Bed Wetting: अक्सर लोग नींद में ही पेशाब कर देते है, ऐसा क्यों होता है अपने कभी सोचा है?

Bed Wetting: अक्सर लोग नींद में ही पेशाब कर देते है, ऐसा क्यों होता है अपने कभी सोचा है?
Rate this post

Bed Wetting | नींद में पेशाब करने की आदत

Bed Wetting Disorder – ज्यादा ऐज के व्यक्ति में बिस्तर गीला यानी बेड पर पेशाब करने की स्थिति या तो किसी मेडिकल कंडीशन, मेडिसिन या फिर यूरिनरी ब्लैडर में किसी तरह की दिक्कत के वजह से हो सकती है। इसलिए आज यहां इस आर्टिकल के माध्यम से समस्या का समाधान जानेंगे।

Bed Wetting – रात में सोते वक्त बिस्तर गीला करना या भरी नींद में पेशाब छूट जाना एक हेल्थ से जुड़ी समस्या है । इसके लिए कैसे avoid करेंगे बेड पर पेशाब करने से।

How To Avoid Bed Wetting

जैसा की आपलोग ने तो कई बार बच्चो को देखा होगा बेड पर बच्चो का पेशाब हो जाना और क्योंकि यह आदत उनकी उम्र में एक नॉर्मल सी बात है, वही यह दिक्कत कई बड़े लोगो को भी इससे गुजरना पड़ता है।और यह समस्या उनकी शर्मिंदगी के कारण भी बन जाती है।क्योंकि बड़ों लोगो में बिस्तर गीला करने की स्थिति या तो किसी मेडिकल एस्थिति, दवा या फिर यूरिनरी ब्लैडर में किसी तरह की दिक्कत के कारण हो सकती है।

बड़े लोगो में किस कारण से होती है ये समस्या?

सोते समय बिस्तर गीला करना या नींद में पेशाब ही जाना एक स्वास्थ समया है। और ऐसी समस्या 100 में से किसी एक व्यक्ति को हो सकती है। इसे एनरेसिस के नाम से भी जाना जाता है। और यह रोग महिलाओं की तुलना में पुरुषों में ज्यादा होता है। वही अगर ये समस्या दिन के समय होती है और व्यक्ति अपनी पेशाब रोक नहीं पाता तो इसे यूरीनरी इन्कॉन्टिनेंस कहते हैं।

बेडवेटिंग की दिक्कत कई कारणों की वजह से हो सकती है, जिसमें बचपन की आदत, यूरीनरी ब्लैडर से संबंधित दिक्कत या फिर सोते समय कोई भयानक सपना देखना हो सकता है। स्लीपिंग पिल्स या फिर एंटीसाइकोटिक को लेने से भी बेडवेटिंग की दिक्कत हो सकती है।

Bed Wetting: अक्सर लोग नींद में ही पेशाब कर देते है, ऐसा क्यों होता है अपने कभी सोचा है?

बेड वेटिंग का कैसे करवाएं इलाज | How To Get Treatment For Bed-wetting?

  • बीमारी से बचने का सबसे बेस्ट तरीका होता है दवाइयां लेना।
  • अगर कोई बेड वेटिंग की परेशानी से झेल रहे है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
  • सोने से तुरंत पहले कुछ भी तरल चीज पीने से बचें.
  • कैफीन और अल्कोहल से भी बचें।
  • ऐसी समस्या से बचने के लिए आप 30 min पर का अलार्म सिस्टम का भी उपयोग कर सकते हैं। जिससे आपको यह अलार्म आपको अलर्ट कर देगा और आप समय रहते पेशाब कर सकेंगे।
  • जागने का फिक्स्ड समय निश्चित कर लें – ये इंपोर्टेंट चीज है की अगर आप सुबह जल्दी उठ जाएंगे और वॉशरूम का करेंगे तो आप इस समस्या से निकल सकते हैं।
  • इसके अलावा भी और कई सारे परेशानी हो सकते है । हरेक व्यक्ति पर इसका प्रभाव अलग अलग हो सकते है।यह सिर्फ मुख्य चीज पर चर्चा किया गया है।

इसे भी पढ़े :

Disclaimer:–

इस आर्टिकल में एक्सप्लेन किए गए बात सलाह और सुझाव जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। वैसे कोई भी समस्या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह ले।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *