mamaearth onion hair oil का उपयोग, फ़ायदा और नुकसान क्या है?

mamaearth onion hair oil का उपयोग, पयदा और नुकसान क्या है?
1.5/5 - (2 votes)

mamaearth onion hair oil benefits in hindi :-

mamaearth onion hair oil बालों के लिए हमारे आयुर्वेद विशेषज्ञ ने भी रसोईघर में मिलने वाली सामग्री के बारे में बहुत कुछ बताया है जिनमे से एक है प्याज। लेकिन जब हम प्याज की बात करते है तो सबसे पहले हमारे मन में उसकी एक अलग ही तीखी सुगंध की बात आती है। लेकिन फिर भी अनुभव के आधार पर आपको जानकर हैरानी होगी की प्याज बालो की लिए एक वरदान की तरह साबित होती है।

आजकल व्यस्तता और तनाव से भरी जिंदगी में काफ़ी लोग अपनी हेल्थ से जुड़ी ख्याल रखना तो जैसे बिलकुल भूल गए है।वैसे लड़को से ज्यादा लड़कियों को अपने बाल से बहुत प्यार होता है लेकिन जब कभी बालों में रुसी हो या बाल झड़ना शुरू हो जाये तब ज्यादा ही बालों के लिए टेंशन शुरू हो जाती है।

इसलिए मेरे मुताबिक़ बालों का ख्याल रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये जैसे चेहरा और स्किन को खयाल रखते है उसी तरह क्योकि हमारी सबकी खूबसूरती हमारे बालों के बिना कुछ भी नहीं, विशेष रूप से हमारे जैसे गर्म, उमस भरे और उष्णकटिबंधीय देश में। या तो हम लोग बालों के बारे में सोचते नहीं और जब हमारी ही लापरवाही की वजह से बाल झड़ने लगते है तो बाज़ार में मौजूद तरह तरह के केमिकल (Mamaearth onion hair oil benifits in Hindi) युक्त हेयर आयल के साथ एक्सपेरिमेंट करने लगते है।

मामयार्थ अनियन हेयर आयल (Mamaearth Onion Hair Oil) इस्तेमाल करते हुए आज मुझे अब दो महीने से अधिक समय हो गया है और मुझे थोड़ा बहुत फायदेमंद रहा तो मैंने सोचा की आज  इसका review लिखूं अपने अनुभव के आधार पर। वैसे मुझे मामयार्थ कुछ खास नहीं लगा जैसा की इसके विज्ञापन में दिखाया जाता है,जोकि सही नहीं है।  बाकि लगभग सभी आम हेयर आयल की तरह ये भी थोड़ा बहुत हेल्पफुल जरूर है।सबसे पहले की अनियन आयल लिख रहे है पर वो अनियन सीड्स आयल है बल्कि बालों के लिए प्याज का रस असरकारक होता है, प्याज के बीज की प्रॉपर्टीज बिलकुल अलग होती है।

इसलिए हाल ही में मुझे मामाअर्थ अनियन हेयर आयल के बारे में पता चला तो मेने सोचा एक बार इसको experiment कर लिया जाये क्योकि घर पर प्याज का रस निकालने का समय किसके पास है तो क्यों न एक बार मामाअर्थ अनियन हेयर आयल को इस्तेमाल कर के देख लिया जाये। तो चलिए जानते है मामाअर्थ अनियन हेयर आयल के बारे में और ममार्थ ऑनियन हेयर ऑयल के फायदे के बारे में।(Mamaearth onion hair oil benifits in Hindi)

इसे भी पढ़े :- केश किंग तेल के फायदे और नुकसान, उपयोग करने का तरीका ?

मामाअर्थ अनियन हेयर ऑइल । Mamaearth Onion Hair Oil क्या है? 

Mamaearth Onion hair Oil सल्फर, पोटेशियम और एंटीऑक्सिडेंट के साथ भरपुर मिला होता है जो बालों के झड़ने को कम करता है और बाल को दुबारा बढ़ने यानी regrowth को भी तेज करता है। इसके ब्रांड के अनुसार मामार्थ ऑनियन हेयर ऑयल बालों को झड़ने से बचाता है बालों का झड़ना तनाव, प्रदूषण और unhealthy जीवनशैली के कारण शुरू होता है। ममार्थ ऑनियन हेयर ऑयल बालों के रोम को हटाता है और नए बालों के विकास को भी बढ़ाता है। रंगीन और रासायनिक उपचारित बालों के लिए अच्छा है।

Mamaearth onion hair oil के बारे में :-

प्याज के बीज का तेल यानी ऑनियन हेयर ऑयल प्याज का तेल बालों के रोम के पास रक्त परिसंचरण को बढ़ाता है, जिसके कारण हम बालों के विकास में विकास के साथ साथ काफी चीजों में हेल्पफुल देखेंगे। जैसे कि यह नए बाल उगाने में भी मदद करता है। आजकल यह हेयर ट्रांसप्लांट का सबसे अच्छा विकल्प बन गया है, नए बाल विकास, बालों के घनत्व, मजबूती और संपूर्ण स्वास्थ्य में रेडेंसिल बहुत प्रभावी है।

इसे भी पढ़े :- टाइप 1 डायबिटीज क्या है, डायबिटीज कारण, लक्षण, उपचार क्या है?

मामाअर्थ अनियन हेयर आयल की कीमत, वजन, मुख्य लाभ, उपयोग और पैकिंग की सभी जानकारी?

  • ब्रांड का पूरा नाम :– मामाअर्थ अनियन हेयर आयल विथ अनियन आयल एंड रेडेन्सिल फॉर हेयर फॉल कंट्रोल
  • मात्रा :– 150 मिली
  • Buy Now :- Click Here
  • मूल्य :– एम.आर.पी. रु. 399 / – रियायती मूल्य विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
  • मुख्य लाभ :–  हेयर ग्रोथ यानी बालो की लंबाई में, हेयर फॉल यानी बालो को झड़ने में कंट्रोल, हाइपो-एलर्जेनिक आदि में लाभदायक साबित होता है।
  • सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त, दोनों पुरुषों और महिलाओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है
  • पैकिंग :– फ्लिप कैप के साथ सफेद रंग का रिसाइकिल प्लास्टिक की बोतल। उपयोग करने में आसान लेकिन अनुकूल यात्रा नहीं।

Mamaearth onion hair oil benifits in Hindi। Mamaearth onion hair oil uses in Hindi :-

वैसे तो Mamaearth onion hair oil के लाभ तो निम्नलिखित है तो चलिए जानते है,

  • बालों की ग्रोथ के लिए मामाअर्थ हेयर ऑयल के फायदे :- अनियन ऑयल और Redensyl युक्त mamaearth onion hair oil बालों की लंबाई बढ़ने के लिए काफी फायदेमंद हैं। इसके उपयोग से बालों का झड़ना में रोकती हैं और बाल मजबूत्त को मजबूत बनाती है। और साथ ही कंपनी का दावा हैं की यह हेयर री-ग्रोथ में भी काफी फायदेमंद होती है।
  • हेयर फॉल की समस्या के लिए लाभकारी :- कंपनी का दावा हैं की मामाअर्थ अनियन हेयर ऑयल के फायदे हेयर फॉल रोकने के लिए भी अच्छे हैं। यह अनियन सीड्स, आमला तेल, बादाम तेल, सूरजमुखी तेल, आदि बालों के लिए फायदेमंद माने जाने वाले तेलों का मिश्रण से बना हैं। जो बालों को अंदर से मजबूत बनाने का कार्य करता हैं और हेयर फॉल को नियंत्रित करने में उपयोगी होता हैं।
  • बालों में चमक बढ़ाने में सहायक :- mamaearth onion hair oil के फायदे की आगे बात करें तो कंपनी का दावा हैं की यह बालों की रूखड़ी रूखड़ी को हटाकर चमक बढ़ाने में भी सहायक हैं। विभिन्न तेलों के मिश्रण से बना मामाअर्थ अनियन ऑयल रुखे बालों को चमकदार और मुलायम बनाने में सहायक हैं।
  • सभी तरह के हेयर टाइप्स के लिए फायदेमंद और कोई भी boys या girl’s उपयोग कर सकता है :- ममार्थ ऑनियन हेयर ऑयल किसी भी हेयर टाइप्स के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसका उपयोग स्त्री-पुरुष दोनों कर सकते हैं, दोनों के लिए यह उपयोगी हैं। इस तरह से देखा जाए तो इसका इस्तेमाल करने से पहले ज्यादा दिमाग लगाना नहीं पड़ता है।
  • नेचुरल और टॉक्सिन मुक्त हेयर ऑयल :- mamaearth onion hair oil में बालों के लिए किसी भी तरह का कोई हार्मफूल केमिकल शामिल नहीं हैं।साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की कोई सिंथेटिक खुशबू व रंग का इस्तेमाल भी नहीं किया गया हैं। यह एक नेचुरल हेयर ऑयल हैं।इसमें सल्फेट, पैराबेन, SLS, मिनरल ऑयल जैसे हानिकारक तत्वों का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं।
  • यह तेल डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्‍टेड है।
  • इस तेल में नेचुरल इंग्रीडियंट्स मौजूद हैं।
  • यह सिलिकॉन फ्री है।

इसे भी पढ़े :-विटामिन बी 12 की कमी से होने वाले रोग, कारण, लक्षण, इलाज और जाच?

मामाअर्थ अनियन हेयर आयल के फायदे | Mamaearth onion hair oil benifits in Hindi :–

  • mamaearth onion hair oil की एक खास बात हैं की यह अन्य हेयर ऑयल के मुकाबले कम चिपचिपा होता हैं।
  • ज्यादातर अनियन हेयर ऑयल में प्याज की तेज महक आती हैं जो बिल्कुल भी अच्छी नहीं होती, जबकि इसकी खुशबू प्याज की तरह नहीं लगती।
  • मामाअर्थ अनियन हेयर ऑयल सल्‍फेट, पैराबेन, SLS व मिनरल ऑयल युक्त हैं, इसमें केवल नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल किया गया हैं।
  • इसे बालों पर लगाकर रखने के बाद शैम्पू से बाल धोने पर बालों की चमक साफ देखी जा सकती हैं। एक बार शैम्पू करने पर ही यह बालों से आसानी से निकल जाता हैं।
  • हेयर फॉल को कंट्रोल करने में सहायक हैं (mamaearth onion hair oil benefits in hindi) , हलाकि इसके लिए खानपान पर ध्यान देना भी जरुरी होता हैं। केवल हेयर ऑयल के इस्तेमाल से ही हेयर फॉल पर कंट्रोल नहीं पाया जा सकता।
  • mamaearth onion hair oil की सबसे अच्छी बात (mamaearth onion hair oil ke fayde in hindi) जो मुझे लगी वो हैं की इसे किसी अन्य तेल के साथ मिक्स करने की जरुरत नहीं पड़ती, आप इसे सीधा स्कैल्प पर लगा सकते हैं। ज्यादातर अनियन ऑयल को  नारियल तेल या दूसरे अन्य तेलों के साथ मिक्स करके लगाया जाता हैं।

mamaearth onion hair oil का उपयोग, पयदा और नुकसान क्या है?

Mamaearth onion hair oil side effects in Hindi । मामाअर्थ अनियन हेयर आयल के साइड इफ़ेक्ट :–
  • Mamaearth Onion Hair Oil का प्राइस थोड़ा ज्यादा हैं। इसके 250ml हेयर ऑयल का प्राइस लगभग 399 रुपए के आसपास हैं। कुछ लोगों के लिए यह महंगा हो सकता हैं।
  • इसके उपयोग से झड़े हुए बाल वापस से आते हैं,  यह कहना मुश्किल हैं। हमें इसका ऐसा कोई लाभ नहीं मिला।
  • ममार्थ Onion Hair Oil में प्याज के अलावा भी कई चीजों का इस्तेमाल किया गया हैं लेकिन इनकी मात्रा का विवरण कही भी नहीं दिया गया। कौन-सी चीज कितनी मात्रा में हैं इसकी जानकारी नहीं दी गयी हैं।
  • जहां तक खुशबू का सवाल है, वह ठीक है।  पैकिंग उतनी अच्छी नहीं तथा यात्रा के लिए अनुकूल नहीं है।
  • जहां तक ​​खुशबू का सवाल है, वह ठीक है पर अधिकांश को शायद पसंद न आये। पैकेजिंग अच्छा नहीं है और यात्रा के लिए अनुकूल नहीं है।
  • यह मामयार्थ अनियन हेयर आयल प्रभावशाली नहीं हैं। और बहुत महँगा भी है। अगर आप आपने बालो का झड़ना रोकना चाहते है तो पारंपरिक तरीका प्याज का रस में मेथी दाने का पानी मिला कर लगाए जो बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।

इसे भी पढ़े :-पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे और नुकसान ,सेवन करने के तरीका और समय?

मामाअर्थ अनियन हेयर आयल उपयोग करने का तरीका | How To Use Mamaearth Hair Oil in Hindi :-

Mamaearth Onion Hair Oil का उपयोग बालों पर आसानी से किया जा सकता हैं, इसके लिए आइए जानते हैं कि इस ऑयल को बाल में कैसे लगाएं?

  • तो सबसे पहले अपने बालों को दो हिस्सों में बांट लें और comb applicator की मदद से इसे अपने स्कैल्प पर लगाए। comb applicator इस तेल साथ में ही आता हैं।
  • उसके बाद ऑयल अपने स्कैल्प पर लगाकर अच्छी तरह से इसे लगाने के बाद उंगलियों से स्कैल्प की हल्की हाथों से मालिश करें।
  • फिर इसे पूरी रात आप बालों पर लगा कर छोड़ सकते हैं।
  • उसके बाद किसी अच्छे शैम्पू यानी केमिकल फ्री शैंपू से बाल धो लें। अच्छा होगा की आप बाल धोने के लिए Mamaearth Onion Shampoo का इस्तेमाल करें।

बालों का ध्यान रखने के लिए कुछ जरूरी चीजें

  • किसी भी हेयर ऑयल का लाभ पाने के लिए सबसे पहले जीवन में खाने पीने लाइफस्टाइल में सुधार करना बहुत जरूरी होता है । तो चलिए, आगे हम बात करते है
  • Mamaearth Onion Oil के फायदे और नुकसान के बारे में जाने, अब बात करते हैं की इस ऑयल के इस्तेमाल के साथ आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
  • दिनभर, कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।
  • बालों में केमिकल फ्री शैम्पू व कंडीशनर का ही इस्तेमाल करें।
  • बहुत ज्यादा मात्रा में भी हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।
  • नियमित एक्सरसाइज व योग करें।
  • अपने खाने में अधिक मात्रा में प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड व विटामिन-C युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करें।
  • फास्ट फूड और ऑयली फूड का सेवन नहीं के बराबर करें।
  • अच्छी नींद लें, कम से कम 8 घंटे की अच्छी नींद जरूर लें।

इसे भी पढ़े :-Aciloc 150 mg Tablet : एसीलॉक 150 mg टैबलेट का उपयोग,साइड इफ़ेक्ट,लाभ? 

FAQ : मामाअर्थ अनियन हेयर आयल से जुड़े सवाल जवाब?

Q) मामाअर्थ प्याज कंडीशनर का उपयोग कैसे करें?
Ans :– इसे आप डायरेक्‍ट बालों में लगा सकते हैं। इसमें किसी चीज को मिक्स करने की जरूरत नही होती है इसे लगाने के बाद बाल बहुत ही सिल्‍की और सॉफ्ट लगने लगते हैं।बालों को शैंपू वॉश करने पर पहली ही बार में यह तेल आसानी से निकल जाता है।

Q)प्याज का तेल बालों में लगाने से क्या होता है?
Ans :– प्याज के तेल में सल्फर मौजूद होता है जो बालों का विकास करता है। और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिया ऊपर के विवरण को देखे।

Q) प्याज का तेल हफ्ते में कितनी बार लगाएं?
Ans :– हप्ते में दो बार use करना चाहिए जिससे अच्छे रिजल्ट मिलते है। तेल को रात में लगाकर सो जाना चाहिए और सुबह उठकर धो लेना चाहिए।प्याज के रस और जैतून के तेल को मिलाकर इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें जिससे इसका परिणाम और भी bettar देखने को मिलता है।

इसे भी पढ़े :- monocef 1g injection का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट, डोज और कीमत सम्पूर्ण जानकारी?

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *