बालों को खूबसूरत बनाने लिए अलसी का उपयोग कैसे करें । How To Use Flaxseed For Hair in Hindi
अलसी को बालों के लिए फायदेमंद माना जा सकता है। यह बालों की सारे समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सहायक हो सकता है। साथ ही आपको ये क्लियर कर दे की बालों के संबंध में अलसी पर वैज्ञानिक शोध की कमी है। इसलिए, यहां दी गई कुछ जानकारी जो व्यक्तिगत अनुभव और ऑब्जर्वेशन के आधार पर है।
जिन लोगो को अलसी के गुण के बारे में पता चलता है वह बालों के लिए अलसी का उपयोग कैसे करें, इस बारे में सोचने लगता है। इसलिए यहां विस्तार से बताएंगे कि अलसी का उपयोग बालों पर किन तरीकों से किया जा सकता है।
बालों के लिए अलसी को अलग अलग प्रकार से प्रयोग विधि
- बालों के लिए “अलसी का तेल” हल्का गुनगुना करें।
- ठंडा करके इसे बालों पर अच्छे से लगाकर हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें।
- इसके बाद गर्म टॉवल से बालों को स्टीम यानी भांप दें।
- फिर आधे घंटे के लिए बालों को ऐसे ही रहने दें।
- फिर हल्के शैंपू से बालों को साफ कर लें।
बालों में “अलसी का जेल”लगाने के तरीके:
- इसके लिए सामग्री: 1/4 कप अलसी के बीज,2 कप फिल्टर्ड पानी,1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
लगाने का तरीका:
- अलसी के बीज पानी में डालकर तब तक उबालें, जब तक कि पानी बिलकुल गाढ़ा न हो जाए।
- फिर इसमें नींबू का रस मिक्स करे, ताकि ये जेल की तरह बन जाए।
- अब इसे कुछ समय ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद इसे छन्नी से छान लें।
- फिर इसे बालों पर इस्तेमाल करें इसके बाद 15-20 मिनट के बाद बालों को शैंपू कर लें।
बालों में”अलसी और एलोवेरा” को मिलाकर लगाने के तरीके:
- सामग्री: 1 चम्मच अलसी के बीज,2 चम्मच एलोवेरा जेल
लगाने के तरीका:
- सबसे पहले अलसी के बीज का अच्छी तरह पाउडर बना लें।
- फिर इसके पाउडर में एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलावट कर लें।
- उसके बाद इस पेस्ट को बालों पर अच्छे से लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें
- एक घंटा के बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें।
बालों में “अलसी का तेल व नारियल का तेल” मिलाकर लगाने के तरीके :
- सामग्री: थोड़ी मात्रा में अलसी के बीज,दो-तीन चम्मच नारियल का तेल
लगाने का तरीका:
- सबसे पहले अलसी के बीज को पीस कर पाउडर लें।
- फिर उसमें नारियल का तेल मिलावट करे।
- फिर इस मिक्चर से बालों में लगाकर माथा पर मसाज करें।
- 5 मिनट की मसाज के बाद बालों को 40-45 मिनट के लिए छोड़ दें।
- उसके बाद एक घंटे के बाद बालों को शैम्पू से धो लें।
इसे भी पढ़े :
Disclaimer :
इस आर्टिकल में एक्सप्लेन किए गए बात सलाह और सुझाव जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। वैसे कोई भी समस्या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह ले।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)