Montek LC Tablet uses in hindi
आज के आर्टिकल Montek LC Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की मोंटेक एलसी टैबलेट क्या है । मोंटेक एलसी टैबलेट कैसे काम करता है । Montek LC Tablet का उपयोग क्या है । Montek LC Tablet का सामान्य dose क्या है । मोंटेक एलसी टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको मोंटेक एलसी टैबलेट से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी किसी प्रकार की एलर्जी जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है मोंटेक एलसी टैबलेट इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
Montek LC Tablet के बारे में जानकारी
Table of Contents
- 1 Montek LC Tablet के बारे में जानकारी
- 2 मोंटेक एलसी टैबलेट क्या है | What is Montek LC Tablet in Hindi
- 3 मोंटेक एलसी टैबलेट की सामग्री यानी घटक | Ingredients or, chemical composition Montek LC Tablet in Hindi
- 4 Montek LC Tablet किस प्रकार काम करता है | How does work Montek LC in Hindi
- 5 मोंटेक एलसी टैबलेट का उपयोग । Montek LC Tablet uses in hindi
- 6 मोंटेक एलसी टैबलेट के फायदे या लाभ । Montek LC Tablet Benefits in Hindi
- 7 मोंटेक एलसी टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स । Montek LC Tablet Side Effects in Hindi
- 8 Montek LC Tablet की खुराक क्या है? | Montek LC Tablet doses in Hindi
- 9 Montek LC Tablet का इस्तेमाल कैसे करे | Montek LC Tablet How to Use in Hindi
- 10 Montek LC Tablet से जुड़ी सावधानियां । Montek LC Tablet Contraindications in Hindi
- 11 Montek LC Tablet से सम्बंधित चेतावनी । Montek LC Tablet Related Warnings in Hindi
- 12 ONA : Montek LC Tablet
- 13 Related
Montek LC डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है, जो सिरप और टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। इसके अलावा भी Montek LC के कुछ अन्य उपयोग भी हैं, जिनके बारें में आगे विस्तार से बताया गया है।
बात करे खुराक की तो कोई भी दवा रोगी के तीन चीजों पर निर्भर करती है जो है मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य संबंधी पिछली जानकारी उसी के आधार पर ही Montek LC की खुराक आधारित होती है। और यह खुराक रोगी की परेशानी और दवा देने के तरीके पर भी निर्भर करती है। इन सब के आलावा खुराक नीचे किए गए वर्णन में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया है।
इन सब के आलावा कुछ कुछ अन्य साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं, क्योंकी जिसके कुछ लाभ होते है उसके कुछ नुकसान भी होता है जो नीचे दिए गए हैं। लेकिन Montek LC के दुष्प्रभाव बहुत जल्द ही खत्म हो जाते हैं और अगर आपको ये दुष्प्रभाव और ज्यादा बिगड़ जाते हैं ज्यादा समय तक रहता है या जल्दी ठीक नहीं होते तो अपने डॉक्टर से तुरंत बात करें।
बात करे गर्भवती महिलाओं के लिए तो गर्भवती महिलाओ पर Montek LC दवा का प्रभाव होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर भी इस दवा का प्रभाव है। इसके अलावा अगर बात करे Montek LC से जुड़ी चेतावनी कि इसका लिवर, हार्ट और किडनी और अन्य बीमारियां पर क्या असर होता है, इसके बारे में नीचे डिटेल से बताया गया है।
इसे भी पढ़े :
Montek LC Tablet uses in Hindi
Montek LC Kid Tablet की कीमत–
- 10 टैबलेट 1 पत्ते ₹128 के मिलती है।
Montek LC Kid Syrup की कीमत–
- 60 ML सिरप 1 बोतल ₹98 के मिलती है।
Montek LC Tablet (10) की कीमत –
- 10 टैबलेट 1 पत्ते ₹ 163 मिलती है।
Montek LC Kid Tablet
दवा के नाम | Montek LC Kid Tablet |
निर्माता | Sun Pharmaceutical Industries Ltd |
सामग्री / साल्ट: | Levocetirizine Montelukast |
दवा का प्रकार | कॉम्बिनेशन |
एक्सपायरी | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक। |
मोंटेक एलसी टैबलेट क्या है | What is Montek LC Tablet in Hindi
