होली के जिद्दी रंग को अपने चेहरे से हटाने के लिए, ये हैं 6 घरेलू तरीके

होली के जिद्दी रंग को अपने चेहरे से हटाने के लिए, ये हैं 6 घरेलू तरीके
Rate this post

चेहरे पर लगे होली के जिद्दी रंग छुड़ाने के 6 आसान और घरेलू तरीके :

रंग के बिना होली की मजे लेंस बहुत ही उदास हो जाती है। लेकिन रंग अगर शरीर पर जम जाएं तो छुड़ाना भी बेहद मुश्किल होता है। ऐसे कोई नहीं चाहेगा फेस पर रंग लगा रहे या फिर काला पुता हुआ चेहरा लेकर दूसरे दिन काम पर जाए। तो इसके लिए आइए जानते हैं होली के जिद्दी रंग को कैसे घर पर आप आसानी से छुड़ा सकते हैं।

चेहरे पर लगे रंग छुड़ाने के सबसे बेस्ट और आसान उपाय :

होली में अगर रंग और गुलाल से न खेला जाए तो त्योहार का मजा अधूरा सा लगता है। क्योंकि होली रंगों का त्योहार है होली पर लोग एक दूसरे को जमकर रंग और गुलाल लगाते हैं। कुछ लोग खासतौर से ऐसे रंग लगाते हैं जिसे छुड़ाने में मुश्किलें आ जाती है। होली के रंगों से न सिर्फ चेहरा लाल-पीला ही नही होता है, बल्कि इससे स्किन भी खराब होती है। रंगों में शामिल कैमिकल आपकी त्वचा पर बुरा असर ड़ालते हैं। कई लोग इसी वजह से होली नहीं खेलते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप आसानी से जिद्दी से जिद्दी और गहरे रंगों को छुड़ा सकते हैं। तो इसके लिए जानते हैं रंग छुड़ाने के सबसे आसान और बेस्ट उपाय

  • खीरा : इसके लिए खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर पेस्ट तैयार करें, इससे मुंह धोएं। चेहरे के रंग भी छूट जाएंगे और त्वचा में निखार भी आ जाएगा।
  • मूली : इसके लिए सबसे पहले मूली का रस निकालकर उसमें दूध व बेसन या मैदा मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर लगाने से भी चेहरा साफ हो जाता है। चेहरा ही नहीं शरीर के किसी भी अंग पर लगे रंग को छुड़ाना हो तो भी इस पेस्ट का उपयोग किया जा सकता है।
  • नींबू और बेसन : नींबू और बेसन का पेस्ट बनाकर करके भी आसानी से रंग छुड़ाया जा सकता है। पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले रंग बेसन में नींबू व दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर लगाएं। पंद्रह-बीस मिनट तक पेस्ट लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से मुंह-हाथ धो लें।
  • खीरे का रस और गुलाब जल : खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा-सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिला लें। अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे को इससे साफ करें। आपके चेहरे पर लगे सारे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और त्वचा खिली-खिली हो जाएगी।
  • दूध और कच्चा पपीता : दूध में थोड़ा-सा कच्चा पपीता पीसकर मिलाएं। इसके बाद इसमें थोड़ी-सी मुलतानी मिट्टी व थोड़ा-सा बादाम का तेल मिक्स करें और करीब आधे घंटे बाद चेहरा धो डालें।
  • बादाम, संतरे का छिलका, दूध, मसूर की दाल का मिश्रण : बादाम, संतरे का छिलका और मसूर की दाल को दूध में डाल दें। इन सभी चीजों को अच्छे से पीस लें। इस उबटन को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें और सूखते ही गुनगुने पानी से मुंह धो लें । यह आपका चेहरे तो साफ करेगा ही साथ ही निखार भी बढ़ा देगा।
  • अरंडी तेल और जिंक ऑक्साइड का मिश्रण : यदि आपके चेहरे पर बहुत ही ज्यादा जिद्दी रंग लग गया है, जो उतारने से नहीं उतरता है तो ऐसे में 2 चम्मच अरंडी का तेल लें साथ में 2 चम्मच जिंक ऑक्साइड लें। अब दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें और चेहरे पर लगा लें। 5 मिनट बाद स्पंज की मदद से चेहरे को हल्के हाथों से रगड़ लें और ठंडे पानी से धो लें। चेहरा धोने के आधा घंटे बाद फेस को साबुन या फेसवॉश से धो लें।
  • जौ का आटा और बादाम का मिश्रण : आप रंग छुड़ाने के साथ ही साथ, चेहरे पर निखार पाने के लिए जौ का आटा लें और उसमें बादाम मिला लें। दोनों को अच्छे से मिक्स करलें और अपने चेहरे पर लगा लें। इससे रंग भी छूट जाता हैं और यह स्क्रब का भी काम करता है।

इन सभी उपायों में से कोई भी एक उपाय अपनाकर आसानी से चेहरे पर लगे रंग को छुड़ा सकते है। आप अपने सुविधा के अनुसार कोई भी एक नुस्खे का प्रयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *