Clinsol Gel के उपयोग, फायदे और नुकसान क्या है?

Clinsol Gel के उपयोग, फायदे और नुकसान क्या है?
2/5 - (1 vote)

Clinsol Gel uses in hindi

आज के आर्टिकल Clinsol Gel uses in Hindi में हम बात करेंगे की क्लिनसोल जेल क्या है । क्लिनसोल जेल कैसे काम करता है । Clinsol Gel का उपयोग क्या है । Clinsol Gel का सामान्य dose क्या है । Clinsol Gel के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है साथ ही आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको क्लिनसोल जेल से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी किसी प्रकार की मुहांसे या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Clinsol Gel इसका उपयोग विशेष रूप से निम्न सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Clinsol Gel के बारे में जानकारी

  • क्लिनसोल जेल एक कॉम्बिनेशन यानी मिलावट दवा है जिसका उपयोग मुख्य रूप से मुहांसे का इलाज करने के लिए किया जाता है। यह चेहरे पर अधिक तेल निर्माण को कम करके सूजन को कम करता है। और यह त्वचा पर पिंपल, ब्लैकहेड और व्हाइटहेड की बचाव में भी साहायता करता है।
  • क्लिनसोल जेल का उपयोग सिर्फ बाहरी अंगों के लिए किया जाता है । दवा की थोड़ी मात्रा को केवल साफ और सूखे हाथों से स्किन के केवल प्रभावित एरिया पर लगाया जाना चाहिए।
  • दवा को लगाने से पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं। बता दे अगर यह आपकी आंख, नाक, मुंह या योनि में चला जाता है तो पानी से तुरंत धो लें। जिसके लिए आप दवा को युज कर रहे हैं उसके लक्षणों में सुधार आने में कुछ सप्ताह तक का समय लग सकता है, तो अपनी दवा को नियमित रूप से युज करते रहें। दवा के अच्छा असर को निर्धारित करने के लिए, ट्रीटमेंट का कोर्स पूरा किया जाना चाहिए। ध्यान रखें अगर आपकी स्थिति में सुधार नहीं होता है या अधिक खराब हो जाती है, तो आपको अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
  • इसके साइड इफेक्ट्स की बात करे तो वैसे मुख्य रूप से यह एक सुरक्षित दवा होती है, कभी कभार दवा लगाने के जगह पर सूखापन, चमड़ी उतरना, लालपन और जलन जैसी कथनाइयां आ सकती हैं। वैसे ये साइड इफेक्ट बहुत ही रेयर मात्रा में होती है । कुछ समय बाद अपने आप ठीक भी हो सकता है । अगर आपको ज्यादा देर तक बनी रहती है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
  • सबसे पहले इस दवा का उपयोग करने से पहले, अगर आप ठीक उसी बीमारी या अन्य बीमारियों के लिए कोई अन्य दवाएं ले रहे हैं या हाल ही में ले चुके हैं, तो इस बारे में डॉक्टर से बात करे । गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा का उपयोग निर्धारित खुराक और सावधानी के साथ करना चाहिए।
  • साथ ही अगर आपको इस दवा से संबंधित जानकारी एलर्जी है, तो आपको इस दवा का युज करने से बचना चाहिए और अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। इलाज के दौरान, संक्रमित त्वचा वाले अंगों को स्पर्श, प्रिक या स्क्रैच न करें क्योंकि इससे मुहासे और भी खराब हो सकते हैं या फैल सकते हैं। बिना काम के धूप में जाने से बचें और बाहर धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करें।

इसे भी पढ़े :

Clinsol Gel

दवा के नामClinsol Gel
कीमत75 रूपए
निर्मातालीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड
उपयोगबैक्टीरियल संक्रमण
स्किन इन्फेक्शन
सामग्री / साल्टक्लींडामाइसिन, निकोटिनॉमिड
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

क्लिनसोल जेल क्या है | What is Clinsol Gel in Hindi

Table of Contents

Clinsol Gel डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली क्लीनसोल जेल एक संयोजन यानी कॉम्बिनेशन दवा है जो मुँहासे के उपचार में काम करता है। यह तेल सूजन को कम करता है। मुँहासे के साथ, यह मुँहासे पैदा करने वाले सूक्ष्मजीवों के विकास को भी रोकता है।

क्लीनसोल जेल पिंपल्स, वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स को प्रिवेंशन करता है। क्लीनसोल जेल (Clinsol Gel) का उपयोग केवल बाहरी भागों में उपयोग के लिए किया जाता है, इसे साफ और सूखे हाथों से अफेक्टिव एरिया पर एक पतली कोटिंग के रूप में लगाया जाता है।

क्लिनसोल जेल की सामग्री यानी घटक। Ingredients or, chemical composition Clinsol Gel :

Clinsol Gel निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Clinsol Gel में मुख्य रूप से Clindamycin, Nicotinamide के ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Clindamycin – 1 % w/w
  • Nicotinamide – 4 % w/w
  • अतः ये सारे कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Clinsol Gel बनाया जाता है।

क्लिनसोल जेल किस प्रकार काम करता है | How does work Clinsol Gel in Hindi

जैसा की अपने ऊपर देखा क्लिनसोल जेल दो दवाओं क्लिंडामायसिन और निकोटीनामाइड से मिलकर बना होता है जो पिंपल्स यानी मुँहासों का ट्रिटमेंट करता है। इसमें उपस्थित सामग्री जैसे की:

  • क्लिंडामायसिन – क्लिंडामायसिन एक प्रकार का एंटीबायोटिक है जो स्किन में जाकर और मुंहासे पैदा करने वाले सूक्ष्मजीव को खत्म करता है। और
  • निकोटीनामाइड – निकोटीनामाइड विटामिन बी का एक प्रकार है यह स्किन पर लगाए जाने पर एंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रभाव डालता है और मुहांसे से जुड़ी सूजन, लालपन और टेंडरनेस को समाप्त करता है।

इस प्रकार से इसमें उपस्थित सामग्री अपना अपना प्रभाव डालता है और Clinsol Gel अपना काम पूरा करता है।

इसे भी पढ़े :

क्लिनसोल जेल उपयोग | Clinsol Gel Uses and Benefits

Clinsol Gel का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य उपयोग क्लिनसोल जेलका निम्न है:

  • बैक्टीरियल संक्रमण
  • स्किन इन्फेक्शन

अन्य उपयोग क्लिनसोल जेल का निम्न है:

  • मुंहासे
  • ब्रोंकाइटिस
  • हड्डी का संक्रमण
  • छोटी आंत में इन्फेक्शन
  • डायबिटिक फुट अल्सर
  • पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज
  • बैक्टीरियल वेजिनोसिस
  • पेरिटोनाइटिस
  • ब्लड इन्फेक्शन
  • सूजाक
  • निमोनिया
  • इनके अलावा भी Clinsol Gel का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

क्लिनसोल जेल के फायदे या लाभ । Clinsol Gel Benefits in Hindi

Clinsol Gel से निम्नलिखित फायदे होते है।

मुहांसे का के ट्रीटमेंट में लाभदायक होता है – जैसा की क्लिनसोल जेल अनेकों दवाओं से मिलकर बना है जो मुहांसे पैदा करने वाले फेस पर उपस्थित अतिरिक्त ऑयल के उत्पादन को रोककर मुहांसे (पिंपल) के इलाज में मदद करता है।

अधिक लाभ के लिए इसे डॉक्टर के बताए गए रास्ते के अनुसार ही सेवन करे।

क्लिनसोल जेल के नुकसान, दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स । Clinsol Gel Side Effects in Hindi :

रिसर्च के आधार पे Clinsol Gel के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Clinsol Gel के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे क्लिनसोल जेल की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–

  • Nausea
  • वोमेटिंग
  • सिरदर्द
  • मतली या उलटी
  • योनि जलन
  • योनि सूजन
  • कमर दर्द
  • संक्रमण
  • पेट की गैस
  • पेट दर्द
  • चिड़चिड़ापन
  • दुर्बलता
  • फोटोफोबिआ
  • चक्कर आना आदि
  • वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :-

क्लिनसोल जेल की खुराक क्या है? | Clinsol Gel doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,

व्यस्क,बुजुर्ग के लिए खुराक:–

  • बीमारी – अगर मुंहासे है तो,
  • खाने के बाद या पहले – इसकी जानकारी चिकित्सक की सलाह अनुसार ले।
  • अधिकतम मात्रा से अधिकतम मात्रा – दवा को उप्युक्त मात्रा मे प्रभावित हिस्से में लगाएं।
  • दवा का प्रकार है – जेल
  • दवा लेने का माध्यम यानी यूज रूट – त्वचा
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – तो 2 बार लगाना है प्रभावित हिस्सा में।
  • दवा लेने की अवधि – 7 दिन तक है।
  • अन्य निर्देश यानी जानकारी – डॉक्टर के निर्देशानुसार
  1. ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में Clinsol Gel लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर– अगर Clinsol Gel की खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

क्लिनसोल जेल का इस्तेमाल कैसे करे | Clinsol Gel How to Use in Hindi

  • यह दवाई केवल बाहरी उपयोग के लिए है।
  • इसे डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक और अवधि के अनुसार उपयोग करे ।
  • उपयोग करने के पहले लेवल की जांच कर लें।
  • प्रभावित क्षेत्र को साफ करे और सूखा लें उसके बाद जेल लगाएं।
  • इसे लगाने के बाद अपने हाथों को धो लें, अगर प्रभावित हिस्सा हाथ पर ही हो तो हाथ ना धोएं।
  • हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Clinsol Gel उपयोग करे।
  • Clinsol Gel लेने से पहले दवा के ऊपर लगे लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
क्लिनसोल जेल से जुड़ी सावधानियां । Clinsol Gel Contraindications in Hindi

Clinsol Gel का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Clinsol Gel को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद क्लिनसोल जेल ले सकते हैं –

  • आंतों में सूजन
  • लिवर रोग
  • दमा
  • एसटीडी
  • इन बीमारियों में Clinsol Gel का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

इसे भी पढ़े :

क्लिनसोल जेल से सम्बंधित चेतावनी । Clinsol Gel Related Warnings in Hindi

Clinsol Gel का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – क्लिनसोल जेल को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • गर्भावस्था – क्लिनसोल जेल गर्भवती महिलाओं पर असर कर सकती भी है या नही भी। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
  • स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी Clinsol Gel को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
  • किडनी – किडनी के लिए क्लिनसोल जेल नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
  • जिगर (लिवर) – Clinsol Gel लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
  • ह्रदय – ह्रदय रोगी को क्लिनसोल जेल को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • लत – Clinsol Gel की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
  • गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि क्लिनसोल जेल सेवन के बाद आलस आने लगती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
  • अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं है।
  • सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
  • मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में Clinsol Gel का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
  • अन्य बीमारी – अन्य विकारों में क्लिनसोल जेल का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
क्लिनसोल जेल का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव

Clinsol Gel को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की

Codeine–

  • Rexcof DX Syrup
  • Phensedyl T Syrup
  • Phensedyl DMR Syrup 100ml
  • Phensedyl BR Oral Syrup 60ml

Amiodarone–

  • Cordarone Tablet
  • Amipace 200 Tablet
  • Cordarone X Tablet
  • Tachyra 100 Tablet

Ethinyl Estradiol–

  • Ovral G Tablet
  • Yasmin Tablet
  • Yamini Tablet
  • Intimacy Plus 2 Tablet

Erythromycin–

  • Althrocin Liquid 60ml
  • Althrocin 500 Tablet
  • Althrocin 100 Drop
  • Althrocin 250 Tablet

उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Clinsol Gel के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।

क्लिनसोल जेल के अन्य विकल्प :

अगर आप इस के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Clinsol Gel के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास क्लिनसोल जेल उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–

  • D Acne Soap 75gm ₹251
  • Dewgard Acne Soap 75gm ₹76
  • Clinrik Soap ₹70
  • Clinsol Soap ₹61
  • Dermacare Soap ₹24
  • लेकिन फिर भी याद रखें कि Clinsol Gel का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।

क्लिनसोल जेल की कीमत कितनी होती है?

  • एक ट्यूब में 15 gm जेल जिसकी कीमत 75 रूपए होती है। इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि क्लिनसोल जेल की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

क्लिनसोल जेल को स्टोर कैसे करे?

  • Clinsol Gel दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। क्लिनसोल जेल को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

क्लिनसोल जेल कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

Clinsol Gel को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : क्लिनसोल जेल से जुड़े सवाल जवाब

Q) क्लीनसोल जेल किस उपचार के लिए उपयोग किया जाता है?

Ans– इसे एक एंटीबायोटिक दवा के रूप में बांटा गया है।जिसे मुख्य रूप से त्वचा के जीवाणु संक्रमण के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है।

Q) अपनी हालत में सुधार देखने से पहले कितने समय तक क्लीनसोल जेल का उपयोग करने की जरूरत होती है?

Ans – अधिकतर , इस दवा को अपने चरम प्रभाव तक पहुंचने में औसतन 1 सप्ताह से 1 महीने तक का समय लगता है। लेकिन सभी के लिए समान अवधि अनिवार्य नहीं है ।

निष्कर्ष –

Clinsol Gel uses in Hindi आर्टिकल में हमने क्लिनसोल जेल बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि क्लिनसोल जेल के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Clinsol Gel uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *