रूखे बालों के लिए ये हो सकता है बेस्ट शैंपू, जानिए कैसे करे उपयोग, जिससे बालो को मिलेगा पोषण

रूखे बालों के लिए ये हो सकता है बेस्ट शैंपू, जानिए कैसे करे उपयोग जिससे बालो को मिलेगा पोषण
5/5 - (1 vote)

रूखे बालों के लिए बेस्ट शैंपू के बारे में :

जैसा की आप सभी को पता है जो बालों का रूखापन उन्हें जड़ों से कमजोर कर देता है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं। लोग बालो से इरिटेट भी होने लगते हैं और ऐसे में इन सारी समस्याओं को दूर करने के लिए बिना सोचे समझे बहुत सारे प्रोडक्ट बालो में इस्तेमाल कारण लगते है । जिससे बाल और डैमेज होने लगते है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने का दावा करते हुए प्राकृतिक सामग्री से युक्त कई प्रकार के हर्बल शैंपू बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से बेस्ट शैंपू को चुनना आसान काम नहीं है। इनमें से कई हर्बल शैंपू ऐसे हैं, जो बालों के रूखेपन को जल्दी दूर नहीं कर सकते। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं रूखे बालों के लिए सबसे अच्छे हर्बल शैंपू के बारे में।

रूखे बालों के लिए बेस्ट शैंपू :

डाबर वाटिका हेल्थ शैंपू (Dabur Vatika Health Shampoo) :

डाबर वाटिका का हेल्थ शैंपू उपयोग कर सकते हैं। रूखे और झड़ते बालों की समस्या को कुछ हद तक दूर करने के लिए कारगर है। यह शैंपू बालों के स्वास्थ्य को बढ़ाने के साथ ही उन्हें मजबूती प्रदान कर सकता है। साथ ही इसमें मेंहदी, आंवला, शिकाकाई, बादाम, हिबिस्कस (गुड़हल), रीठा और जैतून जैसी प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग किया गया है, जो बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो सकती हैं।

Himalaya Herbals Protein Shampoo:

जैसा की हिमालया कंपनी भारत की सबसे चर्चित और भरोसेमंद कंपनियों में से एक है। उन्हीं में से एक है बालों के लिए हर्बल्स प्रोटीन शैंपू। इसे चना, आंवला, ब्लैक मिरोबालन, एक्लिप्टा और मुलेठी का अर्क का मिलाकर बनाया जाता है। यह बालों के साथ ही स्कैल्प की भी कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है।

Biotique Bio Soya Protein Fresh Nourishing Shampoo :

बायोटिक के प्रोडक्ट्स वैसे भी कई लोगों को अच्छे लगते हैं। आयुर्वेदिक फॉर्मूले से बने ये प्रोडक्ट्स भारतीय जरूरतों को पूरा करते हैं। इस शैम्पू में सोया प्रोटीन है और ये डैमेज बालों के लिए है। ये बालों को धीरे-धीरे रिपेयर करता है। इस शैम्पू के इस्तेमाल करने के बाद बाल ज्यादा बेहतर महसूस होते हैं। इसमें बादाम और सरसों का तेल है तो नए बालों को उगने में मदद करता है। अगर आपने बाल कलर करवा रखे हैं तो ये शैम्पू अच्छा है। इस शैंपू में बालों की सुरक्षा और पोषण के लिए शुद्ध सोयाबीन प्रोटीन, बेरबेरी और हल्दी का अर्क मिलाया जाता है।

WOW Apple Cider Vinegar Shampoo :

ये ऑर्गेनिक शैम्पू है कंपनी का दावा है कि इसमें 100% प्योर एपल सिडर विनेगर है। इसके साथ ही इसमें बदाम का तेल भी दिया गया है। ये कॉम्बिनेशन बालों को डीटॉक्सिफाई करता है। इसमें मिट्टी, धूल, गंदगी हटाने के साथ-साथ ये शैम्पू बालों का फ्रिज़ कम कनरे में भी मदद करता है। आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होगी और साथ ही साथ बाल हल्के दिखेंगे। ये आपके बालों में शाइन भी लाएगा।

L’ Oreal Paris Smooth Intense Shampoo :

ये बालों को आराम से धोता है और साथ ही साथ कंपनी दावा करती है कि ये 48 घंटों का प्रोटेक्शन देता है। ये बालों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। आर्गन ऑयल जिसे लिक्विड गोल्ड भी कहा जाता है वो ड्राई बालों के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। इसी के साथ, इसमें सिल्क प्रोटीन भी है। क्रीम फॉर्मूला बालों को पोषण देता है।

