हल्दी चेहरे पर लगाने के सौंदर्य लाभ: त्वचा को दे नई जवानी

हल्दी चेहरे पर लगाने के सौंदर्य लाभ: त्वचा को दे नई जवानी
Rate this post

Skin care tips

हम सभी अपनी पूर्वजों से सुनते आ रहे हैं हल्दी लगाने से चेहरे पर निखार आती है लेकिन अपने कभी इसका उपयोग किया है?

तो चलिए आपको हम बताते है की हल्दी को किस प्रकार से अपने चेहरे पर लगाएं जिससे आपके स्किन पर काफी निखार आयेगी।

इसके अलावा भी हल्दी मुंहासों को ठीक करने में कारगर साबित होती हैं। और दाग धब्बे भी धीरे-धीरे ठीक हो जाती है

हल्दी के अंदर करक्यूमिनोइड्स में करक्यूमिन डेमेथॉक्सीकरक्यूमिन, डायहाइड्रो करक्यूमिन और 5′-मेथोक्सी करक्यूमिन होते हैं, जो एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट हैं

1. आपको एक ग्लास पानी लेना है उसमें एक छोटी चम्मच हल्दी मिलाकर पानी में उबाल दे। फिर उसको ठंडा करके अपने चेहरे को धो ले, ऐसा करने से फेस के दाग धब्बे गायब होने लगेंगे।

2. इसके अलावा भी यह हल्दी मुंहासों को ठीक करने में भी मदद करती है, और यह पानी डैमेज त्वचा को रिपेयर करने का काम करती है। और एलर्जी को कम करने में कारगर होगी।

3. यह पानी खुजली, जलन से भी राहत दिलाती है। और रैशेज को भी कम करती हैं। इस पानी को आप जरूर अपने त्वचा पर लगाएं, काफी फायदा देखने को मिलेगा।

4. यह थोड़ा अलग है आप इस पेस्ट को अपने घर में तैयार कर सकते हैं दो चम्मच चंदन और हल्दी को थोड़ा सा गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। उसके बाद आप इस पेस्ट को अपने हाथों से चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक लगा के रखे उसके बाद ठंडा पानी से चेहरा को धो लें। ऐसा करने से चेहरा मुलायम और चमकदार होंगे.

इसे भी पढ़ें:

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *