ये घरेलू उपायों से रातों-रात खत्म करे ब्लैकहैड्स अपनाएं ये उपाय । Home Remedies For Removing Black Heads in Hindi :
आज हम आपके लिए ब्लैकहैड्स को हटाने के उपाय लेकर आए हैं, जिससे आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।
आजकल के busy लाइफस्टाइल होने के बाबजूद भी सभी को खूबसूरत दिखना होता है। और इसके लिए न जानें लोग कितने तरह-तरह के नुस्खे भी अपनाते हैं। लेकिन बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण लोगों के फेस पर ब्लैकहैड्स तो हो ही जाते हैं।
ब्लैक हेड्स चेहरे की खूबसूरती खराब करने का काम करता है। क्योंकि ये डेड स्किन सेल्स जो होता है जो स्किन के छोटे-छोटे पोर्स (Pores) में छिपे रहते हैं। ये सबसे ज्यादा नाक, ठुड्डी और सारे छिपे हुए हिस्से पर दिखाई देते । ये चेहरे पर ये छोटे-छोटे काले तिल की तरह नजर आते है। हैं। ऐसे में कई बार इन ब्लैक हेड्स को निकालना आसान नहीं होता है। इसलिए इसे घरेलू नुस्खों की मदद लेकर इन्हें साफ कर सकते हैं। जैसे कि–
ब्लैकहैड्स हटाने के घरेलू उपाय । ब्लैकहैड्स हटाने का सबसे बढ़िया और आसान तरीका :
टमाटर से दूर होंगे जिद्दी ब्लैकहैड्स : जैसा की आप सभी को पता है कि टमाटर हमारे स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है। क्योंकि टमाटर एंटीसेप्टिक गुणों से युक्त होता है। इसलिए ब्लैकहैड्स को हटाने में ये कारगर होता है।
लगाने की विधि : इसके लिए आपको टमाटर को मैश करना है और फेस पर लगाकर छोड़ देना है। अगले दिन सुबह फेस धो लें। नियमित ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा और ब्लैकहेड्स दूर होंगे।
टूथपेस्ट से दूर होंगे ब्लैकहेड्स : इसे लेकर अपनी त्वचा से जमी हुई गंदगी और मृत त्वचा कोशिकाको हटाया जा सकता है।ब्लैक हेड्स हटाने के लिए आप एक प्राकृतिक या कॉस्मेटिक स्क्रब का उपयोग कर सकते हैं जो आपकी त्वचा के प्रकार के लिए उपयुक्त है।
लगाने की विधि : इसके लिए सप्ताह में कम से कम एक बार टूथपेस्ट लें, त्वचा को एक्सफोलिएट करें। टूथपेस्ट को चेहरे पर लगाएं, थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। ब्लैक हेड्स फुल कर बाहर आ जाएंगे। अब एक रुई से चेहरे को साफ कर लें। अब ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
नींबू और नमक के मिश्रण से भी दूर होते हैं ब्लैकहैड्स : चूकिं नींबू एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट है, इससे ब्लैकहैड्स होते हैं। साथ ही नींबू में साइट्रिक अम्ल होता है जो की ब्लैकहैड्स को दूर करने के लिए नींबू बेहतर ऑप्शन है।
लगाने की विधि : इसके लिए आपको नींबू के रस में थोड़ा-सा नमक मिलाकर इसे अपने फेस पर लगाना है। फिर अच्छे से फेस को धो लेना हैं। इससे आपके ब्लैकहैड्स दूर होंगे।
दही और ओट्स भी ब्लैकहैड्स हटाने में हैं कारगर : ब्लैकहैड्स दूर करने के लिए आपको दही और ओट्स दोनों का पेस्ट तैयार कर फेस पर लगाना है। इसके लिए आपको इसे नियमित फेस पर लगाना हैं। यह न सिर्फ ब्लैकहेड्स को दूर करता है बल्कि चेहरे पर चमक भी लाता है। इस तरह ये तमाम नुस्खे आपके ब्लैकहेड्स को साफ करने के साथ चेहरे में अंदर से निखार बढ़ाने में मदद करते हैं।
लगाने की विधि : दही, आधा नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच ओटमील से स्क्रब बनाएं। स्क्रब को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और गुनगुने पानी से धो लें।
बेकिंग सोडा भी करेगा मदद : इसके लिए बेकिंग सोडा भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
लगाने की विधि : इसके लिए आपको एक कटोरी में बेकिंग सोडा लेकर इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर एक पेस्ट बनाना हैं। फेस पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें ।इसके बाद गीले टूथ ब्रश से हल्के हाथों से मसाज करें, ऐसा करने से आपके ब्लैकहैड्स दूर हो जाएंगे। या फिर, एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच नींबू लें। नींबू का रस, इसे गुनगुने पानी में मिला लें। पेस्ट एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में बहुत अच्छी तरह से काम करता है और त्वचा को संक्रमण से बचाता है। आप इस घरेलू उपचार का उपयोग करके मुश्किल, सख्त ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं।
नारियल का तेल जोजोबा तेल और चीनी का स्क्रब : ब्लैकहेड्स और कुछ नहीं बल्कि मृत त्वचा और तेल के साथ त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं जो हवा के संपर्क में आकर काले हो जाते हैं। नारियल के तेल और चीनी से बने स्क्रब से अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करके आप उन्हें प्राकृतिक रूप से, दर्द रहित तरीके से हटा सकते हैं।
लगाने की विधि : नारियल के तेल को जोजोबा तेल के साथ जो चाहे उपयोग कर सकते हैं और चीनी मिला सकते हैं, फिर अपनी पसंद के अनुसार चेहरे पर लगा सकते हैं। दोनों अचंभित ढंग से अच्छा काम करते हैं।
दालचीनी और नींबू के रस का करें इस्तेमाल : दालचीनी ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने के लिए जानी जाती है। ये त्वचा के छिद्रों को कसती है, जबकि नींबू ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स को कम करने में मदद करता है। ये एंटीबैक्टीरियल है और त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बना कर छोड़ देता है।
लगाने की विधि : दालचीनी पाउडर, एक चुटकी हल्दी और कुछ नींबू का रस। पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे नॉर्मल पानी से धो लें।
इसे भी पढ़े :
Disclaimer : संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। इस आर्टिकल में जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)