Sapat Lotion : सपट लोशन उपयोग, फायदा और नुकसान ?

Sapat Lotion : सपट लोशन उपयोग, फायदा और नुकसान ?
5/5 - (1 vote)

Sapat Lotion uses in hindi

आज के आर्टिकल Sapat Lotion uses in Hindi में हम बात करेंगे की Sapat Lotion क्या है । सपट लोशन कैसे काम करता है । Sapat Lotion का उपयोग क्या है । सपट लोशन का सामान्य dose क्या है । Sapat Lotion के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको सपट लोशन से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी किसी प्रकार की स्किन संबंधित जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, सिरप, क्रीम, लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Sapat Lotion इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

सपट लोशन के बारे में जानकारी

Sapat Lotion एक बहुत ही अच्छी और मजबूत कॉर्टिकोस्टेरॉइड है। जो शरीर में सूजन पैदा करने वाले केमिकल्स की क्रिया को कम करता है। इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से एक्जिमा, एलर्जी, डर्मेटाइटिस, रैश और सोरायसिस जैसी त्वचा की कई कंडिशन के कारण होने वाली सूजन, लालिमा और खुजली के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है।

इसके अलावा अगर बात करे तो सपाट लोशन कई ऑटोइम्यून बीमारियों को भी ठीक करती है। इनमें विटिलिगो, एलोपेसिया एरीटा, लाइकेन प्लेनस और लाइकेन स्क्लेरोसस शामिल हैं। एलर्जी वाले रोगियों को इस दवा के उपयोग की ऑर्डर नहीं की जाती है। यह दवा 12 वर्ष से कम age के लोगों में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Sapat Lotion

दवा के नामSapat Lotion
निर्माताSapat Global Health Pvt Ltd
उपयोगएक्जिमा यानी स्किन खुजली
मुहांसे
डर्मेटाइटिस
एलर्जिक स्किन रिएक्शन
सोरायसिस
लाइकन प्लेनस
कीमत12ml का 35₹ रूपए
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

इसे भी पढ़े :

सपट लोशन क्या है | What is Sapat Lotion in Hindi

  • सपट लोशन एक प्रकार का रासायनिक लोशन है, जो त्वचा से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार के समस्याओं का निदान करता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से खुजली, दाद, एक्जिमा और सोरायसिस जैसे समस्या में किया जाता है।
  • यह एक OTC प्रोडक्ट है यानी इसे डॉक्टर की पर्ची के बिना भी खरीदा जा सकता है, लेकिन इसे उपयोग करने के पहले हमेशा अपनी समस्या की जांच किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से करायें।
  • सामान्य खुजली और दाद के समस्या में यह बहुत अच्छा रिजल्ट देता है, वहीं एक्जिमा और सोरायसिस जैसी बड़ी चर्म रोग में इससे अच्छा रिजल्ट देखने को मिल सकता है।
  • लेकिन एक्जिमा और सोरायसिस जैसे गंभीर प्रोब्लम हो तो कोशिश करे डॉक्टर की राय लेने की।
  • और इस लोशन को पुरुष व महिला दोनों उपयोग कर सकते है, लेकिन ध्यान रखे 12 साल से छोटे बच्चों में इसका युज न करें।

सपट लोशन की सामग्री या घटक | Chemical composition Sapat Lotion in Hindi

सपट लोशन निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो सपट लोशन में मुख्य रूप से आयुर्वेद का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर Sapat Lotion बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Salicylic Acid IP – 10% w/v
  • Ethyl Alcohol – 84-87% v/v
  • Loban Phool – 2% w/v
  • Manjishtha – 2% w/v

वैसे इस लोशन को रंग देने के लिए Chocolate Brown FCF का उपयोग किया जाता है।

अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद सपट लोशन बनाया जाता है।

सपट लोशन किस प्रकार काम करता है | How does work Sapat Lotion in Hindi

सपाट लोशन किस प्रकार काम करता है

सपाट लोशन (Sapat Lotion) शरीर में सूजन पैदा करने वाले रसायन के कार्य को कम करती है। चूंकि सपाट लोशन कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स से संबंधित है तो यह फॉस्फोलाइपेस A2 को अवरुद्ध करके आराचिडोनिक एसिड के मेटाबोलिज्म को प्रभावित कर एंटीइंफ्लेमेटरी के रूप में काम करती है। और यह क्रीम प्रोस्टाग्लैंडिन और ल्यूकोट्रिएंस जैसे इन्फ्लेमटरी मीडिएटर के प्रोडक्शन को रोकती है। तो इस प्रकार से सपाट लोशन अपना काम करती है।

तो इस प्रकार से सपाट लोशन अपना काम पूरा करती है।

इसे भी पढ़े :

सपाट लोशन का उपयोग । Sapat Lotion uses in hindi

सपाट लोशन का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है

मुख्य उपयोग सपाट लोशन का निम्न है:

  • एक्जिमा यानी स्किन खुजली
  • मुहांसे
  • डर्मेटाइटिस
  • एलर्जिक स्किन रिएक्शन
  • सोरायसिस
  • लाइकन प्लेनस
  • इनके अलावा भी सपाट लोशन का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी सिरप या दवा, लोशन, क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

सपट लोशन के फायदे | Sapat lotion Benefits in Hindi

  • चूंकि यह एक कवकनाशी यानी एंटी फंगल स्किन लोशन है, इसलिए इसका उपयोग से त्वचा की खुजली से आराम मिलता है।
  • यह लोशन बैक्टीरिया और परजीवी को नष्ट कर मुहाँसों की शिकायत से निजात दिलाने में हेल्पफुल है।
  • सपट लोशन त्वचा की जलन, खरोच और एक्जिमा से आराम दिलाता है।
  • सपट लोशन दाद को फैलने से रोकता है ।
  • सोरायसिस के मामलों में भी यह लोशन यूजफुल साबित हो सकता है।
  • इसके आलावा भी अन्य कई लाभ होती है लेकिन डॉक्टर से सलाह लिए बिना किसी भी समस्या में लोशन का उपयोग नहीं करे।

सपट लोशन के नुकसान या दुष्प्रभाव । Sapat Lotion Side Effects in Hindi

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Sapat Lotion के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे सपट लोशन की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–

  • त्वचा में लालिमा
  • जलन
  • शुष्क त्वचा
  • लाल चकत्ते
  • चक्कर आना इत्यादि।
  • वैसे ये दुष्प्रभाव आपके स्किन टाइप या फिर ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :

सपट लोशन की खुराक | Sapat Lotion Doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता ।
  • ओवरडोज़ की स्थिति में यदि आपने अधिक मात्रा में Sapat Lotion लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
  • खुराक भूल जाने पर अगर Sapat Lotion की खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

सपट लोशन का इस्तेमाल कैसे करे | Sapat Lotion How to Use in Hindi

वैसे तो हमेशा ही सपट लोशन की सही मात्रा इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर की सलाह लें। लेकिन आपके जानकारी के लिए बता दें–

  1. लेने का माध्यम– त्वचा पर लगाएं।
  2. कितना लगाएं – इसे आवश्यकतानुसार ही लगाएं।
  • इसे प्रभावित क्षेत्र पर लगाने से पहले उस जगह को हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह साफ कर लें।
  • ध्यान रखे इसे एक कॉटन के टुकड़े को इस लोशन से भिगाकर, हल्के हाथों से धीरे-धीरे प्रभावित क्षेत्र पर लगायें।
  • इसके बाद उस जगह को खुली छोड़ दे। प्रभावित क्षेत्र पर ड्रेसिंग या पट्टी न लगाएं।
  • लास्ट में अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें। और ध्यान रखे, इस लोशन की मात्रा आँख, मुँह या नाक में न जायें।
  • इस लोशन के उपयोग करने के बाद कुछ समय के लिए धूप में नहीं जाए क्योंकि हमारी स्किन धूप के प्रति ज्यादा संवेदनशील बन सकती है।
सपट लोशन से जुड़ी सावधानियां

सपट लोशन का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो सपट लोशन को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद सपट लोशन ले सकते हैं

  • ड्रग एलर्जी
  • इन बीमारियों में सपट लोशन का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

इसे भी पढ़े :

सपट लोशन की सावधानियां क्या है?

सपट लोशन इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Sapat Lotion को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • बच्चे – बच्चे में इसका उपयोग सेफ नहीं है। 12 साल से कम age वाले बच्चों के लिए इसलिए डॉक्टर से संपर्क किए बिना उपयोग नहीं करे।
  • लत लगना – नहीं, सपट लोशन की कोई लत नहीं लगती है।
  • ऐल्कोहॉल – शराब और सपट लोशन की साथ में प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी अज्ञात है।
  • गर्भावस्था – जैसा की आप सभी को पता है गर्भावस्था एक संवेदनशील अवस्था है, इसलिए सपट लोशन का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।
  • स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर, सपट लोशन के प्रभाव की कोई जानकारी नहीं है।
  • ड्राइविंग – सपट लोशन के इस्तेमाल से ड्राइविंग क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है।क्योंकि चक्कर जैसी।प्रोब्लेम्स नहीं होती है।
  • लिवर – लिवर समस्या के मामलें में इस लोशन को उपयोग करने के लिए डॉक्टर से सलाह लें।
  • किडनी – किडनी समस्या के मामलें में इस लोशन को उपयोग करने के लिए डॉक्टर से सलाह लें।
  • अन्य बीमारी – सुनने की समस्या और हृदय संबंधी विकारों में सपट लोशन का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।

सपट लोशन के अन्य विकल्प | Sapat Lotion substitute

अगर आप इस सिरप के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Sapat Lotion के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास सपट लोशन उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–

  • Topisal – 3% Lotion
  • Carebet-S Lotion
  • Plaintar-Cs Lotion
  • Carebet-S Lotion
  • Soltop S 3% Lotion
  • Topisal – 3% Lotion
  • Cambisalic Lotion
  • लेकिन फिर याद रखें कि Sapat Lotion का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।

सपट लोशन की कीमत कितनी होती है।

Sapat Lotion 12ml की कीमत 35 रूपए के लगभग होती है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Sapat Lotion की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

सपट लोशन को स्टोर कैसे करे।

सपट लोशन दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। सपट लोशन को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

सपट लोशन कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

सपट लोशन को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : सपट लोशन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q) क्या सपट लोशन को भोजन के बाद उपयोग कर सकते हैं?

Ans– डॉक्टर की सलाह के अनुसार सपट लोशन भोजन के साथ या बिना भी उपयोग किया जा सकता है। लेकिन सही समय पर रेगुलर रूप से दवा लेने से इसकी प्रभावशीलता बढ़ जाती है।

Q) क्या सपट लोशन सुरक्षित है?

Ans – जी हाँ, अगर आप सपट लोशन को किसी डॉक्टर की आदेश में लेते हैं, तो यह lotion आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

निष्कर्ष

Sapat lotion uses in Hindi आर्टिकल में हमने सपट लोशन बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि सपट लोशन के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Sapat lotion uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *