दवा लेने से पहले दवा के ऊपर लगे लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट से जुड़ी सावधानियां । Amlokind-At Tablet Contraindications in Hindi
Amlokind-At Tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Amlokind-At Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Amlokind-At Tablet ले सकते हैं –
- लो ब्लड प्रेशर
- लिवर रोग
- गुर्दे की बीमारी
- इन बीमारियों में अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी । Amlokind-At Tablet Related Warnings in Hindi
Amlokind-At Tablet का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- एक्सपेयरी – Amlokind-At Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- गर्भावस्था – अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट गर्भवती महिलाओं पर थोड़ा बहुत असर कर सकती है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
- स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी Amlokind-At Tablet को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
- किडनी – किडनी के लिए अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
- जिगर (लिवर) – Amlokind-At Tablet लिवर से प्रोब्लम वाले भी ले सकते हैं। इसका विपरीत असर लीवर पर बहुत ही कम पड़ता है। वैसे इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
- ह्रदय – ह्रदय रोगी अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- लत – अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
- गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित है भी और नहीं भी क्योंकि इसका सेवन के बाद कुछ uncomfortable महसूस हो भी सकता है और नहीं भी।
- अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं है।
- सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह न मनजरूर लें।
- मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
- अन्य बीमारी – अन्य विकारों में अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव
Amlokind-At Tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की
Itraconazole–
- Canditral 200 Mg Capsule
- Canditral 100 Mg Capsule
- Candiforce 200 Capsule
- Candiforce 100 Capsule
Tizanidine–
- Zerodol MR Tablet
- Meftal MR Tablet
- Tizan 2 Mg Tablet
- Ginox Tablet
Clarithromycin–
- Claribid 500 Tablet
- Clarinova Dry Syrup
- Claribid Oral Suspension 30ml
- Claribid 250 Tablet
Clonidine–
- Arkamin Tablet
- Darolac Capsule
- Arkapres 100 Tablet
- Clodict 100 Mg Tablet
- Mycoderm-C Dusting Powder Sandalwood Fragrance
- Abzorb Soap
- Abzorb Syndet Bar
- Abzorb Dusting Powder
उपरोक्त दवाइयों का उपयोग अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।
इसे भी पढ़े :
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट के अन्य विकल्प | Amlokind-At Tablet substitute in Hindi
अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Amlokind-At Tablet के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास Amlokind-At Tablet उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–
- Amloz AT 25 Tablet ₹100
- Amlopin AT 5 Mg/50 Mg Tablet ₹84
- Amlopres AT 50 Tablet ₹145
- Amlopres AT 25 Tablet ₹109
- Stamlo Beta Tablet ₹190
- Amloz AT 50 Tablet ₹120
- Amlong-A 50 Tablet ₹137
- Amlokind-AT Tablet (10) ₹38
- Amlosafe AT 5/50 Tablet ₹59
- Amlopres AT 50 Tablet ₹261
- Amcard AT Tablet ₹42
- Amtas AT 25 Tablet ₹84
- Amtas AT Tablet ₹135
- Amlong A-25 Tablet ₹53
- Amdepin AT Tablet ₹91
- Amodep AT Tablet ₹32
- Aten AM 50 Tablet ₹48
- Aginal AT Tablet ₹97
- Amlodac AT Tablet (15) ₹186
- Betacard AM 5/50 Tablet (10) ₹26
लेकिन फिर भी याद रखें कि अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट की कीमत कितनी होती है?
- Amlokind-At Tablet की कीमत 1 पत्ता जिसमे 10टैबलेट्स होती है जिसकी कीमत ₹ 40 रूपए के लगभग होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट को स्टोर कैसे करे?
- Amlokind-At Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- Amlokind-At Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े :
FAQ : अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q) क्या टेल्मीसार्टन के साथ अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट ले सकते हैं?
Ans– Amlokind AT के साथ टेल्मीसार्टन जी हां ले सकते हैं। रिसर्च के अनुसार अम्लोकाइन्ड ए टी के साथ टेल्मीसार्टन लेने पर किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है। वैसे, डॉक्टर की सलाह पर ही अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट के साथ टेल्मीसार्टन लेनी चाहिए।
Q) अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट क्या है?
Ans– अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट एम्लोडिपाइन का ब्रांड है। ये एक पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है जो कि कैल्शियम चैनल ब्लॉकर नामक दवाओं के समूह से संबंधित है। अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट और कैप्सूल,टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।
Q) अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें?
Ans– अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट को डॉक्टर के सलाह अनुसार खाना चाहिए। अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट को किसी भी समय भोजन के साथ या भोजन के बिना खा सकते हैं। बता दे लिवर रोग, डायबिटीज़ और हाइपोथायराइडिज्म के रोगी अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें।
Q) क्या अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट की वजह से डायबिटीज़ बढ़ सकती है?
Ans– अम्लोकाइन्ड ए टी के कारण डायबिटीज़ होने का अब तक कोई भी खतरा सामने नहीं आया है। वैसे, अम्लोकाइन्ड ए टी की वजह से हल्का-सा ब्लडशुगर लेवल बढ़ सकता है। स्वस्थ व्यक्ति अम्लोकाइन्ड ए टी को आसानी से सहन कर सकते हैं जबकि डायबिटीज़ मरीज़ों का ब्लडशुगर लेवल बढ़ सकता है।
Q) क्या अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट के कारण सूजन (एडिमा) हो सकती है?
एंड–जी हां, अम्लोकाइन्ड ए टी के कारण एडिमा हो सकता है। ये अम्लोकाइन्ड ए टी के सबसे सामान्य हानिकारक दुष्प्रभाव में से एक है।
निष्कर्ष –
Amlokind-At Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा अम्लोकाइन्ड ए टी टैबलेट आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)