Phobia Disorder में Phobos शब्द ग्रीक भाषा का शब्द है, जिसका आशय भय ( fear ) है , अंग्रेज़ी का Phobia इसी शब्द से बनाया गया है । किसी विशिष्ट वस्तु , क्रिया अथवा कंडिशन से व्यक्ति के दूर भागने , इसे स्वयं को अलग रखने को भय कहा जाता है , जिसमें शारीरिक वा मानसिक बाद बदलाव भी दिखाई देते है
• Learning theory के अनुसार सीखी हुई हानिरहित वस्तु को छोड़ना । • Cognitive theory के अनुसार anxiety reactions से बचाव हेतु व्यक्ति का negative तथा irrational thinkings में व्यस्तता को छोड़ना । • Psychodynamic theory के अनुसार आत्मा की दमनात्मक प्रक्रिया के सफल न होने पर 2nd रक्षात्मक प्रक्रिया के रूप में displacement का सक्रिय होना ।
• Simple phobia (सरल भय) • Social phobia (सामाजिक भय) • Agoraphobia ( सभा भय )
– डरावनी वस्तु अथवा वातावरण से व्यक्ति तुरंत चिंताग्रस्त हो जाता है । – व्यक्ति में किसी वस्तु अथवा वातावरण द्वारा निर्मूल तथा निरंतर बना रहने वाला भय पाया जाता है – व्यक्ति का नियंत्रण समाप्त हो जाया करता है – मूर्छित होना – व्यक्ति द्वारा उत्पात मचाना आरंभ कर दिया जाता है – daily works को नही करना – डरावनी वस्तु के विषय में सोचने पर व्यक्ति चिंताग्रस्त हो जाता है
Acrophobia disordr Hydrophobia disord Hematophobia disorder Insectophobia disorder Brontophobia disorde Microphobia disorder Gamophobia disorder Claustrophobia disorder Photophobia disorder Zoophobia disorder Algophobia disorder Xenophobia disorder AIDS phobia disorder
इस प्रकार के निर्मूल भय जिसमें व्यक्ति कुछ विशिष्ट वस्तुओ एवं उद्दीपनों से दूर भागता है अथवा भयभीत रहता है इसको simple phobia कहा जाता है
• Pharmacotherapy ( औषधि चिकित्सा ) • अवसादरोधी ( antidepressant imipramine , sertaline , Phenelzine ) • साइकोथेरेपी ( मनोचिकित्सा ) • Anxiolytic ( चिंतानाशक ) : diazepam , alprazolam , lorzapam • Behaviour therapy ( व्यवहार चिकित्सा )