Learn More..

www.medicin.org.in

बच्चों में दांत निकलने का लक्षण

1) मुंह में रेशे होना यानी मुंह में लार का होना 2) मसूड़े में सूजन आना ( Swelling in gum): 3) दांतो का दिखना 4) खांसी और स्वरयंत्र का स्पास्म होना 5) शरीर के तापमान में बदलाव होना 6)बच्चों में दस्त और उल्टी होना 7) बच्चे को सर्दी , जुकाम और नाक का बहना 8) बच्चों में दांत निकलने के समय लगातार रोना, चिड़चिड़ा होना

1)बच्चों में दांत निकलने के समय टीथर्स दे बच्चे को टीथर्स ऐसा खिलौना है जिन्हे विशेष रूप से बच्चे के दांत आने के समय उपयोग किया जाता है ! ये खिलौना बच्चा अपने दांतों के नीचे दबा कर रखते है! ये दो प्रकार के होता है ठंडा टीथर्स , गर्म टीथर्स ठंडा टीथर्स दांत निकलते समय ज्यादा लाभदायक होता है ! 2)बच्चों में दांत निकलने के समय बच्चे के साथ अधिक समय बिताए! 3) बच्चों में दांत निकलने के समय बच्चे को साफ कॉटन कपड़े को भिगाकर दांत जहां पर आता है वहा हल्के हाथों से सहलाए!

बच्चों में  दांत निकलते समय कैसे देखभाल करे ?

बच्चों में दांत निकलने के समय ऊपरी हिस्से के दांत निकलने का समय (महीने में) :- सेन्ट्रल इंसाइजर्स  (8–12) लैटरल इंसाइजर्स (9–13) कैनाइन (16–22) फर्स्ट मोलर (13–19) सेकेंड मोलर (25–33)

बच्चों में दांत निकलने के समय निचले हिस्से के दांत। निकलने का समय महीने में:- सेन्ट्रल इंसाइजर्स 8(6–10) लैटरल इंसाइजर्स 13(10–16) कैनाइन 20(17–23) फर्स्ट मोलर 16(14–18) सेकेंड मोल 27(23–31)

बच्चों में देरी से दांत निकलने के कारण होने वाली दिक्कतें

1) आनुवांशिक 2) पोषण में कमी  3) टाइम से पहले

दांत देरी से निकलने पर कोई खास दिक्कतें नही है इससे बच्चे की शारीरिक विकास पर कोई फर्क नही पड़ता है लेकिन इसके कई कारण भी हो सकतें है ! लेकिन बच्चे के बाल, त्वचा ,और हड्डियां सही है तो डरने की कोई बात नही है

बच्चों में दांत निकलने के समय आयु, लक्षण, उपचार ,देखभाल, और घरेलू नुस्खे?