Anxiety Disorder

Anxiety Disorder

Anxiety Disorder किसी खतरे की प्रत्याशा से उत्पन्न आशंका या कष्टमय अवस्था को anxiety कहते है यह जीवन की सामान्य घटना है ।

Types of anxiety

1.) कम घबराहट (mild anxiety) 2.) अधिक घबराहट (moderate anxiety) 3.) अत्यधिक घबराहट (severe anxiety) 4.)आतंकी घबराहट (profound anxiety)

Anxiety Disorder का लक्षण

• Mood में परिवर्तन • disorientation हो जाना • hallucination होना भी इसका लक्षण है • व्यक्ति द्वारा अनुचित व्यवहार किया जाना • व्यक्ति द्वारा स्वयं को कमजोर समझा जाने लगता है • उसको कन्फ्यूजन होने लगता है • झूठा विश्वास होना ( डिल्यूशन )

Anxiety Disorder होने के कारण

• शरीर के जैव रसायनिक परिवर्तन , स्नायु संरचनात्मक परिवर्तन तथा स्नायु रसायन परिवर्तन • रोग अवस्था में , जैसे acute myocardial infarction, substance intoxication ( द्रव्य विषाक्तता ), हाइपोग्लाइसीमिया, Caffeine intoxication, MV prolapse, hypothalamic पिट्यूटरी में अस्मान्यता • पर्सनेलिटी • heredity • childhood experiences

Anxiety disorder medication

Arrow
Heart