Montek LC Tablet कॉम्बिनेशन मेडिसिन है यानी और भी दवाई के साथ मिलाकर उपयोग किया जाने वाला दवा है,जिसका उपयोग मुख्य रूप से बहती नाक, खुजली या पनीले आंखें, छींकने, पित्ती जैसे लक्षणों से आराम देने के लिए निर्धारित किया जाता है जो आमतौर पर सभी वर्ष एक समय के साथ-साथ मौसमी एलर्जी से संबंधित होते हैं।
दवा हिस्टामाइन और ल्यूकोट्रिन (प्राकृतिक पदार्थ) को अवरुद्ध करती है। ये एक एलर्जी प्रतिक्रिया के समय शरीर में उत्पन्न होते हैं। इस प्रकार यह दवा प्रतिक्रिया के लक्षणों से छुटकारा दिलाती है।
इसका उपयोग उन सिम्पटम्स के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है जो एलर्जी से रिलेटेड होते हैं, दोनों मौसमी और पूरे वर्ष। जैसा की मोंटेक एलसी दवा का उपयोग पित्ती में किया जाता है वैसे ही पित्ती के कारण होने वाली खुजली से राहत पाने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
मोंटेक एलसी टैबलेट की सामग्री यानी घटक | Ingredients or, chemical composition Montek LC Tablet in Hindi
Montek LC Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो मोंटेक एलसी टैबलेट में मुख्य रूप से Levocetirizine का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर मोंटेक एलसी टैबलेट बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
Levocetirizine Montelukast
अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Montek LC Tablet बनाया जाता है।
Montek LC Tablet किस प्रकार काम करता है | How does work Montek LC in Hindi
मोंटेक एलसी टैबलेट किस प्रकार काम करता है।
जैसा की मोंटेक एलसी टैबलेट लेवोसेटिरिज़िन और मोंटेलुकास्ट का मिलावट है। इसलिए वे एंटीहिस्टामाइन और ल्यूकोट्रियन रिसेप्टर विरोधी के क्लास से संबंधित हैं। इस प्रकार यह दोहरे तंत्र के माध्यम से काम करती है। सबसे पहले – यह चुनिंदा रूप से परिधीय एच 1 रिसेप्टर्स को रोकती है जिससे शरीर में हिस्टामाइन का स्तर लॉ हो जाता है।
और दूसरी बात – यह ल्यूकोट्रिएन की क्रिया का रुकावट करती है। यह विशेष रूप से पेट और आंत, रक्त वाहिकाओं और फेफड़ों की ओर जाने वाले वायुमार्ग में होने वाली एलर्जी पर काम करती है।
इस प्रकार से मोंटेक एलसी टैबलेट अपना काम पूरा करती है।
इसे भी पढ़े :
मोंटेक एलसी टैबलेट का उपयोग । Montek LC Tablet uses in hindi
Montek LC Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य उपयोग मोंटेक एलसी टैबलेट का निम्न है:
- परागज ज्वर यानी एलर्जिक राइनाइटिस
- अन्य लाभ
- दमा
- अर्टिकेरिया (Utricaria)
- ब्रांकोस्पास्म (Bronchospasm)
- छीकना (Sneezing)
- इनके अलावा भी Montek LC Tablet का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
मोंटेक एलसी टैबलेट के फायदे या लाभ । Montek LC Tablet Benefits in Hindi
Montek LC Tablet से निम्नलिखित फायदे होते है।
लाभ–
- मोन्टेक एलसी टैबलेट के लाभ
- एलर्जी के कारण छींकें आने और नाक बहने की परेशानी को कम करने में मदद करता है।
- मोन्टेक एलसी टैबलेट दवाओं के मिश्रण से बना है जो बंद या बहती नाक, छींक और खुजली या आंखों में पानी जैसे लक्षणों से आराम प्रदान करता है।
- मोन्टेक एलसी टैबलेट का उपयोग हे-फीवर के कुछ लक्षणों को आराम दिलाने में लाभदायक होता है।
- स्किन एलर्जी से जुड़ी समस्याओं में इसका उपयोग लाभदायक होता है।
मोंटेक एलसी टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स । Montek LC Tablet Side Effects in Hindi
रिसर्च के आधार पे Montek LC Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Montek LC Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे Montek LC Tablet की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–
सांस लेने मे तकलीफ
चक्कर आना
- स्तन कोमलता
- सुस्ती
- सिरदर्द
- ड्राई माउथ
- दस्त
- बुखार (फीवर)
- घबराहट
- अनिद्रा
- मिचली आना
- Neck में गर्माहट
- उल्टी
- पेट में क्रैम्प
- चक्कर आना इत्यादि।
- वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
- वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
इसे भी पढ़े :
Montek LC Tablet की खुराक क्या है? | Montek LC Tablet doses in Hindi
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,
किशोरावस्था(13 से 18 वर्ष):–
- बीमारी – अगर परागज ज्वर यानी एलर्जिक राइनाइटिस है तो,
- खाने के बाद या पहले – तो इस दवा को कभी भी ले सकते हैं
- अधिकतम मात्रा – 1 टैबलेट है
- दवा का प्रकार – टैबलेट है
- दवा लेने का माध्यम – मुँह द्वारा
- आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – तो 1 बार
- दवा लेने की समय – तो डॉक्टर की सलाह अनुसार
- अन्य निर्देश – strength 10 mg montelukast and 5 mg levocetirizine
बच्चे(2 से 12 वर्ष)–
- बीमारी – अगर परागज ज्वर यानी एलर्जिक राइनाइटिस है तो,
- खाने के बाद या पहले – तो इस दवा को कभी भी ले सकते हैं अधिकतम मात्रा – 1 टैबलेट है
- दवा का प्रकार – टैबलेट है
- दवा लेने का माध्यम – मुँह द्वारा
- आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – तो 1 बार
- दवा लेने की समय – तो डॉक्टर की सलाह अनुसार
- अन्य निर्देश – strength 4 mg montelukast and 2. 5 mg levocetirizine
व्यस्क और बुजुर्ग–
- बीमारी – अगर परागज ज्वर यानी एलर्जिक राइनाइटिस है तो,
- खाने के बाद या पहले – तो इस दवा को कभी भी ले सकते हैं
- अधिकतम मात्रा – 1 टैबलेट है
- दवा का प्रकार – टैबलेट है
- दवा लेने का माध्यम – मुँह द्वारा
- आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – तो 1 बार
- दवा लेने की समय – तो डॉक्टर की सलाह अनुसार
- अन्य निर्देश – strength 10 mg montelukast and 5 mg levocetirizine
- ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में Montek LC Tablet लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
- खुराक भूल जाने पर– अगर Montek LC Tablet की खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
Montek LC Tablet का इस्तेमाल कैसे करे | Montek LC Tablet How to Use in Hindi
- Montek LC Tablet को डॉक्टर के सलाह पर मुंह से पानी के साथ ले सकते हैं।
- इस दवा को कुचले और चबाए नहीं सीधे पानी के साथ निगल लें।
- अगर सिरप हो तो एक उचित मापन रखे या चम्मच रखे ।
- उपयोग करने के पहले लेवल की जांच कर लें। फिर इसे अपने इस्तेमाल के लिए सेवन करे।
- Montek LC Tablet को खाने के साथ या फिर भूखे पेट भी ले सकते हैं, लेकिन ध्यान यह रखना होगा कि इसे एक निर्धारित समय पर लिया जाए।
- हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Montek LC Tablet को सेवन करे।
- दवा लेने से पहले दवा के ऊपर लगे लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Montek LC Tablet से जुड़ी सावधानियां । Montek LC Tablet Contraindications in Hindi
Montek LC Tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Montek LC Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Montek LC Tablet ले सकते हैं –
- लिवर रोग
- इन बीमारियों में Montek LC Tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Montek LC Tablet से सम्बंधित चेतावनी । Montek LC Tablet Related Warnings in Hindi
Montek LC Tablet का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- एक्सपेयरी – Montek LC Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- गर्भावस्था – Montek LC Tablet गर्भवती महिलाओं पर थोड़ा बहुत असर कर सकती है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
- स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी Montek LC Tablet को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
- किडनी – किडनी के लिए Montek LC Tablet नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
- जिगर (लिवर) – Montek LC Tablet लिवर से प्रोब्लम वाले भी ले सकते हैं। इसका विपरीत असर लीवर पर बहुत ही कम पड़ता है। वैसे इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
- ह्रदय – ह्रदय रोगी Montek LC Tablet को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- लत – Montek LC Tablet की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
- गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस आने लगती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
- अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं है।
- सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
- मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में Montek LC Tablet का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
- अन्य बीमारी – अन्य विकारों में Montek LC Tablet का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
इसे भी पढ़े :
Montek LC Tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव । Montek LC Tablet Severe Interaction with Other Drugs in Hindi
Montek LC Tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की
Alprazolam–
Alprax 0.25 Tablet SR
Alprax 0.5 Tablet
Alprax 1 Tablet
Alzolam 0.5 Mg Tablet
Codeine–
- Rexcof DX Syrup
- Grilinctus CD Syrup
- Ascoril C Syrup
- Phensedyl DMR Syrup 100ml
उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Montek LC Tablet के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।
Montek LC Tablet substitute in Hindi। Montek LC Tablet के अन्य विकल्प
अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Montek LC Tablet के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास Montek LC Tablet उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–
- Montas L Tablet ₹154
- Montair LC Tablet ₹290
- Infinair Tablet ₹129
- Laveta M Tablet ₹164
- Montina L DT Tablet (10) ₹45
- Montek LC Kid Tablet ₹125
- Montair LC Kid Tablet ₹105
- Monticope Tablet (10) ₹96
- Telekast L Kid Tablet (10) ₹99
- Teczine M Tablet ₹148
- Romilast L 10 Tablet ₹180
- Montemac L Tablet ₹121
- Odimont LC Tablet ₹267
- L Montus Tablet ₹257
- Telekast L Tablet (15) ₹255
- Levocet M Tablet ₹94
- Monticope Kid Tablet (10) ₹65
- Levosiz M Kid Tablet (10) ₹31
- Monlevo Tablet ₹166
- Romilast L 5 Tablet ₹102
लेकिन फिर भी याद रखें कि Montek LC Tablet का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।
Montek LC Tablet को स्टोर कैसे करे?
- Montek LC Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Montek LC Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
Montek LC Tablet क्या है | What is Montek LC Tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- Montek LC Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े :
ONA : Montek LC Tablet
Q)क्या Montek LC के कारण वजन बढ़ सकता है?
Ans– Montek LC के कारण वजन नहीं बढ़ता है। वैसे, अधिक समय तक Montek LC खाने की वजह से कुछ लोगों को वजन बढ़ने की शिकायत हो सकती है। इसलिए अगर Montek LC की वजह से वजन बढ़ रहा है तो डॉक्टर को इस बारे में जरूर बताएं।
Q) Montek LC को रात के समय ही क्यों लेना चाहिए?
Ans– देखिए Montek LC लेने का कोई एक निर्धारित समय नहीं है। इसलिए डॉक्टर के बताए गए समय पर ही Montek LC खानी चाहिए। साथ ही शाम के समय Montek LC लेने की ज्यादा सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि Montek LC लेने के बाद नींद और सुस्ती आती है।
Q)Montek LC के साथ फेनिलेफ्राइन दवा सेवन कर सकते हैं?
Ans– Montek LC के साथ फेनिलेफ्राइन लेने पर किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट अब तक सामने नहीं आया है। इसलिए Montek LC के साथ फेनिलेफ्राइन ले सकते हैं। अगर Montek LC के साथ फेनिलेफ्राइन लेने के बाद किसी प्रकार की परेशानी महसूस हो रही है तो तुरंत डॉक्टर को बताएं।
Q)Montek LC कब लें?
Ans– बता दे आपको तो भोजन का Montek LC के अवशोषण पर कोई असर नहीं होता है इसलिए Montek LC को खाने के साथ या खाने के बिना कैसे भी लिया जा सकते हैं। लेकिन Montek LC को शाम के समय लेना उचित रहता है। वैसे आपको, डॉक्टर के निर्देशानुसार ही Montek LC का उपयोग करना चाहिए।
निष्कर्ष
Montek LC Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Montek LC Tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Montek LC Tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Montek LC Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)