सेंट बॉटेनिका मोरोक्कन आर्गन हेयर शैंपू ( St. Botanica Moroccan Argon Hair Shampoo ) :
रूखे बालों की देखभाल के लिए इसको बनाने में मोरक्को के आर्गन ऑयल का उपयोग किया जाता है। यह बालों को गहराई से पोषण प्रदान करने के साथ ही बालों के रूखेपन की समस्या को दूर कर उन्हें कोमल और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।

हर्बल एसेंसेस आर्गन ऑयल ऑफ मोरक्को शैंपू ( Herbal Essence Argan Oil Of Morocco Shampoo) :
हर्बल एसेसेंस का यह शैंपू बालों की कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। यह टूटते और क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत करने में फायदेमंद हो सकता है। रूखे और बेजान बालों की समस्या को दूर कर उन्हें फिर से प्राकृतिक चमक प्रदान कर सकता है। इसे बनाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट गुणों से युक्त एलोवेरा, आर्गन ऑयल और समुद्री केल्प का उपयोग किया गया है, जो बालों को गहराई से पोषण प्रदान कर सकते हैं।

Oriental Botanics Red Onion Hair Shampoo :

इस शैंपू को बनाने में कैफीन कॉफी एक्सट्रेक्ट, कढ़ी पत्ता, प्याज का तेल, रतन जोत, ग्रीन टी, ब्राह्मी, आंवला व नीम जैसे प्राकृतिक अवयवों का उपयोग किया गया है। जिससे यह रूखे बालों को ट्रीट करने के साथ यह बालों की कई अन्य समस्याओं को दूर करने के साथ ही उन्हें रेशमी, शाइनी और प्राकृतिक रूप प्रदान करने में मदद कर सकता है।

नाइल ड्रायनेस हाइड्रेशन शैंपू ( Nile Dryness Hydration Shampoo ) :
नाइल कंपनी का यह ड्रायनेस हाइड्रेशन शैंपू रूखे बालों की समस्या को दूर करने में मददगार हो सकता है। इस शैंपू को बनाने के लिए एलोवेरा, तुलसी, आंवला और ग्रीन टी का उपयोग किया गया है, ऐसा कंपनी का दावा है ।जो बालों को गहराई से पोषण प्रदान कर सकता है।

लोटस हर्बल्स केरा-वेदा सोयाशाइन सोया प्रोटीन एंड ब्राह्मी शैंपू ( Lotus Herbals Cara-Veda Soya Shine Soy Protein & Brahmi Shampoo ) :

लोटस हर्बल्स कंपनी के केरा-वेदा सोयाशाइन सोया प्रोटीन एंड ब्राह्मी शैंपू का। यह बालों की जड़ों में जाकर बालों को पोषण प्रदान करता है और कई समस्याओं को दूर कर बेजान बालों में नई जान डाल सकता है। इसे ब्राह्मी और सोया प्रोटीन के अर्क को मिलाकर बनाया गया है।

इनमे से कोई भी शैंपू अपने बालों के हिसाब से जांच कर अपने रूटिंग में शामिल करे। जिससे आपके बाल रूखे न हो

रूखे बालों के लिए हर्बल शैंपू खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए :

रूखे बालों के लिए हर्बल शैंपू खरीदने के समय निम्न चीजों का ध्यान रखना चाहिए–

  • रूखे बालों के लिए बेस्ट शैंपू का खरीदते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए, ताकि आप रूखे बालों के लिए सबसे अच्छे हर्बल शैंपू का चुनाव कर सकें।
  • उसका उपयोग महिला और पुरुष दोनों कर सकें।
  • रूखे बालों के लिए हर्बल शैंपू को बनाने में किसी भी प्रकार के हानिकारक केमिकल का उपयोग न किया गया हो।
  • शैंपू आपके बालों के लिए सूट होना चाहिए। अच्छा होगा कि वह सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त हो।
    जांच लें कि उसमें कृत्रिम सुगंध, सिलिकॉन और मिनरल ऑयल को न मिलाया गया हो।
  • इंटरनेट पर यूजर्स द्वारा दी गई रेटिंग और अनुभव को जरूर पढ़ लेना चाहिए।
  • किसी भी शैंपू को खरीदने के लिए ऑनलाइन रिव्यू पढ़ लेने से भी फायदा हो सकता है।
  • रूखे बालों के लिए हर्बल शैंपू का उपयोग करने से पहले एक बार उसका पैच टेस्ट जरूर कर लें।
  • आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि रूखे बालों की समस्या दूर करने के लिए कौन बेस्ट शैंपू फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आशा करते हैं कि रूखे बालों के लिए बेस्ट हर्बल शैंपू का चुनाव करने में यह आर्टिकल आपके लिए मददगार रहा होगा।

इसे भी पढ़े : 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *